Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Bihar board matric official objective answer key 2025

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

Bihar board matric official objective answer key 2025

Bihar board matric official objective answer key 2025:-बिहार बोर्ड ने मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 के सभी विषयों में पूछे गए Objective Questions का Answer Key जारी कर दिया है । सभी परीक्षार्थियों को यह निर्देश दिया गया है की इसे डाउनलोड कर अपने उत्तर का मिलान कर लें ।

मैट्रिक वार्षिक परीक्षा में पूछे गए 50% वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का उत्तर बिहार विधालय परीक्षा समिति के विशेषज्ञों के द्वारा तैयार किया गया है । इसी उत्तर के अनुसार 50% वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का उत्तर का चेक किया जाएगा । अतः इसे आप डाउनलोड कर देख सकते है ।

नीचे दिए गए लिंक से पहले उत्तर कुंजी डाउनलोड करें । फिर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर का मिलन करे । और अगर कोई उत्तर आपको लगता है की बुक के अनुसार सही है । और बिहार बोर्ड उसका गलत उत्तर कुंजी जारी कर दिया है । तो आप निर्धारित अवधि में उसपे आपती दर्ज कर सकते है ।

सबसे पहले बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक नीचे दिया हुआ है उस पर क्लिक कर देने के बाद सबसे पहले अपने विषय को सेलेक्ट करें उसके बाद सेट कोड सेलेक्ट उसके बाद Roll Code , Roll No और जन्मतिथि डाले उसके बाद Submit करें उसके बाद आपका पूरा जानकारी आ जाएगा

Matric Objective Answer Key 2025

● उसके बाद जिस विषय का डाउनलोड करना है उसे चुने !

● उसके बाद सेट कोड को चुने जो सेट कोड प्रशन पत्र पर दिया हुआ है ! जैसे – A , B , C , D , E जो भी है चुने !

● उसके बाद आपका उस विषय का सभी objective का आंसर आ जाएंगे !

● उसके बाद मिलान करें कितना सही हो रहा है।

अगर किसी प्रश्न में डाउट है या आपत्ति दर्ज करना चाहते हैं तो

● सबसे पहले उस विषय को सेलेक्ट कीजिए

●उसके बाद प्रश्न की संख्या सेलेक्ट कीजिए

●उसके बाद समस्या सेलेक्ट कीजिए ( प्रशन गलत है ) (उतर गलत है )

● उसके बाद सही उत्तर कौन सा ऑप्शन होगा उसे चुने

● उसके बाद नीचे कारण लिखें नीचे बॉक्स में !

50% ऑब्जेक्टिव का 100% सही उत्तर 10 मार्च तक बिहार बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर रहेगा 10 मार्च से पहले अपना आपत्ति दर्ज करें या अपना आंसर को मिलान करें कितना सही हुआ है 10 मार्च के बाद इस वेबसाइट से ऑप्शन को हटा दिया जाएगा ! 

देखिये कब आएगा MATRIC का रिजल्ट – यंहा क्लिक करें 

arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment