कक्षा 1-8 वीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा का रूटिन बदला- शिक्षा विभाग ने कक्षा एक से आठवीं तक की परीक्षा का संशोधित टाइम टेबल घोषित कर दिया है. परीक्षा 18 सितंबर से प्रारंभ होगी. माध्यमिक शिक्षा निदेशक योगेंद्र सिंह ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों को आदेशित किया है कि वह परीक्षा के दौरान प्रत्येक बेंच पर केवल दो ही विद्यार्थी बैठने चाहिए, साथ ही परीक्षा अवधि के दौरान निर्धारित तिथि पर मध्याह्न भोजन भी दिया जायेगा
परीक्षा दो पालियों में होगी हर बेंच पर बैठेंगे केवल दो विद्यार्थी
माध्यमिक शिक्षा निदेशक सिंह ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देशित किया है कि इस परीक्षा की मॉनीटरिंग अपने अधीनस्थ अफसरों मसलन प्रखंड पदाधिकारियों एवं बीपीएमयू से कराया जाये. खास बात यह होगी कि किसी दिन जिन विद्यार्थियों की परीक्षा नहीं होगी वह आगामी परीक्षा की तैयारी घर पर रह कर करेंगे. जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जायेगी. 18 सितंबर से शुरू होने वाली परीक्षा लगातार 26 सितंबर तक होगा. 18 सितंबर को पहले दिन कक्षा तीन और आठवीं के लिए पहली पारी में क्रमशः पर्यावरण अध्ययन और सामाजिक विज्ञान की होगी. जबकि दूसरी पाली में कक्षा छह से आठवीं तक के लिए विज्ञान की परीक्षा होगी.
कक्षा एक व दो की परीक्षा मौखिक होगी
कक्षा एक और दो की परीक्षा मौखिक होगी. मकतब और मदरसों के विद्यालयों में कक्षा एक और दो की परीक्षा रविवार को रखी गयी है. यह परीक्षा हिंदी, उर्दू और सह शैक्षिक गतिविधियों की मौखिक रूप में ही होगी. खास बात यह है कि मकतब और मदरसा विद्यालयों को छोड़ कर अन्य सभी सरकारी विद्यालयों में कक्षा एक और दो की परीक्षा 20 सितंबर, 25 और 26 सितंबर को रखी गयी है शेष कक्षाओं की समय सारणी भी साझा की गयी है. जानकारी के अनुसार इससे पहले इन कक्षाओं का परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया था. उसमें कुछ विसंगतियों के चलते यह संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है. इस परीक्षा में वीक्षण कार्य प्रधानाध्यापक या वरीय शिक्षक को छोड़ कर अन्य सभी शिक्षकों को नजदीकी विद्यालयों में प्रतिनियुक्त किया जायेगा.
पहली बार दूसरी कक्षा के लिए होगी अर्द्धवार्षिक परीक्षा
जिले के सभी सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत पहली से आठवीं कक्षा के स्टूडेंट्स की अर्द्धवार्षिक परीक्षा 18 सितंबर से शुरू हो रही है. 25 सितंबर को जिउतिया को लेकर स्कूलों में अवकाश है. इधर, परीक्षा के लिए जारी कार्यक्रम में इस दिन अंग्रेजी की परीक्षा होनी है. इसपर शिक्षक संघ ने नाराजगी जतायी है. कहा है कि छुट्टी वाले दिन महिलाएं उपवास पर रहेंगी. रहेंगी. इस दिन परीक्षा का आयोजन सही नहीं है. शिक्षा विभाग से इस दिन परीक्षा को स्थगित करने की मांग की गयी है.
बता दें कि इस परीक्षा में करीब आठ लाख छात्र- छात्राएं हिस्सा लेंगे. परीक्षा को लेकर जिला मुख्यालय को प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिकाएं उपलब्ध करा दी गयी हैं. संबंधित स्कूलों को इसकी आपूर्ति भी करा दी गयी है.
अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन 18 से 26 सितंबर तक
शिक्षा विभाग ने कहा है कि इसबार अर्द्धवार्षिक परीक्षा स्टूडेंट्स के साथ ही शिक्षकों के लिए भी अहम होगी. शिक्षकों का भी मूल्यांकन इस परीक्षा के आधार पर होगा. साथ ही परीक्षा में ग्रेड डी और ई ग्रेड प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स की सूची बनेगी. उनके लिए अलग से कक्षाएं संचालित किया जाएगा. परिणाम जारी करने के दिन स्कूल में पैरेंट-टीचर मीट का भी आयोजन होगा. इसबार विभाग ने मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं को छात्रों को घर ले जाने का भी निर्देश दिया है.
