Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

मैट्रिक इंटर परीक्षा 2026 का रूटिन जारी – परीक्षा 2 और 17 फरवरी से

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

मैट्रिक इंटर परीक्षा 2026 का रूटिन जारी - परीक्षा 2 और 17 फरवरी से

मैट्रिक इंटर परीक्षा 2026 का रूटिन जारी – परीक्षा 2 और 17 फरवरी से:-बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB) ने वार्षिक परीक्षा 2026 का पूरा कैलेंडर जारी कर दिया है। बिहार बोर्ड इंटर (12th) और मैट्रिक (10th) की परीक्षा की तिथियों का आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है। इंटर की परीक्षा 2 फरवरी 2026 से 13 फरवरी 2026 तक और मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी 2026 से 25 फरवरी 2026 तक आयोजित की जाएगी।

यह लेख आपको बिहार बोर्ड परीक्षा 2026 की तारीख, टाइम-टेबल, पाली, परीक्षा पैटर्न, रिजल्ट डेट, प्रैक्टिकल एग्जाम और अन्य जरूरी जानकारी देगा।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शनिवार को मैट्रिक-इंटरमीडिएट 2026 वार्षिक परीक्षा की तिथि जारी कर दी। साथ ही बोर्ड की ओर से 2026 में होने वाली विभिन्न परीक्षाओं का परीक्षा कैलेंडर भी जारी कर दिया गया है। इंटरमीडिएट की परीक्षा दो फरवरी से शुरू होगी और 13 फरवरी तक चलेगी। मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी तक होगी।

परीक्षाएं दो पालियों में होगी। पहली पाली की परीक्षा दिन के 9:30 से दोपहर 12:45 बजे तक, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो से शाम 5:15 बजे तक चलेगी।

परीक्षा के शुरुआती 15 मिनट कूल ऑफ टाइम के तौर पर परीक्षार्थियों को प्रश्नों को पढ़ने और समझने के लिए दिए जाएंगे। पहली पाली की परीक्षा में 9:30 से 9:45 तक, वहीं दूसरी पाली में दो बजे से 2:15 बजे तक कूल ऑफ टाइम होगा। कोई भी परीक्षार्थी इस दौरान प्रश्नों का हल नहीं करेगा।

मैट्रिक और इंटरमीडिएट का परिणाम मार्च अप्रैल में जारी होगा। इस बार भी परिणाम हर बार की तरह सभी बोडों से पहले जारी किया जाएगा।

बोर्डने कहा है कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों का मूल प्रवेश पत्र संबंधित संस्थान के प्रधान डाउनलोड कर संबंधित विद्यार्थी को 16 जनवरी से 31 जनवरी तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध करा देंगे। मैट्रिक परीक्षा का मूल प्रवेश पत्र आठ से 15 जनवरी तक विद्यार्थियों को उपलब्ध कराना होगा।

इंटर और मैट्रिक दोनों ही परीक्षाओं के लिए सह परीक्षक और प्रधान परीक्षकों के मूल नियुक्ति पत्र जनवरी में जारी होंगे। साथ ही इसे जिला शिक्षा कार्यालय में भेजा जाना निर्धारित किया गया है। समिति ने कहा है कि इसके लिए जनवरी में विज्ञापन प्रकाशित किया जाएगा।

इंटर-मैट्रिक की परीक्षाएं लगातार चलेंगी। मैट्रिक की परीक्षाओं में एक दिन 22 फरवरी को शनिवार रहने से गैप होगा। इंटर में चार फरवरी यानी बुधवार और आठ फरवरी को रविवार पड़ने के कारण गैप रहेगा। पिछले वर्ष इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा एक फरवरी से 15 फरवरी तक चली थी। मैट्रिक परीक्षा 17 से 25 फरवरी तक हुई थी। ई थी। इस बार इंटर परीक्षा पिछली वर्ष की तुलना में एक दिन बाद और दो दिन पहले खत्म होगी। मैट्रिक परीक्ष परीक्षा उसी तिथि पर शुरू और खत्म होगी।

इंटर-मैट्रिकरणाम हर बार की तरह इस बार भी देशभर में सबसे पहले प्रकाशित होगा। इसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिया जा चुका है। बोर्ड एआई सहित तमाम नई तकनीक का प्रयोग परीक्षा प्रणाली में करेगा। आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार बोर्ड

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा है कि इंटर-मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2026 के लिए आवेदन करने से जो विद्यार्थी अब भी छूट गए है, वे तीन दिसंबर तक विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। इस अवधि में जिनका परीक्षा फॉर्म भरा जाएगा, उनका डमी प्रवेश पत्र साथ-साथ अपलोड किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसमें किसी भी तरह की त्रुटि सुधार चार दिसंबर तक किया जाएगा।

इंटर-मैट्रिक कंपार्टमेटल और विशेष परीक्षा के लिए मार्च-अप्रैल में आवेदन लिए जाएंगे। परीक्षा अप्रैल-मई में होगी।

नोट : इंटर परीक्षा का समय प्रथम पाली 9:30 से 12 45 व द्वितीय पाली दो बजे से 5:15 बजे तक

नोटः- मैट्रिक परीक्षा का समयः प्रथम पाली 9:30 से 12:45 व द्वितीय पाली: 1:45 से पांच बजे तक. वहीं, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान की परीक्षा 9:30 से 12:15 व 1:45 से 4:30 बजे तक

बिहार बोर्ड इंटर और मैट्रिक दोनों की प्रैक्टिकल परीक्षा जनवरी 2026 में आयोजित की जाएगी।

  • इंटर (12th) – प्रैक्टिकल परीक्षा जनवरी के दूसरे सप्ताह में होगी।
  • मैट्रिक (10th) – आंतरिक मूल्यांकन और प्रैक्टिकल परीक्षा जनवरी में होगी।
  • सभी परीक्षाएं OMR + लिखित (दोनों फॉर्मेट) में होंगी।
  • छात्रों को परीक्षा से 30 मिनट पहले सेंटर पर पहुंचना अनिवार्य है।
  • आधार कार्ड / ऐडमिट कार्ड लेकर जाना जरूरी है।
  • परीक्षा केंद्र पर मोबाइल, ब्लूटूथ, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की अनुमति नहीं है।
  • हर विषय में पास होने के लिए न्यूनतम 30% अंक (थ्योरी) आवश्यक हैं।

बिहार बोर्ड ने रिजल्ट को लेकर भी अनुमान दिया है:-

  • इंटर रिजल्ट 2026 – मार्च के अंतिम सप्ताह में
  • मैट्रिक रिजल्ट 2026 – अप्रैल के पहले सप्ताह में

पिछले वर्षों की तरह रिजल्ट जल्दी जारी करने की तैयारी है।

arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment

विधार्थी जीवन में भुलकर भी न करें ये काम बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2026 का रूटिन भारत के राष्ट्रीय प्रतिक – जो हर परीक्षा में आता है किशमिश खाने से शरीर में होते हैं ये नुकसान बुखार को इन घरेलू उपाय से ठीक करें