मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2025 के रजिस्ट्रेशन और परीक्षा फॉर्म फिर से भराना शुरू- अंतिम मौका

मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2025 के रजिस्ट्रेशन और परीक्षा फॉर्म फिर से भराना शुरू- अंतिम मौका

मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2025 के रजिस्ट्रेशन और परीक्षा फॉर्म फिर से भराना शुरू- अंतिम मौका:-मैट्रिक परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन 13 से 17 नवंबर तक विलंब शुल्क के साथ कर सकते हैं. वहीं, परीक्षा फॉर्म 13 से 19 नवंबर तक विलंब शुल्क के साथ भर सकते हैं.

परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 नवंबर तक निर्धारित की गयी थी. जिन स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन 17 नवंबर तक भरा जायेगा, उनका रजिस्ट्रेशन वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा, जिसके आधार पर 19 तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं.

  • (i) पंजीयन / अनुमति आवेदन दिनांक 13.11.2024 से 17.11.2024 तक की अवधि में विलंब शुल्क के साथ भरने एवं (ii) परीक्षा आवेदन दिनांक 13.11.2024 से 19.11.2024 तक की अवधि में विलंब शुल्क के साथ भरने हेतु आवश्यक सूचना|

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थी, उनके अभिभावक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 में सम्मिलित के लिए समिति की वेबसाईट https://secondary.biharboardonline.com पर विलंब शुल्क के साथ ऑनलाईन पंजीयन / अनुमति आवेदन भरने के लिए विज्ञप्ति संख्या- पी०आर० 163/2023, पी०आर० 175/2023, पी०आर० 188/2023, पी०आर० 211/2023, पी०आर० 238/2023, पी०आर० 255/2023, पी०आर० 285/2023, पी०आर० 307/2023, पी०आर० 221/2024, पी०आर० 228/2024 एवं पी०आर० 264/2024 के द्वारा दिनांक 05.08.2024 तक तथा परीक्षा आवेदन भरने हेतु विज्ञप्ति संख्या पी०आर० 320/24, पी०आर० 347/2024, पी०आर० 356/2024, पी०आर० 366/2024 एवं पी०आर० 375/2024 दिनांक 10.11.2024 तक निर्धारित की गई थी।

2025 में सम्मिलित होने के लिए पंजीयन / अनुमति आवेदन एवं परीक्षा आवेदन से कुछेक छूटे हुए अर्हक विद्यार्थियों / उनके अभिभावक / विद्यालयों के प्रधान द्वारा अंऑनलाइन पंजीयन / अनुमति आवेदन एवं परीक्षा आवेदन भरने हेतु अवसर प्रदान करने के लिए बार-बार अनुरोध किये जा रहे हैं।

2025 में सम्मिलित होने के लिए पंजीयन / अनुमति मरने से वंचित रह गये छात्र/छात्राओं का एवं परीक्षा आवेदन से छूटे हुए छात्र/छात्राओं का पंजीयन / अनुमत्ति आवेदन विलंब शुल्क के साथ दिनांक 13.11.2024 से 17.11.2024 तक की अवधि में भरा जाएगा तथा उनका परीक्षा आवेदन विलंब शुल्क के साथ दिनांक 13.11.2024 से 19.11.2024 तक की अवधि में भरने हेतु अंतिम अवसर देते हुए अवधि विस्तारित की जाती है। ऑनलाईन पंजीयन / अनुमति आवेदन भरते समय संबंधित विद्यार्थी की उपस्थिति अपेक्षित है।

  • (i) पंजीयन / अनुमति आवेदन ऑनलाईन भरने हेतु निर्धारित अवधि (13.11.2024 से 17.11.2024) के तहत यह व्यवस्था की गई है कि विद्यालय के प्रधान द्वारा पंजीयन / अनुमति आवेदन के लिए निर्धारित शुल्क (विलंब शुल्क के साथ) दिनांक 13.11.2024 से 17.11.2024 तक की अवधि में जमा किये जायेगें तथा इसके साथ-साथ इसी अवधि में पंजीयन / अनुमति आवेदन भी भरे जायेंगे। यहाँ यह स्पष्ट किया जाता है कि छात्र/छात्राओं का निर्धारित शुल्क (विलंब शुल्क के साथ) पहले जमा होगा, उसके उपरान्त ही उनका पंजीयन/अनुमति आवेदन भरा जा सकेगा।
  • (ii) इसी प्रकार परीक्षा आवेदन ऑनलाईन भरने हेतु निर्धारित अवधि (13.11.2024 से 19.11.2024) में विद्यालय के प्रधान द्वारा परीक्षा आवेदन के लिए निर्धारित शुल्क (विलंब शुल्क के साथ) दिनांक 13.11.2024 से 19.11.2024 तक की अवधि में जमा किये जायेगें तथा इसी अवधि में परीक्षा आवेदन भी भरे जायेंगे। परीक्षा आवेदन भरने हेतु निर्धारित शुल्क (विलंब शुल्क के साथ) पहले जमा होगा, उसके उपरान्त ही परीक्षा आवेदन भरा जा सकेगा।
  • (iii) जिन छात्र/छात्राओं का पंजीयन / अनुमति आवेदन दिनांक 13.11.2024 से 17.11.2024 तक भरा जाएगा, उनका मूल पंजीयन कार्ड समिति की वेबसाईट पर अपलोड कर दिया जाएगा, जिसके आधार पर उनका परीक्षा आवेदन दिनांक 13.11.2024 से 19.11.2024 तक भरा जा सकेगा।
  • (iv) परीक्षा आवेदन भरने हेतु निर्धारित अवधि दिनांक 13.11.2024 से 19.11.2024 में उन छात्र/छात्राओं का भी परीक्षा आवेदन भरा जा सकेगा, जिनका पंजीयन / अनुमति आवेदन पूर्व से भरा गया है तथा उनका हस्ताक्षरित घोषणायुक्त डमी पंजीकरण कार्ड समिति की वेबसाईट पर अपलोड है।
  • (v) इस अवधि में वैसे छात्र/छात्राओं का भी परीक्षा आवेदन भरा जा सकेगा, जिनका पूर्व से निर्धारित शुल्क जमा है तथा हस्ताक्षरित घोषणायुक्त डमी पंजीयन कार्ड समिति की वेबसाईट पर अपलोड है, किन्तु किसी कारणवश उनका परीक्षा आवेदन ऑनलाईन भरना छूट गया है।
मदनियमित कोटि के लिएस्वतंत्र कोटि के लिए
ऑनलाईन पंजीयन आवेदन पत्र शुल्क₹50₹50
ऑनलाईन डाटा इन्ट्री शुल्क₹50₹50
पंजीयन शुल्क₹250₹250
अनुमति शुल्क₹—₹130
विलंब शुल्क₹100₹100
कुल राशि₹450₹580

नोट-ऑनलाईन डाटा इन्ट्री शुल्क रूपये 50/- (पचास) में से रूपये 30/- (तीस) शिक्षण संस्थान द्वारा रखा जाएगा, जिसका उपयोग शिक्षण संस्थान द्वारा विद्यार्थी के ऑनलाईन आवेदन भरने तथा उन्हें डमी / मूल पंजीयन कार्ड डाउनलोड कर प्राप्त कराने के मद में किया जाएगा।

मदसामान्य कोटि के लिएआरक्षित कोटि
SC, ST & EBC (BC-4) के लिए
आरक्षित कोटि
SC, ST & EBC (BC-4) के लिए
₹70.0070.00
परीक्षा शुल्क115.00—-
विविध शुल्क430.007430.00
अंक पत्र शुल्क170.00170.00
औपबंधिक प्रमाण पत्र शुल्क (सभी विषयों में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थी के लिए)₹110.00 110.00
विज्ञान आन्तरिक शुल्क (सभी विषयों में सम्मिलित होने बाले परीक्षार्थी के लिए)₹55.0055.00
कुल950,00835,00
व्यावहारिक परीक्षा शुल्क (केवल गृह विज्ञान, नृत्य, संगीत एवं ललित कला विषय में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थी के लिए30.0030.00
विलंब शुल्क₹150.00150.00
ऑनलाईन शुल्क (रु० 30/-) शिक्षण संस्थान द्वारा रखा जाएगा, जिसका उपयोग विद्यालय प्रधान द्वारा विद्यार्थी के ऑनलाईन आवेदन भरने तथा उन्हें डमी/मूल प्रवेश पत्र डाउनलोड कर प्राप्त कराने के मद में किया जाएगा।₹30.00₹30.00
कुल 1160.00₹1045.00
  • 1. ऑनलाईन शुल्क (रु० 30/-) शिक्षण संस्थान द्वारा रखा जाएगा, जिसका उपयोग शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा विद्यार्थी के ऑनलाईन आवेदन भरने तथा उन्हें डमी / मूल प्रवेश पत्र डाउनलोड कर प्राप्त कराने के मद में किया जाएगा।
  • 2. बेटरमेन्ट एवं एकल विषय (अंग्रेजी) की परीक्षा के लिए प्रति परीक्षार्थी निर्धारित परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त 200.00 रुपये अनुमति शुल्क अलग से देय है, जो परीक्षा शुल्क के साथ जमा करना अनिवार्य है।
  • 3. माध्यमिक परीक्षा में सम्मिलित एवं अनुत्तीर्ण पूर्ववर्ती / कम्पार्टमेन्टल परीक्षार्थियों को औपबंधिक प्रमाण पत्र शुल्क 110.00 रूपये, विज्ञान आन्तरिक शुल्क 55.00 रूपये एवं व्यावहारिक परीक्षा शुल्क 30.00 रूपये देय नहीं है।
  1. i.सत्र 2024-25 के लिए पंजीकृत नियमित एवं स्वतंत्र कोटि के विद्यार्थियों के लिए:-
    • यह प्रपत्र दो खण्डों यथा खण्ड-A एवं खण्ड-B में है। खण्ड-A में क्रमांक 01 से 15 तक विद्यार्थी का विवरण भरा हुआ है, जो विद्यार्थी के पंजीकरण विवरणों के आधार पर है। उसमें विद्यार्थी द्वारा कोई भी छेड़-छाड़/परिवर्तन नहीं किया जाना है। विद्यार्थी द्वारा मात्र खण्ड-B में क्रमांक 16 से 34 तक के विवरणों को भरा जाना है।
  2. ii . सत्र 2024-25 के पूर्व के सत्रों के पंजीकृत एवं पात्र पूर्ववर्ती, कम्पार्टमेन्टल, समुन्नत एवं एकल विषय अंग्रेजी कोटि के विद्यार्थियों के लिएः-
    • यह प्रपत्र एकीकृत (बिना खण्ड-A एवं खण्ड-B के) है. जिसका उपयोग पूर्व सत्रों के पंजीकृत उन विद्यार्थियों के द्वारा किया जाना है. जो पूर्ववर्ती परीक्षार्थी, कम्पार्टमेन्टल परीक्षार्थी, समुन्नत परीक्षार्थी एवं एकल विषय अंग्रेजी कोटि के परीक्षार्थी के रूप में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होना चाहते हैं।

2025 में सम्मिलित होने हेतु नियमित एवं स्वतंत्र कोटि (2024-25) के लिए पंजीकृत वैसे विद्यार्थी, जिनका उमी पंजीयन कार्ड में त्रुटि सुधार तथा डमी पंजीयन कार्ड पर मुद्रित घोषणा पत्र को विद्यार्थी व माता/पिता/अभिभावक से हस्ताक्षरित कराकर एवं शिक्षण संस्थान के प्रधान के द्वारा स्वयं भी हस्ताक्षर कर बार-बार दिए गए अवसर के बावजूद समिति के पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया है, उनका समिति के पोर्टल पर पंजीयन कार्ड एवं ऑनलाईन परीक्षा आवेदन भरने हेतु नाम दिखाई नहीं देगा।

उक्त अवधि में केवल मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधान द्वारा ही वैध छात्र/छात्राओं का पंजीयन / अनुमति एवं परीक्षा आवेदन भरा जायेगा तथा निर्धारित शुल्क जमा किया जायेगा। जिन विद्यालयों की मान्यता/संबद्धता रद/निलंबित / वापस ले ली गयी है, वैसे विद्यालयों से पंजीयन / अनुमति एवं परीक्षा आवेदन कदापि नहीं भरा जायेगा।

साथ ही किसी भी परिस्थित्ति में ऑनलाईन पंजीयन / अनुमति एवं परीक्षा आवेदन भरने के दरम्यान छात्र/छात्रा एवं उनके माता-पिता के नाम तथा अन्य विवरणी के स्थान पर अंग्रेजी के वर्ण यथा-A, B, C, AB, BC, X, XY, XYZ आदि छ‌द्म एवं बेनामी नाम/डमी आंकड़े की प्रविष्टि नहीं की जाएगी। ऐसा पाये जाने पर इस तरह के पंजीयन / अनुमति एवं परीक्षा आवेदन को रद्द करते हुए विद्यालय प्रधान के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

ऑनलाईन पंजीयन / अनुमति एवं परीक्षा आवेदन भरने अथवा शुल्क जमा करने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर समिति की हेल्पलाईन नम्बर-0612-2232074 पर सम्पर्क किया जा सकता है अथवा E-mail ID: bsebsehelpdesk@gmail.com पर सूचित कर पंजीयन / अनुमति एवं परीक्षा आवेदन भरने से संबंधित समस्या का निराकरण किया जा सकता है।

विलंब शुल्क के साथ पंजीयन / अनुमति भरने हेतु दिनांक 13.11.2024 से 17.11.2024 एवं परीक्षा आवेदन भरने हेतु दिनांक 13.11.2024 से 19.11.2024 की विस्तारित अवधि के अन्तर्गत प्रथमतः शुल्क (विलंब शुल्क के साथ) जमा करने के उपरान्त ही
पंजीयन / अनुमति एवं परीक्षा आवेदन भरा जा सकेगा।

इस महत्वपूर्ण कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए वार्षिक मध्यमिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने हेतु पंजीयन / अनुमति एवं परीक्षा आवेदन ऑनलाइन भरने/ भरवाने एवं शुल्क (विलंब शुल्क के साथ) जमा करने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे।

ऑनलाईन पंजीयन / अनुमति आवेदन भरने हेतु विज्ञप्ति संख्या पी०आर० 163/2023 एवं परीक्षा आवेदन भरने हेतु विज्ञप्ति संख्या पी०आर० 320/2024 की अन्य शर्ते यथावत् रहेंगी।

ओरिजिनल रजिस्ट्रेशन कार्डयंहा से करें डाउनलोड
Whatsapp Group JoinCLICK HERE
TELEGRAMjoin
YOUTUBECLICK HERE

इंटर बोर्ड परीक्षा 2025 के रजिस्ट्रेशन और परीक्षा फॉर्म फिर से भराना शुरू

BSEB UPDATE

RESULT

SCHOLARSHIP

ADMIT CARD

ADMISSION

Latest Jobs

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *