बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा फॉर्म 2025 अब 09 अक्टूबर तक भरें:- बिहार बोर्ड ने मैट्रिक-इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है. स्टूडेंट्स नौ अक्तूबर तक आवेदन व सात अक्तूबर तक शुल्क जमा करवा सकते हैं. आवेदन भरने की तिथि में नौ अक्तूबर तक विस्तार किया गया है. मूल सूचीकरण प्रमाणपत्र व परीक्षा आवेदन पत्र का प्रपत्र अपलोड करते 11 से 25 सितंबर तक ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने व पं शुल्क जमा करने का अवसर दिया गया था. कई स्कूलों में पानी और जल स्तर बढ़ने से स्कूल बंद थे.
बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर के लिए अब नौ अक्तूबर तक भरें फॉर्म
इसको ध्यान में रखते हुए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ायी गयी है. वहीं, समिति ने कहा है कि डमी सूचीकरण प्रमाणपत्र जारी किया गया था. इसमें त्रुटियों पं के सुधार हेतु तथा डमी सूचीकरण कार्ड पर मुद्रित घोषणा पत्र को विद्यार्थी व माता-पिता, अभिभावक से हस्ताक्षरित कराकर एवं शिक्षण संस्थान के प्रधान के द्वारा स्वयं भी हस्ताक्षर कर समिति के पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड करना था.
लेकिन अब भी सत्र 2023-25 के इंटर के वैसे विद्यार्थियों जिनका हस्ताक्षरित घोषणायुक्त डमी सूचीकरण प्रमाण पत्र समिति के पोर्टल पर अपलोड नहीं है, को इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 के लिए परीक्षा आवेदन भरने की अनुमति नहीं दी जायेगी. पूर्ववती परीक्षार्थी, कम्पार्टमेंटल परीक्षार्थी, समुन्नत परीक्षार्थी व क्वालिफाइंग परीक्षार्थी के रूप में इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 में सम्मिलित होना चाहते हैं व नौ अक्तूबर तक आवेदन कर सकते हैं. संस्थान के प्रधान द्वारा परीक्षा आवेदन के लिए निर्धारित शुल्क सात अक्तूबर तक की अवधि में ही जमा किया जायेगा.
बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर-अधिक परीक्षा शुल्क लेने पर होगी कार्रवाई
माध्यमिक और इंटरमीडिएट परीक्षा फॉर्म भरने के दौरान बिहार बोर्ड द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक पैसा लेने वाले प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की जायेगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने ऐसे प्रधानाध्यापकों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. ऐसी भी सूचना मिली कि जिस विद्यालय में लिपिक या विद्यालय सहायक पदस्थापित है वहां उनसे कार्य न लेकर शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य में लगा दिया जाता है जो ठीक नहीं है. ऐसी शिकायत मिलने एवं जांच में सही पाये जाने पर उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर कठोर कार्रवाई जायेगी.
इंटर परीक्षा 2025 के लिए शुल्क:
- परीक्षा आवेदन पत्र का शुल्क 150 रुपये, परीक्षा शुल्क : 250 रुपये,
- लोकल लेवी 480 रुपये,
- अंक पत्र शुल्क 170 रुपये,
- औपबंधिक प्रमाण पत्र शुल्क 170 रुपये,
- माइग्रेशन प्रमाणपत्र शुल्क: 170 रुपये,
- ऑनलाइन शुल्क सहित कुल परीक्षा एवं अन्य शुल्क: 1430 रुपये.
इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों का ऑनलाईन परीक्षा आवेदन भरने एवं परीक्षा शुल्क जमा करने हेतु अवधि विस्तार के संबंध में आवश्यक सूचना|
एतद द्वारा राज्य के 2 स्तर के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के प्रधान इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 में सम्मिलित होने वाले सूचीकृत विद्यार्थी, उनके अभिभावक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने वाले सूचीकृत विद्यार्थियों का समिति की वेबसाईट seniorsecondary.biharboardonline.com पर मूल सूचीकरण प्रमाण पत्र एवं परीक्षा आवेदन पत्र का प्रपत्र अपलोड करते हुए दिनांक 11.09.2024 से 25.09.2024 तक ऑनलाईन परीक्षा आवेदन पत्र भरने एवं शुल्क जमा करने हेतु अवसर प्रदान किया गया था। छात्रहित को ध्यान में रखते हुए ऑनलाईन परीक्षा आवेदन भरने हेतु दिनांक 09.10.2024 तक अवधि विस्तार किया जाता है।
इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा,
2025 में सम्मिलित होने वाले नियमित एवं स्वतंत्र कोटि के सूचीकृत सभी विद्यार्थियों का समिति द्वारा प्रकाशित विज्ञप्ति संख्या- पी०आर० 249/2024, पी०आर० 267/2024, पी०आर० 285/2024, पी०आर० 296/2024 एवं पी०आर० 330/2024 के माध्यम से डमी सूचीकरण प्रमाण पत्र जारी करते हुए उनमें परिलक्षित त्रुटियों के सुधार हेतु तथा डमी सूचीकरण कार्ड पर मुद्रित घोषणा पत्र को विद्यार्थी व माता / पिता/ अभिभावक से हस्ताक्षरित कराकर एवं शिक्षण संस्थान के प्रधान के द्वारा स्वयं भी हस्ताक्षर कर समिति के पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड किए जाने हेतु अवसर दिया गया था। उक्त विज्ञप्तियों के माध्यम से स्पष्ट रूप से निदेशित किया गया थाः-
“इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 एवं वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2025 के लिए सूचीकृत/पंजीकृत वैसे विद्यार्थी जिनका अपना, माता/पिता/अभिभावक एवं शिक्षण संस्थान के प्रधान के हस्ताक्षरित घोषणायुक्त डमी सूचीकरण / पंजीकरण कार्ड समिति के पोर्टल पर अपलोड नहीं किया जाएगा, उन्हें इन्टमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 एवं माध्यमिक वार्षिक परीक्षा, 2025 के लिए परीक्षा आवेदन भरने की अनुमति नहीं दी जाएगी एवं तद्नुसार उनका प्रवेश पत्र भी निर्गत नहीं किया जाएगा।”
तदालोक में सत्र 2023-25 के इन्टरमीडिएट के..
वैसे विद्यार्थियों जिनका हस्ताक्षरित घोषणायुक्त उनी सूचीकरण प्रमाण पत्र समिति के पोर्टल पर अपलोड नहीं है, को इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 के लिए परीक्षा आवेदन भरने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
- 2.1 उक्त के आलोक में शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा जिन विद्यार्थियों का हस्ताक्षरित घोषणायुक्त डमी सूचीकरण कार्ड समिति के पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है, सिर्फ उन विद्यार्थियों का ही मूल सूचीकरण प्रमाण पत्र समिति की वेबसाईट seniorsecondary.biharboardonline.com पर अपलोड किया गया है। इसके साथ ही उक्त वेबसाईट पर इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 के परीक्षा आवेदन पत्र का प्रपत्र भी अपलोड कर दिया गया है।
इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों के लिए दो प्रकार के आवेदन पत्र का प्रपत्र पोर्टल पर अपलोड किया गया है, जो निम्नवत् हैः-
i) सत्र 2023-25 के लिए सूचीकृत नियमित एवं स्वतंत्र कोटि के विद्यार्थियों के लिए:–
यह प्रपत्र दो खण्डों यथा खण्ड-A एवं खण्ड-B में है। खण्ड-A में क्रमांक 01 से 17 तक विद्यार्थी का विवरण भरा हुआ है, जो विद्यार्थी के सूचीकरण विवरणों के आधार पर है। उसमें विद्यार्थी द्वारा कोई भी छेड़-छाड/परिवर्तन नहीं किया जाना है। विद्यार्थी द्वारा मात्र खण्ड-B में क्रमांक 18 से 34 तक के विवरणों की भरा जाना है।
ii) सत्र 2023-25 के पूर्व के सत्रों के सूचीकृत एवं पात्र पूर्ववर्ती, कम्पार्टमेन्टल, समुन्नत एवं क्वालिफाईंग कोटि के विद्यार्थियों के लिए :–
यह प्रपत्र एकीकृत (बिना खण्ड-A एवं खण्ड- के) है. जिसका उपयोग पूर्व सत्रों के सूचीकृत उन विद्यार्थियों के द्वारा किया जाना है. जो पूर्ववती परीक्षार्थी, कम्पार्टमेन्टल परीक्षार्थी, समुन्नत परीक्षार्थी एवं क्वालिफाईंग परीक्षार्थी के रूप में इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 में सम्मिलित होना चाहते हैं।
विशेष रूप से ध्यातव्य हो कि
इस विस्तारित अवधि (09.10.2024) के तहत यह व्यवस्था की गई है कि शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा परीक्षा आवेदन के लिए निर्धारित शुल्क मात्र दिनांक 07.10.2024 तक की अवधि में ही जमा किए जाएँगे तथा उनके द्वारा जिन विद्यार्थियों का शुल्क इस अवधि में जमा किया गया है, उनका परीक्षा आवेदन ऑनलाईन दिनांक 09.10.2024 तक की अवधि में कभी भी भरा जाएगा।
- 4.1 किसी कारणवश शुल्क जमा करने के बावजूद किसी विद्यार्थी का ऑनलाईन परीक्षा आवेदन छूट जाता है, तो परीक्षा आवेदन हेतु शुल्क जमा करने के लिए निर्धारित तिथि 07.10.2024 के बाद अगले दो दिन अर्थात् दिनांक 09.10.2024 तक ऑनलाईन परीक्षा आवेदन भरा जा सकेगा।
- 4.2 इस तरह वर्णित इस व्यवस्था से शिक्षण संस्थान के प्रधान को शुल्क जमा किये गये विद्यार्थियों का ऑनलाईन परीक्षा आवेदन भरने हेत्तु अतिरिक्त दो दिनों का अवसर मिलेगा।
नियमित एवं स्वतंत्र कोटि (2023-25) के लिए..
इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 में सम्मिलित होने हेतु नियमित एवं स्वतंत्र कोटि (2023-25) के लिए सूचीकृत वैसे विद्यार्थी, जिनका डमी सूचीकरण कार्ड में त्रुटि सुधार तथा डमी सूचीकरण कार्ड पर मुदित घोषणा पत्र को विद्यार्थी व माता/पिता/अभिभावक से हस्ताक्षरित कराकर एवं शिक्षण संस्थान के प्रधान के द्वारा स्वयं भी हस्ताक्षर कर बार-बार दिए गए अवसर के बावजूद समिति के पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया है, उनका समिति के पोर्टल पर सूचीकरण कार्ड एवं ऑनलाईन परीक्षा आवेदन भरने हेतु नाम दिखाई नहीं देगा।
यहाँ यह भी स्पष्ट किया जाता है कि
केवल मान्यता प्राप्त +2 विद्यालयों/महाविद्यालयों के प्रधान द्वारा ही वैध छात्र/छात्राओं का परीक्षा आवेदन भरा जायेगा एवं निर्धारित शुल्क जमा किया जाएगा। जिन +2 विद्यालयों / महाविद्यालयों की मान्यता/सम्बद्धता रद/ निलंबित / वापस ले ली गयी है, वैसे +2 विद्यालयों / महाविद्यालयों से परीक्षा आवेदन कदापि नहीं भरा जाएगा।
किसी प्रकार की असुविधा होने पर…
ऑनलाईन परीक्षा आवेदन भरने या परीक्षा शुल्क जमा करने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर समिति के हेल्पलाईन नम्बर-0612-2230039 अथवा E-mail ID: reg.bsebhelpdesk@gmail.com पर सूचित कर समस्या का निराकरण कराया जा सकता है।
वर्णित आलोक में सभी शिक्षण संस्थान के प्रधान,
विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक से अनुरोध है कि इस महत्वपूर्ण कार्य की सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने हेतु परीक्षा आवेदन पत्र दिनांक 09.10.2024 तक ऑनलाईन भरने/भरवाने एवं परीक्षा शुल्क जमा करने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे। परीक्षा आवेदन ऑनलाईन भरने के लिए विज्ञप्ति संख्या पी०आर० 321/2024 की अन्य शर्ते यथावत् रहेंगी।
कुछ महत्वपूर्ण लिंक
Inter Registration Form 2025 | CLICK HERE |
Matric Exam Form 2025 | CLICK HERE |
Whtsapp Channel | JOIN |
Telegram Channel | JOIN |
You Tube Channel | SUBSCRIBE |
BSEB UPDATE
- BSEB Inter Registration Form 2025 For Exam 2026
