Bihar board NSP Scholarship List 2024

Bihar board NSP Scholarship List 2024

Bihar board NSP Scholarship List 2024:-बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) से इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 में टॉप-20 पर्सेटाइल में शामिल विद्यार्थी सेंट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ स्कॉलरशिप फॉर कालेज एंड यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स योजना के तहत छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बिहार बोर्ड ने कहा कि इंटरमीडिएट परीक्षा टॉप-20 पसेंटाइल में शामिल विद्यार्थियों की सूची समिति के वेबसाइट http:// biharboardonline.bihar. gov.in पर उपलब्ध है.

आवेदन करने के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (एनएसपी) एक अक्तूबर से खुला है. विद्यार्थी विस्तृत जानकारी www.scholarship.gov.in पर लॉगइन कर प्राप्त कर सकते हैं. विद्यार्थी एनएसपी पर आवेदन करते समय अपना रोल कोड एवं रोल नंबर प्रविष्ट करेंगे. आवेदक के अभिभावक का सभी स्रोतों से वार्षिक आय 4.5 लाख से अधिक नहीं होना चाहिए, परीक्षा समिति ने प्लस टू एवं स्नातक स्तरीय मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों से कहा है कि उक्त योजना से संबंधित जानकारी विद्यार्थियों को देने एवं जागरूकता फैलाने के लिए नोटिस बोर्ड पर बोर्ड के विज्ञापन की प्रति चिपकाना सुनिश्चित करेंगे. इसके साथ ही पर्चा वितरित कर विद्यार्थियों को इसकी जानकारी देंगे. स्कॉलरशिप की राशि भारत सरकार द्वारा डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीटीटी) प्रोग्राम तहत लाभुक के खाते में दी जायेगी.

एतद् द्वारा सूचित किया जाता है कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2023 में उत्तीर्णता प्राप्त TOP 20 Percentile विद्यार्थियों की सूची समिति की वेबसाईट http://biharboardonline.bihar.gov.in पर उपलब्ध है। सेन्ट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ स्कॉलरशिप फॉर कॉलेज एण्ड यूनीवर्सिटी योजना के तहत छात्रवृत्ति प्राप्त करने हेतु ऑनलाईन आवेदन किया जाना है। ऑनलाईन आवेदन करने हेतु NSP (नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल) 01 अक्टूबर 2023 से खुला है। छात्र/छात्रा विस्तृत जानकारी हेतु www.scholarship.gov.in पर Login कर सकते हैं।

छात्र/छात्रा NSP पर आवेदन करते समय अपना रौल कोड एवं रौल नम्बर निम्न प्रकार से प्रविष्ट करेंगे। उदाहरणस्वरूप
Roll Code Roll No. 1106 23010013

  1. आवेदक को NSP के अन्य शर्तों का भी अनुपालन करना आवश्यक होगा।
  2. आवेदक के अभिभावक का सभी स्रोतों से वार्षिक आय 4.5 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। 4. +2, स्नातक एवं तकनीकी स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के प्रधान को निदेश दिया
    जाता है कि उक्त योजना से संबंधित जानकारी छात्र/छात्रा को देने एवं जागरूकता फैलाने हेतु अपने शिक्षण संस्थान के सूचना पट्ट पर भी विज्ञापन की प्रति चिपकाना सुनिश्चित करेंगे, साथ ही पम्पलेट आदि के माध्यम से एवं स्थानीय स्तर पर छात्र/छात्राओं के बीच सूचना पहुँचाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करेंगे, ताकि बिहार के अधिक से अधिक छात्र/छात्राएँ इस योजना का लाभ ले सकें।
  3. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा उक्त योजना से संबंधित सिर्फ जानकारी ही छात्र/छात्राओं को उपलब्ध करायी जाती है। स्कॉलरशिप की राशि का भुगतान भारत सरकार द्वारा DBT (Direct Benefit Transfer) प्रोग्राम के तहत लामुक के खाते में किया जाता है। अतः बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से छात्रवृत्ति के भुगतान से संबंधित किसी भी प्रकार का दावा मान्य नहीं होगा।
  4. योजना के लाभ हेतु आवेदन की अंतिम तिथि से संबंधित सूचना समिति की वेबसाईट पर उपलब्ध करा दी जाएगी।

NSP का पूरा नाम National Scholarship Portal है। जो एक राष्ट्रीय स्तर की संस्था है जो भारत के सभी छात्रों को उनके योग्यता के अनुसार छात्रवृति प्रदान करती है। NSP भारत सरकार के Ministry Of Minorities Affairs (MOMA) के द्वारा चलाई जाती है।

एनएसपी के तहत कितने प्रकार की Scholarship दी जाती है ?
इसके तहत विभिन्न योजनाएं संचालती होती है। जिसके तहत भिन्न-भिन्न प्रकार की छात्रवृति दी जाती है । NSP के तहत मिलने वाली छात्रवृति को तीन Category में बाँटा गया है –

  • Pre Matric Scholarship
  • Post Matric Scholarship
  • Merit Cum Means (MCM) Scholarship
  • Educational Documents
  • Bank Account Number
  • IFSC Code
TypeImportant Date
Application Start Date———
Application Last Date———
Defective Verification Last Date———
Institute Verification Last Date———
Session2023-24

नीचे दिए गए लिंक पे क्लिक कर आप MOMA NSP Pre/Post Matric Scholarship Online Form 2023- 24 भर सकते है। और Guideline Notification भी डाउनलोड कर सकते है। उसके साथ साथ बिहार बोर्ड के तरफ से जारी NSP कट ऑफ लिस्ट भी डाउनलोड कर सकते है

ImportantLink
Apply OnlineCLICK HERE
Applicant LoginCLICK HERE
Apply For RenewalCLICK HERE
Official WebsiteCLICK HERE
BSEB NSP CUT OFF LIST 2023CLICK HERE
Telegram ChannelJOIN
You Tube ChannelSUBSCRIBE

जुता मोजा पहन कर नहीं दे सकेंगे परीक्षा – मैट्रिक इंटर परीक्षा 2024

मैट्रिक इंटर परीक्षा 2024- परीक्षा से पहले बड़ा बदलाव

बिहार बोर्ड कक्षा 1 से 12वीं तक का परीक्षा कैलेंडर जारी

Bihar Board Matric Exam Routine 2024

Bihar Board Inter Exam Routine 2024

Bihar Board Matric Inter Exam 2025 Update

Bihar Post Matric Scholarship 2023-24

22 लाख विधार्थीयों को नहीं मिलेगा साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति का पैसा – लिस्ट जारी

साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति प्रोत्साहन राशि का पैसा सबके खाते में आया- यहाँ से करें चेक

Bihar Board Matric Pass Protsahan Rashi सबका पैसा आया यंहा से करें चेक

Aadhar Bank Account Seeded Process(आधार कार्ड बैंक खाते से सीडेड करें )

Bihar Board Matric Pass Protsahan Rashi 2023

कक्षा 1-12वीं तक के सबका पैसा आया- साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति

Bihar Board Inter Pass Protsahan Rashi सबका पैसा आया यंहा से करें चेक

साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति का पैसा के लिए मेधासॉफ्ट का लिस्ट जारी- देखें अपना नाम

बिहार बोर्ड के छात्र जल्दी करें यह काम नहीं तो नहीं आएगा पैसा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *