बिहार बोर्ड मैट्रिक प्रैक्टिकल परीक्षा 2025 के लिए प्रश्नपत्र जारी:- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 10वीं वार्षिक परीक्षा 2025 के लिए आंतरिक और प्रायोगिक परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है।
मैट्रिक की प्रायोगिक परीक्षा 21 से होगी
यह परीक्षा 21 से 23 जनवरी तक आयोजित की जाएंगी। बोर्ड ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को अधिसूचना जारी की है। बोर्ड ने कहा है कि 15 जनवरी से सभी जिला शिक्षा कार्यालय में परीक्षा सामग्री का वितरण किया जाएगा। 16 जनवरी तक सभी स्कूलों के प्रधान को अनिवार्य रूप से परीक्षा सामग्री प्राप्त करने होंगे।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति
वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2025 के इन्टरनल एसेसमेन्ट / प्रायोगिक परीक्षा हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में सामग्रियों की आपूर्ति एवं इनके वितरण के संबंध में आवश्यक सूचना|
एतद् द्वारा राज्य के माध्यमिक स्तर के मान्यता प्राप्त विद्यालयों के सभी विद्यालय प्रधान,
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मा० शि०) एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी, बिहार को सूचित किय जाता है कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2025 के इन्टरनल एसेसमेन्ट / प्रायोगिक परीक्षा निर्धारित कार्यक्रमानुसार दिनांक 21.01.2025 से 23.01.2025 तक विद्यालयों में आयोजित होगी।
इस इन्टरनल एसेसमेन्ट / प्रायोगिक परीक्षा के संचालन हेतु डाटायुक्त (Variable)
सामग्री यथा-08 पृष्ठीय उत्तरपुस्तिका, उपस्थिति पत्रक, अनुपस्थिति पत्रक, प्रश्न पत्र, ओ०एम०आर० आधारित स्टैण्डर्ड मार्क्सफ्वॉयल, एवं किसी छात्र/छात्रा के डाटायुक्त (Variable) सामग्री यथा- 08 पृष्ठीय उत्तरपुस्तिका, उपस्थिति पत्रक, अनुपस्थिति पत्रक अनुपलब्ध रहने, उसमें मुद्रण दोष अथवा त्रुटि / विसंगति पाये जाने पर आकस्मिकता की स्थिति में उपयोग हेतु डाटारहित (Non Variable) सामग्री यथा 08 पृष्ठीय उत्तरपुस्तिका, उपस्थिति पत्रक, अनुपस्थिति पत्रक सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में आपूर्ति कराई जा चुकी है, जिसे विद्यालय प्रधान आवश्यकतानुसार प्राप्त करेंगे।
उल्लेखनीय है कि
इन्टरनल एसेसमेन्ट / प्रायोगिक परीक्षा के निर्धारित कार्यक्रमानुसार संचालन कराने, सामग्रियों के उपयोग करने तथा संचालन के उपरांत व्यवहृत परीक्षा संबंधित सामग्रियों की पैकिंग हेतु विस्तृत निदेश के साथ निर्गत पत्र, पैकिंग सामग्री यथा विभिन्न आकार एवं रंग के लिफाफा, कॉरूगेटेड बॉक्स, पॉली बैग आदि भी विद्यालयवार समिति के विशेषदूत के माध्यम से भेजा जा चुका है, जो जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में दिनांक 15.01.2025 से वितरण किया जायेगा।
सभी मान्यता प्राप्त विद्यालय प्रधान से अनुरोध है कि
अपने जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से स्वयं अथवा विधिवत् प्राधिकृत प्रतिनिधि द्वारा उपरोक्त सभी सामग्रियों को दिनांक 16.01.2025 तक अनिवार्य रूप से प्राप्त कर लेंगे तथा प्राप्त सभी सामग्रियों की जांच कर आश्वस्त हो लेंगे कि उनके विद्यालयों के सभी छात्र/छात्राओं की सामग्री सही-सही प्राप्त है एवं इसमें किसी प्रकार की कोई त्रुटि/विसंगति अथवा कोई सामग्री अनुपलब्ध नहीं है।
यह भी अनुरोध है कि इन सामग्रियों को सुरक्षित संधारित कर लेंगे तथा इसकी गोपनीयता बनाये रखेंगे। किसी भी परिस्थिति में यह सामग्री क्षतिग्रस्त न हो, इसके लिए भी अनिवार्य रूप से आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। इन्टरनल एसेसमेन्ट / प्रायोगिक परीक्षा के संचालन के क्रम में इसका अनिवार्य रूप से उपयोग करेंगे।
आपूर्ति की गई सामग्री में से कोई सामग्री अप्राप्त,
त्रुटिपूर्ण हो अथवा परीक्षा संचालन में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर इसकी सूचना अविलंब परीक्षा नियंत्रक (माध्यमिक) के मोबाईल नंबर- 9431057268, उप परीक्षा नियंत्रक (मा०) के मोबाईल नंबर-7979815223, अपर सचिव, भंडार के मोबाईल नंबर-9431632392 तथा प्रशाखा पदाधिकारी (केन्द्रीय, मा०) के मोबाईल नंबर- 9661704660 पर सूचित कर समस्या का समाधान प्राप्त किया जा सकता है।
सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी से अनुरोध है कि
वर्णित आलोक में अपने जिलान्तर्गत अधीनस्थ सभी विद्यालय के प्रधान को निर्धारित अवधि (दिनांक 16.01.2025) तक आपके कार्यालय में आपूरित सभी सामग्रियों के वितरण कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
यह भी अनुरोध है कि
विद्यालय प्रधान द्वारा प्राप्त की गयी सामग्री सही है, इसे जांच कर आश्वस्त हो लेने तथा कार्यक्रमानुसार परीक्षा के संचालन कराकर परीक्षा संबंधी सामग्रियों के उपयोग करने एवं परीक्षा संपन्न होने के उपरांत व्यवहृत सभी सामग्रियों को विधिवत् पैकिंग कर दिनांक 28.01.2025 तक अपने कार्यालय में जमा करने हेतु सभी विद्यालय प्रधान को स्पष्ट निदेश देंगे।
इस बार जिले के 52777 परीक्षार्थी देंगे मैट्रिक परीक्षा, बेतिया में 28 और नरकटियागंज व बगहा में बनाए गए 12-12 केंद्र
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वार्षिक मैट्रिक परीक्षा में इस बार जिले के 52777 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इनमें 26701 छात्र तथा 26076 छात्राएं शामिल हैं। 17 फरवरी से शुरू हो रही मैट्रिक परीक्षा के लिए जिले में इस बार कुल 52 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
तैयारी में जुटा शिक्षा विभाग
17 फरवरी से होगी परीक्षा, 26701 छात्र और 26076 छात्राओं ने भरा है फॉर्म
इसमें अकेले जिला मुख्यालय बेतिया में ही 28 केंद्र बनाए गए हैं। जबकि अनुमंडल मुख्यालय बगा व नरकटियागंज में 12-12 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्रों की अधिक संख्या की वजह से इस बार जिला व अनुमंडल मुख्यालय के साथ साथ उसके 10 किलोमीटर की परिधि में आने वाले शैक्षणिक संस्थानों में भी मैट्रिक परीक्षा का केंद्र बनाया गया है।
बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा को लेकर जिले में तैयारियां शुरू हो गई हैं।
केंद्राधीक्षकों को संबंधित परीक्षा केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण कर उपलब्ध सुविधाओं के आकलन के साथ कमियों को दुरुस्त करने व परीक्षार्थियों की संख्या के अनुरूप सिटिंग व अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है।
साफ, स्वच्छ व पारदर्शी परीक्षा संचालन को लेकर सभी केंद्रों पर सीसीटीवी लगाए जाएंगे। वहीं सभी केंद्रों पर स्टेटिक दंडाधिकारी व पुलिस बलों की भी तैनाती की जाएगी। इसके अतिरिक्त तीन लेयर की जांच व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी।
21 जनवरी से शुरू होंगी प्रायोगिक परीक्षाएं
मैट्रिक की प्रायोगिक परीक्षा 21 जनवरी से शुरू होगी। बिहार बोर्ड ने प्रायोगिक परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। हाई स्कूलों में आयोजित होने वाली प्रायोगिक परीक्षा के लिए परीक्षा सामग्री का वितरण भी शुरू कर दिया गया है। मैट्रिक वार्षिक परीक्षा में हर साल की तरह इस साल भी जिला मुख्यालय बेतिया में सबसे अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
जिला मुख्यालय में इस बार 27308 परीक्षार्थियों का केंद्र बनाया गया है। जिसमें 16582 छात्र तथा 10726 छात्राएं शामिल हैं। वहीं अनुमंडल मुख्यालय बगहा के 12 केंद्रों पर कुल 13335 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जिसमें 5891 छात्र तथा 7444 छात्राएं शामिल हैं। वहीं अनुमंडल मुख्यालय नरकटियागंज के 12 केंद्रों पर कुल 12134 परीक्षार्थी मैट्रिक परीक्षा देंगे। जिसमें 4228 छात्र तथा 7906 छात्राएं शामिल हैं।
इस बार दो शिफ्टों में आयोजित की जाएंगी मैट्रिक परीक्षा
मैट्रिक परीक्षा इस बार भी दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। इसमें पहली शिफ्ट में कुल 26190 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जिसमें 15650 छात्र तथा 10540 छात्राएं परीक्षा देंगी। वहीं दूसरी शिफ्ट में कुल 26587 परीक्षार्थियों की परीक्षा होगी। जिसमें 11051 छात्र तथा 15536 छात्राएं शामिल हैं। छात्राओं की परीक्षा इस बार भी गृह अनुमंडल में होगी।
कुछ महत्वपूर्ण लिंक –
Question Paper | Click Here |
WhatsApp Channel | JOIN |
Telegram Channel | JOIN |
You Tube Channel | SUBSCRIBE |
BSEB Update
- बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2025 के लिए उड़नदस्ता दल का गठन – रातों रात हुआ बदलाव
- मैट्रिक इंटर परीक्षा 2025 – परीक्षा सेंटर पर ऐसा होगा चेकिंग – रातों रात हुआ बदलाव
- इंटर परीक्षा 2024 का मूल प्रमाणपत्र जारी | कोई भी त्रुटि है तो ऐसे कराये सुधार
- एचएमपीवी (HMPV) वायरस का बोर्ड परीक्षा पर क्या होगा असर ? क्या फिर लगेगा लॉकडाउन ?
- मैट्रिक इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा 2025 | बच्चे हुए समय में ऐसे करें तैयारी 400+ आएगा
- मैट्रिक इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा का प्रश्नपत्र आया | यहाँ से देखें नया रूटिन और प्रश्नपत्र
- Bihar Board Inter Exam Routine 2025
- इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा 2025 का प्रश्नपत्र जारी- परीक्षा सेंटर 2025 भी तैयार
- Bihar Board Matric Exam Routine 2025
- बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2025 का ओरिजिनल कॉपी और OMR शीट डाउनलोड करें
Scholarship
- साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति का पैसा आया | एक क्लिक में चेक करें
- Bihar Post Matric Scholarship 2025 | पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन शुरू
- कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यार्थियों को मिला नया साल का तोहफा | फ्री किताबें और सभी योजना का पैसा आपके खाते में जमा
- कक्षा 1 से 12वीं तक के साईकिल पोशाक छात्रवृति का पैसा | सत्र 2025-26
- मैट्रिक इंटर प्रोत्साहन राशि 2024- ये काम करें एक क्लिक में पैसा आयेगा आपके खाते में
- मैट्रिक इंटर पास प्रोत्साहन राशि का पैसा – बकाया पैसा सबका जारी
- अपार आईडी कार्ड क्या है? अपार आईडी कार्ड से मिलेंगे ये ये फायदे | APAAR ID CARD
- मैट्रिक इंटर पास प्रोत्साहन राशि 2024 – अगर पैसा नहीं आया तो जल्दी करें ये काम
- बिहार बोर्ड इंटर पास प्रोत्साहन राशि 2024 का बकाया पैसा आया
- स्नातक उतीर्ण छात्राओं को ₹50 हजार मिलना शुरू | आवेदन के लिए भी खुलेगा पोर्टल
Result
- हिन्दी माध्यम और सरकारी स्कूल के बच्चे भी बन रहे हैं बीपीएससी टॉपर
- 69वीं बीपीएससी का रिजल्ट जारी- यहाँ से देखें टॉपर लिस्ट और टॉपर की स्ट्रेटजी
- जीवन में सफलता का रहस्य समझे | जीससे आप बन सकते हैं करोड़पति
- जीवन में होना है सफल तो सुंदर पिचई के ये बातें गांठ बांध लें
- अर्द्धवार्षिक परीक्षा का रिजल्ट जारी – यहाँ से देखें अपना रिजल्ट
- कक्षा 1 से 8वीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षा का रिजल्ट जारी – यहाँ से देखें
- सफलता आपकी कदम चुमेगी | बस जीवन के इन रहस्य को समझ लें
- कड़ी मेहनत से ही मिलती है सफलता | विराट कोहली के सफलता के मंत्र जान कर चौंक जाएंगे आप
- गरीब से अमीर कैसे बने | अगर आप भी बनना चाहतें हैं अमीर तो जान लिजीए ये रहस्य
- कक्षा 11वीं में नामांकन के लिए बिहार बोर्ड ने जारी किया मैट्रिक का मार्कशीट- यहाँ से करें डाउनलोड
Admit Card
- बिहार बोर्ड मैट्रिक एडमिट कार्ड 2025 जारी- आचानक लिंक खुला
- बिहार बोर्ड मैट्रिक एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड शुरू- एक क्लिक में देखें परीक्षा सेंटर
- Matric Admit Card 2025 Download link | Bseb 10th Admit card 2025
- मैट्रिक प्रैक्टिकल परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड प्रश्नपत्र और परीक्षा सेंटर जारी
- इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड जारी – यहाँ से करें डाउनलोड
- Bihar Board Inter Practical Admit Card 2025
- Bseb Matric Dummy Admit Card 2025 download link
- BSEB Free JEE NEET Coaching Admit Card & Exam date
- कक्षा 10वीं द्वितीय डमी एडमिट कार्ड 2025 – यहाँ से डाउनलोड करें
- कक्षा 12वीं द्वितीय डमी एडमिट कार्ड 2025 – यहाँ से डाउनलोड करें