कक्षा 1-12वीं तक के सबका पैसा आया- साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति

कक्षा 1-12वीं तक के सबका पैसा आया- साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति

कक्षा 1-12वीं तक के सबका पैसा आया- साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति:- सरकारी विद्यालयों में पहली से 12वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं को विभिन्न योजनाओं का लाभ देने की तैयारी हो रही है. इसमें मुख्यमंत्री साइकिल योजना, पोशाक योजना, छात्रवृत्ति योजना और प्रोत्साहन राशि समेत अन्य योजनाएं शामिल हैं. इसको लेकर शिक्षा विभाग ने 30 सितंबर तक सभी 80 हजार सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे पहली से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं एवं उनसे संबंधित आंकड़ों की इंट्री मेधा सॉफ्ट पोर्टल में करने का आदेश सभी जिलों को दिया है.

  • छात्र-छात्राओं के खाते में राशि देने की तैयारी
  • छात्र-छात्राओं के खाते में राशि 10 अक्तूबर तक जायेगी
  • बिहार सरकार 4380 करोड़ की राशि भेजी
  • साइकिल, पोशाक, छात्रवृति. मैं अपना नाम चेक करें
  • पैसा चेक करने के लिए महत्वपूर्ण लिंक

छात्र-छात्राओं के खाते में राशि देने की तैयारी-कक्षा 1-12वीं

छात्र-छात्राओं के खाते में उनसे संबंधित सरकारी योजनाओं की राशि डीबीटी के तहत भेजी जायेगी. इस बाबत शिक्षा विभाग द्वारा निर्देश के मुताबिक 30 सितंबर तक 75 प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्र – छात्राओं के नाम के सामने यस एवं बाकी के नाम के सामने नो की टिक लगाने के बाद उसके प्रिंट आउट लिये जायेंगे. उसकी एक प्रति विद्यालय में रखी जायेगी.

विद्यार्थियों के खाते में राशि 10 अक्तूबर तक जायेगी

दूसरी प्रति प्राथमिक-मध्य विद्यालयों के मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को एवं माध्यमिक- उच्च माध्यमिक विद्यालयों के मामले में माध्यमिक शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को उपलब्ध करायी जायेगी, जो पांच अक्तूबर तक उसे सत्यापित करते हुए योजना – लेखा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को अग्रसारित करेंगें. इसे अपने डिजिटल हस्ताक्षर के माध्यम से योजना – लेखा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी 10 अक्तूबर तक अनुमोदित करेंगे. उसके बाद मुख्यालय स्तर से छात्र-छात्राओं के खाते में राशि ट्रांसफर की जायेगी

बिहार सरकार 4380 करोड़ की राशि भेजी-कक्षा 1-12वीं

पटना. शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को विभिन्न योजनाओं के तहत 4 हजार 380 करोड़ की राशि आवंटित कर दी है. मुख्यमंत्री बालिका, बालक पोशाक योजन, छात्रवृत्ति योजना, साइकिल योजना किशोरी स्वस्थ्य कार्यक्रम योजना और बालिका प्रोत्साहन योजना की राशि बैंक खाते में भेज दी जायेगी. शिक्षा विभाग ने योजनाओं का लाभ लेने के लिए विद्यालयों में 75 प्रतिशत उपस्थिति की अनिवार्य की जा चुकी है

शिक्षा विभाग ने छात्र-छात्राओं से जुड़े आकड़ों की इंट्री मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर करने को कहा 12वीं कक्षा तक के छात्रों को राशि देने की तैयारी

साइकिल, पोशाक, छात्रवृति. मैं अपना नाम चेक करें

साइकिल, पोशाक, छात्रवृति. मैं अपना नाम चेक करें

अगर आप भी बिहार बोर्ड के कक्षा 1 से 12वीं तक के विधार्थी है । और आपका नाम शिक्षा विभाग के छात्रवृत्ति मेधासॉफ्ट में अंकित है । तो आपके खाते में पैसा भेजे जाने की शुरुआत हो चुका है । click here दिए गए लिंक से आप अपना पैसा चेक कर सकते है ।

पैसा चेक करने के लिए महत्वपूर्ण लिंक

पैसा चेक करें Click Here
TELEGRAMJOIN
YOU TUBESUBSCRIBE

स्कूलों में पढाई के लिए रुटिन जारी – देखें किस घंटी में क्या पढाई होगा Click Here

लगातार 15 दिन स्कूल कॉलेज नहीं जाने वालो का नाम कटना शुरू Click Here

5 thoughts on “कक्षा 1-12वीं तक के सबका पैसा आया- साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *