स्नातक पार्ट- 1 नामांकन मेरिट लिस्ट जारी | अगस्त से क्लास शुरू | 75% हाजिरी जरूरी

स्नातक पार्ट- 1 नामांकन मेरिट लिस्ट जारी | अगस्त से क्लास शुरू | 75% हाजिरी जरूरी

स्नातक पार्ट- 1 नामांकन मेरिट लिस्ट जारी – सभी यूनिवर्सिटियों व कॉलेजों में नया शैक्षणिक सत्र 2024-25 की पढ़ाई हर हाल में अगस्त के पहले सप्ताह में शुरू कर देनी है. यूजीसी के अध्यक्ष प्रो एम जगदीश कुमार ने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जून के मध्य तक सीयूइटी यूजी 2024 का रिजल्ट जारी करेगा. उसके बाद यूनिवर्सिटियों में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. इसी के आधार पर अगस्त के पहले सप्ताह तक कक्षाएं शुरू करने की तैयारी हैं. सभी यूनिवर्सिटियों में ग्रेजुएशन और पीजी का शैक्षणिक सत्र 2024-25 अगस्त के पहले हफ्ते से शुरू करने को कहा है. करीब 261 यूनिवर्सिटी सीयूइटी यूजी 2024 की मेरिट से ग्रेजुएशन स्तर के विभिन्न कोर्स में एडमिशन देंगे.

इसके साथ ही सभी यूनिवर्सिटियों को जून के अंत तक ग्रेजुएशन और पीजी के रिजल्ट जारी करने का निर्देश दिया गया है. इससे स्टूडेंट्स को प्रवेश प्रक्रिया और सेमेस्टर की तैयारी पूरी करने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा. इसके साथ ही व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रोजेक्ट वर्क और इंटर्नशिप के लिए दो हफ्ते का और समय देने का भी आग्रह किया गया है. 261 से अधिक यूनिवर्सिटियों में ग्रेजुएशन और पीजी प्रोग्राम में पहले वर्ष में एडमिशन सीयूइटी की मेरिट से मिलेगा. इसके साथ यूजीसी ने कहा है कि दूसरे, तीसरे, चौथे वर्ष के छात्र सेमेस्टर परीक्षा देंगे. इसका रिजल्ट जून अंत तक जारी करने को कहा गया है. इस प्रकार उच्च शिक्षण संस्थानों के पास जून अंत से लेकर अगस्त के पहले हफ्ते के बीच छात्रों को प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने और नये सेमेस्टर की तैयारी करने के लिए पर्याप्त समय होगा.

प्रो कुमार ने कहा कि उच्च शिक्षण संस्थानों में चार करोड़ से अधिक सीट हैं. चार करोड़ छात्र विभिन्न डिग्री प्रोग्राम में रजिस्ट्रर्ड हैं, जबकि करीब 3.41 करोड़ छात्र अपनी पहली डिग्री प्राप्त कर रहे हैं. विश्वविद्यालयों को सीट बढ़ाने की स्वायत्ता भी दी गयी है. एनइपी 2020 के तहत छात्रों को तीन वर्षीय, चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम चुनने की आजादी है. एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट में छात्र कोई भी कोर्स करते हैं, उसके क्रेडिट एबीसी में जुड़ेंगे. प्रो कुमार ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2024 से देश का पहले इ-विश्वविद्यालय के रूप में राष्ट्रीय डिजिटल विश्वविद्यालय शुरू करने की तैयारी चल रही है. यह दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन विश्वविद्यालय होगा. इस विवि में उच्च शिक्षण संस्थान, उद्योग और एडूटेक प्लेटफॉर्म को एक साथ लाना है. इसका मकसद छात्रों को ग्रामीण, दूर-दराज और कामकाजी पेशेवरों को घर बैठे गुणवत्ता युक्त सस्ती शिक्षा मुहैया करवाना है.

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय स्नातक सत्र 2024-28 में नामांकन के लिए 5 जून को देर शाम तक पहली मेरिट लिस्ट जारी करेगा। रविवार शाम तक मिले ऑप्शन में 2159 छात्र-छात्राओं ने अपने आवेदन में सुधार किया। कई के माता-पिता या खुद के नाम से लेकर प्राप्तांक तक में भूल थी। आवेदन के साथ ही एडिट का अवसर भी खत्म हो गया। सोमवार से शैक्षणिक सत्र 2024-28 के 4 वर्षीय स्नातक कोर्स में नामांकन के लिए पहली मेधा सूची तैयार करने की प्रक्रिया शुरू होगी। बताया जा रहा है कि 5 जून की रात तक पहली मेरिट लिस्ट जारी हो सकती है।

मेरिट लिस्ट विवि की वेबसाइट पर अपलोड होगी। साथ ही सूचना कॉलेजों को भी दी जाएगी। पहली मेधा सूची के आधार पर कॉलेजों में 6-7 जून से नामांकन शुरू होगा। कई कॉलेजों में जिला प्रशासन द्वारा चुनाव कार्यों के लिए जगह लिए जाने के कारण थोड़ी परेशानी हो सकती है। इसलिए पहली मेरिट लिस्ट के आधार पर नामांकन के लिए करीब एक सप्ताह का समय मिलेगा। बताया गया कि पहली मेधा सूची के आधार पर छात्र-छात्रा 15 जून तक नामांकन ले सकेंगे। सत्र 2024-28 का कैलेंडर पहले ही जारी हो चुका है।

विवि की ओर से 3 मेरिट लिस्ट जारी कर नामांकन प्रक्रिया जून में ही पूरी होगी। हर हाल में 1 जुलाई से कक्षाएं शुरू करनी हैं। बता दें कि बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रम के लिए 1 लाख 62 हजार 131 आवेदन आए हैं। इनमें सर्वाधिक इतिहास में 46391, हिंदी में 32465, भूगोल में 19278, जूलॉजी में 11304 आवेदन शामिल हैं।

पटना वीमेंस कॉलेज में नए सत्र में नामांकन के लिए पहली मेधा सूची जारी कर दी गई है। बीए, बीएएसी, बीकॉम, वोकेसनल, पीजी और पीजी डिप्लोमा के तहत करीब 28 विषयों के लिए सूची जारी हुई है। साथ ही नामांकन की तिथि और कोर्स शुल्क भी कॉलेज की ओर से आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।

एमए के तीन विषयों में साक्षात्कार की तिथि जारी की गई है। पहली मेधा सूची बीए फैशन डिजाइनिंग, बी-कॉम अकाउंट एंड फाइनेंस और बी-कॉम प्रोफेशनल, पीजी डिप्लोमा इन एएमएम, कंप्यूटर एप्लीकेशन, फैशन डिजाइनिंग व जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन विषय शामिल है। इसके अलावे पीजी डिप्लोमा के तहत भूगोल, राजनीतिशास्त्र, एप्लाइड साइकोलॉजी, सामाजिक कार्य, गृह विज्ञान और रसायन शास्त्र विषय के लिए मेधा सूची जारी की गई है।

बीएससी प्रोग्राम के तहत वनस्पति विज्ञान, रसायन शास्त्र, गणित, भौतिकी, सांख्यिकी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा साइंस और जूलॉजी के लिए जारी हुई है। वोकेशनल प्रोग्राम में बीबीए, बीसीए, बीएमसी, एमम, सीईएमएस और एमबायो विषय के अलावे एमसीए की पहली मेधा सूची अपलोड की गई है। अंग्रेजी विषय की मेधा सूची 13 जून को जारी की जाएगी वहीं नामांकन 15 जून को होगा।

वोकेशनल के सभी विषयों के लिए 12 जून को दाखिला होगा। बीएससी के सभी विषयों के लिए 13, बीकॉम के लिए 14, बीए फैशन डिजाइनिंग के लिए 15 जून, पीजी डिप्लोमा, पीजी के सभी विषयों और एमसीए के लिए 19 जून को दाखिला होगा। https: // patnawomenscollege.in/ पर जाकर अभ्यर्थी मेधा सूची, नामांकन और कोर्स शुल्क से संबंधित जानकारी ले सकते हैं।

Whtsapp ChannelJOIN
Telegram ChannelJOIN
You Tube ChannelSUBSCRIBE
Official NotificationCLICK HERE
Official websiteCLICK HERE

CLASS 11TH

BSEB UPDATE

ADMIT CARD

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *