Bihar board inter pass NSP Scholarship 2024-25 :-बिहार बोर्ड से इंटर में सफल दो लाख से अधिक छात्रों को नेशनल छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा। इसके लिए छात्र 31 अक्टूबर तक आवेन कर सकते हैं। यह छात्रवृत्ति सेंट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ स्कॉलरशिप फॉर कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी योजना के तहत छात्रों को दी जाती है। इस छात्रवृत्ति का लाभ बिहार बोर्ड से इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 टॉप -20 पसेंटाइल वाले विद्यार्थी ले सकते हैं।
इंटर में सफल 2 लाख छात्रों को नेशनल छात्रवृत्ति मिलेगी
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कहा है कि सभी टॉप -20 पसेंटाइल वाले विद्यार्थियों की सूची वेबसाइट secondary. biharboardonline.com/ Adv.html पर उपलब्ध है। ऑनलाइन आवेदन के लिए एनएसपी (नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल) खुला है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2024 है। समिति ने कहा है कि इंटर, स्नातक एवं तकनीकी स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों को छात्रों में जागरुकता लाने के लिए निर्देश दिए हैं। समिति ने निर्देश में कहा है कि योजना से संबंधित जानकारी छात्र- छात्रा को देने एवं जागरुकता फैलाने के लिए अपने शिक्षण संस्थान के सूचना पट्ट पर भी विज्ञापन की प्रति चिपकाना सुनिश्चित कर दें।
इंटर वार्षिक परीक्षा 2024 में
जनरल वर्ग के 347 अंक प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदक के अभिभावक का सभी स्रोतों से वार्षिक आय 4.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। सेन्ट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ स्कॉलरशिप फॉर कॉलेज एण्ड यूनिवर्सिटी योजना के तहत छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाना है। छात्र-छात्रा विस्तृत जानकारी www.scholarship.gov.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।
स्कॉलरशिप के लिए इंटर पास टॉप 20 स्टूडेंट्स की सूची जारी
सेंटर सेक्टर स्कीम ऑफ स्कॉलरशिप फॉर कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर वार्षिक परीक्षा 2024 के टॉप 20 परसेंटाइल स्टूडेंट्स की सूची जारी कर दी है. सूची समिति की वेबसाइट http://second- ary.biharboardonline. com/Adv.html# पर उपलब्ध है. इंटर वार्षिक परीक्षा 2024 में जेनरल वर्ग के 347 अंक प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं. बिहार बोर्ड से सफल करीब दो लाख स्टूडेंट्स को इसका फायदा मिलेगा. इस योजना के तहत छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाना है. इसके लिए एनएसपी (नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल) खुला है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर है. छात्र-छात्रा विस्तृत जानकारी www.scholarship.gov.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं. छात्र-छात्रा आवेदन करते समय अपना रौल कोड एवं रौल नंबर अंकित करेंगे.
टॉप 20 का कट ऑफ
जेनरल | 347 |
जेनरल इडब्ल्यूएस | 331 |
ओबीसी एनसीएल | 319 |
एससी | 313 |
एसटी | 311 |
4.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए वार्षिक आय
आवेदक के अभिभावक का सभी स्रोतों से वार्षिक आय 4.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए. स्नातक एवं तकनीकी स्तर की शिक्षा देने वाले संस्थानों में योजना से संबंधित जानकारी के लिए विज्ञापन की प्रति चिपकाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही पम्पलेट आदि के माध्यम से छात्र-छात्राओं के बीच सूचना पहुंचाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करेंगे. स्कॉलरशिप की राशि का भुगतान केंद्र सरकार द्वारा सीधे खाते में किया जाता है.
सेन्ट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ स्कॉलरशिप फॉर कॉलेज एण्ड यूनीवर्सिटी स्टूडेंट्स
एतद् द्वारा सूचित किया जाता है कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 में उत्तीर्णता प्राप्त TOP 20th Percentile विद्यार्थियों की सूची समिति की वेबसाईट http://secondary.biharboardonline.com/Adv.html# पर उपलब्ध है। सेन्ट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ स्कॉलरशिप फॉर कॉलेज एण्ड यूनीवर्सिटी योजना के तहत छात्रवृत्ति प्राप्त करने हेतु ऑनलाईन आवेदन किया जाना है। ऑनलाईन आवेदन करने हेतु NSP (नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल) खुला है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2024 है। छात्र/छात्रा विस्तृत जानकारी हेतु www.scholarship.gov.in पर Login कर सकते हैं।
छात्र/छात्रा विस्तृत जानकारी ….
- 1. छात्र/छात्रा NSP पर आवेदन करते समय अपना रौल कोड एवं रौल नम्बर निम्न प्रकार से प्रविष्ट करेंगे। उदाहरणस्वरूप:-
- Roll No. 24010013
- Roll Code 11066
- 2. आवेदक को NSP के अन्य शर्तों का भी अनुपालन करना आवश्यक होगा।
- 3. आवेदक के अभिभावक का सभी स्रोतों से वार्षिक आय 4.5 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- 4. +2, स्नातक एवं तकनीकी स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के प्रधान को निदेश दिया जाता है कि उक्त योजना से संबंधित जानकारी छात्र/छात्रा को देने एवं जागरूकता फैलाने हेतु अपने शिक्षण संस्थान के सूचना पट्ट पर भी विज्ञापन की प्रति चिपकाना सुनिश्चित करेंगे, साथ ही पम्पलेट आदि के माध्यम से एवं स्थानीय स्तर पर छात्र/छात्राओं के बीच सूचना पहुँचाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करेंगे, ताकि बिहार के अधिक से अधिक छात्र/छात्राएँ इस योजना का लाभ ले सकें।
- 5. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा उक्त योजना से संबंधित सिर्फ जानकारी ही छात्र/छात्राओं को उपलब्ध करायी जाती है। स्कॉलरशिप की राशि का भुगतान भारत सरकार द्वारा DBT (Direct Benefit Transfer) प्रोग्राम के तहत लाभुक के खाते में किया जाता है। अतः बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से छात्रवृत्ति के भुगतान से संबंधित किसी भी प्रकार का दावा मान्य नहीं होगा।
- 6. योजना के लाभ हेतु आवेदन की अंतिम तिथि से संबंधित सूचना समिति की वेबसाईट पर उपलब्ध करा दी जाएगी।
नोट- भले हिं NSP Scholarship के लिये ऑफिशियल मार्क्स 50% निर्धारित है। लेकिन यंहा पे आपकी जानकारी के लिये बातें दे की उन्ही छात्रों का चयन NSP Scholarship के लिये किया जाता है जो अपने परीक्षा में अधिकतम स्कोर किए हों। और यह अधिकतम सीमा प्रत्येक बोर्ड के लिये अलग-अलग निर्धारित किया जाता है। जिसे हम NSP कटऑफ के नाम से जानते है।
जैसे की बिहार बोर्ड ने NSP 2024 के लिये इन्टर पास छात्रों का मार्क्स वाइज़ कटऑफ़ जारी कर दिया है जो निम्न प्रकार है-
नोट- इस लिस्ट में जीतने भी छात्र छात्राओं का नाम है उन्हे NSP पे आवेदन करने पे छात्रवृति दिया जाएगा । अतः नीचे दिए गए लिंक से लिस्ट डाउनलोड करके अपना नाम जरूर देख लें।
NSP पे Online आवेदन के लिये क्या-क्या Documents लगेगा ?
Educational Documents-
- Bank Account Number
- IFSC Code
- Adhaar Number
- Income Certificate
NSP Scholarship के लिये आवेदन करने के बाद पैसा कैसे आता है ?
NSP–Scholarship का पैसा 3 स्टेप्स में आता है।
- Step-1: Get Yourself Registered On NSP
- Step-2: Online Application Verification
- Step-3: Scholarship Amount Credited Directly In Student Account
महत्वपूर्ण तिथि –
Type | Important Date |
Application Start Date | 02 AUGUST 2024 |
Application Last Date | 31 ОСТОВER 2024 |
Defective Verification Last Date | NA |
Institute Verification Last Date | NA |
Session | 2024-25 |
आवेदन फी ?
NSP Scholarship के लिये आवेदन शुल्क नहीं लिया जाता है। Application Fee- oo
NSP 2024-25 के लिये आवेदन कैसे करें ?
नीचे दिए गए लिंक पे क्लिक कर आप MОМА NSP Pre/Post Matric Scholarship Online Form 2024-25 भर सकते है। और Guideline Notification भी डाउनलोड कर सकते है। उसके साथ साथ बिहार बोर्ड के तरफ से जारी NSP कट ऑफ लिस्ट भी डाउनलोड कर सकते है |
कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स
Apply Online | CLICK HERE |
BSEB NSP CUT OFF LIST 2024 | CLICK HERE |
Whatsapp Group Join | CLICK HERE |
TELEGRAM | join |
YOUTUBE | SUBSCRIBE |
BSEB UPDATE
- बिहार बोर्ड कक्षा 1 से 8वीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षा का रूटिन प्रश्नपत्र और रिजल्ट का अपडेट जारी
- बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2026 | अब 7 सितम्बर तक भरें अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म
- बिहार जमीन सर्वे से जुड़ी महत्वपूर्ण नियम समझे | नहीं तो जमीन हो जाएगी किसी और की
- बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर की परीक्षा अब ऑनलाइन होगा ? सेंट अप परीक्षा का रिजल्ट भी ऑनलाइन
- बिहार बोर्ड कक्षा 1-8वीं के अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2024 | Bseb Class 1 to 8th Half Yearly exam 2024 routine
- अगर आप भी है वर्दी के शौकीन तो आपके लिए पुलिस की बम्पर बहाली | यहाँ से देखें
- अब 12वीं में जुडेंगे 9वीं 10वीं 11वीं के 60% अंक | मैट्रिक इंटर परीक्षा ऑनलाइन होगा
- बिहार बोर्ड इंटर कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2024 का ओरिजिनल मार्कशीट प्रोविजनल जारी
- बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म अब 21 तक भरें
- कक्षा 1 से 12वीं तक के छात्रों को फ्री गेस गाइड पेन कॉपी मिलना शुरू