Inter Objective Answer Key 2022- बिहार बोर्ड ने इन्टर वार्षिक परीक्षा 2022 के कला , विज्ञान और वाणिज्य संकाय के सभी विषयों में पूछे गए Objective Questions का Answer Key जारी कर दिया है । सभी परीक्षार्थियों को यह निर्देश दिया गया है की इसे डाउनलोड कर अपने उत्तर का मिलान कर लें ।
BSEB inter Objective Official Answer Key क्या होता है –
इन्टर वार्षिक परीक्षा में पूछे गए 50% वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का उत्तर बिहार विधालय परीक्षा समिति के विशेषज्ञों के द्वारा तैयार किया गया है । इसी उत्तर के अनुसार 50% वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का उत्तर का चेक किया जाएगा । अतः इसे आप डाउनलोड कर देख सकते है ।
inter Objective Answer Key 2022 में सही उत्तर का मिलान कैसे करें –
नीचे दिए गए लिंक से पहले उत्तर कुंजी डाउनलोड करें । फिर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर का मिलन करे । और अगर कोई उत्तर आपको लगता है की बुक के अनुसार सही है । और बिहार बोर्ड उसका गलत उत्तर कुंजी जारी कर दिया है । तो आप निर्धारित अवधि में उसपे आपती दर्ज कर सकते है ।
कैसे डाउनलोड करें Answer Key –
सबसे पहले बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक नीचे दिया हुआ है उस पर क्लिक कर देने के बाद सबसे पहले स्ट्रीम को सेलेक्ट करें Arts , Science, Commerce जिस भी स्ट्रीम से है उसके बाद Roll Code , Roll No डाले उसके बाद Submit करें उसके बाद आपका पूरा जानकारी आ जाएगा
● उसके बाद जिस विषय का डाउनलोड करना है उसे चुने !
● उसके बाद सेट कोड को चुने जो सेट कोड प्रशन पत्र पर दिया हुआ है ! जैसे – A , B , C , D , E जो भी है चुने !
● उसके बाद आपका उस विषय का सभी objective का आंसर आ जाएंगे !
● उसके बाद मिलान करें कितना सही हो रहा है।
आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया –
अगर किसी प्रश्न में डाउट है या आपत्ति दर्ज करना चाहते हैं तो
● सबसे पहले उस विषय को सेलेक्ट कीजिए
●उसके बाद प्रश्न की संख्या सेलेक्ट कीजिए
●उसके बाद समस्या सेलेक्ट कीजिए ( प्रशन गलत है ) (उतर गलत है )
“● उसके बाद सही उत्तर कौन सा ऑप्शन होगा उसे चुने
● उसके बाद नीचे कारण लिखें नीचे बॉक्स में !
कब तक कर सकते है आपती दर्ज –
BOARD NAME | BSEB PATNA |
INERT EXAM 2022 | OBJECTIVE ANSWER KEY |
संकाय | कला,वाणिज्य,विज्ञान |
जारी होने की तिथि | 03-03-2022 |
डाउनलोड करने की अंतिम तिथि | 06-03-2022 |
आपती दर्ज करने की अंतिम तिथि | 06-03-2022 |
50% ऑब्जेक्टिव का 100% सही उत्तर 6 मार्च तक बिहार बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर रहेगा 6 मार्च से पहले अपना आपत्ति दर्ज करें या अपना आंसर को मिलान करें कितना सही हुआ है 6 मार्च के बाद इस वेबसाइट से ऑप्शन को हटा दिया जाएगा !
इन्टर अब्जेक्टिव Answer Key डाउनलोड डायरेक्ट लिंक –
INTER OBJECTIVE | ANSWER KEY 2022 |
TYPE | DOWNLOAD LINK |
ARTS | CLICK HERE |
SCIENCE | CLICK HERE |
COMMERCE | CLICK HERE |
आपती दर्ज करें | CLICK HERE |
OFFICIAL WEBSITE | CLICK HERE |
OFFICIAL NOTIFICATION | DOWNLOAD |
YOU TUBE CHANNEL | SUBSCRIBE |
TELEGRAM CHANNEL | JOIN |
ravikumardorpur535@gmail.com