Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

UPSC टॉपर की पंसद है ये वैकल्पिक विषय | इसी से सबसे ज्यादा टॉपर

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

UPSC टॉपर की पंसद है ये वैकल्पिक विषय | इसी से सबसे ज्यादा टॉपरUPSC टॉपर की पंसद है ये वैकल्पिक विषय | इसी से सबसे ज्यादा टॉपर

UPSC टॉपर की पंसद है ये वैकल्पिक विषय | इसी से सबसे ज्यादा टॉपर:-UPSC सिविल सेवा परीक्षा भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। हर वर्ष लाखों उम्मीदवार IAS, IPS, IFS जैसी प्रतिष्ठित सेवाओं में चयन पाने के लिए परीक्षा में शामिल होते हैं। इस परीक्षा में वैकल्पिक विषय (Optional Subject) का चयन रैंक निर्धारण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पिछले वर्षों के टॉपर्स के परिणामों और डेटा के आधार पर यह साफ दिखता है कि कुछ विषय अन्य की तुलना में अधिक लोकप्रिय होने के साथ-साथ अधिक स्कोरिंग भी साबित हुए हैं।

Political Science & International Relations (PSIR), Anthropology, Sociology जैसे विषय टॉपर्स की पहली पसंद रहे हैं। आइए जानते हैं कि कौन-से विषय सबसे अधिक लाभदायक हैं, किस विषय में कितनी सफलता दर है और टॉपर किस रणनीति से सफलता हासिल करते हैं।

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा 2026 का नोटिफिकेशन 14 जनवरी को जारी करेगा। प्रिलिम्स 24 मई को और मेन्स 21 अगस्त से शुरू होगी।

यूपीएससी एक्सपर्ट सुमित शुक्ला के अनुसार, तैयारी के इस दौर में वैकल्पिक विषय अहम भूमिका निभाता है। UPSC 2024 के नतीजों ने इसकी अहमियत एक बार फिर साबित की है।

इस बार AIR-1 शक्ति दुबे और AIR-2 हर्षिता गोयल ने पॉलिटिकल साइंस एंड इंटरनेशनल रिलेशन (PSIR) चुना, जबकि AIR-3 डोंगरे आर्चित पराग ने फिलॉसफी, और AIR-4 शाह मार्गी चिराग व AIR-5 आकाश गर्ग ने सोशियोलॉजी को वैकल्पिक विषय बनाया। विशेषज्ञों के अनुसार, हर साल के ट्रेंड में PSIR, सोशियोलॉजी और एंथ्रोपोलॉजी टॉपर्स की पहली पसंद बने रहते हैं।

  • आदित्य श्रीवास्तव (2023):- IIT कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजी. कर इसी विषय को वैकल्पिक चुनकर 308 अंक हासिल किए।
  • श्रुति शर्मा (2021):- उन्होंने इतिहास को अपना विषय बनाया और करंट अफेयर्स से जोड़कर इसकी तैयारी की
  • कनिष्क कटारिया (2019):- गणित को चुना। III से विषय पर मजबूत पकड़ से पेपर-1 में 170, पेपर-2 में 191 अंक हासिल किए।
  • अनुदीप दुरीशेट्टी (2017):- मानवशास्त्र को चुना। सेल्फस्टडी से तैयारी कर उदाहरण वाले उत्तरों और ठोस समझ से सफलता पाई।

समाजशास्त्र, मानवशास्त्र और राजनीति विज्ञान एवं अंतरराष्ट्रीय संबंध (PSIR) जैसे विषय लगातार यूपीएससी टॉपर्स की पसंद रहे हैं। वहीं दूसरी ओर अर्थशास्त्र ने 13.1% की सबसे ज्यादा सफलता दर दर्ज की है। 72वीं यूपीएससी रिपोर्ट के अनुसार, मुख्य परीक्षा में टॉपर्स के टॉप 10 वैकल्पिक विषय इस प्रकार हैं…

बीते वर्षों में इन वैकल्पिक विषयों के साथ UPSC टॉपर्स ने सफलता हासिल की है…

इससे साफ है कि PSIR, Anthropology और Sociology जैसी विषयों से लगातार अधिक UPSC टॉपर्स निकल रहे हैं।

टॉपर्स के अनुसार, वैकल्पिक विषय चुनने में ये बातें सबसे अहम होती हैं…..

  • रुचि और समझाः जिस विषय में दिलचस्पी हो, उसी में बेहतर प्रदर्शन संभव है।
  • सिलेबस की स्पष्टताः छोटा और व्यवस्थित सिलेबस वाले विषय से तैयारी आसान होती है।
  • अध्ययन सामग्री की उपलब्धताः जिन विषयों की किताबें और गाइडेंस आसानी से मिलें, वे लोकप्रिय होते हैं।
  • जनरल स्टडीज से ओवरलैप ऐसे विषय फायदेमंद होते हैं जिनका कुछ हिस्सा GS पेपर में भी आता हो (जैसे PSIR,इतिहास, सोशियोलॉजी)।
  • पिछले टॉपर्स का प्रभाव कई छात्र उन्हीं विषयों की ओर झुकते हैं जिनसे पहले के टॉपर्स सफल हुए हों।

कौन-सा विषय आपके लिए सबसे अच्छा रहेगा?

  • यदि आपकी रुचि राजनीतिक मामलों में है → PSIR
  • यदि समाज और संस्कृति को समझना पसंद है → Sociology / Anthropology
  • यदि गणित में मजबूत पकड़ है → Mathematics
  • यदि अर्थव्यवस्था में रुचि है → Economics
  • यदि इतिहास पसंद है → History
  • यदि प्रशासनिक ढांचा समझना चाहते हैं → Public Administration

निष्कर्ष

UPSC में वैकल्पिक विषय आपकी सफलता की परिभाषा तय कर सकता है। सही विषय चुनकर, पिछले वर्षों के टॉपर्स की रणनीतियों को समझकर, और अभ्यास पर ध्यान देकर आप भी उच्च रैंक हासिल कर सकते हैं।
2024 और 2025 के ट्रेंड से यह साफ है कि PSIR, Anthropology, Sociology और Economics आने वाले वर्षों में भी लोकप्रिय और स्कोरिंग विषय बने रहेंगे।

arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment

सांपो का ये रहस्य जानकर चौंक जाएंगे आप दूध के साथ कभी मत खाना ये चीजें खाना खाने के बाद भूल से भी न करें ये काम ऐ सब्जीयां आपको रखेंगी जवान भारत में सबसे पहले किस गाँव में उगता है सूरज
सांपो का ये रहस्य जानकर चौंक जाएंगे आप दूध के साथ कभी मत खाना ये चीजें खाना खाने के बाद भूल से भी न करें ये काम ऐ सब्जीयां आपको रखेंगी जवान भारत में सबसे पहले किस गाँव में उगता है सूरज