Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

मैट्रिक इंटर परीक्षा देने ये दो कागजात जरूर लेकर जाना – तभी मिलेगा सेंटर पर प्रवेश

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

मैट्रिक इंटर परीक्षा देने ये दो कागजात जरूर लेकर जाना - तभी मिलेगा सेंटर पर प्रवेश

मैट्रिक इंटर परीक्षा देने ये दो कागजात जरूर लेकर जाना – तभी मिलेगा सेंटर पर प्रवेश:-बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट 2025 की वार्षिक परीक्षा 1 से 15 फरवरी और मैट्रिक 2025 की वार्षिक परीक्षा 17 से 25 फरवरी तक आयोजित होगी। दोनों परीक्षा में कुल 28 लाख, 75 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा फार्म भरा है। जिसमें इंटरमीडिएट 12.90 लाख और मैट्रिक में 15.85 लाख विद्यार्थी शामिल हैं।

बिहार बोर्ड ने परीक्षा को लेकर गाइडलाइन जारी किया है। गेट बंद हो जाने के बाद अगर परीक्षार्थी चहारदीवारी कूद कर अंदर प्रवेश करता है तो उसे दो साल के लिए परीक्षा से निष्कासित कर दिया जाएगा। साथ ही परीक्षार्थी पर प्राथमिक दर्ज की जाएगी। चहारदीवारी कूद कर अंदर प्रवेश करना घृणित अपराध श्रेणी में माना जाएगा। यदि केंद्राधीक्षक की इसमें मिली भगत होती है उस पर परीक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पहले गेट पर परीक्षार्थियों की गहनता से तलाशी ली जाएगी। लड़कियों के परीक्षा केंद्र पर महिला कर्मी तैनात रहेंगे। प्रत्येक केंद्र पर लड़कियों की जांच महिला कर्मी करेगी।

आधे घंटे पहले प्रवेश करना होगा परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से शुरू होगी। इससे पहले विद्यार्थियों को नौ बजे तक परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश कर जाना होगा। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शुरू होगी। दूसरी पाली के विद्यार्थियों को दोपहर डेढ़ बजे तक परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश कर जाना होगा। इसके बाद परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वारा बंद कर दिया जाएगा। एक बेंच पर बैठेंगे दो परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में प्रत्येक बेंच पर अधिकतम दो परीक्षार्थी ही बैठेंगे। एक बेंच से दूसरे बेंच के बीच पर्याप्त दूरी रखी जाएगी। इसी आधार पर परीक्षा केंद्र में बेच डेस्क की व्यवस्था की जाएगी।

प्रत्येक 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक के अनुपात में वीक्षकों के प्रतिनियुक्ति की जाएगी। लेकिन प्रत्येक परीक्षा हाल में न्यूनतम दो वीक्षक रहेंगे। सभी वीक्षक प्रत्येक दिन प्रत्येक पाली की परीक्षा शुरू होने के पूर्व विहित घोषणा-पत्र में अंकित करेंगे कि इनके प्रभार के अंतर्गत 25 परीक्षार्थियों की जांच इनके द्वारा कर ली गई है तथा उनके पास कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली है।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से अगले महीने शुरू हो रही इंटर और मैट्रिक की परीक्षा को लेकर तैयारियां जोरों पर है. इसवर्ष इंटर और मैट्रिक दोनों में परीक्षार्थियों की संख्या में कमी हुई है. जबकि, केंद्रों की संख्या में बढ़ोतरी की गयी है. इंटर में 359 परीक्षार्थी इस बार कम हो गये हैं. वहीं मैट्रिक की परीक्षा में परीक्षार्थियों की संख्या में 11,357 कमी हुई है.

इसबार इंटर की परीक्षा के लिए 10 और मैट्रिक की परीक्षा के लिए पांच केंद्र बढ़ाये गये हैं. इनमें से इंटर में 14 और मैट्रिक की परीक्षा में आठ केंद्रों पर आधारभूत संरचना में कमी की जानकारी दी गयी है. शिक्षा विभाग की ओर से संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को यहां बेंच डेस्क की आपूर्ति कराने का निर्देश दिया गया है. इधर, परीक्षा केंद्र के आवासन के अनुरूप रैंडमाइजेशन पद्धति से वीक्षक आपूर्ति के लिए जिला सूचना एवं विज्ञान केंद्र से अनुरोध किया गया है.

इंटर और मैट्रिक की परीक्षा को लेकर इसबार केंद्रों की संख्या में बढ़ोतरी की गयी है. इंटर की परीक्षा के लिए 74 केंद्र बनाये गये हैं. इसमें से 26 केंद्रों पर छात्र और 48 केंद्रों पर छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे. वहीं मैट्रिक की परीक्षा के लिए कुल 83 केंद्र बनाये गये हैं. इसमें से छात्रों के लिए 35 और छात्राओं के लिए 48 केंद्र बनाये गये हैं. इंटर की परीक्षा में 16 निजी स्कूलों को और मैट्रिक की परीक्षा में 24 निजी विद्यालयों को परीक्षा केंद्र के रूप में चिह्नित किया गया है.

उच्च विद्यालय रोहुआ मुशहरी, बुद्धा वर्ल्ड गर्ल्स हाइस्कूल रौतनिया रेवा रोड, पोद्दार पब्लिक स्कूल रौतनिया रेवा रोड, माउंट लिटेरा बोचहां रोड, होम फॉर द होमलेश मध्य विद्यालय खबरा रोड, उच्च माध्यमिक विद्यालय चदुआ कुढ़नी, मध्य विद्यालय दिघरा मुशहरी, मध्य विद्यालय बोचहां को पहली बार परीक्षा केंद्र बनाया गया है.

इंटर और मैट्रिक की परीक्षा में जूता पहनकर परीक्षार्थियों को इंट्री नहीं दी जाएगी. इसको लेकर परीक्षार्थियों को जानकारी दे दी गयी है. साथ ही केंद्राधीक्षकों को कहा गया है कि उपस्थिति की रिपोर्ट बिहार बोर्ड के एप के माध्यम से ली जाएगी. परीक्षा शुरू होने के कुछ ही देर बाद बोर्ड को एप के माध्यम से उपस्थित परीक्षार्थियों की रिपोर्ट मिल जाएगी.

WhatsApp ChannelJOIN
Telegram ChannelJOIN
You Tube ChannelSUBSCRIBE

BSEB Update

Admit Card

arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment