नगर निकाय चुनाव कार्यक्रम

नगर निकाय चुनाव कार्यक्रम-तीसरा चरण में 31 नगर निकायों में 9 जून को होगा मतदान

नगर निकाय चुनाव कार्यक्रम- तीसरा चरण चुनाव कार्यक्रम घोषित 31 नगर निकायों में 9 जून को होगा मतदान | तीसरा चरण चुनाव कार्यक्रम घोषित, नौ से 17 मई तक नामांकन

सूबे के 31 नगर निकायों में 9 जून को होगा मतदान

बिहार के 31 नगर निकायों में आम चुनाव के तहत मतदान 9 जून को होगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने इन चुनाव क्षेत्रों में आम चुनाव कराए जाने के लिए कार्यक्रम की घोषणा गुरुवार को जारी कर दी। इसके साथ ही सभी संबंधित निकाय क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। मतगणना 11 जून को होगी।

जिलानगर निकाय
पटनानगर परिषद, मनेर
बक्सरनगर परिषद, डुमरांव नगर पंचायत, इटाढी
रोहतासनगर परिषद, विक्रमगंज
औरंगाबादनगर परिषद, दाउदनगर
वैशालीनगर परिषद, महनार
नालंदानगर परिषद, राजगीर नगर परिषद, इस्लामपुर
नवादानगर परिषद, हिसुआ
गोपालगंज नगर पंचायत, हथुआ
मुजफ्फरपुरनगर परिषद, कांटी नगर परिषद, मोतीपुर
पू. चंपारणनगर पंचायत, केसरिया नगर परिषद, ढाका
प. चंपारणनगर परिषद मच्छरगावां ( योगापट्टी)
शिवहरनगर परिषद, शिवहर
सीतामढ़ीनगर पंचायत, सुरसंड
दरभंगानगर परिषद, जाले नगर पंचायत, घनश्यामपुर नगर पंचायत,
बिरौल नगर पंचायत, कमतौल अहियारी
मधुबनीनगर निगम, मधुबनी नगर परिषद, झंझारपुर
सहरसानगर निगम, सहरसा
किशनगंजनगर परिषद, पौआखाली
मुंगेरनगर परिषद, हवेली खड़गपुर नगर पंचायत,
संग्रामपुर नगर पंचायत , असरगंज
लखीसरायनगर परिषद, बड़हिया
जमुईनगर परिषद, झाझा
बांकानगर परिषद, बांका

तीसरे चरण के आम चुनाव वाले क्षेत्रों में नवगठित, उत्क्रमित व सीमा विस्तार वाले 24 नगर निकाय तथा 7 वैसे नगर निकाय शामिल हैं जिनका कार्यकाल जून, 2023 में समाप्त हो रहा है। ये 31 नगर निकाय 21 जिलों के हैं। इसके तहत दो नगर निगमों मधुबनी व सहरसा के चुनाव भी होंगे। इसके साथ ही, 20 जिलों के विभिन्न निकायों के 31 रिक्त सीटों पर उपचुनाव भी कराया जाएगा।

सभी डीएम को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश

योग के सचिव मुकेश कुमार सिन्हा ने आम चुनाव को लेकर सभी जिलों के जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। आयोग के अनुसार निर्वाची पदाधिकारी द्वारा 9 मई को चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी और साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

नगर निकाय चुनाव कार्यक्रम-

17 मई तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। पूर्वांह 11 बजे से 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच 18 से 20 मई तक होगी। 21 से 23 मई के बीच नामांकन पत्र वापस लिए जाने की अंतिम तिथि तय की गयी है। 24 मई को अंतिम रूप से चुनाव में शामिल उम्मीदवारों की सूची और उन्हें चुनाव चिह्न का आवंटन किया जाएगा। वहीं, 9 जून को मतदान होगा। मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा। जबकि 11 जून को मतगणना की प्रक्रिया सुबह आठ बजे से शुरू होगी और चुनाव परिणाम जारी कर दिया जाएगा।

दो नगर निगमों मधुबनी व सहरसा के चुनाव भी होंगे

20 जिलों के 31 रिक्त पदोें पर उपचुनाव भी होंगे

21 जिलोें के निकाय क्षेत्रों में होगा चुनाव-नगर निकाय चुनाव कार्यक्रम

नगर निकाय चुनाव कार्यक्रम
हमसे जुड़ें फ्री में खबरे पढ़ें
OUR WEBSITE CLICK HERE
TELEGRAM CHANNEL JOIN
YOU TUBE CHANNEL SUBSCRIBE

भारत की आबादी दुनिया में सबसे ज्यादा- पढ़ें

1 thought on “नगर निकाय चुनाव कार्यक्रम-तीसरा चरण में 31 नगर निकायों में 9 जून को होगा मतदान”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *