Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Bihar Board Inter Model Paper 2026

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

Bihar Board Inter Model Paper 2026

Bihar Board Inter Model Paper 2026:- बिहार बोर्ड से जीतने भी छात्र या छात्राएं इन्टर बोर्ड परीक्षा 2026 में सम्मलीत होने जा रहें है । उनके लिये यह पोस्ट काफी उपयोगी है । क्योंकि इस पोस्ट में यह जानकारी दिया गया है की – इन्टर बोर्ड परीक्षा का मॉडल पेपर कब आएगा ? और भी महत्वपूर्ण प्रश्न जैसे की –

मॉडल पेपर को सैम्पल पेपर के नाम से भी जानते है । इसका सामान्य अर्थ होता है प्रश्नों की खाँका । अर्थात की मॉडल पेपर 2026 प्रश्नों का एक प्रारूप है। जो जानकारी देगा की 2026 बोर्ड परीक्षा का प्रश्नपत्र किस रूप में आएगा । कितना अब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव प्रश्न 2026 परीक्षा में पूछे जाएंगे । उसमे से कितने प्रश्नों का जबाब देना है । इन्टर मॉडल पेपर 2026 से जानकारी मिल जाएगा की । कक्षा 12वीं का परीक्षा पैटर्न क्या रहेगा ।

नीचे दिए गए लिंक से मॉडल पेपर डाउनलोड करें । फिर उसे परीक्षा के अनुरूप अपने रूम में बैठकर निर्धारित समयावधि में सभी प्रश्नों का अभ्यास करें । फिर उसका स्वमूल्यांकन करें । इससे आपको तैयारी की स्तर का भी पता चलेगा । फिर सभी प्रश्नों को याद कर लें ।

मॉडल पेपर गेस पेपर नहीं है । अर्थात यह प्रश्न लड़ने के लिये नहीं आता है । मॉडल पेपर का उद्देश्य सिर्फ प्रश्न पत्र की प्रकृति का जानकारी देना है । की इस साल किस रूप में प्रश्न आएंगे । प्रश्नपत्र का स्तर क्या रहेगा । हालांकि विगत कुछ वर्षों का प्रश्नपत्र का अध्ययन से पता चलता है की – कुछ प्रश्न सीधे ऑफिसियल मॉडल पेपर से पुछ लिये जाते है ।

बिहार विधालय परीक्षा समिति हर साल इन्टर के सभी विषयों का एक हीं सेट मॉडल पेपर जारी करता है ।

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप बिहार बोर्ड के इन्टर बोर्ड परीक्षा 2026 का मॉडल पेपर डाउनलोड कर सकते है 

कक्षा 12 वीं का मॉडल पेपर 2026 जो बिहार बोर्ड के तरफ से ऑफिसियल जारी किया गया है । उसका प्रत्येक विषय का मॉडल पेपर आप नीचे दिए गए लिंक से PDF डाउनलोड कर सकते है ।

arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment

विधार्थी जीवन में भुलकर भी न करें ये काम बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2026 का रूटिन भारत के राष्ट्रीय प्रतिक – जो हर परीक्षा में आता है किशमिश खाने से शरीर में होते हैं ये नुकसान बुखार को इन घरेलू उपाय से ठीक करें