Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

मैट्रिक इंटर टॉपर वेरिफिकेशन शुरू | टॉपर के पास जा रहा है कॉल – लिस्ट देखें

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

मैट्रिक इंटर टॉपर वेरिफिकेशन शुरू | टॉपर के पास जा रहा है कॉल - लिस्ट देखें

मैट्रिक इंटर टॉपर वेरिफिकेशन शुरू | टॉपर के पास जा रहा है कॉल – लिस्ट देखें:-बिहार बोर्ड की ओर से मैट्रिक की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य समाप्ति पर है। मैट्रिक उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य एक मार्च से शुरू हुआ था।

मूल्यांकन कार्य 10 मार्च तक समाप्त करना था, लेकिन कुछ विषयों के उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन कार्य बाकी है। वहीं, इंटर के उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य भी समाप्त कर लिया गया है। अब होली के बाद इंटर व मैट्रिक टॉपर्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटरमीडिएट और मैट्रिक परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य जिले में पूरा हो गया है। जिले के 10 मूल्यांकन केंद्रों पर कुल 5,39,376 कॉपियों की जांच हुई। इसमें 2,98,249 कॉपियां मैट्रिक की और 2,41,127 कॉपियां इंटरमीडिएट की थीं।

सूत्रों के अनुसार बोर्ड इस बार भी मार्च में ही रिजल्ट जारी करने की तैयारी में है। इंटर का रिजल्ट 20 से 25 मार्च के बीच आ सकता है। वहीं, मैट्रिक का रिजल्ट मार्च के अंत तक जारी होने की संभावना है। इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 27 फरवरी से 8 मार्च तक जिले के चार केंद्रों पर हुआ।

जिले में इंटर की 2,41,127 उत्तर पुस्तिकाओं में से राज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केंद्र पर 62,854, विपिन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केंद्र पर 58,176, एमजेके कॉलेज केंद्र पर 60,715 और आरएलएसवाई कॉलेज केंद्र पर 59,382 कॉपियों की जांच हुई। वहीं मैट्रिक की 2,98,249 उत्तर पुस्तिकाओं में से प्रोजेक्ट कन्या प्लस टू विद्यालय कठैया केंद्र पर 55,478, केआर हायर सेकंडरी स्कूल केंद्र पर 53,222, प्लस टू विद्यालय कुमारबाग केंद्र पर 53,108 उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की गई।

इंटरमीडिएट रिजल्ट से पहले बिहार बोर्ड ने जरूरतमंद परीक्षार्थियों को ग्रेस अंक देने की नियमावली तय कर दी है। इस बार अधिकतम 10 फीसदी तक ग्रेस अंक दिए जाएंगे। हालांकि भाषा विषय में फेल होने पर कोई ग्रेस नहीं मिलेगा।

बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि यह नियमावली नियमित छात्रों पर ही लागू होगा। पूर्ववर्ती छात्रों को इस नियम का फायदा नहीं मिलेगा। बोर्ड की मानें तो छात्र को भाषा विषय में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। भाषा विषय में किसी तरह के ग्रेस अंक नहीं दिये जायेंगे। बोर्ड के अनुसार सैद्धांतिक वाले विषय में उत्तीर्ण के लिए 30 अंक लाना अनिवार्य है।

Whatsapp Group JoinCLICK HERE
TELEGRAMjoin
YOUTUBESUBSCRIBE

BSEB Update

Scholarship

arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment