बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं का आपदा प्रबंधन PDF in Hindi

बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं का आपदा प्रबंधन PDF in Hindi

बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं का आपदा प्रबंधन PDF in Hindi:- इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि बिहार बोर्ड कक्षा दसवीं के सामाजिक विज्ञान के खंड में आपदा प्रबंधन से प्रश्न पूछे जाते हैं तो पूरे आपदा प्रबंधन में 6 पाठ हैं इनका पूरा नोट यहां उपलब्ध कराया गया है पूरे प्रश्न याद कर ले हर साल परीक्षा में पूछे जाते हैं

इस पोस्ट में क्या-क्या है

  • प्राकृतिक आपदा : एक परिचय
  • प्राकृतिक आपदा, प्रबंधन: बाढ़ और सुखाड़
  • प्राकृतिक आपदा , प्रबंधन भूकंप एवं सुनामी
  • जीवन रक्षक आकस्मिक प्रबंधन
  • आपदा काल में वैकल्पिक संचार व्यवस्था
  • आपदा और सह-अस्तित्व
  • कुछ महत्वपूर्ण लिंक

प्राकृतिक आपदा एक परिचय-बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं

  • वे प्राकृतिक परिवर्तन जो मनुष्य के जीवन पर विपरीत एवं दुष्प्रभाव डालते हैं, प्राकृतिक आपदाएँ कहलाते हैं ।
  • भूकंप की तीव्रता सिस्मोग्राफ यंत्र से मापते हैं।
  • निम्न वायुदाब वाले गोलाकार क्षेत्र के तूफान, जिसमें वायु केन्द्र की ओर चलती है, चक्रवात कहलाता है ।
  • सुनामी एक जापानी भाषा का शब्द है जिसका तात्पर्य बहुत लम्बी व कम कंपन वाली समुद्री लहरें होती है। सुनामी का प्रमुख कारण है- समुद्र में भूकंप आना ।
  • भारत के विनाशकारी चक्रवात – 29 अक्टूबर, 1999 में/ भारत के विनाशकारी भूकंप (बिहार में) – 1934 ई० में भारत के प्रमुख सुखाड़ वर्ष 1966 ई० में/भारत के प्रमुख सुनामी 26 दिसम्बर, 2004 ई० – में ।
  • ‘बिहार का शोक’ कोसी नदी को कहा जाता है ।
  • राष्ट्रीय भूकम्प विज्ञान आंकड़ा केन्द्र-नई दिल्ली में स्थित है ।
  • भूकंप निरोधी भवन-आयताकार अथवा वर्गाकार आकृति का बनाया जाता है।
  • बाढ़ -जब किसी नदी का जल स्तर औसत प्रवाह से ऊपर उठकर आसपास के क्षेत्रों में फैल जाता है तो उस परिस्थिति को ही बाढ़ कहते हैं ।
  • सुनामी – जब समुद्र की तली पुर उत्पन्न भूकम्पीय तरंगों के कारण लहरदार होकर तट से टकराता है तो तट की ओर जल कई मीटर की ऊँचाई तक उछाल लेकर तटीय क्षेत्र में तबाही मचाते हैं तो इसे सुनामी कहा जाता है ।

प्राकृतिक आपदा और प्रबंधन: बाढ़ और सुखाड़-बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं

  • भाखड़ा नंगल बांध पर गोविन्द सागर कृत्रिम जलाशय है।
  • दुनिया का सबसे ऊँचा बांध नील नदी पर आस्वान नामक जगह पर बनाया गया ।
  • भारत में सूखाग्रस्त क्षेत्र कार्यक्रम 1973 में शुरु किया गया था ।
  • भारत सरकार द्वारा वाटर शेड विकास कार्यक्रम 1994-95 में प्रारंभ किया गया ।
  • बाढ़ और सुखाड़ वे प्राकृतिक आपदाएँ हैं जिनका संबंध वर्षा से है
  • भारत सरकार द्वारा देश में 77 सूखा प्रभावित जिले की पहचान की गयी है ।

प्रबंधन भूकंप एवं सुनामी -बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं

  • भूपटल पर वे केंद्र जहाँ भूकंप के तरंग का सर्वप्रथम सबसे पहले अनुभव होता है, अधिकेन्द्र कहलाता है ।
  • भूपटल के नीचे का वह स्थल जहाँ भूकंपीय कंपन प्रारंभ होता है,भूकंप केन्द्र कहलाता है।
  • महासागर के तली पर होने वाले कंपन को सुनामी के नाम से जाना जाता है
  • 26 दिसम्बर, 2004 को बंगाल की खाड़ी में भयंकर सुनामी आया था ।
  • भारत को 5 भूकंपीय पेटी (zone) में बाँटा गया है।

