9वीं 11वीं वार्षिक परीक्षा 2025 का प्रश्नपत्र वायरल | रूटिन प्रश्नपत्र देखें:-9वीं और 11वीं की परीक्षा की ऑनलाइन मॉनिटरिंग विभाग करेगा। कितने बच्चे परीक्षा दे रहे हैं, इसकी हर दिन नाम- पते के साथ रिपोर्ट अपलोड होगी।
9वीं और 11वीं परीक्षा की ऑनलाइन निगरानी होगी
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने निर्देश दिया है कि वार्षिक परीक्षा में शामिल होने वाले बच्चे ही अगली कक्षा में जाएंगे। 17 मार्च से वार्षिक परीक्षा सरकारी स्कूलों में शुरू हो रही है। इसे लेकर गुरुवार को सभी हेडमास्टर के साथ तैयारी की समीक्षा की गई।
17 मार्च से सरकारी स्कूलों में शुरू होगी परीक्षा, एचएम को निर्देश
डीईओ ने कहा कि जितने बच्चे नामांकित हैं,उन सभी का परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है। अगर बच्चे परीक्षा में शामिल नहीं होते हैं तो न केवल उनका नाम काट दिया जाएगा बल्कि आगे 10वीं बोर्ड का फॉर्म भी नहीं भर पाएंगे। बच्चे परीक्षा में शामिल हों, इसपर अभिभावकों को भी रूचि लेन चाहिए।
बनाया गया परीक्षा ग्रुप एचएम इसी में करेंगे रिपोर्ट
डीईओ ने कहा कि सभी स्कूल परीक्षा होने के साथ ही हर दिन बच्चों की उपस्थिति की रिपोर्ट देंगे। कौन बच्चा अनुपस्थित रहा, उसके कारण के साथ रिपोर्ट करनी है। जिले में मॉनिटरिंग को लेकर परीक्षा ग्रुप बनाया गया है। इसमें ही सभी हेडमास्टर रिपोर्ट दर्ज करेंगे।
11वीं की 17 और नौवीं की वार्षिक परीक्षा 20 मार्च से, स्कूलों में भेजी गयी परीक्षा सामग्री
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से कक्षा नौवीं व 11वीं वार्षिक परीक्षा होगी. परीक्षा सामग्री सभी जिलों को भेज दी गयी है. नौवीं की वार्षिक परीक्षा 20 से 25 मार्च तक दो पालियों में आयोजित होगी. दोनों पालियों में परीक्षार्थियों को प्रश्न पढ़ने और समझने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा. परीक्षा समिति ने कहा है कि दृष्टिबाधित व वैसे दिव्यांग विद्यार्थी जो स्वयं लिखने में असमर्थ हैं, उन्हें लेखन रखने की अनुमति दी जायेगी. ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए निर्धारित समय में 20 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा.
वार्षिक परीक्षा
बोर्ड ने विद्यालय के प्रधान को दो अप्रैल तक परीक्षा परिणाम तैयार करने का निर्देश दिया है. वहीं, 11वीं की परीक्षा 17 से 25 मार्च 2025 के बीच आयोजित होगी. यह एग्जाम दो शिफ्ट में आयोजित होगा. पहली शिफ्ट में पेपर सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक होगा, जबकि दूसरी शिफ्ट में पेपर दोपहर दो बजे से शाम 5:25 तक आयोजित होगा.वहीं, कक्षा नौवीं की परीक्षाएं भी दो सत्रों में होंगी. पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 4:45 बजे तक.
स्कूल व कॉलेजों में 16 तक होली की छुट्टी
पटना यूनिवर्सिटी के साथ राज्य के सभी यूनिवर्सिटियों, कॉलेजों व स्कूलों में होली की छुट्टी हो गयी है. होली की छुट्टी 13 से 15 मार्च तक है. 16 को रविवार होने के कारण शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. सोमवार यानी 17 मार्च को राज्य के सभी शिक्षण संस्थान खुल जायेंगे.
प्रश्न पत्र नहीं पहुंचने से 17 से होने वाली 11वीं की परीक्षा पर संकट
परीक्षा के प्रश्न पत्र नहीं पहुंचने के कारण 17 मार्च से होने वाली 11वीं की परीक्षा पर संकट की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. सभी स्कूलों में गुरुवार से होली की छुट्टी हो गयी. ऐसे में 17 मार्च को ही स्कूल खुलेंगे. परीक्षा को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ने प्लस टू स्कूल के प्रधानाध्यापक को डीएन स्कूल से परीक्षा सामग्री उठाने का आदेश दिया था, लेकिन बुधवार को प्रश्न पत्र सामग्री ही नहीं पहुंच सका.
कितने बच्चे दे रहे परीक्षा, रिपोर्ट हर दिन होगी अपलोड
डीएन स्कूल परिसर में बुधवार को पूरे दिन स्कूलों के प्रधानाध्यापक ट्रक के आने का इंतजार करते रहे. देर शाम तक ट्रक नहीं आने की स्थिति में घर लौट गये. बताया जा रहा कि गुरुवार की सुबह दो ट्रक परीक्षा सामग्री पहुंचा. अब सवाल यह कि परीक्षा सामग्री का वितरण कैसे हो सकेंगा.
इस परीक्षा के रिजल्ट पर ही बच्चे अगली कक्षा में जाएंगे
स्कूलों में 14 और 15 को होली का अवकाश और 16 रविवार है. प्लस टू स्कूलों में 17 से परीक्षा होनी है. इसके साथ ही होली में बीपीएससी शिक्षक दूसरे प्रदेश के हैं. इस वजह से वे लोग अपने-अपने घर चले गये. वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारी रविवार को परीक्षा सामग्री के लिए बुलाने की तैयारी में है|
तय कार्यक्रम के तहत 17 मार्च को दोनों पाली में परीक्षा है.
पहली पाली सुबह साढ़े नौ बजे से और दूसरी पाली दो बजे से है. पहली पाली में भौतिकी, दर्शनशास्त्र, इंटरप्रिनियोरशिप, और फाउंडेशन कोर्स, दूसरी पाली में राजनीति विज्ञान, एकाउंटेंसी, रसायनशास्त्र, इलेक्टिव सब्जेक्ट ट्रेड पेपर वन की परीक्षा है.
23 तक भरा जायेगा फॉर्म
सक्षमता परीक्षा थर्ड के आनलाइन आवेदन पत्र अब 23 मार्च तक भरा जायेगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के परीक्षा नियंत्रक ने तिथि बढ़ाने का फैसला लिया है. स्थानीय निकाय के शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा थर्ड में सम्मिलित होने वाले शिक्षक 23 मार्च तक आनलाइन आवेदन कर सकते है. बता दें कि पूर्व में 12 मार्च तक फार्म भरने की तिथि तय की गई थी. लेकिन अब तिथि को बढ़ा दिया गया है.
कुछ महत्वपूर्ण लिंक
9th Annual exam 2025 routine | CLICK HERE |
11th Annual exam 2025 routine | CLICK HERE |
Whtsapp Channel | JOIN |
Telegram Channel | JOIN |
You Tube Channel | SUBSCRIBE |
BSEB Update
- मैट्रिक इंटर टॉपर वेरिफिकेशन शुरू | टॉपर के पास जा रहा है कॉल – लिस्ट देखें
- कक्षा 9वीं वार्षिक परीक्षा 2025 | रूटिन सिलेबस प्रश्नपत्र – एक क्लिक में देखें
- बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2025 तैयार- इस दिन आएगा
- Bihar Topper 2025 – एसे चुने जा रहे है मैट्रिक और इन्टर के टॉपर
- बिहार बोर्ड इन्टर रिजल्ट 2025 तैयार- इस दिन आएगा
- Bihar board inter scrutiny Online Form 2024
- बिहार बोर्ड मैट्रिक ऑफिसियल आंसर की जारी – एक क्लिक में देखें
- कक्षा 9वीं 11वीं वार्षिक परीक्षा 2025 का रूटिन सिलेबस प्रश्नपत्र जारी
- बिहार टॉपर 2025 को मिलने वाला प्राइज़ | 2 लाख रुपया और लैपटॉप
- मैट्रिक इंटर के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन समाप्ति की ओर | जल्द आयेगा रिजल्ट
Scholarship
- स्नातक पास प्रोत्साहन राशि 2025 | ₹50 हजार के लिए इस दिन से आवेदन शुरू
- कक्षा 1 से 12वीं तक पैसा | साईकिल पोशाक छात्रवृति प्रोत्साहन राशि
- कक्षा 1 से 12वीं तक के सबका बकाया पैसा आया – साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति का पैसा
- कक्षा 1 से 12वीं तक के विधार्थीयों को मिल रहा है फ्री में किताब – बस ये काम करें
- साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति का पैसा आया | एक क्लिक में चेक करें
- Bihar Post Matric Scholarship 2025 | पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन शुरू
- कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यार्थियों को मिला नया साल का तोहफा | फ्री किताबें और सभी योजना का पैसा आपके खाते में जमा
- कक्षा 1 से 12वीं तक के साईकिल पोशाक छात्रवृति का पैसा | सत्र 2025-26
- मैट्रिक इंटर प्रोत्साहन राशि 2024- ये काम करें एक क्लिक में पैसा आयेगा आपके खाते में
- मैट्रिक इंटर पास प्रोत्साहन राशि का पैसा – बकाया पैसा सबका जारी