बिहार यूनिवर्सिटी स्नातक पार्ट- 1 नामांकन के लिए सेकेंड मेरिट लिस्ट 20 को- स्नातक सत्र 2024-28 के लिए जारी पहली मेरिट लिस्ट में शामिल छात्र-छात्राओं का नामांकन 19 जून तक होगा। विश्वविद्यालय की ओर से पहले 15 जून तक का समय दिया गया था। सभी कॉलेजों से नामांकन का डाटा अपलोड होने के बाद बताया गया कि 30 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग कारणों से नामांकन नहीं लिया है। कई कॉलेजों के प्राचायों ने समय बढ़ाने का अनुरोध किया, जिस पर कुलपति की सहमति से निर्णय लिया गया।
स्नातक में पहली मेरिट लिस्ट से 19 जून तक नामांकन
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में 4 वर्षीय स्नातक कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। पहली मेरिट लिस्ट से नामांकन के लिए 10 दिनों का समय दिया गया था। 1.10 लाख अभ्यर्थियों की पहली लिस्ट थी, जिसमें 30 हजार से अधिक ने नामांकन नहीं लिया है। 15 जून को समय पूरा होने के बाद तिथि विस्तारित की गई है। रविवार की छुट्टी और फिर बकरीद की छुट्टी होने के कारण छात्र-छात्राओं के नामांकन के लिए 19 जून तक का समय दिया गया है। उसी दिन तक पोर्टल पर नामांकन का डाटा भी अपडेट करना है। उसके बाद किसी भी परिस्थिति में तिथि नहीं बढ़ेगी। विवि प्रशासन की ओर से बताया गया है कि 19 जून की रात में या 20 जून को नामांकन के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी और 3 दिनों तक नामांकन का मौका छात्र-छात्राओं को दिया जाएगा।
पहली सूची के वंचित छात्र-छात्राओं का 19 जून को भी होगा नामांकन
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से होने वाले इंटर कॉलेज युवा महोत्सव के लिए अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा. विभिन्न कॉलेजों और पीजी विभागों में अध्ययनरत विद्यार्थी विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके लिए विद्यार्थियों को विवि के आधिकारिक वेबसाइट brabu.ac.in पर जाना होगा. यहां इवेंट्स कॉलम में तीसरे स्थान पर यूनिफेस्ट रजिस्ट्रेशन का विकल्प मिलेगा. इसमें कॉलेज का नाम, छात्र का नाम, माता-पिता का नाम, अपना और अभिभावक का नंबर, क्लास, विषय, रजिस्ट्रेशन नंबर, आयु, रक्त समूह, इनरॉलमेंट नंबर, आधार नंबर, इमेल एड्रेस दर्ज करना होगा.
यूनिफेस्ट के लिए ऑनलाइन होगा रजिस्ट्रेशन, विवि के पास संग्रहित रहेगा डाटा
स्टूडेंट् को वेजिटेरियन या नॉन वेजिटेरियन हैं यह भी बताना होगा. अपना पूरा पता दर्ज करने के बाद बेसिक डिटेल्स का कॉलम पूरा हो जायेगा. इसके बाद ड्रामा, फाइन एंड आर्ट्स, म्युजिकल, डांस समेत पांच विधाओं का विकल्प मिलेगा. इसमें से अधिकतम तीन विधाओं में प्रतिभागिता कर सकते हैं. आवेदन करने वाले की स्कैन की गयी कॉपी भी पोर्टल पर अपलोड करना होगा. विश्वविद्यालय की ओर से बताया गया है कि पहले कॉलेजों को ऑफलाइन मोड में फॉर्म भेजा जाता था.
उसे विद्यार्थियों के बीच वितरित कर वापस लेकर विश्वविद्यालय भेजा जाता था. इसमें अधिक समय बीत जाता था. ऐसे में विश्वविद्यालय ने वेबसाइट पर ही सीधे आवेदन करने का विकल्प दे दिया है. इससे विद्यार्थियों का डाटा सीधे विवि को प्राप्त हो जायेगा. इस अनुसार आयोजनों की तैयारी की जा सकेगी. जिन न विद्यार्थियों का चयन विश्वविद्यालय स्तर पर होगा. उनकी सूची भी विश्वविद्यालयह के वेबसाइट पर अपलोड कर दी जायेगी.
बीआरएबीयू ने स्नातक प्रथम वर्ष में नामांकन
बीआरएबीयू ने स्नातक प्रथम वर्ष में नामांकन की तिथि बढ़ा दी है. अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो. बीएस राय ने इस संबंध में सभी कॉलेजों को पत्र भेजा है. कहा कि कॉलेजों ने अनुरोध किया था कि बड़ी संख्या में विद्यार्थी नामांकन चूक गये हैं. ऐसे में उन्हें अवसर दिया जाये.
इधर, विवि में अगले दो दिनों तक अवकाश रहेगा. ऐसे में विवि खुलने के बाद 19 जून को भी चयनित विद्यार्थियों का नामांकन होगा. कॉलेजों को निर्देश दिया गया है कि अबतक नामांकित विद्यार्थियों का डाटा हर हाल में मंगलवार तक अपलोड कर दें.
विवि की ओर से दूसरी मेरिट लिस्ट जारी
इसके बाद बुधवार को नामांकन के लिए उन विद्यार्थियों का डाटा भेजें. 20 जून को विवि की ओर से दूसरी मेरिट लिस्ट जारी होगी. विद्यार्थियों को तीन दिनों तक नामांकन के लिए समय मिलेगा. पहली मेधा सूची में 1.10 लाख विद्यार्थियों का नाम शामिल किया गया था, लेकिन इसमें 70 हजार विद्यार्थियों के ही नामांकन का डाटा विवि को भेजा गया है. विवि ने कहा है कि इसके बाद किसी भी हाल में तिथि व नहीं बढ़ेगी. ऐसे में जो विद्यार्थी किसी म कारण नामांकन नहीं ले सके हों, वे 19 जून को हर हाल में नामांकन करा लें.
कुछ महत्वपूर्ण लिंक
Whtsapp Channel | JOIN |
Telegram Channel | JOIN |
You Tube Channel | SUBSCRIBE |
Official Notification | CLICK HERE |
Official website | CLICK HERE |
CLASS 11TH
- कक्षा 11वीं मई मासिक परीक्षा 2024 रूटिन | इंटर सत्र 2024-26
- OFSS 11th Admission 2024 | इंटर सत्र 2024-26 में नामांकन की प्रक्रिया बदला
- सिमुलतला आवासीय विद्यालय | कक्षा 11वीं नामांकन के लिए आवेदन शुरू
- कक्षा 11वीं विशेष वार्षिक परीक्षा 2024 – इंटर परीक्षा 2025 के लिए
- जीवन में सफल होकर करोड़ों कमाने का टिप्स जाने सुंदर पिचाई से
- 2025 की बोर्ड परीक्षा में आप भी बनना चाहते हैं टॉपर- ऐसे करें पढाई
- सोना चांदी का दाम छु रहा है आसमान | मंहगाई अपने चरम पर- देखें किमत
- अगर आप चाहते हैं की आपका दिमाग हो सबसे तेज- तो ये नियम अपनाएं
- इन बाइक पर मिल रहा है बम्पर छुट | माइलेज के साथ दमदार भी
- BSEB 11th History Annual Exam Question paper 2024
BSEB UPDATE
- अब 11वीं 12वीं के विधार्थीयों को हर महीने देना होगा मॉक टेस्ट
- मैट्रिक इंटर में फेल छात्रों को मिला एक और मौका – ऐसे होगें सभी पास
- शिक्षा विभाग के खतरनाक नियम | अगर आप भी बिहार बोर्ड के छात्र है तो हो जाएं सावधान
- बिना एडमिशन 11वीं की पढ़ाई शुरू | 12वीं की मासिक परीक्षा शुरू
- मैट्रिक इंटर परीक्षा 2025 के लिए -75% उपस्थिति अनिवार्य – नया नियम देखें
- अब 6बजे से 12 बजे तक चलेगा स्कूल – नया रूटिन जारी
- 9वीं और 11वीं की विशेष परीक्षा शुरू | मैट्रिक इंटर परीक्षा 2025 अपडेट
- मैट्रिक कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2024 – जुता मोजा पर रोक
- दो वर्षिय बीएड के लिए आवेदन शुरू- अगर बनना है सरकारी टिचर तो करें आवेदन
- Bihar Board Matric Inter Exam 2025 Update