Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

मैट्रिक इंटर परीक्षा 2026 – का परीक्षा सेंटर तैयार – देखिए कैसा रहेगा आपका परीक्षा केंद्र

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

मैट्रिक इंटर परीक्षा 2026 - का परीक्षा सेंटर तैयार - देखिए कैसा रहेगा आपका परीक्षा केंद्र

मैट्रिक इंटर परीक्षा 2026 – का परीक्षा सेंटर तैयार – देखिए कैसा रहेगा आपका परीक्षा केंद्र:-बिहार बोर्ड ने मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2026 को सुरक्षित, व्यवस्थित और नकल-मुक्त तरीके से कराने के लिए परीक्षा केंद्रों की तैयारी को लेकर बड़ा कदम उठाया है। बोर्ड द्वारा बनाए गए 100 से अधिक परीक्षा केंद्रों की जांच के लिए एक विशेष 3 सदस्यीय कमेटी गठित की गई है, जो सभी केंद्रों की वास्तविक स्थिति का निरीक्षण करेगी।

कमेटी विद्यार्थियों की संख्या, भवन की क्षमता, बैठने की व्यवस्था, सुरक्षा मानक, बिजली-पानी जैसी मूलभूत सुविधाएँ देखकर एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट सौंप देगी।

2026 में होनेवाली इंटर और मैट्रिक परीक्षा के 100 केन्द्रों की जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। छात्र-छात्राओं की संख्या के अनुपात में आवासन क्षमता को लेकर कमेटी जांच रिपोर्ट सौंपेंगी।

डीईओ अरविन्द सिन्हा ने इसका निर्देश दिया है। एक सप्ताह के भीतर परीक्षा कोषांग में ये अधिकारी रिपोर्ट सौंपेंगे। केन्द्रों पर छात्र छात्राओं की संख्या के अनुसार बेंच डेस्क हैं या नहीं, शौचालय, बिजली, पानी की क्या स्थिति है, इन सबकी रिपोर्ट देनी है।

चार डीपीओ को इसमें लगाया गया है। सभी को अलग-अलग केन्द्रों का जिम्मा दिया गया है। मूलभूत सुविधाओं की जांच ये करेंगे ताकि बाद में किसी तरह की परेशानी नहीं हो। जितने छात्रों की संख्या दी गई है, उसके अनुसार संबंधित केन्द्र पर जगह है या नहीं, इसकी भी जांच करेंगे।

डीईओ ने कहा कि इनमें कई केन्द्र ऐसे हैं, जिनमें मैट्रिक और इंटर दोनों के केन्द्र दिये गये हैं। ऐसे में दोनों के लिए कमेटी अलग-अलग जांच करेगी। कमेटी में डीपीओ के साथ संबंधित प्रखंड के बीईओ भी रहेंगे। संबंधित स्कूल के हेडमास्टर भी इसमें सहयोग करेंगे और संसाधन का ब्योरा देंगे।

इस रिपोर्ट के आधार पर ही आगे सभी केन्द्राधीक्षकों की बैठक की जाएगी। जिले में इसबार छात्राओं का केन्द्र अधिक है। इन केन्द्रों पर कई जगह शौचालय की कमी को लेकर शिकायत आई है।

बिहार बोर्ड हर साल लाखों छात्रों की परीक्षा कराता है, इसलिए इस बार केंद्रों को लेकर अत्यधिक सतर्कता बरती जा रही है। इसका मुख्य उद्देश्य है—

  • भीड़ के अनुसार कक्षों की उपलब्धता
  • CCTV कैमरे और सुरक्षा व्यवस्था
  • स्वच्छ पानी और शौचालय की सुविधा
  • परीक्षा कक्षों का उचित प्रकाश और वेंटिलेशन
  • छात्रों के प्रवेश और निकास का मैनेजमेंट

जांच के आधार पर—

  • जिन स्कूलों में पर्याप्त जगह होगी
  • बेहतर सुविधाएँ होंगी
  • सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी

उन्हीं को मैट्रिक/इंटर 2026 परीक्षा केंद्र के रूप में फाइनल किया जाएगा।

यदि आपके इलाके के किसी स्कूल में कमियां मिलीं, तो उसे केंद्र सूची से हटाया जा सकता है और नया केंद्र जोड़ा जा सकता है।

बिहार बोर्ड नियम अनुसार,
जनवरी 2026 तक इंटर और मैट्रिक दोनों की अंतिम परीक्षा केंद्र सूची (Final Center List) जारी हो जाएगी।

arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment

बुखार को इन घरेलू उपाय से ठीक करें रोने पर आंख से आंसू क्यूँ आता है चश्मा नहीं लगाना है तो आज से करें ये काम दूध में कच्ची हल्दी डाल कर पिने के फायदे मैट्रिक डमी एडमिट कार्ड 2026
बुखार को इन घरेलू उपाय से ठीक करें रोने पर आंख से आंसू क्यूँ आता है चश्मा नहीं लगाना है तो आज से करें ये काम दूध में कच्ची हल्दी डाल कर पिने के फायदे मैट्रिक डमी एडमिट कार्ड 2026