Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा फॉर्म 2025 अब 09 अक्टूबर तक भरें

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Published On:

बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा फॉर्म 2025 अब 09 अक्टूबर तक भरें

बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा फॉर्म 2025 अब 09 अक्टूबर तक भरें:- बिहार बोर्ड ने मैट्रिक-इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है. स्टूडेंट्स नौ अक्तूबर तक आवेदन व सात अक्तूबर तक शुल्क जमा करवा सकते हैं. आवेदन भरने की तिथि में नौ अक्तूबर तक विस्तार किया गया है. मूल सूचीकरण प्रमाणपत्र व परीक्षा आवेदन पत्र का प्रपत्र अपलोड करते 11 से 25 सितंबर तक ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने व पं शुल्क जमा करने का अवसर दिया गया था. कई स्कूलों में पानी और जल स्तर बढ़ने से स्कूल बंद थे.

इसको ध्यान में रखते हुए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ायी गयी है. वहीं, समिति ने कहा है कि डमी सूचीकरण प्रमाणपत्र जारी किया गया था. इसमें त्रुटियों पं के सुधार हेतु तथा डमी सूचीकरण कार्ड पर मुद्रित घोषणा पत्र को विद्यार्थी व माता-पिता, अभिभावक से हस्ताक्षरित कराकर एवं शिक्षण संस्थान के प्रधान के द्वारा स्वयं भी हस्ताक्षर कर समिति के पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड करना था.

लेकिन अब भी सत्र 2023-25 के इंटर के वैसे विद्यार्थियों जिनका हस्ताक्षरित घोषणायुक्त डमी सूचीकरण प्रमाण पत्र समिति के पोर्टल पर अपलोड नहीं है, को इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 के लिए परीक्षा आवेदन भरने की अनुमति नहीं दी जायेगी. पूर्ववती परीक्षार्थी, कम्पार्टमेंटल परीक्षार्थी, समुन्नत परीक्षार्थी व क्वालिफाइंग परीक्षार्थी के रूप में इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 में सम्मिलित होना चाहते हैं व नौ अक्तूबर तक आवेदन कर सकते हैं. संस्थान के प्रधान द्वारा परीक्षा आवेदन के लिए निर्धारित शुल्क सात अक्तूबर तक की अवधि में ही जमा किया जायेगा.

माध्यमिक और इंटरमीडिएट परीक्षा फॉर्म भरने के दौरान बिहार बोर्ड द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक पैसा लेने वाले प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की जायेगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने ऐसे प्रधानाध्यापकों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. ऐसी भी सूचना मिली कि जिस विद्यालय में लिपिक या विद्यालय सहायक पदस्थापित है वहां उनसे कार्य न लेकर शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य में लगा दिया जाता है जो ठीक नहीं है. ऐसी शिकायत मिलने एवं जांच में सही पाये जाने पर उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर कठोर कार्रवाई जायेगी.

  • परीक्षा आवेदन पत्र का शुल्क 150 रुपये, परीक्षा शुल्क : 250 रुपये,
  • लोकल लेवी 480 रुपये,
  • अंक पत्र शुल्क 170 रुपये,
  • औपबंधिक प्रमाण पत्र शुल्क 170 रुपये,
  • माइग्रेशन प्रमाणपत्र शुल्क: 170 रुपये,
  • ऑनलाइन शुल्क सहित कुल परीक्षा एवं अन्य शुल्क: 1430 रुपये.

एतद द्वारा राज्य के 2 स्तर के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के प्रधान इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 में सम्मिलित होने वाले सूचीकृत विद्यार्थी, उनके अभिभावक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने वाले सूचीकृत विद्यार्थियों का समिति की वेबसाईट seniorsecondary.biharboardonline.com पर मूल सूचीकरण प्रमाण पत्र एवं परीक्षा आवेदन पत्र का प्रपत्र अपलोड करते हुए दिनांक 11.09.2024 से 25.09.2024 तक ऑनलाईन परीक्षा आवेदन पत्र भरने एवं शुल्क जमा करने हेतु अवसर प्रदान किया गया था। छात्रहित को ध्यान में रखते हुए ऑनलाईन परीक्षा आवेदन भरने हेतु दिनांक 09.10.2024 तक अवधि विस्तार किया जाता है।

2025 में सम्मिलित होने वाले नियमित एवं स्वतंत्र कोटि के सूचीकृत सभी विद्यार्थियों का समिति द्वारा प्रकाशित विज्ञप्ति संख्या- पी०आर० 249/2024, पी०आर० 267/2024, पी०आर० 285/2024, पी०आर० 296/2024 एवं पी०आर० 330/2024 के माध्यम से डमी सूचीकरण प्रमाण पत्र जारी करते हुए उनमें परिलक्षित त्रुटियों के सुधार हेतु तथा डमी सूचीकरण कार्ड पर मुद्रित घोषणा पत्र को विद्यार्थी व माता / पिता/ अभिभावक से हस्ताक्षरित कराकर एवं शिक्षण संस्थान के प्रधान के द्वारा स्वयं भी हस्ताक्षर कर समिति के पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड किए जाने हेतु अवसर दिया गया था। उक्त विज्ञप्तियों के माध्यम से स्पष्ट रूप से निदेशित किया गया थाः-

“इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 एवं वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2025 के लिए सूचीकृत/पंजीकृत वैसे विद्यार्थी जिनका अपना, माता/पिता/अभिभावक एवं शिक्षण संस्थान के प्रधान के हस्ताक्षरित घोषणायुक्त डमी सूचीकरण / पंजीकरण कार्ड समिति के पोर्टल पर अपलोड नहीं किया जाएगा, उन्हें इन्टमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 एवं माध्यमिक वार्षिक परीक्षा, 2025 के लिए परीक्षा आवेदन भरने की अनुमति नहीं दी जाएगी एवं तद्‌नुसार उनका प्रवेश पत्र भी निर्गत नहीं किया जाएगा।”

वैसे विद्यार्थियों जिनका हस्ताक्षरित घोषणायुक्त उनी सूचीकरण प्रमाण पत्र समिति के पोर्टल पर अपलोड नहीं है, को इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 के लिए परीक्षा आवेदन भरने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

  • 2.1 उक्त के आलोक में शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा जिन विद्यार्थियों का हस्ताक्षरित घोषणायुक्त डमी सूचीकरण कार्ड समिति के पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है, सिर्फ उन विद्यार्थियों का ही मूल सूचीकरण प्रमाण पत्र समिति की वेबसाईट seniorsecondary.biharboardonline.com पर अपलोड किया गया है। इसके साथ ही उक्त वेबसाईट पर इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 के परीक्षा आवेदन पत्र का प्रपत्र भी अपलोड कर दिया गया है।

यह प्रपत्र दो खण्डों यथा खण्ड-A एवं खण्ड-B में है। खण्ड-A में क्रमांक 01 से 17 तक विद्यार्थी का विवरण भरा हुआ है, जो विद्यार्थी के सूचीकरण विवरणों के आधार पर है। उसमें विद्यार्थी द्वारा कोई भी छेड़-छाड/परिवर्तन नहीं किया जाना है। विद्यार्थी द्वारा मात्र खण्ड-B में क्रमांक 18 से 34 तक के विवरणों की भरा जाना है।

यह प्रपत्र एकीकृत (बिना खण्ड-A एवं खण्ड- के) है. जिसका उपयोग पूर्व सत्रों के सूचीकृत उन विद्यार्थियों के द्वारा किया जाना है. जो पूर्ववती परीक्षार्थी, कम्पार्टमेन्टल परीक्षार्थी, समुन्नत परीक्षार्थी एवं क्वालिफाईंग परीक्षार्थी के रूप में इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 में सम्मिलित होना चाहते हैं।

इस विस्तारित अवधि (09.10.2024) के तहत यह व्यवस्था की गई है कि शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा परीक्षा आवेदन के लिए निर्धारित शुल्क मात्र दिनांक 07.10.2024 तक की अवधि में ही जमा किए जाएँगे तथा उनके द्वारा जिन विद्यार्थियों का शुल्क इस अवधि में जमा किया गया है, उनका परीक्षा आवेदन ऑनलाईन दिनांक 09.10.2024 तक की अवधि में कभी भी भरा जाएगा।

  • 4.1 किसी कारणवश शुल्क जमा करने के बावजूद किसी विद्यार्थी का ऑनलाईन परीक्षा आवेदन छूट जाता है, तो परीक्षा आवेदन हेतु शुल्क जमा करने के लिए निर्धारित तिथि 07.10.2024 के बाद अगले दो दिन अर्थात् दिनांक 09.10.2024 तक ऑनलाईन परीक्षा आवेदन भरा जा सकेगा।
  • 4.2 इस तरह वर्णित इस व्यवस्था से शिक्षण संस्थान के प्रधान को शुल्क जमा किये गये विद्यार्थियों का ऑनलाईन परीक्षा आवेदन भरने हेत्तु अतिरिक्त दो दिनों का अवसर मिलेगा।

इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 में सम्मिलित होने हेतु नियमित एवं स्वतंत्र कोटि (2023-25) के लिए सूचीकृत वैसे विद्यार्थी, जिनका डमी सूचीकरण कार्ड में त्रुटि सुधार तथा डमी सूचीकरण कार्ड पर मुदित घोषणा पत्र को विद्यार्थी व माता/पिता/अभिभावक से हस्ताक्षरित कराकर एवं शिक्षण संस्थान के प्रधान के द्वारा स्वयं भी हस्ताक्षर कर बार-बार दिए गए अवसर के बावजूद समिति के पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया है, उनका समिति के पोर्टल पर सूचीकरण कार्ड एवं ऑनलाईन परीक्षा आवेदन भरने हेतु नाम दिखाई नहीं देगा।

केवल मान्यता प्राप्त +2 विद्यालयों/महाविद्यालयों के प्रधान द्वारा ही वैध छात्र/छात्राओं का परीक्षा आवेदन भरा जायेगा एवं निर्धारित शुल्क जमा किया जाएगा। जिन +2 विद्यालयों / महाविद्यालयों की मान्यता/सम्बद्धता रद/ निलंबित / वापस ले ली गयी है, वैसे +2 विद्यालयों / महाविद्यालयों से परीक्षा आवेदन कदापि नहीं भरा जाएगा।

ऑनलाईन परीक्षा आवेदन भरने या परीक्षा शुल्क जमा करने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर समिति के हेल्पलाईन नम्बर-0612-2230039 अथवा E-mail ID: reg.bsebhelpdesk@gmail.com पर सूचित कर समस्या का निराकरण कराया जा सकता है।

विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक से अनुरोध है कि इस महत्वपूर्ण कार्य की सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने हेतु परीक्षा आवेदन पत्र दिनांक 09.10.2024 तक ऑनलाईन भरने/भरवाने एवं परीक्षा शुल्क जमा करने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे। परीक्षा आवेदन ऑनलाईन भरने के लिए विज्ञप्ति संख्या पी०आर० 321/2024 की अन्य शर्ते यथावत् रहेंगी।

 Inter Registration Form 2025CLICK HERE
Matric Exam Form 2025 CLICK HERE
Whtsapp ChannelJOIN
Telegram ChannelJOIN
You Tube ChannelSUBSCRIBE

BSEB UPDATE

SCHOLARSHIP

ADMISSION

    arcarrierpoint

    arcarrierpoint

    यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

    Leave a Comment