मैट्रिक कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2024- परीक्षा फॉर्म भराना शुरू:-माध्यमिक विशेष परीक्षा, 2024 एवं (ii) माध्यमिक कम्पार्टमेन्टल परीक्षा, 2024 में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों के ऑनलाईन परीक्षा आवेदन भरे जाने एवं शुल्क जमा करने के संबंध में आवश्यक सूचना|
यहां से पढ़ कर स्टेप बाय स्टेप आवेदन कर सकते हैं|
1 से 22 स्टेप में पूरी जानकारी दी गई है नीचे पढ़
इच्छुक पैसे परीक्षार्थी जिनका पंजीयन संख्या तीन माध्यमिक परीक्षा बर्ष यथा-2022 2023 एवं 2024 के लिए मान्य है.
एतद् द्वारा राज्य के माध्यमिक स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधान, संबंधित छात्र/छात्रा, उनके अभिभावक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक) तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मत्रहित में (1) माध्यमिक विशेष परीक्षा, 2024 एवं (1) माध्यमिक कम्पार्टमेन्टल परीक्षा, 2024 आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में सम्मिलित होने बाले इच्छुक पैसे परीक्षार्थी जिनका पंजीयन संख्या तीन माध्यमिक परीक्षा बर्ष यथा-2022 2023 एवं 2024 के लिए मान्य है.
परीक्षा आवेदन भरने वाले छात्र/छात्रा का निर्धारित परीक्षा शुल्क ऑनलाईन जमा करना अनिवार्य होगा|
वे अपने विद्यालय प्रधान के माध्यम से समिति की वेबसाईट http://secondary.biharbeardonline.com पर दिनांक 03.04.2024 से 09.04.2024 तक ऑनलाईन परीक्षा आवेदन भर सकते हैं। परीक्षा आवेदन भरने वाले छात्र/छात्रा का निर्धारित परीक्षा शुल्क ऑनलाईन जमा करना अनिवार्य होगा। समिति के उका वेबसाईट पर अलग-अलग दो परीक्षा आवेदन प्रपत्र अपलोड है। विद्यालय के प्रधान परीक्षा आवेदन प्रपत्र डाउनलोड कर परीक्षा में सम्मिलित होने वाले पात्र छात्र/छात्रा को उपलब्ध करायेंगे और उनसे विधिवत् भरा हुआ परीक्षा आवेदन पत्र प्राप्त कर समिति के उक्त वेबसाईट पर निर्धारित्त अवधि में ऑनलाईन भरना एवं निर्धारित शुल्क जमा करना सुनिस्चित करेंगे।
माध्यमिक विशेष परीक्षा, 2024
इस परीक्षा में निम्नांकित कोटि के परीक्षार्थी सम्मिलित हो सकते हैं:-
माध्यमिक विशेष परीक्षा, 2024 एवं माध्यमिक कम्पार्टमेन्टल परीक्षा, 2024 हेतु दो अलग-अलग प्रकार के आवेदन पत्र का प्रपत्र पोर्टल पर अपलोड किया गया है।
इस परीक्षा में निम्नांकित कोटि के परीक्षार्थी सम्मिलित हो सकते हैं:-
1.नियमित (Regular)/स्वतंत्र (Private) / पूर्ववर्ती छात्र (Ex-Student) कोटि के परीक्षार्थियों की सभी विषयों की परीक्षा के लिए
नियमित स्वतंत्र एवं पूर्ववर्ती कोटि के पैसे पंजीकृत एवं Sent-up परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थी, जो बार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2024 में सभी विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने की पात्रता रखते थे, जिनके द्वारा संबंधित मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान में परीक्षा आवेदन पत्र एवं निर्धारित परीक्षा शुल्क जमा किया गया है और इराके बावजूद शिक्षण संस्थान के प्रधान की लापरवाही के कारण उन पंजीकृत / सेन्ट-अप छात्र/छात्राओं का ऑनलाईन परीक्षा आवेदन पत्र नहीं भरा गया और न ही परीक्षा शुल्क जमा किया गया, जिसके कारण विधार्थी परीक्षा में सम्मिलित होने से 9. पंचित रह गये, तो वैसे छूटे हुए पंजीकृत (सत्र 2023-24) छात्र/छात्रा को अपवादस्वरूप विशेष मौका देते को उन्हें माध्यमिक विशेष परीक्षा, 2024 में सभी विषयों की परीक्षा में शामिल होने हुए हैं।
उन्हें वार्षिक परीक्षा के का अवसर दिया जाता अनुरूप श्रेणी एवं अन्य सभी सुविधाएँ देय होगी। । ऐसे परीक्षार्थियों का यदि पूर्व में सम्मिलित इंटरनल एसेसमेंट / प्रायोगिक परीक्षा का प्राप्पाांक समिति को प्राप्त नहीं है, तो उन्हें आयोजित होने पाली इंटरनल एसेसमेंट / प्रायोगिक परीक्षा में सम्मिलित कराकर उसका प्राप्तांक विद्यालय के द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा तथा जिनका प्राप्तांक समिति को प्राप्त है, उसे Carry On कर परीक्षाफल तैयार किया जाएगा।
