Bihar board class 9th Annual exam 2025 routine- बिहार के शिक्षा विभाग ने बिहार बोर्ड की कक्षा नौवीं की वार्षिक परीक्षा 2025 कराने की तिथि जारी कर दिया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूल में कक्षा नौवीं की वार्षिक परीक्षा का आयोजन होगा। इसके लिए बिहार बोर्ड में परीक्षा का कार्यक्रम (रूटीन), सिलेबस, परीक्षा पैटर्न जारी कर दिया है। इस पोस्ट में आपको BSEB Class 9th Exam 2025 के बारे में संपूर्ण जानकारी मिलेगा। जैसे कि-
- कक्षा नौवीं की वार्षिक परीक्षा 2025 कब से होगा ?
- 9वी वार्षिक परीक्षा 2025 का रूटीन क्या है ?
- इसमें कौन-कौन विद्यार्थी सम्मिलित हो सकते हैं ?
- परीक्षा का सेंटर कहां रहेगा ?
- प्रश्न पत्र कैसा आएगा ?
- एडमिट कार्ड कब जारी होगा ?
- और भी बहुत कुछ नवी वार्षिक परीक्षा 2025 से संबंधित
कक्षा 9वी फाइनल परीक्षा 2025 एक परिचय
बिहार बोर्ड 2023 और 2024 की भाती इस साल भी 2025 में कक्षा नौवीं की वार्षिक परीक्षा का आयोजन करेगा। इस परीक्षा में वो सभी परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे जिन्हें मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2026 में देना है। यह परीक्षा बिल्कुल मैट्रिक परीक्षा के तर्ज पर आपकी स्कूल में आयोजित की जाएगी ।
कक्षा 9वी फाइनल परीक्षा 2025 का उद्देश्य
इस परीक्षा का उद्देश्य बिहार बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा के प्रश्न पत्र परीक्षा पैटर्न की जानकारी सभी परीक्षार्थियों को क्लास नाइंथ में ही देना है। ताकि उन्हें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित कक्षा दसवीं की परीक्षा देने में किसी भी तरह की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े ।
बिहार बोर्ड खुद तैयार करता है प्रश्न पत्र
यहां पर आपकी जानकारी के लिए बता दें कक्षा नौवीं के वार्षिक परीक्षा का प्रश्न पत्र खुद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा तैयार करके आपकी स्कूल में उपलब्ध कराया जाता है।
BSEB Class 9th Exam Centre 2025
कक्षा नौवीं के फाइनल परीक्षा आपके स्कूल के स्तर पर आयोजित होता है। इसलिए इसका कोई एग्जाम सेंटर नहीं बनाया गया है। अर्थात इस परीक्षा का आयोजन आपकी स्कूल में ही होगा।
Class 9th Annual Exam 2025 Admit Card
कक्षा 9वी वार्षिक परीक्षा के लिए कोई भी एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाता है । क्योंकि यह आपके स्कूल के स्तर की जांच परीक्षा है।

कक्षा नौवीं की वार्षिक परीक्षा के लिए शुल्क
बिहार बोर्ड ने कक्षा नौवीं के परीक्षा का कार्यक्रम जारी करते हुए और स्पष्ट कहा है कि इस परीक्षा के लिए विद्यालय के द्वारा छात्रों से कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा । क्योंकि इस परीक्षा के लिए परीक्षा के सभी सामग्री जैसे कि प्रश्न पत्र ओएमआर शीट उत्तर पुस्तिका सभी बिहार बोर्ड उपलब्ध कराता है ।
Bihar Board Class 9th Exam Result 2025
यह परीक्षा आपकी स्कूल में ही आयोजित होगा । और इसका कॉपी का मूल्यांकन भी आपके स्कूल में ही होगा । और इसका रिजल्ट आपकी स्कूल के स्तर पर ही जारी किया जाएगा । अर्थात बीएसईबी इस परीक्षा का रिजल्ट जारी नहीं करेगा ।
Class 9th Exam Syllabus 2025
क्योंकि यह वार्षिक परीक्षा है इसलिए इसमें आपके सभी विषयों के सभी चैप्टर से प्रश्न रहेगा । परीक्षा सिलेबस की संपूर्ण जानकारी के लिए कक्षा 9वी वार्षिक परीक्षा 2023 और 2024 का प्रश्न पत्र उत्तर के साथ देखें। इसके लिए A R CARRIER POINT यूट्यूब चैनल पर जाएं।
BSEB Class 9th Exam Date 2025
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा कक्षा नौवीं के वार्षिक परीक्षा 2025 का आयोजन 20 मार्च से 26 मार्च तक होगा । इसमें सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा 20 मार्च से 25 मार्च तक आयोजित होगा तथा प्रायोगिक विषयों की परीक्षा 26 मार्च को होगा।
BOARD NAME | BSEB PATNA |
CLASS 9TH | ANNUAL EXAM 2025 |
परीक्षा शुरू होने की तिथि | 20 MARCH |
परीक्षा की अंतिम तिथि | 25 MARCH |
PRACTICAL EXAM DATE | 26 MARCH |
बिहार बोर्ड कक्षा 9वी रूटीन 2025

CLASS-9TH | ANNUAL EXAM | ROUTINE |
तिथि | प्रथम पाली | दूसरी पाली |
20 मार्च 2025 | मातृभाषा | सामाजिक विज्ञान |
21 मार्च 2025 | गणित व गृह विज्ञान | अंगेजी सामान्य |
24 मार्च 2025 | द्वितीय मातृभाषा | विज्ञान व संगीत |
25 मार्च 2025 | एच्छिक विषय | एच्छिक विषय |
26 मार्च 2025 | प्रयोगिक परीक्षा | प्रयोगिक परीक्षा |
Bihar Board Class 9th Annual Exam Routine 2025 Download Link-
निचे दिए गये लिंक से परीक्षा का रूटीन डाउनलोड करें –
CLASS-9TH ANUUAL EXAM | BSEB EXAM 2025 |
TYPE | DIRECT LINK |
CLASS 9TH EXAM ROUTINE 2025 | DOWNLOAD |
9TH EXAM QUESTION PAPER 2025 | CLICK HERE |
OFFICIAL NOTIFICATION | CLICK HERE |
OFFICIAL WEBSITE | CLICK HERE |
TELEGRAM CHANNEL | JOIN |
YOTUBE CHANNEL | SUBSCRIBE |
BSEB UPDATE
- बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2024 का रिजल्ट जल्द ही
- देखिए परीक्षा केंद्र पर क्या क्या लेकिर जा सकते हैं – मैट्रिक परीक्षा
- 50 मिनट पहले पहुंचे परीक्षा केंद्र पर – मैट्रिक परीक्षा के पहले बड़ा बदलाव
- मैट्रिक परीक्षा से पहले बडा बदलाव – मॉडल परीक्षा केंद्र तैयार
- बिहार बोर्ड कक्षा 1 से 11वीं तक की वार्षिक परीक्षा का रूटिन जारी
- मैट्रिक परीक्षा 2024 में जुता मोजा पहनकर आने पर रोक – एडमिट कार्ड फिर से जारी
- मैट्रिक परीक्षा 2024 के 35 परीक्षा केंद्र में बदलाव- एडमिट कार्ड फिर से जारी
- बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024- प्रश्नपत्र उत्तर पुस्तिका जारी
- बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा के तुरंत बाद आयेगा रिजल्ट- नोटिफिकेशन जारी
- चहारदीवारी फांदे तो परीक्षा से होगें बाहर और जेल भी- बिहार बोर्ड ने किया बड़ा बदलाव
CLASS 9TH
- Class 9th English (अंग्रेजी) January Monthly exam 2024 question paper
- Class 9th Math (गणित) January Monthly exam 2024 question paper
- Class 9th Social Science ( समाजिक विज्ञान) January Monthly exam 2024
- Class 9th Science (विज्ञान) January Monthly exam 2024 question paper
- Class 9th Sanskrit (संस्कृत) Monthly Exam january 2024 question paper
- Class 9th Hindi(हिन्दी) Monthly Exam January 2024 question paper
- बिहार बोर्ड कक्षा 9वीं जनवरी मासिक परीक्षा 2024 रूटिन
- कक्षा 9वीं दिसम्बर मासिक परीक्षा – गणित का प्रश्नपत्र उत्तर सहित
- कक्षा 9वीं दिसम्बर मासिक परीक्षा – अंग्रेजी का प्रश्नपत्र उत्तर सहित
- कक्षा 9वीं दिसम्बर मासिक परीक्षा – समाजिक विज्ञान का प्रश्नपत्र उत्तर सहित
Pls answer here me