- Bihar Board Matric Exam Form 2025 – Download Link
- Bihar Board inter Exam Form 2025 – Download Link
- अब मासिक परीक्षा में भी बोर्ड परीक्षा जैसा चेकिंग | रातों रात बिहार बोर्ड ने किया बड़ा बदलाव
- कक्षा 1-8 वीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा का रूटिन बदला | नया रूटिन और प्रश्नपत्र जारी
- परीक्षा 2025 | ने तैयारी की पूरी | फरवरी में फाइनल परीक्षा
- बिहार बोर्ड इंटर रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2026 | कक्षा 11वीं का रजिस्ट्रेशन शुरू | इंटर सत्र 2024-26
- बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा फॉर्म 2025 – यहाँ से भरें
- बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा फॉर्म 2025 – यहाँ से भरें
SCHOLARSHIP
- स्नातक उतीर्ण छात्राओं को ₹50 हजार मिलना शुरू | आवेदन के लिए भी खुलेगा पोर्टल
- बिहार बोर्ड से मैट्रिक इंटर पास छात्र छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति का भरमार | जल्दी करें आवेदन
- Bihar board inter pass NSP Scholarship 2024-25 – Apply Now
- इंटर पास सभी छात्र छात्राओं को मिल रहा है ₹20 हजार की छात्रवृत्ति | BSEB NSP Scholarship 2024
- मैट्रिक इंटर पास प्रोत्साहन राशि 2024 | ₹10 हजार और ₹25 हजार मिलना शुरू
- Bihar board inter Pass Protsahan Rashi 2024- Apply Online
- Bihar board matric pass protsahan rashi 2024
- Bihar Board Inter Pass Protsahan Rashi सबका पैसा आया यंहा से करें चेक
- Bihar Board Matric Pass Protsahan Rashi सबका पैसा आया यंहा से करें चेक
- साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति का पैसा लाखों छात्रों को नहीं मिलेगा | देखें लिस्ट में अपना नाम
- ADMIT CARD
- Bihar Board Class 12th Registration Card 2025 जारी- डाउनलोड लिंक
- Bihar Board Class 10th original Registration Card 2025
- Bihar Board Matric Dummy Registration Card 2025
- Bihar Board Inter Dummy Registration Card 2025
- बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा 2025 का ओरिजिनल रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी- यहाँ से देखें
- बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा 2025 का ओरिजिनल रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी
- मैट्रिक इंटर परीक्षा 2025 | डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में 09 सितम्बर तक मिला सुधार का मौका
- Bihar Board inter Second Dummy Registration Card 2025
- BSEB 1Oth 2nd Dummy Registration Card 2025
- बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड 2025 | अब 14 अगस्त तक करें डाउनलोड
ADMISSION
- बिहार बोर्ड कक्षा 11वीं में स्पॉट एडमिशन शुरू | डायरेक्ट स्कूल में हो रहा है एडमिशन | लिस्ट देखें
- बिहार बोर्ड कक्षा 11वीं में स्पॉट एडमिशन शुरू | डायरेक्ट एडमिशन लिस्ट जारी – देखें सिट
- BSEB OFSS 11th Spot Admission 2024 | बिहार बोर्ड कक्षा 11वीं स्पॉट एडमिशन 2024 शुरू
- Bihar Board Ofss Class 11th Admission Merit List 2024
- सिमुलतला आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 में नामांकन के लिए ऑनलाइन शुरू
- बिहार बोर्ड इंटर नामांकन के लिए तृतीय मेरिट लिस्ट 2024 जारी – यहाँ से देखें अपना नाम
- OFSS 11th Admission 3rd Merit list 2024 | Inter admission 2024-26
- इंटर नामांकन में स्कूल कॉलेज बदलने का मिला अंतिम मौका | इंटर सत्र 2024-26
- OFSS 11th Admission Second merit list 2024 download link | Inter admission 2024-26
- MODEL PAPER
- Bihar Board Matric Model Paper 2024
- Bihar Board Inter Model Paper 2024
- Bihar Board Matric Model Paper 2023
- Bihar Board Inter Model Paper 2023