टॉपर बनने का आसान तरीका

टॉपर बनने का आसान तरीका

टॉपर बनने का आसान तरीका:–अगर आपका सपना टॉपर बनने का है तो आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही उपयोगी होने वाला है ।इसमें हम आपको आज टॉपर बनने के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है। टॉपर बनने के लिए आपको खुद को तैयार करना बहुत जरुरी हैं । जब आप खुद को तैयार कर लोगे तो सफलता आपके कदम छूने लगेगी जब आप खुद ये फैसला कर लोगे की आप सबसे बेहतर बन के दिखाओगे व उसके अनुरूप आप मेहनत भी करोगे।

तो आप जो चाहो वो सब कर पाओगे सफलता पाने की सबसे बड़ी व एक ही कुंजी होती हैं ,जिसे मेहनत कहते हैं । व टॉपर बनने के लिए सिर्फ मेहनत ही काफी नही होती। इसके लिए  रणनीति  भी बनानी पड़ती हैं क्योंकि सही रणनीति बनाने के बाद ही आप एक टॉपर बन सकते है। तो चलिए जानते हैं हैं Topper Kaise Bane के बारे में ।

इस पोस्ट में क्या-क्या है?

  • नियमित तय घंटे पढ़ाई करें
  • नया सीखना/समझना
  • नोट्स तैयार करें
  • रीवीजन करें
  • प्रश्न पूछने में कभी संकोच न करें
  • सभी विषयों को प्राथमिकता दें
  • ध्यान हटाने वाली चीजों से दूर रहें
  • ऑनलाइन वीडियो के द्वारा टॉपिक को समझें
  • सही उत्तर लिखने के
  • टॉपर बनने के लिए कितने घंटे पढ़ना चाहिए

नियमित तय घंटे पढ़ाई करें

 वो यह है कि वे लंबे समय तक सफल होने के लिए पूरे अनुशासन में रहते हैं। टॉपर्स किसी अन्य ईमानदार छात्र की तरह, अपनी तैयारी के दौरान समय और ऊर्जा के महत्व को समझते हैं, इसलिए वे अपने पढ़ाई के घंटों के दौरान बेहद अनुशासित रहते हैं। वह प्रतिदिन रेगुलर अपनी पढ़ाई बिना किसी रुकावट के टाइमटेबल के तहत जारी रखते हैं और निश्चित घंटे अपनी पढ़ाई करते हैं। उनके लिए पढ़ाई का मतलब सिर्फ परीक्षा नहीं बल्कि ज्ञान संचय करना और अपनी संकल्पना को दृढ़ करने का मौका होता है।

नया सीखना/समझना

सबसे महत्त्वपूर्ण तत्त्व जो सभी छात्रों को जानना चाहिए कि उनमें पढ़ने की इच्छा और नया जानने/सीखने का उत्साह होता है। टॉपर बनने का कोशिश नहीं बल्कि ज्ञान समेटने/सबकुछ जानने का जोश उनको उस मुकाम तक ले जाता है। क्योंकि छात्र सीखते रहते हैं, इसलिए उनका आत्मविश्वास बढ़ता है। इसलिए प्रतियोगी छात्रों  के  टॉपर्स के पास एक मजबूत आत्म विश्वास प्रणाली पाई जाती है जो उनके प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में बेहतरी के लिए लगातार चलने वाली शक्ति की तरह काम करती है।

नोट्स तैयार करें

 उन्हें दूसरे छात्रों से अलग करती है वह है उनकी नोट्स मेकिंग स्किल। स्कूल/कॉलेज/कोचिंग में पढ़ाए गए पाठ्य के पश्चात भी खुद अध्ययन कर अपने नोट्स तैयार करना और पाठ्यक्रम को पूरा ख़त्म करना उनको उनके Topper Kaise Bane में बहुत ही महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

रीवीजन करें

 अपने पढ़ें हुए ज्ञान को एक निश्चित अंतराल पर वैज्ञानिक तरीके से रीवीजन करते हैं ताकि वह परीक्षा के लिए उसे बेहतर तरीके से याद रख कर प्रकट कर सकें। Topper Kaise Bane यह किसी तथ्य को पढ़ने के पश्चात उसका रीवीजन 24 घंटे की अन्दर अवश्य करें। फिर से एक सप्ताह के बाद जांचें। और फिर एक माह, 6 माह के पश्चात फिर रीवीजन करें। इस प्रक्रिया से टॉपर अधिक तथ्यों को स्मरण रख पाते हैं और साधारण छात्रों से अधिक प्रदर्शन कर पाते हैं। टॉपर्स अपनी तैयारी में निरंतरता के महत्व का एहसास करते हैं और हर दिन रीवीजन करने के लिए समय निकालते हैं।

प्रश्न पूछने में कभी संकोच न करें

अपनी शंकाएं निःसंकोच व्यक्त करते है। बिना किसी भय के, अपनी बात सबके सामने रखने का साहस अपने अंदर रखते हैं। क्लास/कोचिंग/ग्रुप स्टडी में कुछ समझ में न आने पर वह अपने डाउट को तुरंत सबके सामने रखकर उसका हल प्राप्त करते हैं।

सभी विषयों को प्राथमिकता दें

प्राथमिकता दें: यह एक ऐसी कला है जिसमें कुछ ही लोग महारत हासिल कर सकते हैं। एक बार जब आप प्रासंगिक और अप्रासंगिक कार्यों के बीच के अंतर को समझ लेते हैं, तभी आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सक्षम होंगे। 

ध्यान हटाने वाली चीजों से दूर रहें

हमारे आस-पास कुछ वस्तुएं ऐसी होती हैं, जो पढ़ाई से हमारा ध्यान हटाती हैं। ऐसी वस्तुओं को या तो स्वयं से दूर रखना चाहिए या मोबाइल फोन को ऐरोप्लेन मोड पर लगा देना चाहिए। यदि आप ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हो, तो आपके पास फेसबुक का मैसेंजर एप्प तो होना ही नहीं चाहिए तथा फेसबुक व व्हाट्सएप की नोटिफिकेशन ऑफ होनी चाहिए, साथ ही और भी ध्यान हटाने वाली चीजों से दूर रहना चाहिए।

कमज़ोर विषयों पर अधिक ध्यान

यदि आपको टॉपर बनना है, तो आपको सभी सब्जेक्ट अच्छे से आने चाहिए। यदि आप किसी सब्जेक्ट में वीक हैं, तो उसे ज्यादा समय दें या उसकी कोचिंग लगा लें। अधिकांश छात्र गणित में कमजोर होते हैं, इसलिए गणित पर विशेष ध्यान रखें।

ऑनलाइन वीडियो के द्वारा टॉपिक को समझें

इंटरनेट के उपयोग से हम अच्छे से अच्छे टीचर का लेक्चर घर बैठे यूट्यूब में ही देख सकते हैं। अगर आप किसी विषय में बहुत कमजोर है तो आप उसके ट्यूटोरियल को यूट्यूब में देखें और इसमें आप बार-बार रिपीट करके देख के समझ सकते हैं।

सही उत्तर लिखने के टिप्स

टॉपर बनने के लिए यह जरूरी है कि आप परीक्षा में सही उत्तर लिखना जानते हों। नीचे कुछ सुझाव दिए गए हैं जो आपको बेहतर अंक प्राप्त करने में मदद कर सकते हैं:

  • बिंदु में उत्तर लिखें
  • अपने उत्तर में फ्लो चार्ट का प्रयोग करें
  • महत्वपूर्ण बिंदुओं को रेखांकित या हाइलाइट करें
  • तालिकाओं और सूचियों का प्रयोग करें
  • आरेखों को लेबल करें
  • अपने उत्तरों को प्रूफरीड करें

टॉपर बनने के लिए कितने घंटे पढ़ना चाहिए

पढ़ाई के लिए सिर्फ पढ़ना ही जरूरी नहीं होता इसके अलावा पढ़ाई के दौरान दिमाग को आराम देना भी काफी ज्यादा जरूरी होता है। इसके लिए आप नोवल पढ़ सकते हैं और अन्य गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं पढ़ाई के दौरान नोबेल पढ़ना अच्छा होता है। इसे दिमाग तो ताजा होता ही है और साथ ही साथ आगे की पढ़ाई में भी आपका मन लगेगा बेहतरीन रिजल्ट के लिए परीक्षा के दौरान 10 से 12 घंटे पढ़ने से अच्छा है। हर दिन तीन-चार घंटे रेगुलर स्टडी करें इससे भी हमारा रिजल्ट बहुत अच्छा आएगा हर दिन 3 से 4 घंटे की पढ़ाई काफी है बेहतरीन परिणाम के लिए रेगुलर रहे।

important link

Business IdeaCLICK HERE
TELEGRAM CHANNELJOIN
YOUTUBE CHANNELSUBSCRIBE

घर से कौन सा बिजनेस शुरू करें? 30,000 से 35,000 महीना कमाएं (2023) CLICK HERE

Business Idea:-साबुन के बिजनेस से होगी बंपर कमाई,सरकार भी करेगी मदद--CLICK HERE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *