बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा 2025 का ओरिजिनल रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी

बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा 2025 का ओरिजिनल रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी

बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा 2025 का ओरिजिनल रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी:-

  • (1) इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने हेतु नियमित एवं स्वतंत्र कोटि के सूचीकृत विद्यार्थियों का मूल सूचीकरण प्रमाण पत्र जारी करने,
  • (2) शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा मूल सूचीकरण प्रमाण पत्र एवं परीक्षा आवेदन पत्र का प्रपत्र डाउनलोड कर विद्यार्थियों को प्राप्त कराने तथा
  • (3) ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भरने एवं परीक्षा शुल्क जमा करने के संबंध में आवश्यक सूचना।

एतद् द्वारा राज्य के +2 स्तर के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान के प्रधान, इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने वाले सूचीकृत विद्यार्थियों, उनके अभिभावक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने वाले नियमित एवं स्वतंत्र कोटि के सूचीकृत सभी विद्यार्थियों का समिति द्वारा प्रकाशित विज्ञप्ति संख्या पी०आर० 249/2024, 267/2024, 285/2024 एवं 296/2024 के माध्यम से डमी सूचीकरण प्रमाण पत्र जारी करते हुए|

उनमें परिलक्षित त्रुटियों के सुधार हेतु तथा डमी सूचीकरण कार्ड पर मुद्रित घोषणा पत्र को विद्यार्थी व माता/पिता/अभिभावक से हस्ताक्षरित कराकर एवं शिक्षण संस्थान के प्रधान के द्वारा स्वयं भी हस्ताक्षर कर समिति के पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड किए जाने हेतु अवसर दिया गया था। उक्त विज्ञप्तियों के माध्यम से स्पष्ट रूप से निदेशित किया गया थाः-

“इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 एवं वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2025 के लिए सूचीकृत/पंजीकृत वैसे विद्यार्थी जिनका अपना, माता/पिता/अभिभावक एवं शिक्षण संस्थान के प्रधान के हस्ताक्षरित घोषणायुक्त डमी सूचीकरण/पंजीकरण कार्ड समिति के पोर्टल पर अपलोड नहीं किया जाएगा, उन्हें इन्टमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 एवं माध्यमिक वार्षिक परीक्षा, 2025 के लिए परीक्षा आवेदन भरने की अनुमति नहीं दी जाएगी एवं तद्नुसार उनका प्रवेश पत्र भी निर्गत नहीं किया जाएगा।”

तदालोक में सत्र 2023-25 के इन्टरमीडिएट के वैसे विद्यार्थियों जिनका हस्ताक्षरित घोषणायुक्त डमी सूचीकरण प्रमाण पत्र समिति के पोर्टल पर अपलोड नहीं है, को इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 के लिए परीक्षा आवेदन भरने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

उक्त के आलोक में शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा जिन विद्यार्थियों का हस्ताक्षरित घोषणायुक्त डमी सूचीकरण कार्ड समिति के पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है, सिर्फ उन विद्यार्थियों का ही मूल सूचीकरण प्रमाण पत्र समिति के वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com पर अपलोड किया गया है। इसके साथ ही उक्त वेबसाइट पर इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 के परीक्षा आवेदन पत्र का प्रपत्र भी अपलोड कर दिया गया है।

Board NameBSEB Patna
TypeRegistration Card 2025
Class12th
जारी होने की तिथि11 सितंबर 2024
अंतिम तिथि27 सितंबर 2024

कक्षा 12 वीं का पंजीयन पत्रक प्राप्त करने के लिये आपको आपने 10+2 विधालय / महाविधालय मे जाना होगा। निर्धारित अवधि के तहत आप अपने 10+2 विधालय / महाविधालय मे जाकर अपने विधालय के प्रधानाचार्य से अपना पंजीयन पत्रक ( Registration Card) 2025 प्राप्त कर लें। और यह सुनिश्चित करें की आपके पंजीयन पत्रक (Registration Card) 2025 पे आपके 10+2 विधालय / महाविधालय के प्रधानाचार्य का हस्ताक्षर और मुहर अवश्य लगा हो। तभी आपके पंजीयन पत्रक का महत्व होगा।

ओरिजिनल रजिस्ट्रेशन कार्ड यंहा से करें डाउनलोड
Whatsapp Group JoinCLICK HERE
TELEGRAMjoin
YOUTUBECLICK HERE

BSEB UPDATE

SCHOLARSHIP

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *