Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

मैट्रिक इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा 2025 | बच्चे हुए समय में ऐसे करें तैयारी 400+ आएगा

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

मैट्रिक इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा 2025 | बच्चे हुए समय में ऐसे करें तैयारी 400+ आएगा

मैट्रिक इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा 2025 | बच्चे हुए समय में ऐसे करें तैयारी 400+ आएगा:-इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा 10 से 20 जनवरी तक आयोजित होनी है। परीक्षा को लेकर प्रैक्टिकल सामग्री बिहार विद्यालय परीक्षा समिति जिला शिक्षा कार्यालय पहुंच चुकी है।

सभी स्कूल के प्रधान अपने संबंधित जिलों से किसी को भेजकर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से सात जनवरी से कागजात प्राप्त कर लेंगे। स्कूल के प्रधान की जिम्मेवारी होगी कि सामग्री प्राप्त करने से पहले सभी कागजातों का मिलान कर लें, ताकि परीक्षा के दिन किसी तरह की समस्या न हो। परीक्षा संचालन की जिम्मेदारी स्कूल के प्रधान की होगी।

एक फरवरी से बिहार बोर्ड की इंटर की परीक्षा शुरू हो रही है. छात्र-छात्राओं का सिलेबस पूरा हो चुका है. अब स्टूडेंट्स रिवीजन में जुटे हैं. छात्र- छात्राओं के लिए प्रभात खबर की ओर से परीक्षा की तैयारी अभियान की शुरुआत की गयी है. इसमें उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुर पट्टी साहेबगंज के रसायनशास्त्र के शिक्षक डॉ अविनाश पाटिल ने छात्र छात्राओं को टिप्स दिये.

उन्होंने बताया कि रसायनशास्त्र में 70 अंकों की थ्योरी और 30 अंकों की प्रायोगिक परीक्षा ली जाती है. ऐसे में थ्योरी के साथ-साथ प्रायोगिक परीक्षा पर भी फोकस होना चाहिए. सभी चैप्टर से प्रश्न पूछे जाते हैं. ऐसे में किसी एक ही चैप्टर पर विशेष फोकस करने की जगह एनसीइआरटी के सिलेबस के अनुसार अपनी तैयारी करें. अब बचे हुए समय में पूर्व के वर्षों में पूछे गये प्रश्न व बोर्ड की ओर से जारी मॉडल पेपर से अभ्यास करें.

2025 में होने वाली परीक्षा में सॉलिड स्टेट से क्रिस्टल डिफेक्ट, मैग्नेटिक विहेवियर, सॉल्युशन से ऑस्मोटिक प्रेशर, इलेक्ट्रोकेमेस्ट्री से न्यूमेरिकल, ऑरगेनिक केमेस्ट्री से प्रोपर्टीज ऑफ एल्कोहॉल, एल्डीहाइड के साथ ही कोऑर्डिनेशन केमेस्ट्री से आइयूपीएसी नोमेनिकल्चर ऑफ कॉम्पलेक्स अहम चैप्टर हैं. वस्तुनिष्ठ प्रश्नों में दोगुना विकल्प मिलेगा.

ऐसे में जिसमें पूरी तरह संतुष्ट हों उसी का उत्तर दें. दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों का उत्तर निर्धारित शब्द सीमा में स्पष्ट शब्दों में दें. मॉडल प्रश्नों के अभ्यास से पता चलेगा कि आपकी तैयारी कैसी है और इसका लाभ परीक्षा में मिलेगा.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति मैट्रिक परीक्षा 2025 आंतरिक मूल्यांकन और प्रायोगिक परीक्षा परीक्षा 21 से 23 जनवरी तक आयोजित की जायेगी. बोर्ड ने कहा है कि कंपार्टमेंटल और सुधार कोटि के छात्र- छात्राओं को प्रायोगिक और आंतरिक मूल्यांकन की परीक्षा में शामिल नहीं किया जाना है. इसको लेकर बोर्ड ने माध्यमिक स्तर के विद्यालयों के प्राचार्य और प्रभारी प्राचार्य को पत्र लिखा है. बोर्ड ने कहा है कि कंपार्टमेंटल और सुधार कोटि के छात्र-छात्राओं का पूर्व की माध्यमिक परीक्षा में उन्हें प्राप्त अंक के आधार पर ही उनका परिणाम तैयार किया गया है.

बोर्ड ने कहा है कि सभी माध्यमिक विद्यालयों के लिए प्रायोगिक परीक्षा की सामग्री जिला शिक्षा कार्यालय में भेजी जायेगी. विद्यालय के प्रधान अपने प्रतिनिधि को भेजकर परीक्षा की तिथि से पूर्व सभी सामग्री प्राप्त करेंगे. परीक्षा का संचालन कैसे करना है और इसके बाद सामग्री किस तरह डीइओ कार्यालय में भेजी जानी है. इससे जुड़े भी दिशा-निर्देश बोर्ड ने प्राचार्यों को दिये हैं.परीक्षा के संचालन के बाद 28 जनवरी तक अनिवार्य रूप से परीक्षा से संबंधित सभी कागजातों को डीइओ कार्यालय में जमा करने को कहा गया है. बोर्ड ने कहा है कि व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत चिह्नित विद्यालयों में विद्यार्थी व्यावसायिक विषयों की शिक्षा ले रहे हैं. इसके तहत जिन संबंधित विषय की परीक्षा में शामिल होने के लिए पंजीयन कराया है. उन विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है

बोर्ड ने कहा है कि मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 में सम्मिलित होने वाले छात्र- छात्राओं के विज्ञान, सामाजिक विज्ञान तथा ऐच्छिक विषयों गृह विज्ञान, ललित कला, संगीत, नृत्य और दृष्टिबाधित छात्र-छात्राओं के लिए संगीत विषय की प्रायोगिक परीक्षा आयोजित की जानी है.

मैट्रिक प्रैक्टिकल परीक्षायहाँ से देखें नया रूटिन और प्रश्नपत्र
इंटर प्रैक्टिकल परीक्षायहाँ से देखें नया रूटिन और प्रश्नपत्र
WhatsApp ChannelJOIN
Telegram ChannelJOIN
You Tube ChannelSUBSCRIBE

BSEB Update

Admit Card

arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment