मैट्रिक इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा 2025 | बच्चे हुए समय में ऐसे करें तैयारी 400+ आएगा:-इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा 10 से 20 जनवरी तक आयोजित होनी है। परीक्षा को लेकर प्रैक्टिकल सामग्री बिहार विद्यालय परीक्षा समिति जिला शिक्षा कार्यालय पहुंच चुकी है।
मैट्रिक इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा बिहार बोर्ड : इंटर प्रायोगिक परीक्षा 10 से, सामग्री आज से वितरित होगी
सभी स्कूल के प्रधान अपने संबंधित जिलों से किसी को भेजकर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से सात जनवरी से कागजात प्राप्त कर लेंगे। स्कूल के प्रधान की जिम्मेवारी होगी कि सामग्री प्राप्त करने से पहले सभी कागजातों का मिलान कर लें, ताकि परीक्षा के दिन किसी तरह की समस्या न हो। परीक्षा संचालन की जिम्मेदारी स्कूल के प्रधान की होगी।
मैट्रिक इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा थ्योरी संग प्रैक्टिकल पर भी रहे फोकस, ये दिलाएंगे नंबर
एक फरवरी से बिहार बोर्ड की इंटर की परीक्षा शुरू हो रही है. छात्र-छात्राओं का सिलेबस पूरा हो चुका है. अब स्टूडेंट्स रिवीजन में जुटे हैं. छात्र- छात्राओं के लिए प्रभात खबर की ओर से परीक्षा की तैयारी अभियान की शुरुआत की गयी है. इसमें उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुर पट्टी साहेबगंज के रसायनशास्त्र के शिक्षक डॉ अविनाश पाटिल ने छात्र छात्राओं को टिप्स दिये.
मैट्रिक इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा एनसीइआरटी के सिलेबस के अनुसार करें अपनी तैयारी
उन्होंने बताया कि रसायनशास्त्र में 70 अंकों की थ्योरी और 30 अंकों की प्रायोगिक परीक्षा ली जाती है. ऐसे में थ्योरी के साथ-साथ प्रायोगिक परीक्षा पर भी फोकस होना चाहिए. सभी चैप्टर से प्रश्न पूछे जाते हैं. ऐसे में किसी एक ही चैप्टर पर विशेष फोकस करने की जगह एनसीइआरटी के सिलेबस के अनुसार अपनी तैयारी करें. अब बचे हुए समय में पूर्व के वर्षों में पूछे गये प्रश्न व बोर्ड की ओर से जारी मॉडल पेपर से अभ्यास करें.
उम विद्यालय शाहपुर पट्टी साहेबगंज के शिक्षक हैं डॉ अविनाश पाटिल
2025 में होने वाली परीक्षा में सॉलिड स्टेट से क्रिस्टल डिफेक्ट, मैग्नेटिक विहेवियर, सॉल्युशन से ऑस्मोटिक प्रेशर, इलेक्ट्रोकेमेस्ट्री से न्यूमेरिकल, ऑरगेनिक केमेस्ट्री से प्रोपर्टीज ऑफ एल्कोहॉल, एल्डीहाइड के साथ ही कोऑर्डिनेशन केमेस्ट्री से आइयूपीएसी नोमेनिकल्चर ऑफ कॉम्पलेक्स अहम चैप्टर हैं. वस्तुनिष्ठ प्रश्नों में दोगुना विकल्प मिलेगा.
परीक्षा की तैयारी
ऐसे में जिसमें पूरी तरह संतुष्ट हों उसी का उत्तर दें. दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों का उत्तर निर्धारित शब्द सीमा में स्पष्ट शब्दों में दें. मॉडल प्रश्नों के अभ्यास से पता चलेगा कि आपकी तैयारी कैसी है और इसका लाभ परीक्षा में मिलेगा.
कंपार्टमेंटल और सुधार परीक्षा वाले छात्र प्रैक्टिकल में नहीं होंगे शामिल
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति मैट्रिक परीक्षा 2025 आंतरिक मूल्यांकन और प्रायोगिक परीक्षा परीक्षा 21 से 23 जनवरी तक आयोजित की जायेगी. बोर्ड ने कहा है कि कंपार्टमेंटल और सुधार कोटि के छात्र- छात्राओं को प्रायोगिक और आंतरिक मूल्यांकन की परीक्षा में शामिल नहीं किया जाना है. इसको लेकर बोर्ड ने माध्यमिक स्तर के विद्यालयों के प्राचार्य और प्रभारी प्राचार्य को पत्र लिखा है. बोर्ड ने कहा है कि कंपार्टमेंटल और सुधार कोटि के छात्र-छात्राओं का पूर्व की माध्यमिक परीक्षा में उन्हें प्राप्त अंक के आधार पर ही उनका परिणाम तैयार किया गया है.
प्रायोगिक परीक्षा संचालन के लिए बोर्ड के निर्देश
बोर्ड ने कहा है कि सभी माध्यमिक विद्यालयों के लिए प्रायोगिक परीक्षा की सामग्री जिला शिक्षा कार्यालय में भेजी जायेगी. विद्यालय के प्रधान अपने प्रतिनिधि को भेजकर परीक्षा की तिथि से पूर्व सभी सामग्री प्राप्त करेंगे. परीक्षा का संचालन कैसे करना है और इसके बाद सामग्री किस तरह डीइओ कार्यालय में भेजी जानी है. इससे जुड़े भी दिशा-निर्देश बोर्ड ने प्राचार्यों को दिये हैं.परीक्षा के संचालन के बाद 28 जनवरी तक अनिवार्य रूप से परीक्षा से संबंधित सभी कागजातों को डीइओ कार्यालय में जमा करने को कहा गया है. बोर्ड ने कहा है कि व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत चिह्नित विद्यालयों में विद्यार्थी व्यावसायिक विषयों की शिक्षा ले रहे हैं. इसके तहत जिन संबंधित विषय की परीक्षा में शामिल होने के लिए पंजीयन कराया है. उन विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है
इन विषयों की ली जानी है प्रैक्टिकल परीक्षा
बोर्ड ने कहा है कि मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 में सम्मिलित होने वाले छात्र- छात्राओं के विज्ञान, सामाजिक विज्ञान तथा ऐच्छिक विषयों गृह विज्ञान, ललित कला, संगीत, नृत्य और दृष्टिबाधित छात्र-छात्राओं के लिए संगीत विषय की प्रायोगिक परीक्षा आयोजित की जानी है.
कुछ महत्वपूर्ण लिंक –
मैट्रिक प्रैक्टिकल परीक्षा | यहाँ से देखें नया रूटिन और प्रश्नपत्र |
इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा | यहाँ से देखें नया रूटिन और प्रश्नपत्र |
WhatsApp Channel | JOIN |
Telegram Channel | JOIN |
You Tube Channel | SUBSCRIBE |
BSEB Update
- Bihar Board Inter Exam Routine 2025
- इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा 2025 का प्रश्नपत्र जारी- परीक्षा सेंटर 2025 भी तैयार
- Bihar Board Matric Exam Routine 2025
- बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2025 का ओरिजिनल कॉपी और OMR शीट डाउनलोड करें
- इंटर और मैट्रिक परीक्षा 2025 | परीक्षा केंद्र तैयार | ऐसे करें तैयारी | अंतिम टिप्स
- मैट्रिक इंटर बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा सेंटर तैयार- बच्चे हुए समय में ऐसे करें पढाई
- कडाके की ठंड शुरू | सभी स्कूल कॉलेज बंद करने के आदेश | ठंड की छुट्टी शुरू
- इंटर और मैट्रिक परीक्षा में सब होगें पास – इस साल मिलेगा ग्रेस अंक | ग्रेस अंक से होगें पास
- जूता मोजा पहनकर नहीं दे सकेंगे मैट्रिक इंटर की बोर्ड परीक्षा – बड़ा बदलाव
- कक्षा 1 से 12वीं पास तक के विधार्थीयों को सरकार से मिला नया साल का तोहफा
Admit Card
- मैट्रिक प्रैक्टिकल परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड प्रश्नपत्र और परीक्षा सेंटर जारी
- इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड जारी – यहाँ से करें डाउनलोड
- Bihar Board Inter Practical Admit Card 2025
- Bseb Matric Dummy Admit Card 2025 download link
- BSEB Free JEE NEET Coaching Admit Card & Exam date
- कक्षा 10वीं द्वितीय डमी एडमिट कार्ड 2025 – यहाँ से डाउनलोड करें
- कक्षा 12वीं द्वितीय डमी एडमिट कार्ड 2025 – यहाँ से डाउनलोड करें
- बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं डमी एडमिट कार्ड 2025 जारी- यहाँ से करें डाउनलोड
- बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं डमी एडमिट कार्ड 2025 जारी- यहाँ से करें डाउनलोड
- Bseb inter Dummy Admit Card 2025 download link