Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

कक्षा 10वीं द्वितीय डमी एडमिट कार्ड 2025 – यहाँ से डाउनलोड करें

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

कक्षा 10वीं द्वितीय डमी एडमिट कार्ड 2025 - यहाँ से डाउनलोड करें

कक्षा 10वीं द्वितीय डमी एडमिट कार्ड 2025 – यहाँ से डाउनलोड करें:-वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों का द्वितीय डमी प्रवेश पत्र समिति की वेबसाईट पर दिनांक 06.12.2024 से 12.12.2024 तक अपलोड रहने तथा इस द्वितीय डगी प्रवेश पत्र में परिलक्षित त्रुटि के संशोधन के संबंध में आवश्यक सूचना|

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 में सम्मिलित होने वाले सभी सभी छात्र/ छात्र/छात्रा उनके अभिभावक, सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी। (माध्यमिक) एवं सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को सुचित किया जाता है कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2024 में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों का प्रथम उमी प्रमेश-पत्र समिति की बेवसाईट http://secondary.biharboardonline.com पर अपलोड करते हुए उसमें परिलक्षित त्रुटि का सुधार करने/ कराने हेतु दिनांक 28.12.2024 05.12.2024 तक अवधि निर्धारित करते हुए अवसर प्रदान किया गया था।

यदि यदि कोई हो तो, का संशोधन किए। जाने के आधार पर ही त्रुटिरहित विवरणों के साथ मूल प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। अतः कमी प्रवेश पत्र में यदि कोई बुद्धि परिलक्षित हो रही ही तो उसका संशोधन कर लिया जाना अनिवार्य है। अतएव सहित को ध्यान में रखते हुए समिति द्वारा सभी विद्यार्थियों का द्वितीय हमी प्रवेश पत्र समिति की वेबसाईट http://secondary.biharboardonline.com पर अपलोड करते हुए उसने परिलक्षित त्रुटि का सुधार करने / कराने हेतु दिनांक 06.12.2024 से 12.12.2024 तक अवधि निर्धारित करते हुए अवसर प्रदान किया जाता है।

परिलक्षित तीन प्रकार की त्रुटियों यष्या (1) विद्यार्थी का नाम (ii) माता एवं पित्ता का नाग तथा (iii) जन्म तिथि में सुधार के लिए संगत साक्ष्य के साथ प्रतिवेदन विद्यालय के प्रधान के द्वारा विद्यालय के लेटर हेड पर पत्रांक, दिनांक अंकित कर हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ समिति के E-mail ID: bsebsehelpdesk@gmail.com पर दिनांक 12.12.2024 तक अनिवार्य रूप से भेजा जाएगा। इन तीन प्रकार की त्रुटियों में सुधार के लिए समिति को प्राप्त होने वाले मामलों में समिति स्तर पर विधिवत् निर्णय लेते हुए कृत कार्रवाई की सूचना संबंधित विद्यालय के प्रधान को उनके ई-मेल पर दी जाएगी। साथ ही इसका अवलोकन उनके द्वारा समिति के पोर्टल पर किया जा सकता है। विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि किसी भी परिस्थिति में विद्यार्थी एवं उनके माता/पिता के नाम एवं जन्म तिथि में पूर्ण परिवर्तन नहीं किया जाएगा।

उपर्युक्त कडिका-3 में अंकित मामलों के अलावा द्वितीय अगी प्रदेश-पत्र में परिलक्षित अन्य प्रकार की त्रुटियों यथा-जिजाति दिव्यांगता चर्म फोटो हस्ताक्षर विषय राष्ट्रीयता, आधार संख्या तथा परीक्षार्थी की कोटि में सुधार विद्यालय के प्रधान द्वारा संगत साक्ष्य के आधार पर समिति के पोर्टल पर जाकर स्वयं किया जा सकता है।

सका निदेश/प्रक्रिया का अनुपालन नहीं किए जाने अथवा निर्धारित अवधि (12.12.2024) तक विद्यालय के प्रधान का अधियाधित प्रतिवेदन समिति को प्राप्त नहीं होने होने के कारण यदि किसी विद्यार्थी के डमी प्रवेश पत्र में जुटि या जाएगी अथवा पायी जाएगी, तो उसका सम्पूर्ण दायित्व संबंधित विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक के साथ-साथ विद्यालय के प्रधान की होगी।

विद्यालय के प्रधान अपने यूजर आईडी एवं पासवर्ड से समिति के उका वेबसाईट पर लॉग-इन करने के बाद अपलोडेड द्वितीय जमी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर उसे अविलम्ब अपने विद्यालय के रामी विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से हस्तगत करा देंगे एवं द्वितीय जमी प्रदेश-पत्र में अंकित समी विवरणों का मिलान करने तथा द्वितीय कमी प्रवेश पत्र में यदि कोई त्रुटि परिलक्षित ही, तो निर्धारित तिथि तक विद्यार्थियों को त्रुटि कर सुधार करा लेने हेतु अनिवार्य रूप से निर्देशित करेंगे।

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने वाले सभी विद्यार्थियों के रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर एवं ई-मेल आई०डी०। पर द्वितीय बमी प्रवेश पत्र जारी करने एवं त्रुटि सुधार हेतु Message/E-mail भेजा जा रहा है. ताकि विद्यार्थी स्वयं भी अपना द्वितीय जमी प्रदेश-पत्र समिति के उक्त वेबसाईट से डाउनलोड कर सके और उसने कोई पुटि ही तो अपने विद्यालय के प्रमान के माध्यम से सुधार करा सकें। किसी भी परिस्थिति में विद्यार्थी, उनके माता पिता के नाम एवं जन्म तिथि में पूर्ण परिवर्तन नहीं किया जाएगा।

  • विद्यालय के प्रधान द्वारा द्वितीय Dummy Admit Card डाउनलोड करने की प्रक्रिया:-
    • संबंधित विद्यालय के प्रधान अपने पूर्व से प्राप्त यूजर आईडी एवं पासवर्ड का प्रयोग करते हुए समिति की वैबसाईट http://secondary.biharboardonline.com पर बायें तरफ उपलब्ध लिंक “Examination Application Form For Exam, 2025 Click here to proceed Click here to apply hiew We Click कर Login करेंगे। लॉग-इन उपरान्त अपने विद्यालय के सभी छात्र/छात्राओं l Dummy Admit Card जनलोड कर सकते है।
  • परीक्षार्थी द्वारा Dummy Admit Card डाउनलोड करने की प्रक्रिया:-
    • सभी परीक्षार्थी अपने पंजीयन संख्मा एवं जन्म तिधि का प्रयोग करते हुए समिति की वेबसाईट http://secondary.biharboardonline.com पर Click करेंगे। इसके उपरांत Click Here to डनी प्रवेश पत्र/Dummy Admit Card Option प अजनलोड कर सकते हैं।
  • Google Play Store पर जाएँ।
  • “BSEB Information App” को Search करे का Download कर Install करें।
  • Mobile App Open कर Home Page पर जाकर उपलब्ध लिंक www.ssonline.biharboardonline.com पर विलया करें।
  • Iv. App पर मांगे गए विवरण को भरें, तलाकचा Dummy Admit Card डाउनलोड करे।

2025 में सम्मिलित होने वाले सभी छात्र/छात्रा को सुषित किया जाता है कि अपने विद्यालय प्रधान से अविलम्ब सम्पर्क कर अपना द्वितीय जमी प्रवेश पत्र प्राप्त कर अथवा स्वयं डाउनलोड कर उसमें अंकित सभी विवरणों का भली-भाँति मिलान करेंगे। द्वितीय बमी प्रवेश पत्र में यदि किसी छात्र/छात्रा एवं उनके माता पिता के नाम के स्पेलिंग में त्रुटि हो.

आधार नंबर, कोटि, लिंग, विषय, जन्म तिथि, फोटो या हस्ताक्षर आदि में कोई त्रुटि हो, तो वैसे छात्र/छात्रा अपने द्वितीय डमी प्रवेश पत्र में जुटि का सुधार कर अपने हस्ताक्षर के साथ उसकी एक प्रति अपने विद्यालय प्रधान को त्रुटि सुधार करने हेतु उपलब्ध करा देंगे और उसकी दूसरी प्र प्रति विद्यालय प्रधान का हस्ताक्षर एवं मुहर प्राप्त कर अपने पास सुरक्षित रख लेंगे।

परीक्षार्थी द्वारा जमा किये गये संशोधित एवं हस्ताक्षरित द्वितीय दमी प्रवेश पत्र के आधार पर संबंधित विद्यालय के प्रधान कंडिका-4 में वर्णित त्रुटियों का ऑनलाईन सुधार दिनांक 12.12.2024 तक की निर्धारित अवधि में अनिवार्य रूम से करना सुनिश्चित करेंगे तथा कंडिका-3 में वर्णित त्रुटियों के संबंध में उक्त कंडिका में अंकित निदेश के अनुसार आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे, ताकि संबंधित विद्यार्थी के निर्यंत होने वाले मूल प्रवेश पत्र पत्र में किसी प्रकार की त्रुटि न रह जाए।

उक्त अवसर प्रदान किये जाने के बाद भी यदि किसी विद्यार्थीद्वारा निर्धारित अवधि एक त्रुटि के सुधार हेतु विद्यालय के प्रधान को द्वितीय सभी प्रवेश पत्र उपलब्ध नहीं कराया जाता है अाया विद्यालय के प्रधान द्वारा त्रुटि सुधार नहीं किया जाता है तो इसका सम्पूर्ण उत्तरदायि विद्यालय के प्रधान तथा संबंधित विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक की होगी। किसी भी परिस्थिति में विद्यार्थी, उनके माता पिता के नाम एवं जन्म विधि में में पूर्ण परिवर्तन नहीं किया जाएगा। ऐसा पाये जाने पर संबंधित विद्यार्थी का अभ्यर्थित्व रद्द करते हुए विद्यालय के प्रधान के विरुद्ध कठोर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

दृष्टिबाधित छात्र/छात्रा नियमानुसार गणित विषय के बदले गृह विज्ञान एवं विज्ञान विषय के बदले संगीत विषय की परीक्षा में सम्मिलित होते हैं। यदि किसी दृष्टिबाधित (Visually Impaired) छात्र/छात्रा के Dummy Admit Card में विज्ञान एवं गणित विषय अंकित हो, तो वे तद्नुसार विषय सुधार करते हुए अपने हस्ताक्षर के साथ विद्यालय प्रधान को अनिवार्य रूप से हस्तगत् कराना सुनिश्चित करेंगे। इसी प्रकार किसी सामान्य छात्र/छात्रा के Dummy Admit Card में दृष्टिबाधित छात्रों के अनुरूप विज्ञान के स्थान पर संगीत एवं गणित के स्थान पर गृह विज्ञान हो, तो इसे भी अनिवार्य रूप से सुधार करना सुनिश्चित करेंगे।

व्यावसायिक शिक्षा अंतर्गत सुरक्षा (Security), ब्यूटिशियन (Beautician), दूरिया (Tourism), ऑटीमीबाईस (Automobile), रिटेल मैनेजमेंट (Retail Management), इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड हार्डवेयर (Electronics & H/W). ब्यूटी एष्क्ष वेलनेस (Beauty & Wellness) देवी (Telecom) एवं आई०टी०आईटी (IT/Tes) विषयों/देशों को ऐधिक के रूप में पठन-पान की व्यवस्था के लिए शिक्षा विभाग विभाग के द्वारा प्रत्येक जिले के कुछ विद्यालयों को चिन्हित किया गया है।

चिन्हित विद्यालयों में इस विषय / ट्रेड के लिए निर्धारित संख्या के अनुसार अध्ययन कर रहे छात्र/छात्राओं के द्वारा किन्सी एक विषय / ट्रेड का चयन कर परीक्षा में सम्मिलित होना अत्यंत अनिवार्य है। शेष विद्यालय छात्र/छात्रा के द्वारा व्यावसायिक विषयों देशों का नहीं किया जाना है। चिन्हित विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के ऑनलाईन पंजीयन एवं परीक्षा आवेदन भरने के दरम्यान चयनित व्यावसायिक शिक्षा अंतर्गत निर्दिष्ट एक विषय टेको Dummy Admit Card में ऐच्छिक विषय के कॉलम में अंकित किया गया है। यदि इसमें किसी प्रकार की त्रुटि हो तो इस सुधार करना अत्यंत आवश्यक है।

ऑनलाईन साजनलोड करने एवं जसमें कुटि संशोधन करने के क्रम में किसी प्रकार की असुविधा होने पर समिति के हेल्पलाईन नम्बर-0612-2232074 अथवा E-mail ID: bsebsehelpdesk@gmail.com पर सूचित कर समाधान प्रामा किया जा सकता है।

BSEB Update

Scholarship

Result

Admit Card

Admission

arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment