Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Bseb super 50 | Bihar board free residential jee neet coaching 2026-28

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

free residential jee neet coaching 2026-28

Bseb super 50 | Bihar board free residential jee neet coaching 2026-28:-बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने इंजीनियरिंग (JEE) और मेडिकल (NEET) की तैयारी कर रहे मेधावी छात्रों के लिए “BSEB Super 50” फ्री रेसिडेंशियल कोचिंग प्रोग्राम की घोषणा कर दी है। यह कार्यक्रम दो वर्षों (2026–2028) की अवधि के लिए पूर्णतः निःशुल्क है और इसमें छात्रों को रहने-खाने से लेकर विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा उच्च स्तरीय कोचिंग दी जाएगी।

ऑनलाइन आवेदन 20 नवंबर 2025 से शुरू होकर 10 दिसंबर 2025 तक लिए जाएंगे। इसका सीधा लिंक नीचे उपलब्ध है।

यह बिहार बोर्ड का एक विशेष कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन मेधावी छात्रों को इंजीनियरिंग और मेडिकल की प्रतियोगी परीक्षाओं की हाई-क्वालिटी फ्री तैयारी कराना है।

इसमें कुल 100 सीटें (JEE – 50 सीट, NEET – 50 सीट) होती हैं और चयन मेरिट + प्रवेश परीक्षा के आधार पर किया जाता है।

बोर्ड ने मेडिकल व इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए बीएसईबी सुपर-50 के लिए आवेदन 20 नवंबर से शुरू होगी। निशुल्क आवासीय कोचिंग में नामांकन को छात्र-छात्राएं 10 दिसंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। वेबसाइट https://coaching.bih arboardonline.com/in dex पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। बोर्ड की ओर से आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित है। तैयारी के लिए 50 छात्र-छात्राओं का अलग- अलग बैच होगा।

निशुल्क आवासीय कोचिंग में कोटा, हैदराबाद, दिल्ली, कोलकाता के बड़े कोचिंग संस्थानों में पूर्व में पढ़ाने वाले देश के अनुभवी शिक्षकों को मार्गदर्शन बच्चों को मिलेगा। इन्हीं शिक्षकों द्वारा बच्चों को तैयारी कराई जाएगी।

बिहार बोर्ड से संबद्ध प्लस टू विद्यालयों में नामांकन लेने वाले विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। साथ ही जो विद्यार्थी इस बार 10वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे हैं वो इस प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

BSEB SUPER 50 पटना में ENGINEERING (JEE) तथा MEDICAL (NEET) की तैयारी हेतु निःशुल्क आवासीय अनुशिक्षण (Free Residential Coaching) में आवेदन करने हेतु सूचना (Notice)|

*For JEE – 2028
*For NEET – 2028

आवासीय अनुशिक्षण में पढ़ाने वाले अनुभवी शिक्षक कोटा, हैदराबाद, दिल्ली, कोलकाता इत्यादि के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में पूर्व में पढ़ानेवाले देश के श्रेष्ठ शिक्षकों (Expert Teachers) द्वारा JEE एवं NEET का विशेष शिक्षण (Specialised Teaching)

BSEB Super 50 Faculty List (Clean Table Format)

  • निःशुल्क आवासन एवं भोजन (Free Fooding and Lodging) की व्यवस्था
  • सभी Classroom AC एवं Digital Board इत्यादि सुविधा से युक्त
  • JEE/NEET की तैयारी के लिए लगभग 50 छात्रों एवं 50 छात्राओं का Separate Batch
  • आवेदन के लिए निर्धारित तिथि दिनांक 20.11.2025 से 10.12.2025 तक
  • प्रत्येक माह दो बार OMR Test या CBT (Computer Based Test) की व्यवस्था
  • प्रतिदिन पढ़ाई के अलावा Doubt Clearing हेतु Classes की अलग से व्यवस्था
  • पटना के सरकारी +2 विद्यालय में निःशुल्क नामांकन की व्यवस्था
  • IIT JEE/NEET हेतु उत्कृष्ट कोटि (High Quality) का विशेष पाठ्य सामग्री (Specialised Teaching Material) निःशुल्क (Free) उपलब्ध कराया जायेगा
  • छात्रावास में छात्र/छात्राओं के स्वास्थ्य की नियमित जाँव हेतु पुरूष एवं महिला डॉक्टर तयापूर्णकालिक पुरुष एवं महिला नर्स की निःशुल्क व्यवस्था
Bseb super 50

BSEB/CBSE/ICSE/ अन्य बोर्ड के दसवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा, 2026 में सम्मिलित होने वाले वैसे विद्यार्थी, जो 11वीं कक्षा में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से संबद्ध +2 विद्यालयों (+2 Schools) में Admission लेने के लिए इच्छुक हों, वे इसमें पढ़ने हेतु आवेदन कर सकते हैं।

  • सभी इच्छुक विद्यार्थी https://coaching.biharboardonline.com/index पर जाकर समिति द्वारा संचालित इस निःशुल्क आवासीय शिक्षण के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • इच्छुक विद्यार्थी दिनांक 10.12.2025 तक आवेदन करेंगे, जिसके लिए सी (100) रूपये ऑनलाईन आवेदन शुल्क देय होगा।
  • निर्धारित अवधि में आवेदन करने वाले विद्यार्थियों का चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा।

आवेदन कैसे करें? (How to Apply)

  1. आधिकारिक पोर्टल खोलें:- https://coaching.biharboardonline.com/in
  2. रजिस्ट्रेशन करें
  3. सभी विवरण भरें
  4. दस्तावेज़ अपलोड करें
  5. आवेदन सबमिट करें और प्रिंट निकालें

आवश्यक दस्तावेज़ (Required Documents)

  • आधार कार्ड
  • 10वीं का एडमिट कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • स्थानीय निवासी प्रमाणपत्र
  • जाति/आय प्रमाणपत्र (यदि लागू)
  • स्कूल पहचान पत्र

क्यों है BSEB Super 50 खास?

  • बिहार बोर्ड की सबसे प्रीमियम कोचिंग स्कीम
  • कोटा लेवल की तैयारी पूरी तरह फ्री
  • सुरक्षित आवासीय व्यवस्था
  • अनुभवी JEE/NEET फैकल्टी
  • बिहार के हजारों मेधावी छात्रों का भविष्य बदल चुकी स्कीम

निष्कर्ष

BSEB Super 50 2026–28 उन छात्रों के लिए सुनहरी मौका है जो JEE या NEET की तैयारी करना चाहते हैं लेकिन महंगी कोचिंग नहीं ले सकते। यदि आप 10वीं के छात्र हैं, तो यह अवसर आपके भविष्य को नई दिशा दे सकता है।

समय से पहले आवेदन करें — सीटें केवल 100 हैं।

arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

1 thought on “Bseb super 50 | Bihar board free residential jee neet coaching 2026-28”

Leave a Comment

सर्दियों में हेयर फॉल क्यों बढ़ जाता है? दुसरे की सहायता करने से ये ग्रह होतें है खुश सुबह में योगा करने के फायदे चावल ज्यादा खाते हैं तो हो जाए सावधान- नहीं तो होगी ये प्रोब्लम गाड़ी EMI पर लेने के नुकसान
सर्दियों में हेयर फॉल क्यों बढ़ जाता है? दुसरे की सहायता करने से ये ग्रह होतें है खुश सुबह में योगा करने के फायदे चावल ज्यादा खाते हैं तो हो जाए सावधान- नहीं तो होगी ये प्रोब्लम गाड़ी EMI पर लेने के नुकसान