नियमित/स्वतंत्र/पूर्ववर्ती कोटि के वैसे पंजीकृत परीक्षार्थी जिनके ऑनलाईन परीक्षा आवेदन भरने के क्रम में विषय, लिंग एवं फोटो में त्रुटि की गई और उसके कारण वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2024 में सम्मिलित होने से वंचित रह गये हैं, तो वे विषय, लिंग एवं फोटो को संशोधित करते हुए माध्यमिक विशेष परीक्षा, 2024 में सभी विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु अपने विद्यालय के माध्यम से ऑनलाईन परीक्षा आवेदन मर सकते हैं। ऐसे परीक्षार्थियों का यदि पूर्व में सम्मिलित इंटरनल एसेसमेंट / प्रायोगिक परीक्षा का प्राप्तांक समिति को प्राप्त नहीं है, तो जगहें आयोजित होने वाली इंटरनल एसेसमेंट / प्रायोगिक परीक्षा में सम्मिलित कराकर उसका प्राप्तांक विद्यालय के द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा तथा जिनका प्राप्तांक समिति को प्राप्पा है, उसे Carry On कर परीक्षाफल तैयार किया जाएगा।
2.वार्षिक माध्यमिक सैद्धान्तिक परीक्षा, 2024 में अनुपस्थित परीक्षार्थियों के संबंध में:-
वार्षिक माध्यमिक सैद्धानिक परीक्षा, 2024 में सम्मिलित होने वाले वैसे पंजीकृत एवं Sent-up परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थी, जो किसी कारणवश अपने एक अथवा तभी विषयों की परीक्षा में अनुपस्थित रहें हो, ती पैसे परीक्षार्थी को अपबाद स्वरूप माध्यनिक विशेष परीक्षा, 2024 में सभी विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर प्रदान किया जाता है। ऐसे परीक्षार्थियों का यदि पूर्व में सम्मिलित इंटरनल एसेसमेंट / प्रायोगिक परीक्षा का प्राप्तांक समिति को प्राप्त नहीं है, तो उन्हें आयोजित होने वाली इंटरनल एसेसमेंट / प्रायोगिक परीक्षा में सम्मिलित कराकर उसका प्राप्तांक विद्यालय के द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा तथा जिनका प्राप्तांक समिति को प्राप्त है. उसे Carry On कर परीक्षाफल तैयार किया जाएगा।
इस कोटि के परीक्षार्थी को वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2024 के अनुसार श्रेणी एवं अन्य सुविधाएँ देब होगा।
3.समुन्नत कोटि के परीक्षार्थी के सम्बन्ध में :-
माध्यमिक परीक्षा, 2023 में उत्तीर्ण देशों परीक्षार्थी हो चार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2024 में समुन्नत परीक्षार्थी के रूप में परीक्षा में सम्मिलित होना बाहरी थे, किन्तु किसी कारणवश परीक्षा आवेदन ऑनलाईन भरने एवं शुल्क जमा करने से वंचित रह गये जवना शिक्षण संस्थान के प्रधान की लापरवाही के कारण उनका ऑनलाईन परीक्षा फार्म नहीं भरा जा सका पैसे परीक्षार्थी समुन्नत कोटि के रूप में अपने एक अथवा सभी विषयों में माध्यमिक विशेष परीक्षा, 2024 में सम्मिलित होने हेतु अपने शिक्षण संस्थान के माध्यम से ऑनलाईन परीक्षा आवेदन भर सकते हैं। ऐसे परीक्षार्थियों का याद पूर्व में सम्मिलित इंटरनल एसेसमेंट / प्रायोगिक परीक्षा का प्राप्तांक समिति को प्राप्ता नहीं है. तो उन्हें आयोजित होने वाली इंटरनल एसेसमेंट/प्रायोगिक परीक्षा में सम्मिलित कराकर उसका प्राप्तांक विद्यालय के द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा तथा शिनका प्राप्तांक समिति को प्राप्त है, उसे Carry On कर परीक्षाफल तैयार किया जाएगा।
वार्षिक माध्यनिक परीक्षा, 2024 में उत्तीर्ण परीक्षार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होने के पात्र नहीं होंगे। वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2024 में उत्तीर्ण परीक्षार्थी यदि Result Improvement हेतु पुनः माध्यमिक परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते है, तो वे आगामी वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित हो सकते हैं।
4.माध्यमिक कम्पार्टमेन्टल परीक्षा, 2024
इस परीक्षा में निम्नांकित कोटि के परीक्षार्थी सम्मिलित हो सकते हैं:-
(क) वार्षिक माध्यमिक सैद्धान्तिक परीक्षा, 2024 में अधिकतम 02 (दो) (अंग्रेजी सहित तीन) विषयों में अनुपस्थित परीक्षार्थी को कम्पार्टमेन्टल परीक्षार्थी के रूप में सम्मिलित होने के संबंध में
वार्षिक माध्यमिक सैद्धान्तिक परीक्षा, 2004 में सम्मिलित होने वाले वैसे पंजीकृत एवं Sent-up परीक्षा में जातीर्ण परीक्षार्थी, जो मातृभाषा (MIL) द्वितीय भारतीय भाषा (SIL) तथा अनिवार्य विषय-विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित, अंग्रेजी एवं ऐचिश्यक विषय में से किसी कारणवश अधिकतम दो विषयों (अंग्रेजी सहित तीन विषयों) की मात्र सैद्धान्तिक परीक्षा में अनुपस्थित रहें हो, तो पैसे परीक्षार्थी को अपवाद स्वरूप माध्यमिक कम्पार्टमेन्टल परीक्षा, 2024 में उन की परीक्षा में कम्पार्टमेन्टल परीक्षार्थी के अनुपस्थित अधिकतम रूप दो विषयों (अंग्रेजी सहित तीन विषयों) में सम्मिलित होने का अवसर प्रदान किया जाता है।
ऐसे परीक्षार्थियों का यदि पूर्व में सम्मिलित इंटरनल एसेसमेंट / प्रायोगिक परीक्षा का प्राप्ताक समिति को प्राप्त नहीं है. जो उन्हें आयोजित होने वाली इंटरनल एसेसमेंट/प्रायोगिक परीक्षा में सम्मिलित कराकर उसका साप्तांक विद्यालय के द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा तथा जिनका प्राणांक समिति को प्राप्त है, उसे Carny On वार परीक्षाफल तैयार किया जाएगा। इस कोटि के परीक्षार्मियों को गार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2024 के अनुरूप श्रेणी एवं अन्य सुविधाएँ देख नहीं होगा।
ऐसे परीक्षार्थी उपर्युक्त कडिका-3 की उप कंडिका (३) के आलोक में सभी विषयों की परीक्षा में भी सम्मिलित होने की पात्रता रखते हैं।
(ख) वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2024 के पैसे परीक्षार्थी
, जो मातृभाषा (MIL), द्वितीय भारतीय भाषा (SIL) तथा अनिवार्य विषय विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित, अंग्रेजी एवं ऐच्छिक विषय में से अंग्रेजी कीछोड़कर किसी एक विषय अथवा दो विषयों अथवा अंग्रेजी सहित तीन विषय में अनुतीर्ण हुए हो. तो वे उत्तीर्ण होने तक लगातार तीन अवसर ले सकते हैं। प्रथम अवसर माध्यमिक कम्पार्टमेन्टल परीक्षा, 2024, दूतरा अवसर बार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2025 तथा तीसरा अन्तिम अवत्तर मध्यनिक कम्पार्टमेन्टल परीक्षा, 2025 तक दिया जाएगा। प्रथम अवरार के लिए माध्यमिक कम्पार्टमेन्टल परीक्षा, 2024 में सम्मिलित होने हेतु अपने विद्यालय प्रधान के माध्यम से ऑनलाईन परीक्षा आवेदन एवं शुल्क जमा कर सकते हैं।
ऐसे परीक्षार्थियों का यदि पूर्व में सम्मिलित इंटरनल एसेसमेंट / प्रायोगिक परीक्षा का प्राप्तांक समिति को प्राप्त नहीं है, तो उन्हें आयोजित होने वाली इंटरनल एसेसमेंट / प्रायोगिक परीक्षा में सम्मिलित कराकर उसका प्राप्तांक विद्यालय के द्वारा उपलब्ध कराया जाएमा तथा जिनका प्राप्तांक समिति को प्राप्त है, उसे Carry ( On कर परीक्षाफल तैयार किया जाएगा। इस कोटि के परीक्षार्थी को वार्षिक परीक्षा, 2024 के अनुरूप श्रेणीएवं अन्य सुविधा देय नहीं होगा।
(ग) माध्यमिक कम्पार्टमेन्टल-सह-विशेष परीक्षा, 2023 के
वैसे परीक्षार्थी, जो मातृभाषा (MIL), द्वितीय ( भारतीय भाषा (SL) तथा अनिवार्य विषय-विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित, अंग्रेजी एवं ऐच्छिक विषय में से अंग्रेजी को छोड़कर किसी एक विषय अचया दो विषयों अपया अंग्रेजी सहित तीन विषय में अनुतीर्ण हुए हो, तो प्रथम अवराद के रूप में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2024 में सम्मिलित हुए तथा उसमें भी अनुतीर्ण (V रहे, तो दूसरे अवसर के रूप में माध्यमिक कम्पार्टमेन्टल परीक्षा, 2024 में कम्पार्टमेन्टल कोटि के रूप में सम्मिलित होने हेतु ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भर सकते है और शुल्क जमा करेंगे। ऐसे परीक्षार्थियों का यदि पूर्व में सम्मिलित इंटरनल एसेसमेंट / प्रायोगिक परीक्षा का प्राप्ताक समिति को प्राप्पा नहीं है, तो उन्हें (vi आयोजित होने वाली इंटरनल एसेसमेंट/ प्रायोगिक परीक्षा में सम्मिलित कराकर उसका प्राप्तांक विद्यालय वो द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा तथा जिनका प्राप्तांक समिति को प्राप्त है, उसे Carry On कर परीक्षापाल तैयार किया जाएगा।
(घ) वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2023 में सम्मिलित वैसे परीक्षार्थी,
जो मातृभाषा (MIL), द्वितीय भारतीय नाषा (SIL) तथा अनिवार्य विषय-विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित, अंग्रेजी एवं ऐच्छिक विषय में से अंग्रेजी को छोड़कर विन्ती एक विषय अथवा दो विषयों अथवा अंग्रेजी सहित तीन विषय में अनुत्तीर्ण हुए हो, वे प्रथम अवसर के रूप में माध्यमिक कम्पार्टमेन्टल-सह-विशेष परीक्षा, 2023 में सम्मिलित हुए और उसने भी अनुत्तीर्ण रहे, दूसरे अवसर के अन्तर्गत मार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2024 में सम्मिलित हुए और पुनः अनुत्तीर्ण रहे, तो वैसे परीक्षार्थी अपने तीसरे अंतिम अवसर के रूप में माध्यमिक कम्पार्टमेन्टल परीक्षा. 2024 में सम्मिलित हो सकते हैं, जिसके लिए वे अपने विद्यालय के माध्यम से सीनलाईन परीक्षा आवेदन एवं शुल्क जमा कर सकते हैं। ऐसे परीक्षार्थियों का गदि पूर्व में सम्मिलित इंटरनल एसेसमेंट/ प्रायोगिक परीक्षा का प्राप्तांक समिति को प्राप्त नहीं है, तो उन्हें आयोजित होने वाली इंटरनल एसेसमेंट / प्रायोगिक
परीक्षा में सम्मिलित कराकर उसका प्राप्तांक विद्यालय के द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा तथा जिनका प्राप्तांक समिति को प्राप्त है, उसे Carry On कर परीक्षाफल तैयार किया जाएगा।
७) वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2024 में
उत्तीर्ण परीक्षार्थी यदि मात्र अंग्रेजी विषय में अनुतीर्ण हैं, तो वे ( Single Subject अंग्रेजी की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं, जिसके लिए वे अपने विद्यालय के माध्यम से ऑनलाईन परीक्षा आवेदन एवं शुल्क जमा कर सकते हैं।
(च) उल्लेखनीय है कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2024 में
अधिकतम दो विषयों (अंग्रेजी सहित सीन विषयों) में अनुत्तीर्ण कतिपय परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिकाओं के पुनरीक्षक्षण (कूटिनी) हेतु ऑनलाईन आवेदन भरते हैं साथ ही माध्यमिक कम्पार्टमेन्टल परीक्षा 2004 में भी सम्मिलित होने हेतु ऑनलाईन परीक्षा आवेदन अपने शिक्षण संस्थान के माध्यम से भर देते हैं। इस संबंध में स्पष्ट करना है कि यदि उत्तरपुस्तिकाओं के पूरीक्षण (Scrutiny) के उपनाना किसी परीक्षार्थी के अंकों में परिवर्तन के पश्चात ने उत्तीर्णता प्राप्त कर लेते हैं, तो उनका वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2024 का परीक्षाफल ही मान्य होगा न कि माध्यमिक कम्पार्टमेन्टल परीक्षा, 2024 का परीक्षाफल।
5. अंकनीय है कि अधिकतम दो विषयों (अंग्रेजी सहित तीन विषयों में अनुतीर्ण परीक्षार्थी कम्पार्टमेन्टल परीक्षा में सम्मिलित हो सकते है।
6. सत्र 2023-24 से राज्य के चिनिनाध्यमिक विद्यालयों में
कतिपय व्यावसायिक ट्रेडों यथा-दुका Security) न्यूटिशियन (Beautician) टूरिज्म (Tourism) रिटेल मैनेजमेंट (Retall Management. ऑटोमोबाईल (Automobile), इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड हानेर (Electronics & H/VV) यूटी एम्छ बलनेस (Beauty & Weliness) टेलीकॉम (Telecom) तथा आई०टी०आईटी [T//Tea) को ऐचिएक विषय के रूप में पतन घातन प्रारंभ किया गया है। जिन विद्यार्थियों के द्वारा उपर्युक्त व्यावसायिक देशों में से किसी ट्रेड का चयन किया गया है, यदि वे वार्षिक माध्यनिक सैद्धान्तिक परीक्षा 2024 में व्यावसायिक विषय सहित अधिकतम दो विषयों (अंग्रेजी सहित तीन विषयों) में अनुपस्थित/अनुतीर्ण है. तो में इस परीक्षा में कम्पार्टमेन्टल परीक्षा के रूप में सम्मिलित हो सकते है। इस कोटि के परीक्षার্জিयों की प्रायोगिक परीक्षा नहीं ली जाएगी। उनके वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2024 में ली गयी प्रायोगिक विषय की परीक्षा में प्राप्त अंक को Carry on किया जाएगा।
इस परीक्षा में कम्पार्टमेन्टल परीक्षार्थी के रूप में सम्मिलित होने की पात्रता नहीं रखते हैं।
वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2024 में आयोजित प्रायोगिक चिषय/विषयों की लीक्षा में अनुत्तीर्ण अनुमति परीक्षार्थी इस परीक्षा में कम्पार्टमेन्टल परीक्षार्थी के रूप में सम्मिलित होने की पात्रता नहीं रखते हैं। इस कोटि के परीक्षार्थियों को बार्षिक परीक्षा 2024 के अनुरूप श्रेणी एवं अन्य सुविधाएँ देय नहीं होगा। अधिकतम दो विशयों (अंग्रेजी सहित तीन विषयों की सैद्धान्तिक परीक्षा 2024 में अनुपस्थित परीक्षार्थी उपर्युक्त उक्त कठिका-30) के आलोक में माध्यमिक विशेष परीक्षा 2024 में सभी विषयों की द्धान्तिक एवं प्रायोगिक परीक्षाओं में भी सम्मिलित होने की पात्रता रखते हैं।
जिस विद्यार्थी के द्वारा व्यावसायिक ट्रेड का चयन किया गया है, उस विद्यार्थी को बयनित व्यावसायिक ट्रेड की सैद्धान्तिक एवं प्रायोगिक परीक्षा में शामिल होना बाध्यकारी है परंतु उत्तीर्ण होना आवश्यक नहीं है। इसलिए इत्त विषय की परीक्षा में सम्मिलित नहीं होने अर्थात अनुपस्थित (Absent) रहने पर उनका परीक्षाफल अनुत्तीर्ण घोषित होगा। परीक्षा में सम्मिलित होने पर इस विषय में प्राप्तांक की गणना श्रेणी निर्धारण में नहीं की जायेगी।
7. माध्यामिक स्तर के सभी मान्यता प्राप्त विद्यालय के प्रधान एवं छात्र/छात्रा को सूचित किया जाता है कि
यदि किसी शिक्षण संस्थान के परीक्षार्थियों को वर्ष 2004 की आयोजित होने वाली माध्यमिक विशेष परीक्षा, 2024/ माध्यमिक कम्पार्टमेटल भीक्षा 2024 में सम्मिलित कराने के संबंध में माननीय राच्च न्यायालय द्वारा कोई आदेश पारित किया गया हो, तो पैसे संस्थान के प्रधान/विद्यार्थी रिहार विद्यालय परीक्षा समिति कार्यालय में व्यायादेश की छायाप्रति के साथ परीक्षा नियंत्रक (गा०) से दिनांक 09.04.2024 तक अनिवार्य रूप से सम्पर्क करना सुनिश्चित करेंगे। न्यायादेश के आलोक में निर्णय लेते हुए परीक्षा में सम्मिलित होने के संबंध में निदेश निर्गत किया जाएगा। उका निर्धारित तिथि तक यदि किन्ती शिक्षण संस्थान के प्रधान विद्यार्थियों द्वारा इस संबंध में कोई सूबना उपलब्ध नहीं कराया जाता है, तो बाद में उनका ऐसे दावा मान्य नहीं होंगे और इसकी पूरी जवाबदेही संबंधित शिक्षण संस्थान/
विद्यार्थी की होगी।
8. यहाँ यह स्पष्ट किया जाता है कि
केवल मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधान द्वारा ही वैच छात्र/छात्राओं का परीक्षा आवेदन भरा जायेगा एवं निर्धारित शुल्क जमा किया जायेगा। जिन विद्यालयों की मान्यता / संबद्धता रद/ निलंबित / वापस ले ली गयी है, वैसे विवालगों से परीक्षा आवेदन कदापि नहीं भरा जायेगा। ऐसे विद्यालयों के परीक्षार्थी का संबद्ध किए गए सरकारी विद्यालय से परीक्षा आवेदन भराया जाएगा। साथ ही किसी भी परिस्थिति में ऑनलाईन परीक्षा आवेदन भरने के दरम्यान छात्र/छात्रा एवं उनके माता-पिता के नाम तथा अन्य विवरणी के स्थान पर अंग्रेजी के वर्ण यथा-A, B, C, AB, BC, X, XY, XYZ आदि छद्म एवं बेनामी नाम/डमी आंकड़े की प्रविष्टि नहीं की जाएगी। ऐसा पाये जाने पर इस तरह के परीक्षा आवेदन को रद करते हुए विद्यालय प्रधान के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
9. इस आशय की घोषणा कॉलम-13 में अनिवार्य रूप से की जाएगी
परीक्षा आगेदन प्रपत्र के कॉलम 12 में अभ्यर्थी का आधार नंबर अंकित किया जाएगा। गदि अन्नार्थी को आधार कार्ड/नंबर आवंटित नहीं हुआ है, तो इस आशय की घोषणा कॉलम-13 में अनिवार्य रूप से की जाएगी। इसके विषय में परीक्षा आवेदन प्रपत्र के कॉलम 13 में स्पष्ट निदेश अंकित है।
10. माध्यमिक विशेष परीक्षा 2024 / माध्यमिक कम्पार्टमेन्टल परीक्षा 2024 में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों के लिए निर्धारित परीक्षा शुल्क का विवरण निम्नवत है:一
सामान्य कोटि के लिए | आरक्षित कोटि SC, ST & EBC (BC-1) के लिए | |
ऑनलाईन परीक्षा आवेदन शुल्क | ₹70.00 | ₹70.00 |
परीक्षा शुल्क | ₹115.00 | —- |
विविध शुल्क | ₹430.00 | ₹430.00 |
अंक पत्र शुल्क | ₹170.00 | ₹170.00 |
औपबंधिक प्रमाण पत्र शुल्क (सभी विषयों में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थी के लिए) | ₹110.00 | ₹110.00 |
बिड्वन आन्तरिक शुल्क (सभी विषयों में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थी के लिए) | ₹55.00 | ₹55.00 |
कुल | ₹950.00 | ₹835.00 |
व्यावहारिक परीक्षा शुल्क (कंवल गृह विज्ञान, नृत्य, संगीत एवं ललित कला विषय में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थी के लिए) | ₹30.00 | ₹30.00 |
ऑनलाईन शुल्क (रू०3०/-) शिक्षण सस्थान द्वारा रखा जाएगा, जिसका उपयोग विद्यालय प्रधान द्वारा विद्यार्थी के ऑनलाईन आवेदन भरने तथा उन्हें डमी/मूल प्रवेश पत्र डाउनलोड कर प्राप्त कराने के मद में किया जाएगा। | ₹30.00 | ₹30.00 |
कुल | ₹1010.00 | ₹895.00 |
- नौटः १. ऑनलाईन शुल्क (० 30/-) शिक्षण संस्थान द्वारा रखा जाएगा, जिसका उपयोग शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा विद्यार्थी के ऑनलाईन आवेदन भरने तथा उन्हें बमी/मूल प्रदेश पत्र डाउनलोड कर प्राप्त कसने के मद में किया जाएगा।
- बेटरमेन्ट एवं एकल विषय (अवेजी) की परीक्षा के लिए प्रति परीक्षार्थी निर्धारित परीक्षा शुल्क के अतिरिका 20000 रुपये अनुमति शुल्क अलग से देय है जो परीक्षा शुल्क के साथ जमा करना अनिवार्य है।
- माध्यमिक धरीक्षा में सम्मिलित एवं अनुतीर्ण पूर्ववर्ती / कम्पार्टमेन्टल परीक्षार्थियों को औपबंधिक प्रमाण पत्र शुल्क 110.00 रुपये, विज्ञान आन्तरिक शुल्क 5500 रूपये एवं व्यावहारिक परीक्षा शुल्क 30.00 रूपये देव नहीं है।
11. परीक्षा आवेदन पत्र में बधा निर्दिष्ट सभी स्तनों में
अपेक्षित विकरणों को पूरी शुद्धता के साथ भरा जाए, ताकि परीक्षीयांत निर्गत होने वाले अंक पचादि के विवरणों में किसी भी प्रकार की त्रुटि न रह जाए तथा समिति अभिलेख में समीही नाही गांभारित रहे।
12. माध्यमिक विशेष परीक्षा, 2024 एवं माध्यमिक कम्पार्टमेंटल परीक्षा, 2024 के
परीक्षा आवेदन पत्रों के अलग-अलग प्रपत्र समिति की वेबसाईट पर अपलोड है, जिसे विद्यालय के प्रधान डाउनलोड कर पात्र विद्यार्थियों को उपलब्ध करायेंगे। तत्पश्चात् विद्यार्थी द्वारा प्रपत्र में अंकित किए जाने बाले विवरणों को विद्यालय के अभिलेख से मिलानोपरांत समिति के पोर्टल पर ऑनलाईन माध्यम से परीक्षा आवेदन भरा जाना सुनिश्चित करेंगे। पुनः स्पष्ट किया जाता है कि माध्यमिक विशेष परीक्षा, 2024 के पात्र अभ्यर्थी तथा माध्यमिक कम्पार्टमेंटल परीक्षा, 2024 के पात्र अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित अलग अलग विहित आवेदन प्रपत्र में अपना आवेदन भरकर विद्यालय प्रधान को उपलब्ध करायेंगे, जिसके आधार उनके द्वारा ऑनलाईन परीक्षा आवेदन भरा जाएगा।
13. समिति के पोर्टल पर परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाईन माध्यम से भरे जाने की प्रक्रियाः-
विगत कई वर्षों में कुछ विद्यार्थियों का पंजीयन परीक्षा आवेदन भरने के उपरात निर्धारित मुल्क कतिपय विद्यालय के प्रधान द्वारा जमा नहीं किए गए है, जो अत्यंत विंताजनक है। इसके कारण कई विद्यार्थियों का परीक्षाफल काफी अधिक समय तक लंबित रहता है, जो उचित नहीं है। इसलिए वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2024 से यह प्रावधान किया गया है कि जितने विद्यार्थियों का परीक्षा आवेदन भरा जाएगा, उतने विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर निर्धारित शुल्क विद्यालय के प्रधान द्वारा प्रथमतः जमा किया जाएगा। इसके उपरांत ही परीक्षा आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इसके लिए निम्नलिखित प्रक्रिया का अनुपालन किया जाएगा-
- (i) समिति का पोर्टल http://secondary.biharboardonline.com खोलेंगे।
- (ii)Cick Here For Secondary Compartmental And Special Examination, 2024 पर क्लिक गानेंगी।
- (iii) बिलक करने के उपरांत विद्यालय के प्रधान अपने यूजर आईडी एर्य पासवर्ड का उपयोग कर विद्यालय को लॉग-इन करेंगे।
- (iv) लॉग-इन करने के उपरांत Exam Module पर क्लिक करेंगे तथा उसके बाद Exam Form पर क्लिक करेंगे।
- (v) Exam Form Maka Payment पर क्लिक करेंगे तत्पश्थात Category (Regulan Private/ Eximprovement/Compartmental Single Subject-English) का चयन कर उन्न्त्री छात्रों का Payment करेंगे, जिनका परीक्षा फार्म भरना ही
- (vi) Payment करने के उपरांत Exam Form Payment Status पर जाएँगे, जिस आवेदन का Payment Success होगा, उसका डी Exam Form Edit/View Option दिखेगा। तत्पश्चात EdikView Option जाकर Verify करते हुए Exum Form सबमिट करेंगे।
14. ऐसे परीक्षाची, जिनका मार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2024 में
ऑनलाईन परीक्षा आवेदन भरने के क्रम में परीक्षा शुल्क ऑनलाईन भुगतान कर दिया गया है, परन्तु किसी कारणवश उनका ऑनलाईन परीक्षा सार्वदन अंतिम रूप से नहीं करा गया है और वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2024 में परीक्षा में नाम्मिलित होने से वंचित हो, तो वैसे परीक्षार्थी अगर माध्यनिक विशेष परीक्षा 2024/ माध्यमिक कम्पार्टमेन्লে গরীঙ্গা, 2024 में ऑनलाईन परीक्षा आवेदन है तो उनका प्रामा परीक्षा शुल्य समायोजित किया जाएगा।
नोट- जिस परीक्षार्थी का Registration/Examination Form भरे जाने के मद में निर्धारित शुल्क जमा होगा/ रहेगा उसका Examination Form in Edit/View Option दिखाई देगा।
15. वार्षिक माध्यानिक परीक्षा 2023 (सत्र 20:22-23) से
पंजीकृत विद्यार्थियों का Unique ID के साथ पंजीयन कार्ड जाती किया गया है। इन विद्यार्थियों का ऑनलाईन परीक्षा आवेदन भी समय विशेश कुम से ध्यान दिया जाए कि किसी विद्यार्थी का Unique ID के बिना परीक्षा आवेदन नहीं ना जाए अन्यधा जनका परीक्षा आवेदन अस्वीकार किया जा सकता है। परीक्षा आवेदन भरने में विद्या का मोबाइल नम्बर एवं ई-मेल आई०डी० भरा जाना है। जिन विद्यार्थियों का मोबाईल नम्बर एवं ई-मेल आईडी भरा जाएगा तन विद्यार्थियों को समय-समय पर परीक्षा संबंधी जानकारी उनके मोबाइल नम्बर एवं ई-मेल आईजी पर मिलती रहेगी।
16. रगीन फोटो एवं हस्ताक्षर के संबध में
पूर्ववर्ती जिस विद्यार्थी का माध्यमिक विशेष परीक्षा 2024 तथा माध्यमिक कम्पार्टमेन्टल परीक्षा 2004 में सम्मिलित होने हेतु ऑनलाईन परीक्षा आवेदन मया जाएगा उस पर संबंधित विद्यार्थी का फोटो का साईज एवं प्रकार निम्नवत् रहना अनिवार्य है:-
- {i}फोटो का साईज एवं प्रकार Image Size: 35 mmX30mm का हो 1400-500 KB के बीच jpg/jpeg Format में हो)। Head Size Face Size:-25 mmX20mm Background: Plain White or Light Green
- {ii) स्कैन किया हत्तार का नमूना (jpgi]pog) ให้ (3.5cm width x 1 cm height) में हो तबा 5-20 KB से अधिक नही।
17. परीक्षा शुल्क भूतान के संबंध में
परीक्षा शुल्क का भुगतान HDFC Bank Axis Bank बैंक के किन्ती भी शाला में ई-चालान, डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिग तथा RिIGS/NEFT के माध्यम से किया जायेगा।
18. माध्यमिक विशेष परीक्षा, 2024/ माध्यामिक कम्पार्टमेन्टस परीक्षा, 2024 में
सम्मिलित होने हेतु वैसे विद्यार्थी, जिनकर पंजीवन आवेदन निर्धारित अवधि तक ऑनलाईन भरा गया है और बार-बार दिए गए अवसर के बावजूद अभी तक उनका पंजीगम शुल्क जमा नहीं किया गया है. ऐसे विद्यार्थी के बकाया पंजीयन हुएक की नाति अनिवार्य रूप से जमा करना आवश्यक होगा, अक्षमा उनका सनिति के पोर्टल पर अनिलाईन परीक्षा आवेदन भरने हेतु नाम दिखाई नहीं देगा जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायि संबंधित विद्यालय के प्रधान की होगी।
19. उपर्युक्त के अनुसार विद्यालय के
प्रधान दिनांक 03.04.2024 से 09.04.2024 तक की अवधि में ऑनलाईन परीक्षा आवेदन भरना पूर्व शुल्क जमा करना सुनिश्चित करेंगे।
20. जिला शिक्षा पदाधिकारी के स्तर से की जाने वाली कार्रवाई
बिला शिक्षा पदाधिकारी अपने जिला में अबस्थित मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के प्रधानों की बैठक आहूत कर उन्हें बिद्यार्थी को ऑनलाईन परीक्षा आवेदन भरे जाने हेतु सभी नियमों से अवगत कराते हुए चराका दुधता के अनुपालन करने के बिंध में निर्देशित करेंगे।
21. ऑनलाईन परीक्षा आवेदन भरने या परीक्षा शुल्क जमा करने में
किसी प्रकार की आशुविधा होने वन समिति के हेल्पलाईन नम्बर 0012-2232074 पर सम्पर्क किया जाता है |E-mail ID: bsebsehslpdesk@gmail.com पर सूचित कर परीक्षा आवेदन भरने से संबंधित समस्या का व्यक्ति निराकरण प्रथा किया जा सकता है।
22. अठ सनी संबंधितों से अनुरोध है कि
इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए माध्यमिक विशेष परीक्षा, भाव तथा माध्यमिक कम्पार्टमेन्टल परीक्षा 24 में सम्मिलित होने वाले सही अभ्यर्थित्व वाले विद्यामियों के लिए अलग-अलग निर्धारित आवेदन प्रपत्र (माध्यमिक परीक्षा 2024 पूर्व माध्यमिक कंपार्टमेंटल परीक्षा 2024) में अंकित विवरणी के आधार पर ऑनलाईन परीक्षा आवेदन मरवाने एवं शुल्क
ભી સાપ તad નિતિ
Matric Compartmental Cum Special Exam Form 2024 Download Link-
Compartmental Cum Special Exam Form 2024 | Download Link |
CLASS 10TH EXAM FORM | CLICK HERE |
DOWNLOAD Registration Card | CLICK HERE |
DOWNLOAD RESULT | CLICK HERE |
You Tube Channel | CLICK HERE |
Telegram Channel | CLICK HERE |
Bihar Board Matric Scrutiny Online Form 2024
CLASS 10TH
- मैट्रिक स्क्रूटिनी 2024- उत्तर पुस्तिकाओं को दुबारा चेक कराने के लिए करें चैलेंज
- Bihar board matric objective answer key 2024
- Bihar board matric Science Exam 2024- Answer Key
- कक्षा 10वीं समाजिक विज्ञान – राजनीति विज्ञान के प्रश्न जरूर रट लो
- कक्षा 10वीं सांइस के ये प्रश्न रट जाओ- इस साल परीक्षा में पुछे जाएंगे
- कक्षा 10वीं सांइस के प्रश्न जरूर याद कर लो – इस साल परीक्षा में पुछे जाएंगे
- यूरोप में राष्टवाद – कक्षा 10वीं इतिहास नोट्स
- हिन्द- चीन में राष्ट्रवादी आंदोलन – कक्षा 10वीं इतिहास PDF Notes
- नौबतखाने में इबादत – यतिंद्र मिश्र – बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं हिन्दी
- परंम्परा का मूल्यांकन – रामविलास शर्मा – बिहार बोर्ड मैट्रिक हिंदी
BSEB UPDATE
- मैट्रिक कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2024 का परीक्षा फॉर्म यहाँ से भरें
- Bihar Board Matric Scrutiny Online Form 2024
- Bihar board inter scrutiny Online Form 2024
- बिहार बोर्ड इंटर कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2024 परीक्षा फॉर्म
- बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट का लिंक खुला – जल्दी करें चेक
- बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट -22 मार्च को – औफिसियल डेट आया
- बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर टॉपर वेरिफिकेशन शुरू- टॉपर लिस्ट जारी
- बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2024- टॉपर इंटरव्यू शुरू
- बिहार बोर्ड कक्षा 1 से 8वीं वार्षिक परीक्षा 2024 का रूटिन जारी
- मैट्रिक परीक्षा बिना कॉपी चेक किए हीं मिल रहा है अंक – जल्द आयेगा रिजल्ट