कक्षा एक से आठवीं तक का परीक्षा कार्यक्रम जारी
तिथि | प्रथम पाली | दूसरी पाली |
18 सितंबर | पर्यावरण अध्ययन व सामाजिक विज्ञान (कक्षा तीन से आठ) | विज्ञान (कक्षा 6 से 8 तक) |
19 सितंबर | राष्ट्रभाषा हिंदी (कक्षा तीन से आठ तक) | संस्कृत (6 से 8 तक) |
20 सितंबर | सह शैक्षिक गतिविधि का अवलोकन (मकतब, मदरसा विद्यालयों लिए) | ——— |
21 सितंबर | भाषा-हिंदी व उर्दू (कक्षा एक पांच तक) भाषा | हिंदी व उर्दू (कक्षा 6 से 8 तक) |
22 सितंबर | सह शैक्षिक गतिविधियों का अवलोकन (मकतब, मदरसा विद्यालयों के लिए) | ——- |
23 सितंबर | अंग्रेजी (कक्षा एक से पांच) | अंग्रेजी (कक्षा 6 से 8 तक) |
24 सितंबर | गणित (कक्षा एक से पांच) | गणित (कक्षा 6 से 8 तक) |
अर्द्धवार्षिक परीक्षा की तैयारी पूरी, जिउतिया के दिन परीक्षा पर संघ की नाराजगी
निदेशक ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित तिथि को जिन कक्षाओं के छात्र छात्राओं की परीक्षा आयोजित होगी, वही छात्र-छात्राएं उक्त तिथि एवं पाली में विद्यालय में परीक्षा देने के लिए उपस्थित होंगे. शेष विद्यार्थी आगामी परीक्षा की तैयारी अपने घर पर रहकर करेंगे. उन्होंने इस बात का ध्यान रखना के लिए कहा है कि निर्धारित पाली एवं तिथि को परीक्षा देने के लिए एक बेंच पर केवल दो छात्र-छात्राएं परीक्षा दे सकेंगे.
कक्षा 1-8 वीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा का रूटिन बदला | नया रूटिन और प्रश्नपत्र जारी
उन्होंने परीक्षा अवधि में पीएम पोषण योजना अंतर्गत मध्याह्न भोजन के लिए निर्धारित समय पर उपस्थित बच्चों को भोजन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. निदेशक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से अपने अधीनस्थ सभी पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तर के बीपीएमयू के सदस्यों को इस परीक्षा का अनुश्रवण करने को कहा है. उन्होंने अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन के संबंध में संशोधित आदेश जारी किया है.
कुछ महत्वपूर्ण लिंक
BSEB UPDATE
- बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2025 | बिहार बोर्ड ने तैयारी की पूरी | फरवरी में फाइनल परीक्षा
- Bihar Board inter Exam Form 2025 – Download Link
- BSEB Inter Registration Form 2025 For Exam 2026
- Bihar Board Matric Exam Form 2025 – Download Link
- बिहार बोर्ड इंटर रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2026 | कक्षा 11वीं का रजिस्ट्रेशन शुरू | इंटर सत्र 2024-26
- बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा फॉर्म 2025 – यहाँ से भरें
- बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा फॉर्म 2025 – यहाँ से भरें
- बिहार बोर्ड कक्षा 1 से 8वीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षा का रूटिन प्रश्नपत्र और रिजल्ट का अपडेट जारी
- बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2026 | अब 7 सितम्बर तक भरें अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म
- बिहार जमीन सर्वे से जुड़ी महत्वपूर्ण नियम समझे | नहीं तो जमीन हो जाएगी किसी और की
RESULT
- कड़ी मेहनत से ही मिलती है सफलता | विराट कोहली के सफलता के मंत्र जान कर चौंक जाएंगे आप
- गरीब से अमीर कैसे बने | अगर आप भी बनना चाहतें हैं अमीर तो जान लिजीए ये रहस्य
- कक्षा 11वीं में नामांकन के लिए बिहार बोर्ड ने जारी किया मैट्रिक का मार्कशीट- यहाँ से करें डाउनलोड
- BSEB Class 10th Result 2024-यंहा से देखें
- आप भी सफल होना चाहते हैं – तो टाइम मैनेजमेंट के ये स्किल आज ही सिख लें
- Bihar ITI 2024 का रिजल्ट जारी- रैंक कार्ड देखें
- मैट्रिक इंटर कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2024 रिजल्ट जारी | टॉपर लिस्ट जारी
- Inter Compartment Cum Special Exam 2024 Result Declared
- Matric Compartmental Cum Special Exam Result 2024 Declared
- Bihar board Matric Scrutiny Result 2024 – Check HereADMIT CARD
- बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा 2025 का ओरिजिनल रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी- यहाँ से देखें
- बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा 2025 का ओरिजिनल रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी
- Bihar Board Class 12th Registration Card 2025 जारी- डाउनलोड लिंक
Class 8 ka parshan
Science chapter 9
Sarkari school ka 8 class ka Hindi ka paper dijiye 2024