Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

मैट्रिक इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा का प्रश्नपत्र आया | यहाँ से देखें नया रूटिन और प्रश्नपत्र

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

मैट्रिक इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा का प्रश्नपत्र आया | यहाँ से देखें नया रूटिन और प्रश्नपत्र

मैट्रिक इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा का प्रश्नपत्र आया | यहाँ से देखें नया रूटिन और प्रश्नपत्र:-इंटर प्रायोगिक परीक्षा 10 से 20 जनवरी के बीच होनी। परीक्षा की सामग्री रविवार से जिला शिक्षा कार्यालय में भेजी जाने शुरू हो गई।

सोमवार को पटना, मगध, तिरहुत एवं सारण प्रमंडल के तहत आने वाले जिलों में परीक्षा सामाग्री पहुंच जाएगी। गोपनीय परीक्षा सामग्री में से यदि कोई सामग्री अप्राप्त हो, तो इसकी सूचना तुरंत जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के साथ-साथ परीक्षा नियंत्रक उच्च माध्यमिक को भी देनी होगी। छह से सात जनवरी तक सभी स्कूल संबंधित जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय सामग्री प्राप्त कर लेंगे।

2025 के लिए निर्धारित परीक्षा केन्द्र के केन्द्राधीक्षकों, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मा० शि०) एवं सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी / जिला पदाधिकारी के लिए आवश्यक सूचना|

2025 में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों के प्रायोगिक विषयों की परीक्षा जिला में निर्धारित विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर दिनांक 10.01.2025 से 20.01.2025 तक संचालित होनी है। उक्त परीक्षा हेतु सामान्यतः परीक्षार्थियों के शिक्षण संस्थान ही परीक्षा केन्द्र (गृह केन्द्र) होंगे तथा संस्थान के प्रधान केन्द्राधीक्षक के दायित्व में होंगे।

परीक्षा केन्द्रों पर उपयोग में लाये जाने वाले विभिन्न प्रकार की पैकिंग सामग्री यथा-पॉली बैग, कोरूगेटेड बॉक्स, लिफाफा, गोपनीय प्रश्न पत्र, परीक्षा केन्द्रों एवं उससे सम्बद्ध +2 शिक्षण सस्थानों की सूची, केन्द्राधीक्षक नियुक्ति पत्र व मार्गदर्शिका आदि परीक्षा केन्द्रवार पैकिंग कर समिति द्वारा प्रतिनियुक्त विशेष दूत के माध्यम से प्रमंडलान्तर्गत जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में निम्नांकित तिथि के अनुसार भेजा जा रहा है:-

क्रम संख्याप्रमण्डल का नामपरीक्षा सामग्री प्रेषण की तिथि
1.दरभंगा, कोशी, भागलपुर, मुंगेर एवं पूर्णियाँ05.01.2025
2.पटना, मगध, तिरहुत एवं सारण06.01.2025

प्रायोगिक परीक्षा की अन्य सामग्री यथा-डाटायुक्त / डाटारहित उत्तरपुस्तिका, उपस्थिति पत्रक, अनुपस्थिति पत्रक एवं मार्क्स फ्वॉयल संबंधित एजेंसी द्वारा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में भेजा जा रहा है, जहाँ से केन्द्राधीक्षक अथवा उनके द्वारा विधिवत् प्राधिकृत प्रतिनिधि उक्त सामग्री प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे।

संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से गोपनीय परीक्षा सामग्री प्राप्त कर उसका अनिवार्य रूप से मिलान कर सुनिश्चित हो लेंगे कि अपने परीक्षा केन्द्र एवं उससे सम्बद्ध +2 विद्यालय / महाविद्यालय के परीक्षार्थी, जिन्हें प्रायोगिक परीक्षा में सम्मिलित होना है, के अनुरूप सभी गोपनीय परीक्षा सामग्री उन्हें प्राप्त हो गयी है।

प्राप्त किये गये गोपनीय परीक्षा सामग्री में से यदि कोई सामग्री अप्राप्त हो, तो इसकी सूचना अविलम्ब जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के साथ-साथ परीक्षा नियंत्रक (उ०मा०) के मोबाईल नम्बर-9006254153/उप परीक्षा नियंत्रक (उ०मा०) के मोबाईल नम्बर-7061281841 / प्रशासनिक-सह-प्रभारी पदाधिकारी, भंडार (उ०मा०) के मोबाईल नम्बर 9431483830 पर सूचित कर समस्या का समाधान किया जा सकता है।

जिला में निर्धारित प्रायोगिक परीक्षा केन्द्र के केन्द्राधीक्षक अथवा उनके द्वारा विधिवत् प्राधिकृत प्रतिनिधि को परीक्षा सामग्री वितरण कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

ठंड को देखते हुए पटना के सभी सरकारी और निजी सपनाको तक की कक्षाएं 6 से 11 जनवरी तक स्थगित रहेंगी। डीएम डॉ. चंद्रशेखर ने आदेश जारी किया है। डीएम ने क्लास 8 से ऊपर के विद्यालयों को सुबह 9 बजे से दिन 3.30 बजे तक खोलने के हैं। के आदेश दिया है। आदेश पटना जिला (प्री स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र) पर लागू होगा। आदेश नहीं मानने वाले पर कार्रवाई होगी। बोर्ड परीक्षा से संबंधित शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन इससे मुक्त रहेगा।

राज्य के अधिकांश इलाके भीषण कुहासे के साथ कड़ाके की ठंड की चपेट में है। वैज्ञानिकों के अनुसार दो दिन बाद न्यूनतम तापमान में और गिरावट दर्ज होगी, इसके बाद शीत लहर चलेगी। मौसम विज्ञान केन्द्र ने पटना, मोतिहारी, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी वाल्मीकिनगर, सहरसा, सीतामढ़ी, नालंदा, नवादा और गया में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति मैट्रिक परीक्षा 2025 आंतरिक मूल्यांकन और प्रायोगिक परीक्षा परीक्षा 21 से 23 जनवरी तक आयोजित की जायेगी. बोर्ड ने कहा है कि कंपार्टमेंटल और सुधार कोटि के छात्र- छात्राओं को प्रायोगिक और आंतरिक मूल्यांकन की परीक्षा में शामिल नहीं किया जाना है. इसको लेकर बोर्ड ने माध्यमिक स्तर के विद्यालयों के प्राचार्य और प्रभारी प्राचार्य को पत्र लिखा है.

कंपार्टमेंटल और सुधार कोटि के छात्र-छात्राओं का पूर्व की माध्यमिक परीक्षा में उन्हें प्राप्त अंक के आधार पर ही उनका परिणाम तैयार किया गया है. बोर्ड ने कहा है कि सभी माध्यमिक विद्यालयों के लिए प्रायोगिक परीक्षा की सामग्री जिला शिक्षा कार्यालय में भेजी जायेगी. विद्यालय के प्रधान अपने प्रतिनिधि को भेजकर परीक्षा की तिथि से पूर्व सभी सामग्री प्राप्त करेंगे. परीक्षा का संचालन कैसे करना है और इसके बाद सामग्री किस तरह डीइओ कार्यालय में भेजी जानी है.

इससे जुड़े भी दिशा-निर्देश बोर्ड ने प्राचार्यों को दिये हैं. परीक्षा के संचालन के बाद 28 जनवरी तक अनिवार्य रूप से परीक्षा से संबंधित सभी कागजातों को डीइओ कार्यालय में जमा करने को कहा गया है. बोर्ड ने कहा है कि व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत चिह्नित विद्यालयों में विद्यार्थी व्यावसायिक विषयों की शिक्षा ले रहे हैं. इसके तहत जिन संबंधित विषय की परीक्षा में शामिल होने के लिए पंजीयन कराया है. उन विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है.

बोर्ड ने कहा है कि मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 में सम्मिलित होने वाले छात्र- छात्राओं के विज्ञान, सामाजिक विज्ञान तथा ऐच्छिक विषयों गृह विज्ञान, ललित कला, संगीत, नृत्य और दृष्टिबाधित छात्र-छात्राओं के लिए संगीत विषय की प्रायोगिक परीक्षा आयोजित की जानी है.

मैट्रिक प्रैक्टिकल परीक्षायहाँ से देखें नया रूटिन और प्रश्नपत्र
इंटर प्रैक्टिकल परीक्षायहाँ से देखें नया रूटिन और प्रश्नपत्र
WhatsApp ChannelJOIN
Telegram ChannelJOIN
You Tube ChannelSUBSCRIBE

BSEB Update

Admit Card

Result

Scholarship

14 जिलों में कोल्ड डे व कुहासे का अलर्ट A r caarier point a r carrier point sumit sir आज प्राप्त करें प्रायोगिक परीक्षा की सामग्री इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा का प्रश्नपत्र आया इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा का प्रश्नपत्र आया | यहाँ से देखें नया रूटिन और प्रश्नपत्र इधर इन विषयों की ली जानी है प्रैक्टिकल परीक्षा इन्टरमीडिएट वार्षिक प्रायोगिक परीक्षा एतद् द्वारा सूचित किया जाता है कि इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा कंपार्टमेंटल और सुधार परीक्षा वाले छात्र प्रैक्टिकल में नहीं होंगे शामिल नया रूटिन और प्रश्नपत्र पटना : ठंड के कारण स्कूलों में 8वीं तक की कक्षाएं 11 जनवरी तक बंद बिहार बोर्ड : आंतरिक मूल्यांकन व प्रायोगिक परीक्षा 21 से 23 जनवरी तक होगी बोर्ड ने कहा है कि मैट्रिक इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा का प्रश्नपत्र आया | यहाँ से देखें नया रूटिन और प्रश्नपत्र यहाँ से देखें नया रूटिन और प्रश्नपत्र सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी से अनुरोध है कि सभी प्रायोगिक परीक्षा केन्द्र के केन्द्राधीक्षक से अनुरोध है कि
arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment