दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक में नामांकन की प्रक्रिया शुरू- दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन की प्रक्रिया ने गति पकड़ ली है. डीयू में प्रवेश का सपना देख रहे छात्र सीयूईटी यूजी 2024 दे चुके हैं और रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में प्रवेश के लिए कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. अब छात्रों को अपनी पसंद के कोर्स एवं कॉलेज को चुनकर जल्द से जल्द ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने की ओर कदम बढ़ा देना है.
डीयू के यूजी कोर्सेज में दाखिले की दौड़ शुरू
सीयूईटी-यूजी 2024 में शामिल होने वाले छात्र डीयू में प्रवेश के लिए यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आधिकारिक लिंक ugadmission.uod.ac.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. डीयू में एडमिशन की इस प्रक्रिया में तीन चरण शामिल हैं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना, कॉलेज एवं कोर्स की प्राथमिकताएं भरना और एलोकेशन कम एडमिशन. कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) यूजी प्रक्रिया का दूसरा चरण सीयूईटी यूजी 2024 के परिणामों की घोषणा के साथ शुरू होगा. इस चरण के दौरान, उम्मीदवारों को अपने डैशबोर्ड पर लॉग इन करना होगा और कार्यक्रमों एवं कॉलेजों के लिए प्राथमिकताएं भरनी होंगी. तीसरे चरण में छात्र का आवंटन सह-प्रवेश शामिल होगा.
पूरा करें पहला चरण
रजिस्ट्रेशन की पहले चरण की प्रक्रिया के तहत छात्रों को सबसे पहले डीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके होम पेज पर न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और अपना फॉर्म भरें. इसमें आवश्यक जानकारी, जैसे सीयूईटी यूजी की आवेदन संख्या, नाम, जन्म तिथि, ई-मेल आईडी, फोन नंबर आदि दें. यह जानकारी सीयूईटी यूजी में दी गयी जानकारी के अनुरूप होनी चाहिए, कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) के बारे में विस्तार से जानने के लिए डीयू की वेबसाइट www.admission. uod.ac.in/?UG-Admissions में रजिस्ट्रेशन लिंक के ऊपर उपलब्ध यूजी सीएसएएस 2024 के लिंक पर क्लिक करें और विस्तृत जानकारी के लिए पीडीएफ देखें.
आवेदन शुल्क
अनारक्षित / ओबीसी- एनसीएल ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को 250 रुपये एवं अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों को 100 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
भरें प्रोग्राम व कॉलेज की प्राथमिकता
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने 69 कॉलेजों में अकादमिक वर्ष 2024 के अंडर ग्रेजुएट (यूजी) प्रोग्राम की तकरीबन 71,000 सीटों पर एडमिशन प्रक्रिया शुरू की है. कोर्सेज की बात करें, तो डीयू में 79 बीए (ऑनर्स) प्रोग्राम हैं, वहीं 183 बीए प्रोग्राम कॉम्बिनेशन हैं. आपको सीयूईटी यूजी 2024 का रिजल्ट आने के बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के दूसरे चरण में कॉलेज व प्रोग्राम की प्राथमिकता भरना होगा. प्राथमिकता चुनने के लिए आवेदन से पहले डीयू की वेबसाइट में उपलब्ध प्रॉस्पेक्टस की मदद ले सकते हैं.
डीयू एसओएल के लिए भी आवेदन शुरू
आप अगर डिस्टेंस से पढ़ाई करना चाहते हैं, तो दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग, कैंपस ऑफ ओपन लर्निंग, डिपार्टमेंट ऑफ डिस्टेंस एंड कंटीन्यूइंग एजुकेशन के कोर्सेज के साथ आगे बढ़ सकते हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में विभिन्न विषयों के यूजी, पीजी कोर्स समेत डिप्लोमा इन आटोमेटेड एंड डिजिटल लाइब्रेरी मैनेजमेंट में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है. खास बात यह है कि डीयू के एसओएल के ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन के लिए सीयूईटी यूजी स्कोर की जरूरत नहीं है. एसओएल के कई विषयों में सीट की बाध्यता नहीं है. एसओएल के कोर्स में दिल्ली या दिल्ली से बाहर के भी छात्र एडमिशन ले सकते हैं. लेकिन उनका परीक्षा केंद्र दिल्ली में ही होगा.
जानें, किन कोर्सेज में ले सकते हैं प्रवेश
बीए प्रोग्राम
बीए (प्रोग्राम) कंप्यूटर एप्लीकेशन / साइकोलॉजी/ कोनॉमिक्स / पॉलिटिकल साइंस / हिस्ट्री/मैथमेटिक्स/इंग्लिश / संस्कृत / हिंदी/ एजुकेशन/ उर्दू में. बीए (ऑनर्स) इंग्लिश / पॉलिटिकल साइंस / इकोनॉमिक्स में. इसके अलावा बीकॉम, बीकॉम ऑनर्स / बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, बीबीए (फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट एनालिसिस) करने का भी विकल्प है.
योग्यता
बीबीए, बीएमएस, बीकॉम ऑनर्स के लिए प्रॉस्पेक्टस में दी गयी एक भाषा एवं मैथमेटिक्स/ अप्लाइड मैथमेटिक्स के साथ कम से कम 45 प्रतिशत अंकों में बारहवीं पास होना आवश्यक है. बीए प्रोग्राम के लिए किसी भी विषय में बारहवीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. विषय के अनुसार योग्यता एवं भाषा के बारे में विस्तार से जानने के लिए नोटिफिकेशन देखें
लाइब्रेरी साइंस में बैचलर व मास्टर प्रोग्राम
बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस (बीएलआईएससी), मास्टर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस (एमएलआईएससी)
योग्यता
बीएलआईएससी में प्रवेश के लिए किसी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए. एमएलआईएससी के लिए कम से कम 50 प्रतिशत अंकों में बीएलआईएससी होना चाहिए.
एमबीए प्रोग्राम
यह दो वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम है.
योग्यता
योग्यता: इस प्रोग्राम में प्रवेश के लिए किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी डिसिप्लीन में ग्रेजुएशन होना चाहिए.
पीजी प्रोग्राम
एमकॉम, एमए-पॉलिटिकल साइंस/हिस्ट्री / संस्कृत / हिंदी में कर सकते हैं.
योग्यता.
मान्यताप्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों में बैचलर डिग्री होनी चाहिए.
योग्यता :- विषय के अनुसार योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए प्रॉस्पेक्टस देखें.
डीयू एसओएल ने की छात्रों के लिए लाभदायक पहल
इस साल डीयू का स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग एडमिशन लेने वाले छात्रों को कई सहूलियतें दे रहा है. अभ्यर्थियों को दाखिले से पहले एसओएल के पोर्टल पर जाकर एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (एबीसी) पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसमें सभी अंक जमा होते जायेंगे. एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट से छात्रों को कई फायदे होंगे. इससे छात्रों की जानकारी एसओएल के साथ यूजीसी के पास भी रहेगी. इसके लिए लिए छात्रों को बस आधार कार्ड से नामांकन करना होगा. इस बारे में स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग की वेबसाइट पर पूरी जानकारी दी गई है. साथ ही यदि कोई छात्र प्रवेश प्रक्रिया बंद होने से पहले एडमिशन कैंसिल करवाता है, तो मात्र 500 रुपये प्रशासनिक शुल्क के रूप में काटकर शेष फीस वापस कर दी जायेगी.
अनाथ बच्चों की फीस होगी माफ
डीयू के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में अनाथ बच्चों को फीस में छूट प्रदान की गयी है. इसके अलावा 8.5 या इससे ऊपर सीजीपीए लाने वाले छात्रों की भी अगले साल की फीस माफ होगी.
डीयू से संचालित प्रमुख अंडर ग्रेजुएट (यूजी) कोर्स
लैंग्वेज प्रोग्राम
लैंग्वेज प्रोग्राम : बीए (ऑनर्स) कर सकते हैं- अरबी, बांग्ला, अंग्रेजी, फ्रेंच, जर्मन, हिंदी, इतालवी, फारसी, पंजाबी, रूसी, संस्कृत, स्पेनिश, उर्दू भाषा में.
आर्ट्स ह्यूमैनिटीज एवं सोशल साइंस प्रोग्राम
आर्ट्स ह्यूमैनिटीज एवं सोशल साइंस प्रोग्राम : बीए (ऑनर्स) – अप्लाइड साइकोलॉजी, साइकोलॉजी, इकोनॉमिक्स, ज्योग्राफी, हिंदी पत्रकारिता, हिस्ट्री, ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंस, जर्नलिज्म, मल्टीमीडिया एंड मास कम्युनिकेशन, फिलॉसफी, पॉलिटिकल साइंस, सोशल वर्क, सोशियोलॉजी में. इसके अलावा पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन जर्नलिज्म, बीए (प्रोग्राम) का भी विकल्प है.
साइंस, मैथमेटिक्स एवं टेक्नोलॉजी बीएससी (ऑनर्स) करने का विकल्प
साइंस, मैथमेटिक्स एवं टेक्नोलॉजी बीएससी (ऑनर्स) करने का विकल्प : है- एंथ्रोपोलॉजी, बायोलॉजिकल साइंस, बायोमेडिकल साइंस, बायो-केमिस्ट्री, बॉटनी, केमिस्ट्री, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स, एनवायर्नमेंटल साइंस, फूड टेक्नोलॉजी, जियोलॉजी, होम साइंस, इंस्ट्रूमेंटेशन, मैथमेटिक्स, माइक्रोबायोलॉजी, फिजिक्स, पॉलीमर साइंस, स्टेटिस्टिक्स, जूलॉजी में. डीयू से बीटेक इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एवं मैथमेटिकल इनोवेशन कोर्स भी संचालित होता है. बीएससी (प्रोग्राम) संचालित होता है इन विषयों में- अप्लाइड लाइफ साइंस, अप्लाइड फिजिकल साइंस विद एनालिटिकल मेथड इन केमिस्ट्री एंड बायोकेमिस्ट्री, अप्लाइड फिजिकल साइंस विद इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री, होम साइंस, लाइफ साइंस, मैथमेटिकल साइंस, फिजिकल एजुकेशन, हेल्थ एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स, फिजिकल साइंस विद केमिस्ट्री, फिजिकल साइंस विद इलेक्ट्रॉनिक्स, फिजिकल साइंस विद कंप्यूटर साइंस /इन्फॉर्मेटिक्स प्रैक्टिस
कॉमर्स एवं मैनेजमेंट
कॉमर्स एवं मैनेजमेंट : बीकॉम (ऑनर्स), बीकॉम, बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन इन फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट एनालिसिस (बीबीए- एफआईए), बीए (ऑनर्स) बिजनेस इकोनॉमिक्स (बीबीई), बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (बीएमएस).
कुछ महत्वपूर्ण लिंक
Whtsapp Channel | JOIN |
Telegram Channel | JOIN |
You Tube Channel | SUBSCRIBE |
Official Notification | CLICK HERE |
Official website | CLICK HERE |
CLASS 11TH
- कक्षा 11वीं मई मासिक परीक्षा 2024 रूटिन | इंटर सत्र 2024-26
- OFSS 11th Admission 2024 | इंटर सत्र 2024-26 में नामांकन की प्रक्रिया बदला
- सिमुलतला आवासीय विद्यालय | कक्षा 11वीं नामांकन के लिए आवेदन शुरू
- कक्षा 11वीं विशेष वार्षिक परीक्षा 2024 – इंटर परीक्षा 2025 के लिए
- जीवन में सफल होकर करोड़ों कमाने का टिप्स जाने सुंदर पिचाई से
- 2025 की बोर्ड परीक्षा में आप भी बनना चाहते हैं टॉपर- ऐसे करें पढाई
- सोना चांदी का दाम छु रहा है आसमान | मंहगाई अपने चरम पर- देखें किमत
- अगर आप चाहते हैं की आपका दिमाग हो सबसे तेज- तो ये नियम अपनाएं
- इन बाइक पर मिल रहा है बम्पर छुट | माइलेज के साथ दमदार भी
- BSEB 11th History Annual Exam Question paper 2024
BSEB UPDATE
- अब 11वीं 12वीं के विधार्थीयों को हर महीने देना होगा मॉक टेस्ट
- मैट्रिक इंटर में फेल छात्रों को मिला एक और मौका – ऐसे होगें सभी पास
- शिक्षा विभाग के खतरनाक नियम | अगर आप भी बिहार बोर्ड के छात्र है तो हो जाएं सावधान
- बिना एडमिशन 11वीं की पढ़ाई शुरू | 12वीं की मासिक परीक्षा शुरू
- मैट्रिक इंटर परीक्षा 2025 के लिए -75% उपस्थिति अनिवार्य – नया नियम देखें
- अब 6बजे से 12 बजे तक चलेगा स्कूल – नया रूटिन जारी
- 9वीं और 11वीं की विशेष परीक्षा शुरू | मैट्रिक इंटर परीक्षा 2025 अपडेट
- मैट्रिक कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2024 – जुता मोजा पर रोक
- दो वर्षिय बीएड के लिए आवेदन शुरू- अगर बनना है सरकारी टिचर तो करें आवेदन
- Bihar Board Matric Inter Exam 2025 Update