बिहार टॉपर्स ने बताया टॉपर बनने का मूल मंत्र- जल्दी देखें

बिहार टॉपर्स ने बताया टॉपर बनने का मूल मंत्र- जल्दी देखें

बिहार टॉपर्स ने बताया टॉपर बनने का मूल मंत्र- राज्य सरकार द्वारा देश के प्रथम राष्ट्रपति देश रत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जयंती को रविवार को मेधा दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर विहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) द्वारा ज्ञान भवन, सम्राट अशोक कन्वेंशन केन्द्र में “मेधा दिवस” समारोह 2023 का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक, विहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर उपस्थित थे।

दोनों ने समिति द्वारा इंटरमीडिएट एवं मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2023 के टॉपर विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। मैट्रिक में पूरे राज्य में प्रथम 10 स्थान प्राप्त करने वाले 90 विद्यार्थियों तथा इंटर में तीनों संकाय (वाणिज्य, कला एवं विज्ञान संकाय) में प्रथम 5 स्थान प्राप्त किए हुए। कुल 26 विद्यार्थियों को आज पुरस्कृत किया गया।

समिति द्वारा मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2023 में प्रथम स्थान प्राप्त किए हुए विद्यार्थी को 1 लाख रुपए द्वितीय स्थान प्राप्त किए हुए विद्यार्थी को 75 हजार रुपये तथा तृतीय स्थान प्राप्त किए हुए विद्यार्थी को 50 हजार रुपये प्रदान किया गया। साथ ही उन्हें एक-एक लैपटॉप, प्रशस्ति-पत्र तथा मेडल प्रदान किया गया। मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2023 में चतुर्थ स्थान से दशम् तक स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 10 हजार रुपया, प्रशस्ति-पत्र, मेडल एवं लैपटॉप से सम्मानित किया गया।

इसके अतिरिक्त, इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2023 के चतुर्थ एवं पंचम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 15 हजार रूपया, प्रशस्ति-पत्र, मेडल एवं लैपटॉप प्रदान किया गया। वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के उत्कृष्ट संचालन में सर्वश्रेष्ठ योगदान देने वाले राज्य के 10 जिलों यथा 1. मुजफ्फरपुर 2. पटना 3. दरभंगा 4. सुपौल 5. नालन्दा 6. पश्चिम चम्पारण 7. गया 8. भागलपुर 9. वैशाली 10. अररिया के जिला पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी आज इस अवसर पर पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में केके पाठक ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बिहार बोर्ड ने पिछले कुछ वर्षों में मेहनत की है, जिसका परिणाम अब देखने को मिल रहा है। विगत कुछ वर्षों में बिहार बोर्ड में काफी सुधार किए गए हैं। 16 एवं 17 जून 2023 को पटना में आयोजित नेशनल कॉन्क्लेव में 23 राज्यों के 32 अध्यक्ष, सचिव, पदाधिकारी सम्मिलित हुए थे। उन्होंने कहा कि कॉन्क्लेव के दौरान परीक्षा व्यवस्था के बिहार मॉडल की चर्चा हुई। सीबीएसई सहित विभिन्न परीक्षा बोडों ने बिहार बोर्ड के परीक्षा मॉडल का अध्ययन किया और इसके परीक्षा व्यवस्था की सराहना की। उन्होंने कहा कि बिहार बोर्ड समयबद्ध तरीके से परीक्षाओं का परिणाम जारी कर रहा है और मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर रहा है।

बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि 2017 से 3 दिसंबर को मेधा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने उच्च तकनीकों के साथ समय पर परीक्षाफल का प्रकाशन किया है। आज जो भी 116 टॉपर्स यहां उपस्थित हुए हैं, ये बिहार की उन विभूतियों में से हैं जो इस परीक्षा में लगभग तीस लाख विद्यार्थियों में से सफल हुए हैं और राज्य में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है।

आईआईटी मद्रास के सेवानिवृत्त प्रोफेसर श्रीश चौधरी ने डॉ. राजेन्द्र प्रसाद स्मृति व्याख्यान दिया। उन्होंने सभी मेधावी विद्यार्थियों को जीवन में स्वावलंबी रहते हुए अपने लक्ष्य को हासिल करने की सलाह दी। कार्यक्रम के अंत में पटना जिला के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति, महिला सशक्तीकरण से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई, जिससे दर्शक मंत्रमुग्ध हुए।

मोहद्देसा, आर्ट्स, फर्स्ट टॉपर सम्मानित होने पर बहुत खुशी हो रही है. सम्मान मिलने के बाद आगे भी बेहतर करने की जिम्मेदारी बढ़ गयी है. मैं फिलहाल ऊर्दू विषय लेकर बीए की पढ़ाई कर रही हूं. मेरी कोशिश रहेगी कि यूपीएससी में बेहतर रैंक! प्राप्त करूं