जीवन रक्षक आकस्मिक प्रबंधन

  • भूरूप एवं सुनामी में मलबे के नीचे दबे हुए लोगों का पता लगाने के लिए इंफ्रारेड कैमरा की मदद ली जाती है।
  • बस्ती या मकान में आग लगने की स्थिति में अग्निशामक यंत्र को बुलाना चाहिए।
  • आग से जलने की स्थिति में जले हुए स्थान पर ठंडा पानी डालना चाहिए।
  • आकस्मिक प्रबंधन ही किसी प्रशासन की सफलता की कसौटी होती है। इसके अंतर्गत आपदा के आते ही प्रभावित लोगों को आपदा से निजात दिलाना ही प्रमुख उद्देश्य होता है।
  • दीर्घकालीन प्रबंधन का उद्देश्य संभावित आपदा के प्रभाव को कम करना है।

आपदा काल में वैकल्पिक संचार व्यवस्था

  • सामान्य संचार व्यवस्था के बाधित होने का मुख्य कारण केवल का टूट जाना, टावरों का क्षतिग्रस्त होना तथा बिजली आपूर्ति बाधित होना ।
  • संचार का सबसे लोकप्रिय साधन सार्वजनिक टेलीफोन है।
  • भारत में चक्रवात प्रभावित क्षेत्र पूर्वी तटीय भाग, गुजरात का तटीय क्षेत्र एवं अंडमान-निकोबार द्वीप समूह है।
  • भारत में 56% भू-क्षेत्र भूकंप प्रभावित है।
  • भारत के 16 राज्यों के 16% भाग सूखा के चपेट में रहता है।
  • भारत में भूस्खलन हिमालय क्षेत्र एवं पश्चिमी घाट में अधिक होता है। हिमस्खलन भी हिमालय क्षेत्र में ही होता है
  • कुसाहा के नजदीक कोसी बांध क्षतिग्रस्त होने के उपरांत संचार के सभी साधन समाप्त हो चुके थे। कोसी आपदा में 16 जिले, 92 प्रखंड और 1598 गाँव प्रभावित थे। लगभग 27 लाख लोग बेघर हो गए। 1.06 लाख हेक्टेयर भूमि की फसल नष्ट हो गई।
  • एमेच्योर शब्द का अर्थ है— गैर-वाणिज्यिक प्रयोजनों के लिए रेडियो संचार का प्रयोग करना ।
  • सुदूर संवेदी उपग्रह (रिमोट सेंसिंग उपग्रह) का प्रयोग— संसाधनों को खोज एवं प्रबंधन के लिए किया जाता है।
  • सेटकाम का प्रयोग संचार के लिए तथा सेटफोन का प्रयोग फोन टर्मिनल के लिए किया जाता है ।
  • संचार उपग्रह का सबसे महत्वपूर्ण कार्य मोबाइल और कम्युनिकेशन होता है ।
  • भारत में बाढ़ से प्रभावित बड़ी नदियों में गंगा एवं ब्रह्मपुत्र है।
  • भारत में दूरदर्शन, मौसम विज्ञान और आपदा संबंधी चेतावनी इंडियन नेशनल सेटेलाईट (इनसेट) के द्वारा दी जाती है।

आपदा और सह-अस्तित्व

  • भूकंप एक प्राकृतिक आपदा है।
  • भूकंप संभावित क्षेत्रों में भवनों की आकृति आयताकार होनी चाहिए।
  • भूस्खलन वाले क्षेत्र में ढलान पर मकान का निर्माण नहीं करना चाहिए।
  • सुनामी से प्रभावित क्षेत्र में मकानों का निर्माण समुद्र तट से दूर ऊंचाई पर करना चाहिए ।
  • कृषि सुखाड़ मिट्टी की नमी के अभाव में होता है।
  • जल विभाजक क्षेत्र ऐसे भौगोलिक क्षेत्र हैं जहाँ पानी एक सामान्य बिन्दु की ओर प्रभावित होता है ।
  • जिन क्षेत्रों में प्रायः सूखा पड़ता है उन क्षेत्रों में शुष्क कृषि पद्धति अपनाई जाती है ।
  • आपदा प्रबंधन में स्थानीय लोगों का सहयोग हो सबसे अधिक कारगर होता है ।
  • भारत का उत्तरी भाग भूकंप के लिए अत्यधिक संवेदनशील है ।
  • सुखाड़ के प्रभाव को कम करने के लिए वैकल्पिक अर्थव्यवस्था के रूप में दुग्ध उद्योग को विकसित किया जाना चाहिए।
  • 26 जनवरी, 2001 को गुजरात के भुज में 6.9 की तीव्रता वाला भूकम्प आया था

कुछ महत्वपूर्ण लिंक

CLASS 10THEXAM
Class 10th Syllabus 2024Click Here
EXAM ROUTINECLICK HERE
QUESTION PAPERCLICK HERE
OFFICIAL UPDATECLICK HERE
OFFICIAL WEBSITECLICK HERE
TELEGRAMJOIN
YOU TUBESUBSCRIBE

Bihar Board Class 10th New Exam Pattern And Syllabus 2024

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *