स्कूल के सभी समस्यों के सामाधान के लिए शिक्षा विभाग का व्हाट्सएप नंबर जारी

स्कूल के सभी समस्यों के सामाधान के लिए शिक्षा विभाग का व्हाट्सएप नंबर जारी

  1. टॉल फ्री नं. 14417
  2. टॉल फ्री नं. 18003454417
  1. प्रधानाध्यापक / शिक्षक की उपस्थिति ।
  2. विद्यालय भवन / कमरों की स्थिति।
  3. मध्याह्न भोजन योजना (MDM) की आपूर्ति एवं गुणवत्ता।
  4. MDM हेतु थाली की उपलब्धता एवं उसकी गुणवत्ता।
  5. उपरकर (बेंच-डेस्क इत्यादि) की उपलब्धता एवं गुणवत्ता।
  6. छात्र एवं छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय की उपलब्धता एवं उपयोगिता
  7. पेयजल की सुविधा
  8. विद्युत कनेक्शन तथा पंखा, ट्यूब लाइट एवं बल्ब की उपलब्धता।
  9. ICT LAB की उपलब्धता एवं उपयोगिता ।
  10. अन्यान्य।

उपरोक्त नम्बर पर आप विद्यालयों से संबंधित कोई भी शिकायत पूर्वाह्न 09:30 बजे से अपराह्न 06:00 बजे तक दर्ज कर सकते हैं।

  1. टॉल फ्री नं. 14417
  2. टॉल फ्री नं. 18003454417

बिहार सरकार- शिक्षा विभाग

(i) विद्यालय भवन कमरों की स्थिति
(ii) निर्माणाधीन कार्य की गुणवत्ता
(iii) उपस्कर (बेंच-डेस्क इत्यादि) की उपलब्धता एवं गुणवत्ता
(iv) छात्र एवं छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय की उपलब्धता एवं उपयोगिता
(v) पेयजल की सुविधा
(vi) विद्युत कनेक्शन तथा पंखा, ट्यूब लाइट एवं बल्ब की उपलब्धता

(vii) चहारदीवारी की उपलब्धता

(i) विद्यालय का समय से नहीं खुलना
(ii) प्रधानाध्यापक / शिक्षक की उपस्थिति
(iii) विद्यालय में समय सारणी की उपलब्धता एवं तदनुसार वर्ग कक्ष का संचालन

(iv) अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी (Parent Teacher Meeting) का आयोजन (V) ICT Labi Computer Lab की उपलब्धता एवं उपयोगिता
(vi) पुस्तकालय की उपलब्धता एवं उपयोगिता
(vii) माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रयोगशाला की उपलब्धता एवं उपयोगिता
(viii) खेल सामग्री की उपलब्धता एवं बच्चों द्वारा उसका उपयोग

स्कूल के सभी समस्यों के सामाधान के लिए शिक्षा विभाग का व्हाट्सएप नंबर जारी

IMPORTANT LINK –

NOTE- अब हर महीने इंटर बोर्ड एग्जाम से पहले आपको ,आपके विद्यालय महाविद्यालय के स्तर पर मासिक परीक्षा में भाग लेना होगा -पूरी जानकारी यहां पर पढ़ें।  CLICK HERE TO READ

CLASS 11TH

BSEB UPDATE

ADMIT CARD

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *