स्नातक उतीर्ण छात्राओं को ₹50 हजार मिलना शुरू- बीआरएबीयू के विभिन्न कॉलेजों से स्नातक उत्तीर्ण करने वाली 12 हजार से अधिक छात्राओं के खाते में कन्या उत्थान योजना के तहत मिलने वाली राशि शीघ्र भेजी जाएगी. निदेशालय स्तर से उनके एकाउंट का सत्यापन होने के बाद भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
12 हजार छात्राओं के खाते में शीघ्र भेजी जायेगी योजना की रकम
इसमें 3488 छात्राओं को 25 हजार व 8546 छात्राओं के खाते में 50 हजार रुपये भेजे जाएंगे. भुगतान होने के साथ ही आवेदन के स्टेटस में भी इसे अपडेट कर दिया जाएगा. सरकार ने अप्रैल 2021 तक स्नातक उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं को 25 हजार और इसके बाद स्नातक उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं को योजना से 50 हजार रुपये देने का प्रावधान किया है.
अबतक 36,157 छात्राओं को मिल चुका है उत्थान योजना का लाभ
अंगीभूत व संबद्ध डिग्री कॉलेजों में स्वीकृत सीटों पर नामांकन लेने और उत्तीर्ण होने वाली छात्राओं को यह लाभ दिया जा रहा है. विवि स्तर पर सत्यापन के बाद निदेशालय भी बैंक खाता समेत अन्य बिंदुओं पर जांच करता है. इसके बाद भुगतान की प्रक्रिया की जाती है. बता दें कि अबतक इस योजना के तहत विवि की 36,157 छात्राओं को लाभ मिला है. इसमें छात्राओं के खाते में अबतक कुल 90 करोड़ 39 लाख 25 हजार रुपये भेजे गये हैं. पेमेंट प्रोसेस होने के बाद विवि की छात्राओं के खाते में कुल 51 करोड़ से अधिक राशि हस्तांतरित की जाएगी
13 हजार छात्राओं के आवेदन में गड़बड़ी या रुचि नहीं
बीआरएबीयू के विभिन्न कॉलेजों से 50 हजार की योजना लागू होने के बाद से 35 हजार 200 छात्राओं ने स्नातक उत्तीर्ण किया. इसमें से पोर्टल पर 22,257 छात्राओं ने ही रजिस्ट्रेशन कराया है. शेष छात्राओं ने या तो योजना में रूचि नहीं दिखायी या उनके पिता के नाम या अन्य विवरण में गड़बड़ी मिली. निर्धारित अवधि में उन्होंने आवेदन नहीं किया. फिलहाल कन्या उत्थान योजना का पोर्टल बंद है. पोर्टल खुलने के बाद ये छात्राएं भी आवेदन कर सकेंगी
2023 के लिए घोषणा के बाद भी नहीं खुला पोर्टल
2020-23 सत्र में उत्तीर्ण हुई छात्राओं को योजना का लाभ दिलाने को लेकर सरकार की ओर से पिछले ही महीने पोर्टल खोले जाने की घोषणा की गयी थी, लेकिन अबतक पोर्टल नहीं खोला गया है. विभिन्न कॉलेजों की ओर से विवि को छात्राओं की सूची भेजी गयी है. पोर्टल खुलने के बाद इसे अपडेट किया जाएगा. इसके बाद सत्यापन होगा
स्नातक उत्तीर्ण 12034 छात्राओं के खाते में जल्द डाल दिए जाएंगे 51.45 करोड़
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण करने वाली 12034 छात्राओं के खाते में कन्या उत्थान योजना की राशि जल्द ही आएगी। पेमेंट प्रॉसेस पूरा होने के बाद 51.45 करोड़ का भुगतान किया जाएगा। निदेशालय स्तर से छात्राओं के अकाउंट का सत्यापन होने के बाद भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसमें 3488 छात्राओं को 25-25 हजार और 8546 छात्राओं के खाते में 50-50 हजार रुपए भेजे जाएंगे। विश्वविद्यालय की ओर से बताया गया कि भुगतान होने के साथ ही आवेदन के स्टेटस में भी इसे अपडेट कर दिया जाएगा।
सरकार मार्च 2021 तक स्नातक उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं को 25 हजार रुपए देती है। वहीं, इसके बाद स्नातक उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं को योजना के तहत 50 हजार रुपए दिए जा रहे हैं। विश्वविद्यालय के अंगीभूत और संबद्ध डिग्री कॉलेजों में सरकार से स्वीकृत सीटों पर नामांकन लेकर उत्तीर्ण होने वाली छात्राओं को यह लाभ दिया जा रह्य है। विश्वविद्यालय स्तर पर सत्यापन के बाद निदेशालय भी बैंक खाता समेत अन्य बिंदुओं पर जांच करती है। इसके बाद भुगतान की प्रक्रिया की जाती है।
बिहार विश्वविद्यालय की 36157 छात्राओं को मिल चुका है लाभ
बता दें कि अब तक इस योजना के तहत विश्वविद्यालय की 36157 छात्राओं के खाते में अब तक कुल 90 करोड़ 39 लाख 25 हजार रुपए भेजे गए हैं। बिहार विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों से अप्रैल 2021 से यानी 50 हजार की योजना लागू होने के बाद से 35200 छात्राओं ने स्नातक उत्तीर्ण किया है। इनमें से पोर्टल पर 22257 छात्राओं ने ही रजिस्ट्रेशन कराया है। शेष छात्राओं ने या तो योजना में रूचि नहीं दिखाई या उनके पिता के नाम या अन्य विवरण में गड़बड़ी मिली। निर्धारित अवधि में उन्होंने आवेदन नहीं किया। फिलहाल कन्या उत्थान योजना का पोर्टल बंद है। 2020-23 सत्र में उत्तीर्ण हुई छात्राओं को योजना का लाभ दिलाने को लेकर सरकार की ओर से पिछले ही महीने पोर्टल खोलने की घोषणा की गई थी, लेकिन अबतक पोर्टल नहीं खुला। पोर्टल खुलने के बाद छात्राओं की लिस्ट अपडेट की जाएगी।
कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स
यहां से करें आवेदन | CLICK HERE |
अपना पैसा चेक करें | CLICK HERE |
Whatsapp Group Join | CLICK HERE |
TELEGRAM | join |
YOUTUBE | SUBSCRIBE |
BSEB UPDATE
- बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2026 | अब 7 सितम्बर तक भरें अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म
- बिहार जमीन सर्वे से जुड़ी महत्वपूर्ण नियम समझे | नहीं तो जमीन हो जाएगी किसी और की
- बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर की परीक्षा अब ऑनलाइन होगा ? सेंट अप परीक्षा का रिजल्ट भी ऑनलाइन
- बिहार बोर्ड कक्षा 1-8वीं के अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2024 | Bseb Class 1 to 8th Half Yearly exam 2024 routine
- अगर आप भी है वर्दी के शौकीन तो आपके लिए पुलिस की बम्पर बहाली | यहाँ से देखें
- अब 12वीं में जुडेंगे 9वीं 10वीं 11वीं के 60% अंक | मैट्रिक इंटर परीक्षा ऑनलाइन होगा
- बिहार बोर्ड इंटर कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2024 का ओरिजिनल मार्कशीट प्रोविजनल जारी
- बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म अब 21 तक भरें
- कक्षा 1 से 12वीं तक के छात्रों को फ्री गेस गाइड पेन कॉपी मिलना शुरू
- बिहार बोर्ड मैट्रिक ओरिजिनल मार्कशीट 2024 – प्रोविजनल SLC आज से मिलना शुरू
SCHOLARSHIP
- बिहार बोर्ड से मैट्रिक इंटर पास छात्र छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति का भरमार | जल्दी करें आवेदन
- Bihar board inter pass NSP Scholarship 2024-25 – Apply Now
- इंटर पास सभी छात्र छात्राओं को मिल रहा है ₹20 हजार की छात्रवृत्ति | BSEB NSP Scholarship 2024
- मैट्रिक इंटर पास प्रोत्साहन राशि 2024 | ₹10 हजार और ₹25 हजार मिलना शुरू
- Bihar board inter Pass Protsahan Rashi 2024- Apply Online
- Bihar board matric pass protsahan rashi 2024
- Bihar Board Inter Pass Protsahan Rashi सबका पैसा आया यंहा से करें चेक
- Bihar Board Matric Pass Protsahan Rashi सबका पैसा आया यंहा से करें चेक
- साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति का पैसा लाखों छात्रों को नहीं मिलेगा | देखें लिस्ट में अपना नाम
- मैट्रिक इंटर प्रोत्साहन राशि 2024 | ये काम करें तभी आयेगा पैसा