कुमारी प्रज्ञा, आर्ट्स, सेकेंड टॉपर मैं अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को देना चाहती हूं. सम्मान मिलने से बेहतर करने के लिए आत्मबल बढ़ा है. मैं आइएएस बन कर शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देना चाहती हूं

सौरभ कुमार, आर्ट्स, सेकेंड टॉपर फिलहाल मैं पॉलिटिकल साइंस विषय लेकर बीए की पढ़ाई कर रहा हूं. आगे मैं सिविल सेवा परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर ग्रामीण इलाके के विकास के लिए कार्य करना चाहता हूं. –

सौम्या शर्मा, कॉमर्स, फर्स्ट टॉपर मैं अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा और स्कूल के शिक्षकों को देना चाहती हूं. इन्हीं के सहयोग से आज मैं इस मुकाम पर पहुंची हूं. मैं चार्टर्ड एकाउंटेंट के रूप में कार्य करना चाहती हूं –

रजनीश कुमार पाठक, कॉमर्स, फर्स्ट टॉपर सम्मानित करने से दूसरे विद्यार्थियों में बेहतर करने की ललक बढेगी. मुझे खुशी है कि इतने बड़े प्लेटफॉर्म पर मुझे सम्मानित किया गया. बीकॉम की पढ़ाई कर रहा हूं, साथ में चार्टर्ड एकाउंटेंट के लिए भी तैयारी कर रहा हूं. –

कोमल कुमारी, कॉमर्स, सेकेंड टॉपर इस तरह के सम्मान समारोह में शामिल होने की खुशी घर वालों को भी हो रही है. मैं पीजीटी शिक्षक के रूप में अपना करियर बनाना चाहती हूं. सम्मान मिलने से आगे और भी बेहतर करने की जिम्मेदारी बढ़ गयी है. –

पायल कुमारी, कॉमर्स चर्ड टॉपर मैं अपनी सफलता का श्रेय अपने अभिभावकों को देना चाहती हूं. इस खुशी के पल तक पहुंचाने में अभिभावकों का काफी सपोर्ट रहा है. आगे मैं यूपीएससी में बेहतर करने की कोशिश करूंगी. –

आयुषी नंदन, साइंस, फर्स्ट टॉपर सम्मान पाकर आत्मबल बढ़ा है. मुझे खुशी है कि अपनी मेहनत की वजह से इस मुकाम तक पहुंची हूं. आगे भी यूपीएससी में बेहतर प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन करने की कोशिश करूंगी. –

शुभम चौरसिया, साइस, सेकेंड टॉपर राज्य के पदाधिकारियों के हाथों सम्मान मिलना मेरे लिए गर्व की बात है. मैं कोशिश करूंगा कि आगे भी शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करूं. मैं केमिस्ट्री के क्षेत्र में रिसर्च वर्क में अपना करियर बनाना चाहता हूं. –

अदिति कुमारी, साइस थर्ड टॉपर इस सफलता का श्रेय मैं अपने शिक्षकों और माता-पिता को देना चाहती हूं. फिलहाल मैं इंग्लिश विषय से बीए की पढ़ाई कर रहीं हूं. मेरा सपना है कि मैं एक सिविल सेवा अधिकारी बनू. –

मो. रूमान अशरफ, फस्र्ट टॉपर मुझे खुशी है कि मैंने अपनी मेहनत से घर वालों का नाम रोशन किया है. आगे मैं एनडीए की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा. इस तरह के सम्मान मिलने से बेहतर करने के लिए आत्मबल में बढ़ोतरी –

नम्रता कुमारी, सेकेड टॉपर सम्मान देने के लिए राज्य सरकार को धन्यवाद देती हूं. मैं अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को देना चाहती हूं. मैं साइंस संकाय में इंटर की पढ़ाई कर रही हूं आगे मुझे यूपीएससी मैं बेहतर प्रदर्शन करना है. –

ज्ञानी अनुपमा, सेकेंड टॉपर इस सम्मान से मेरे साथ पूरे परिवार के लोगों को खुशी हो रही है. मेरी कोशिश रहेगी कि आगे भी शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर घर वालों का नाम रोशन करू. –

संजू कुमारी, थर्ड टॉपर मैं फिलहाल साइंस विषय के साथ इंटर की पढ़ाई कर रही हूं. मेरा सपना है कि मैं टॉप रैंक आइ आइटी कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करूं. ऐसे सम्मान से हमारा हौसला बुलंद हुआ है. –

TELEGRAM ChannelJOIN
Whtsapp ChannelJOIN
YOU TUBESUBSCRIBE

BSEB UPDATE

ADMIT CARD

View More

RESULT

View More

SCHOLARSHIP

CLASS 12TH

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *