Bihar Board Ofss Class 11th Admission Merit List 2024

Bihar Board Ofss Class 11th Admission Merit List 2024

  • नामांकन के लिये मेरिट लिस्ट  
  • प्रथम मेरिट लिस्ट 
  • द्वितीय मेरिट लिस्ट 
  • तृतीय मेरिट लिस्ट 
  • स्लाईड अप 
  • OFSS स्पॉट एडमिशन 
  • नामांकन के लिये सूचना 
  • नामांकन के लिये डॉक्युमेंट्स 
  • मेरिट लिस्ट में नाम आने पर नामांकन कैसे होगा 
  • और भी महत्वपूर्ण जानकारी ..
BSEBOFSS
Apply Start On11-04-2024
Last Date For Apply31-05-2024
Application Fee350/-
APPLY ONLINECLICK HERE

बिहार बोर्ड OFSS के माध्यम से इन्टर मे admission के लिये मेरिट लिस्ट जारी करता है। और इसी मेरिट लिस्ट के आधार पर छात्रों का नामांकन किया जाता है। कक्षा 11 वीं में एडमिशन के लिये BSEB छात्रों के अंक के आधार पर कट ऑफ लिस्ट जारी करता है । और इसी कट ऑफ लिस्ट के आधार पे मेरिट लिस्ट जारी करके नामांकन किया जाता है । 

जीतने भी आवेदक आवेदन किए रहते है, उनके द्वारा चुने गए कॉलेज और उनके प्राप्तांक के आधार पे BSEB सभी कॉलेज के लिये अलग-अलग कट ऑफ लिस्ट जारी करता है। और जीतने भी आवेदक इस कट ऑफ लिस्ट के अंतर्गत आते है उनका नाम प्रथम चयन सूची में रहता है। और वे सभी आवेदक जिनका नाम प्रथम चयन सूची में रहता है। उन्हे नामांकन के लिये वरीयता पहले दिया जाता है।

OFSS इन्टर नामांकन 2024-26 सत्र के लिये प्रथम मेरिट लिस्ट 08/07/2024 को जारी होगा। जिन आवेदकों का नाम प्रथम चयन सूची में है वे 08/07/2024 से 19/07/2024 तक  नामांकन लें सकते है। और जिनका नाम प्रथम चयन सूची में नहीं है । वे प्रथम चयन सूची के कट-ऑफ के अनुसार 08/07/2024 से 19/07/2024 तक नया विकल्प भर सकते है या पूर्व के विकल्पों में परिवर्तन कर सकते है। 

OFSS इन्टर नामांकन 2023-25 सत्र के लिये द्वितीय मेरिट लिस्ट 26/07/2024 को जारी होगा। जिन आवेदकों का नाम द्वितीय चयन सूची में है वे 26/07/2024 से 30/07/2024 तक  नामांकन लें सकते है। और जिनका नाम द्वितीय चयन सूची में नहीं है । वे द्वितीय चयन सूची के कट-ऑफ के अनुसार 26/07/2024 से 30/07/2024 तक नया विकल्प भर सकते है या पूर्व के विकल्पों में परिवर्तन कर सकते है। 

प्रथम एवं द्वितीय मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद बचे हुए आवेदक के द्वारा चुने गए कॉलेज की वरीयता और उनके प्राप्तांक के आधार पे BSEB तृतीय चयन सूची जारी करता है। और इसमे बचे हुए सभी आवेदकों को नामांकन के लिये बुलाया जाता है। 

OFSS इन्टर नामांकन 2024-26 सत्र के लिये तृतीय मेरिट लिस्ट 05/08/2024 को जारी होगा। जिन आवेदकों का नाम तृतीय चयन सूची में है वे 05/08/2024 से 08/08/2024 तक  नामांकन लें सकते है। और जिनका नाम द्वितीय चयन सूची में नहीं है । उनको बिहार बोर्ड स्पॉट एडमिशन के माध्यम से डायरेक्ट कॉलेज में एडमिशन का मौका जल्द देगा ।

स्लाईड अप प्रक्रिया के द्वारा बिहार बोर्ड आवेदक को उनके मनपसंद कॉलेज में नामांकन का मौका देता है। मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद अगर किसी आवेदक को उसके मनपसंद कॉलेज नहीं मिलता है। तो वह OFSS के वेबसाईट पे जाकर Student Login कर Slide Up का विकल्प चुन सकता है। 

नामांकन के लिये तीनों मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद नामांकन से वंचित आवेदकों को बिहार बोर्ड स्पॉट एडमिशन के माध्यम से डायरेक्ट कॉलेज में एडमिशन का मौका देता है। इसमे आवेदक अपने मेरिट लिस्ट को डाउनलोड कर के कॉलेज में जाकर नामांकन ले सकते है।

OFSS इन्टर नामांकन 2023-25 सत्र के लिये स्पॉट नामांकन के लिए 12/08/2024-13/08/2024 तक आवेदन कर सकते है | OFSS इन्टर नामांकन 2024-26 सत्र के लिये SPOT ADMISSION मेरिट लिस्ट 14/08/2024 को जारी होगा। जिन आवेदकों का नाम SPOT ADMISSION चयन सूची में है वे 14/08/2024 से 17/08/2024 तक नामांकन लें सकते है।

  1. SMS
  2. E-MAIL
  3. OFSS के वेबसाईट पे 

मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद आवेदक निर्धारित तिथि के अंतर्गत अपने मेरिट लिस्ट के नाम को डाउनलोड करके कॉलेज मे जाकर नामांकन करा सकते है।

  • मार्क शीट 
  • मूल प्रमाण पत्र 
  • विधालय परित्याग प्रमाण पत्र 
  • विधालय चरित्र प्रमाण पत्र 
  • कुल शुल्क 
  • पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटो 
  • माइग्रेशन प्रमाण पत्र ( अगर कोई हो तो )
  • आरक्षण संबंधित प्रमाण पत्र ( अगर कोई हो तो )

BSEB OFSS Inter admission 2024-26 के लिये महत्वपूर्ण लिंक – 

नोट- बिहार बोर्ड ने OFSS APP भी बनाया है जिसके माध्यम से आप आपने Admission लैटर डाउनलोड कर सकते है ।

Board NameBSEB Patna
TypeInter Admission 2024
Category APP
NameOFSS Bihar
Download LinkCLICK HERE

ADMISSION

3 thoughts on “Bihar Board Ofss Class 11th Admission Merit List 2024”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *