BSEB Inter Scrutiny 2024– बिहार बोर्ड में इंटर बोर्ड परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। ऐसे में जो भी छात्र-छात्राएं अपने किसी भी विषय में आए हुए अंक से संतुष्ट नहीं है। तो वे स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी करने के साथ-साथ इंटरमीडिएट स्क्रुटनी 2024 की भी पूरी प्रक्रिया और तिथि जारी कर दिया है। तो यदि आप भी इंटर स्कूटनी कराना चाहते हैं तो इस पूरे पोस्ट को ध्यान से पढ़ें। इस पोस्ट में आपको निम्नलिखित जानकारी मिलेगा जैसे कि-
- स्क्रुटनी क्या होता है ?
- इंटर स्क्रूटनी के लिए कब से कब तक ऑनलाइन होगा ?
- कैसे इंटर स्क्रुटनी 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं ?
- स्क्रुटनी करने पर कितना अंक बढ़ता है या घटता है ?
- स्क्रूटनी के लिए कितना आवेदन फी रखा गया है ?
अर्थात कि इस पोस्ट में इंटर स्क्रुटनी 2024 की संपूर्ण जानकारी दिया गया है। स्क्रुटनी करने से पूर्व इस पोस्ट को पूरे ध्यानपूर्वक पढ़ें।
स्क्रुटनी क्या है ?
स्क्रुटनी को सामान्य भाषा में चैलेंज करना भी कहा जाता है । यदि कोई छात्र या छात्रा इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 में सम्मिलित हुए थे । यदि वे अपने किसी एक विषय या किसी भी विषय के प्राप्तांक से संतुष्ट नहीं है। तब वह अपने उस एक विषय या जिस विषय के प्राप्तांक से और असंतुष्ट हैं। उस विषय की उत्तर पुस्तिका का स्क्रुटनी करा सकते हैं।
स्क्रूटनी के लिए आवेदन करने पर क्या होता है ?
जितने भी परीक्षार्थी स्क्रूटनी के लिए आवेदन करते हैं । उन सभी विद्यार्थियों के उत्तर पुस्तिका बारकोड बैग नंबर विषय की सूची इत्यादि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति एकत्रित करता है। इसके बाद स्क्रूटनी की प्रक्रिया आरंभ होती है।
BSEB Inter Scrutiny 2024- स्क्रुटनी में कितना अंक बढ़ता है ?
बिहार बोर्ड ने अपने ऑफिशियल नोटिफिकेशन में स्पष्ट रूप से कहा है। की स्क्रूटनी के बाद अभ्यर्थियों के अंक घट बढ़ सकते हैं। या फिर यथावत रह सकते हैं । अर्थात की आपका अंक घट भी सकता है । बढ़ भी सकता है। या पूर्व के भांति उसी प्रकार उतना ही अंक रह सकता है । लेकिन पिछले सालों के ट्रेंड के आधार पर देखें तो बिहार बोर्ड से जितने भी विद्यार्थी स्क्रूटनी के लिए आवेदन करते हैं। तो उनका अंक नहीं तो बढ़ता है । नहीं तो यथावत रह जाता है।
स्क्रूटनी के दौरान कॉपी का मूल्यांकन कैसे होता है ?
बिहार बोर्ड ने यह स्पष्ट कहा है कि स्क्रूटनी में किसी हाल में पुनर्मूल्यांकन नहीं होगा । स्क्रूटनी के दौरान यदि अंदर के पेज के अंक मुख्य पेज पर अंकित नहीं होगा । तो उसमें सुधार किया जाएगा , इसके साथ जो अंक परीक्षार्थी को मिले हैं । उन्हें जोड़ने में कोई गलती हुई हो, तो उसमें सुधार किया जाएगा । इसके अलावा अगर कोई ऐसा उत्तर है । जिसका मूल्यांकन नहीं हुआ है तो उसके मूल्यांकन अंकों में सुधार होगा।
BSEB Inter Scrutiny Online important Date –
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के इंटर स्क्रूटनी के लिए दिनांक 28-03-2024 से 04-04-2024 तक की अवधि में ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
BOARD NAME | BSEB PATNA |
CLASS | 12TH (INTER) |
TYPE | SCRUTINY ONLINE 2024 |
आवेदन शुरू होने की तिथि | 28 MARCH 2024 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 04 APRIL 2024 |
TELEGRAM CHANNEL | JOIN |
YOU TUBE CHANNEL | SUBSCRIBE |
BSEB Inter Scrutiny 2024 Online Fee
बिहार बोर्ड के तरफ से इंटर स्क्रूटनी के लिए ₹120 प्रति विषय के दर के साथ शुल्क निर्धारित किया गया है।
INTER SCRUTINY | ONLINE FORM 2024 |
MODE | ONLINE |
FEE | ₹120 प्रति विषय |
OFFICIAL NOTIFICATION | DOWNLOAD |
OFFICIAL WEBSITE | CLICK HERE |
कैसे करें स्क्रूटिनी के लिये आवेदन –
इंटर स्कूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें । फिर आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा । वहां पर आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर , रोल नंबर, रोल कोड , डालकर लॉगिन करके , फिर आगे इंटर स्क्रूटनी के फॉर्म भर सकते हैं ।
Online Link –
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप सीधे इंटर स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं-
TYPE | LINK |
Online आवेदन करें | LINK1 || LINK2 |
आवेदन की स्थिति देखें | CLICK HERE |
आवेदन की प्रक्रिया समझें | WATCH |
टेलीग्राम पे जुड़ें | JOIN |
YOU TUBE पे जुड़ें | SUBSCRIBE |
BSEB UPDATE
- बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2024- टॉपर इंटरव्यू शुरू
- बिहार बोर्ड कक्षा 1 से 8वीं वार्षिक परीक्षा 2024 का रूटिन जारी
- मैट्रिक परीक्षा बिना कॉपी चेक किए हीं मिल रहा है अंक – जल्द आयेगा रिजल्ट
- मैट्रिक का कॉपी जांच एक मार्च से – मार्च में ही आयेगा रिजल्ट
- इंटर का कॉपी मूल्यांकन शुरू – होली से पहले रिजल्ट
- बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2024 का रिजल्ट जल्द ही
- मैट्रिक का रिजल्ट मार्च में और अप्रैल से इंटर नामांकन शुरू
- बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर रिजल्ट – प्रैक्टिकल परीक्षा का अंक में गडबडी
- देखिए परीक्षा केंद्र पर क्या क्या लेकिर जा सकते हैं – मैट्रिक परीक्षा
- 50 मिनट पहले पहुंचे परीक्षा केंद्र पर – मैट्रिक परीक्षा के पहले बड़ा बदलाव
RESULT
- बिहार बोर्ड इंटर टॉपर इंटरव्यू शुरू – कल आ सकता है रिजल्ट
- बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2024 तैयार- इस दिन आएगा
- बिहार बोर्ड इन्टर रिजल्ट 2024 तैयार- इस दिन आएगा
- मैट्रिक परीक्षा 2024 – कॉपी मूल्यांकन शुरू – जल्दी आयेगा रिजल्ट
- पटना में तारामंडल अब 3D में देख सकते हैं – ₹50 में ऑनलाइन बुक करें टिकट
- मैट्रिक परीक्षा 2024 – कॉपी जांच शुरू – देखिए आपका कॉपी जांच कहाँ हो रहा है
- इंटर में अंक बढाने के लिए आ रहें हैं फर्जी कॉल – 20 मार्च को रिजल्ट
- मैट्रिक इंटर परीक्षा 2024 की कॉपी जांच शुरू – देखिए आपका कॉपी कहाँ गया?
- ₹10 हजार में शुरू करें ये बिजनेस और कमाये लाखों
- मोबाइल का गुलाम बन रहे हैं हम – पढीए पूरी खबर
Class 12th ke scrutiny wala result kab tak aayega 2024