स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड से अब स्नातक और पिजी के छात्रों को भी मिलेगा पैसा -Apply Now:- स्नातक और पीजी के छात्र-छात्राओं को भी अब बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के भी तहत शिक्षा ऋण मिलेगा। इसके लिए क उन्हें कॉलेज द्वारा निर्धारित शिक्षण शुल्क के अलावा मुजफ्फरपुर में पढ़ाई करने है।
स्नातक और पीजी के छात्र-छात्राओं को भी अब स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ
जीवन यापन के लिए सालाना 36 हजार रुपए, किताब-कॉपी के लिए 10 कर्मा हजार रुपए और लैपटॉप या कंप्यूटर के लिए 35 हजार रुपए मिलेंगे। इसके लिए उन्हें जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) में निबंधन कराना है। निबंधन के लिए प्रवेश पत्र, पाठ्यक्रम शुल्क विवरणी, मैट्रिक-इंटर का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आवासीय प्रमाण स पत्र, बैंक पासबुक, आवेदक के 2 न फोटो, सह आवेदक (अभिभावक) के के 2 फोटो, सह आवेदक का आधार कार्ड आदि डॉक्यूमेंट्स डीआरसीसी ले जाना है।
जीवन यापन, किताब-कॉपी व लैपटॉप कंप्यूटर के लिए 81 हजार तक मिलेंगे
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत इंटर अथवा समकक्ष उत्तीर्ण बर छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए अधिकतम 4 लाख रुपए का शिक्षा ऋण ना बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम के माध्यम है। से दिया जाता है। यह राशि छात्रों को 4 बी. फीसदी साधारण ब्याज की दर से नी मिलती है। जबकि, छात्रा, दिव्यांग और 1, ट्रांसजेंडर को 1 फीसदी ब्याज पर।ब्याज की गणना कोर्स पूरा होने के 1 बर वर्ष बाद से की जाती है। कोर्स पूरा होने के बाद नियोजन नहीं होने या स्वरोजगार अथवा अन्य साधनों से आय नहीं होने पर ऋण की वसूली स्थगित रखी जाती है। इसके लिए अभ्यर्थी को शपथ पत्र के साथ आवेदन देना होता है।
डीएम ने प्राचार्यों को पत्र भेज योजना की जानकारी स्टूडेंट्स को देने के लिए कहा
छात्र-छात्रा योजना का लाभ उठा सकें इसके लिए डीएम ने बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के सभी विभागों के अध्यक्ष, कॉलेजों के प्राचार्य व कुलपति को भी पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि सरकार की इस अति महत्वाकांक्षी योजना का लाभ अपने-अपने संस्थान के अधिक से अधिक बच्चों को दिलाने में व्यक्तिगत रूचि लें। इसके लिए इच्छुक छात्र-छात्राओं को पाठ्यक्रम का प्रवेश पत्र व शुल्क विवरणी समय से उपलब्ध करा दें, ताकि उन्हें किसी तरह की दिक्कत न हो। साथ ही उन्होंने प्राचार्य व विभागाध्यक्षों को इसके लिए छात्र-छात्राओं को प्रेरित करने के लिए भी कहा है।
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना
- इस योजना के अन्तर्गत 12वीं उत्तीर्ण (Polytechnic के लिए 10वीं) बिहार राज्य के विद्यार्थियों को उनकी आगे की शिक्षा जारी रखने हेतु 4 लाख रुपये तक की राशि उपलब्ध कराई जाएगी।
- राज्य सरकार के द्वारा स्थापित बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम के माध्यम से ऋण राशि का भुगतान किया जाता है।
- विद्यार्थियों को रहने, जीवन-यापन के लिए निर्धारित राशि के अतिरिक्त पाठ्य-पुस्तक, पठन-लेखन सामग्री क्रय के लिए 10,000/- प्रतिवर्ष तथा तकनीकी पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों के लिए 35,000/- रुपये तक लैपटॉप क्रय करने का प्रावधान है।
- आवेदन करने की तिथि को आवेदक की अधिकतम उम्र सीमा 25 वर्ष जबकि स्नातकोत्तर स्तर के पाठ्यक्रम के लिए 30 वर्ष निर्धारित है।
- प्रमुख तकनीकी, व्यवसायिक एवं सामान्य पाठयक्रम के अलावा Polytechnic एवं ITI पाठ्यक्रम के लिए भी उपलब्ध है।
- 4 प्रतिशत सरल ब्याज दर (महिला, दिव्यांग एवं ट्रांस्जेन्डर आवेदकों के लिए केवल 1 प्रतिशत)। Moratorium अवधि तक ब्याज देय नहीं अर्थात ब्याज की गणना का प्रावधान नहीं ।
- ऋण वापसी की प्रक्रिया बेहद सरल एवं सुविधापूर्ण। आय नहीं होने की स्थिति में वापसी की प्रक्रिया स्थगित (अधिकतम 3 वर्ष तक)। समय से पूर्व राशि वापसी पर छूट का प्रावधान।
- इस योजना का लाभ सभी वर्ग, जाति, कोटि, लिंग, धर्म एवं आय-समूह प्राप्त कर सकते है। साथ ही पाठ्यक्रम अवधि के बीच में भी इस योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकता है।
- कुशल युवा कार्यक्रम योजना के लाभार्थी भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।
नोट :- उपर्युक्त से संबंधित सूचना MNSSBY Portal एवं शिक्षा विभाग के website – state.bihar.gov.in पर भी उपलब्ध है।
रजिस्ट्रेशन के लिए तैयार करें ये डॉक्यूमेंट
- प्रवेश का प्रमाण-पत्र
- मैट्रिक का प्रमाण पत्र
- इंटर का प्रमाण-पत्र
- आधार कार्ड
- पाठ्यक्रम शुल्क विवरणी
- आवासीय प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
- आवेदक का दो फोटो
महत्वपूर्ण लिंक –
APPLY ONLINE | CLICK HERE |
OFFICIAL UPDATE | CLICK HERE |
APPLICATION STATUS | CLICK HERE |
Official Website | CLICK HERE |
You tube Channel | JOIN |
Telegram Channel | SUBSCRIBE |
Whtsapp Channel | JOIN |
SCHOLARSHIP
- Bihar board inter Pass Protsahan Rashi 2024- Apply Online
- Bihar board matric pass protsahan rashi 2024
- Bihar Post Matric Scholarship 2024-25 – Pmsonline Apply
- Bihar Board Matric Pass Protsahan Rashi सबका पैसा आया यंहा से करें चेक
- Bihar Board Inter Pass Protsahan Rashi सबका पैसा आया यंहा से करें चेक
- इंटर मैट्रिक पास प्रोत्साहन राशि 2024 – सबका पैसा आना शुरू
- Aadhar Bank Account Seeded Process(आधार कार्ड बैंक खाते से सीडेड करें )
- स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड योजना- BA Bsc Bcom PG ITI वालों को भी मिलेगा पैसा
- इंटर उतीर्ण सभी छात्र छात्राओं को मिलेगा ₹25000 और हर महीने ₹1500
- साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति प्रोत्साहन राशि का पैसा- यहाँ से करे चेक