5 को आयेगा स्नातक नामांकन मेरिट लिस्ट 2024- स्नातक में नामांकन के लिए छात्रों को कॉलेज में अपना वैलिड मोबाइल नंबर और ई-मेल ऐड्रेस देना होगा। विश्वविद्यालय के स्तर से विभागीय सूचना के साथ ही सरकारी योजनाओं की जानकारी आसानी से छात्र-छात्राओं तक पहुंचाने के लिए मोबाइल नंबर अनिवार्य किया गया है। सभी अभ्यर्थियों को इसकी जानकारी दे दी गई है। कहा गया है कि विद्यार्थी नामांकन के समय कॉलेज में वही मोबाइल नंबर दें, जो उनके पास रहता हो और चालू हालत में हो।
स्नातक में 6 जून से नामांकन शुरू होगा
बता दें कि स्नातक में 6 जून से नामांकन शुरू होगा। इसके पहले डीएसडब्ल्यू डॉ. अभय सिंह ने मोबाइल नंबर व ई-मेल आईडी को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें कहा गया है कि नामांकन के दौरान फॉर्म में छात्र-छात्राएं अपना सही मोबाइल नंबर और ई-मेल की जानकारी उपलब्ध कराएं। ऐसा नहीं करने पर नामांकन से वंचित होना पड़ सकता है। साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं मिलेगा। बताया गया कि छात्र-छात्राओं का मोबाइल नंबर मिल जाने पर विषयवार वाट्सएप ग्रुप बनेगा।
स्नातक में नामांकन के लिए छात्र-छात्राओं को देना है वैलिड मोबाइल नंबर व ई-मेल आईडी
कॉलेज से लेकर विश्वविद्यालय और सरकार की ओर से समय-समय पर जारी होनेवालीं सूचनाएं व अन्य जानकारियां ग्रुप के माध्यम से छात्र-छात्राओं को दी जाएगी। छात्र-छात्राओं तक कम समय में सूचनाएं पहुंचाने के लिए यह व्यवस्था लागू की जा रही है। कॉलेज स्तर पर भी कक्षा संचालन, रूटीन, परीक्षा फॉर्म, प्रैक्टिकल, इंटर्नल व अन्य जानकारी दी जा सकेगी।
5 को जारी होगी मेरिट लिस्ट, 15 तक एडमिशन
विश्वविद्यालय 4 वर्षीय स्नातक कोर्स में एडमिशन के लिए 5 जून को पहली मेरिट लिस्ट जारी करेगा। देर रात तक विश्वविद्यालय की साइट पर अपलोड करने के साथ ही कॉलेजों को भी सूची भेजी जाएगी। मेरिट लिस्ट में शामिल छात्र-छात्राओं का एडमिशन 6 जून से शुरू होगा। छात्रों को 15 जून तक एडमिशन के लिए समय दिया जाएगा। एडमिशन के साथ कॉलेजों को छात्रों की सूची पोर्टल पर अपडेट करने के लिए भी कहा गया है। पहली लिस्ट का एडमिशन पूरा होने के बाद शेष सीटों के लिए दूसरी लिस्ट जारी की जाएगी।
एडमिशन से पहले कर लें डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन
विश्वविद्यालय की ओर से सभी अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों को पत्र भेजकर एडमिशन के लिए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। कहा गया है कि छात्रों की ओर से दिए जाने वाले डॉक्यूमेंट्स की प्रारंभिक जांच के बाद ही एडमिशन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि छात्र-छात्राओं की ओर से प्रस्तुत डॉक्यूमेंट्स में किसी तरह की गड़ब पाई जाती है, तो नामांकन गड़बड़ी पाई नहीं लेना है। 14 मई को नामांकन समिति की बैठक में हुए निर्णय के अनुसार सभी वर्ग की छात्राओं और एससी-एसटी वर्ग के छात्रों से राजभवन की ओर से निर्धारित नामांकन शुल्क ही लिया जाएगा।
नामांकन के लिए 1 लाख से अधिक आवेदन आए, आज अंतिम मौका
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में नामांकन के लिए 1,10,699 आवेदन आ चुके हैं। हालांकि कई स्टूडेंट ने फॉर्म भरा है लेकिन अभी पेमेंट नहीं किया है, ऐसे करीब छह हजार आवेदन हैं। कुल एक लाख 20 हजार सीटें हैं। नामांकन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 4 जून है। फर्स्ट मेरिट लिस्ट 6 जून को जारी होगी। वहीं फर्स्ट मेरिट लिस्ट के अनुसार नामांकन की अंतिम तिथि 13 जून है। वेलिडेशन 15 जून तक होगा। सेकेंड मेरिट लिस्ट 16 जून को तथा नामांकन 24 जून तक होगा। वेलिडेशन 25 जून तक होगा। थर्ड मेरिट लिस्ट 26 जून को तथा नामांकन 1 जुलाई तक होगा। दो जुलाई तक वेलिडेशन होगा। इसके बाद भी अगर सीटें खाली रह गईं तो स्पॉट राउंड नामांकन प्रक्रिया की जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए छात्र-छात्राएं वेबसाइट देख सकते हैं। जुलाई मध्य तक सत्र प्रारंभ कर दिया जाएगा।
बीआरएबीयू में सीबीएसई के विद्यार्थियों की रुचि कम
बीआरएबीयू में सीबीएसई के छात्रों ने दाखिला लेने में कम रुचि दिखाई है। इस वर्ष स्नातक के लिए खुले पोर्टल पर सिर्फ 19 हजार 273 छात्रों ने ही आवेदन किये हैं। यह कुल आवेदन के सिर्फ 11 प्रतिशत ही है। स्नातक में दाखिले के लिए 1 लाख 62 हजार 131 छात्रों ने आवेदन किये हैं। सीबीएसई छात्रों के लिए बीआरएबीयू में विशेष तौर से पोर्टल खोला गया था, लेकिन सीबीएसई छात्रों का रुझान बीआरएबीयू की तरफ नहीं हुआ। 31 मई आवेदन की अंतिम तिथि थी।
पिछले वर्ष भी 15 से 20 प्रतिशत सीबीएसई छात्रों ने ही स्नातक में दाखिले के लिए आवेदन किया था। विवि का कहना है कि सत्र 2024- 28 में स्नातक में दाखिले की प्रक्रिया शुरू करने वाला बीआरएबीयू सूबे का पहला विश्वविद्यालय बन गया है। हजारों छात्रों ने बदला स्नातक में विषयः स्नातक में हजारों छात्रों ने अपना विषय बदला है। बिहार विश्वविद्यालय में छात्रों को विषय बदलने के लिए दो दिन एडिट का विकल्प दिया गया था। इसमें सबसे अधिक हिस्ट्री के छात्रों ने अपना विषय बदला है। हिस्ट्री के छात्रों ने साइकोलॉजी और फिलास्फी विषय को लिया है। इसके अलावा भूगोल के छात्रों ने भी अपना विषय बदला है।
दाखिले के समय देना होगा अपना फोन नंबर
विवि प्रशासन ने सोमवार को निर्देश दिया कि दाखिले के समय छात्रों को अपना मोबाइल नंबर देना होगा। अगर छात्रों ने मोबाइल नंबर और अपना ईमेल आईडी नहीं दिया तो उन्हें सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं दिया जायेगा। विवि प्रशासन पांच जून को स्नातक में दाखिले के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी करेगा। छह से 15 जून तक छात्रों का दाखिला लिया जायेगा। विवि प्रशासन ने सभी कॉलेजों को निर्देश दिया है कि दाखिले के समय वह सभी छात्रों के दस्तावेजों की पड़ताल कर लें। 14 मई को एडमिशन कमेटी से जो फीस लेने का प्रस्ताव पास किया गया है, वही फीस लें और शुल्क की प्रति कॉलेज की वेबसाइट पर अपलोड करें।
विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपडेट करें विभाग की जानकारी और उपलब्धियां
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने सभी विभागाध्यक्ष को निर्देश दिया है कि विभाग से संबंधित जानकारी के साथ ही सभी तरह की उपलब्धियां विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड करें। शिक्षण व शोध के साथ ही शिक्षकों की व्यक्तिगत उपलब्धियों को भी नियमित अपडेट करने को कहा है। वे सोमवार को विश्वविद्यालय नए गेस्ट हाउस में नैक मूल्यांकन-2024 के तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में सभी डीन व विभागाध्यक्षों के साथ ही वेबसाइट पर तैयार 13 मॉड्यूल को अपग्रेड करने के लिए बनी कमेटी के सदस्य भी मौजूद थे।
खाता प्रबंधन, मानव संसाधन प्रबंधन, पुस्तकालय प्रबंधन, चुनाव प्रबंधन, हॉस्टल प्रबंधन, खेल प्रबंधन आदि मॉड्यूल के कार्यों की समीक्षा की गई। कुलपति प्रो. राय ने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष अपने विभाग से संबंधित जानकारी और उपलब्धियों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर यथाशीघ्र अपलोड कराएं, ताकि समय से नैक मूल्यांकन का कार्य संपन्न हो सके। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को एक निश्चित समयावधि के अंतर्गत युद्धस्तर पर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। आईक्यूएसी के निदेशक प्रो. कल्याण झा ने सभी मैनेजमेंट सिस्टम व विभागों से विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किए कार्यों से कुलपति सहित उपस्थित पदाधिकारियों को अवगत कराया। धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव प्रो. संजय कुमार ने किया। इस अवसर पर कुलानुशासक प्रो. बीएस राय, परीक्षा नियंत्रक डॉ. टीके डे सहित संकायाध्यक्ष व विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।
वेबसाइट पर आईक्यूएसी निदेशक सहित दर्जनभर अधिकारियों की तस्वीर नहीं
कुलपति लगातार वेबसाइट अपडेट करने का निर्देश दे रहे हैं। साथ ही साप्ताहिक समीक्षा भी कर रहे हैं। इसके बावजूद वेबसाइट पर आईक्यूएसी निदेशक सहित दर्जनभर से अधिक अधिकारियों की अब तक फोटो नहीं लग सकी है। वेबसाइट पर अधिकारियों की पूरी जानकारी दी गई है। अधिकतर अधिकारियों का नाम और मोबाइल नंबर है, लेकिन फोटो अपलोड नहीं किया गया है। आईक्यूएसी निदेशक के साथ ही एफओ, एफए, परीक्षा नियंत्रक, इंसपेक्टर ऑफ कॉलेज आर्ट्स, पब्लिक इन्फॉरमेशन ऑफिसर, विकास पदाधिकारी, डीआर-1, लॉ ऑफिसर, पेंशन ऑफिसर, एनएसएस को-ऑर्डिनेटर, डाइरेक्टर एकेडमिक स्टाफ कॉलेज, एक्सईएन व 6 एई का नाम, पद व मोबाइल नंबर ही दिया गया है।
कुछ महत्वपूर्ण लिंक
DOWNLOAD MERIT LIST | CLICK HERE |
Whtsapp Channel | JOIN |
Telegram Channel | JOIN |
You Tube Channel | SUBSCRIBE |
Official Notification | CLICK HERE |
Official website | CLICK HERE |
CLASS 11TH
- कक्षा 11वीं मई मासिक परीक्षा 2024 रूटिन | इंटर सत्र 2024-26
- OFSS 11th Admission 2024 | इंटर सत्र 2024-26 में नामांकन की प्रक्रिया बदला
- सिमुलतला आवासीय विद्यालय | कक्षा 11वीं नामांकन के लिए आवेदन शुरू
- कक्षा 11वीं विशेष वार्षिक परीक्षा 2024 – इंटर परीक्षा 2025 के लिए
- जीवन में सफल होकर करोड़ों कमाने का टिप्स जाने सुंदर पिचाई से
- 2025 की बोर्ड परीक्षा में आप भी बनना चाहते हैं टॉपर- ऐसे करें पढाई
- सोना चांदी का दाम छु रहा है आसमान | मंहगाई अपने चरम पर- देखें किमत
- अगर आप चाहते हैं की आपका दिमाग हो सबसे तेज- तो ये नियम अपनाएं
- इन बाइक पर मिल रहा है बम्पर छुट | माइलेज के साथ दमदार भी
- BSEB 11th History Annual Exam Question paper 2024
BSEB UPDATE
- अब 11वीं 12वीं के विधार्थीयों को हर महीने देना होगा मॉक टेस्ट
- मैट्रिक इंटर में फेल छात्रों को मिला एक और मौका – ऐसे होगें सभी पास
- शिक्षा विभाग के खतरनाक नियम | अगर आप भी बिहार बोर्ड के छात्र है तो हो जाएं सावधान
- बिना एडमिशन 11वीं की पढ़ाई शुरू | 12वीं की मासिक परीक्षा शुरू
- मैट्रिक इंटर परीक्षा 2025 के लिए -75% उपस्थिति अनिवार्य – नया नियम देखें
- अब 6बजे से 12 बजे तक चलेगा स्कूल – नया रूटिन जारी
- 9वीं और 11वीं की विशेष परीक्षा शुरू | मैट्रिक इंटर परीक्षा 2025 अपडेट
- मैट्रिक कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2024 – जुता मोजा पर रोक
- दो वर्षिय बीएड के लिए आवेदन शुरू- अगर बनना है सरकारी टिचर तो करें आवेदन
- Bihar Board Matric Inter Exam 2025 Update
ADMIT CARD
- कौन सी चिंता उड़ा रहा है आपकी निंद | पढीए आने वाले महिने का राशीफल
- अकेलापन है सबसे खतरनाक – 15 सिग्रेट पिने के बराबर है नुकसान
- परीक्षा में सफलता पाने का सबसे आसान तरीका | रैंक -1 लाने का शानदार रणनीति
- नीट यूजी 2024 का कट ऑफ देखें | नीट यूजी परीक्षा होगा रद्द??
- मैट्रिक कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड जारी
- इंटर कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड जारी
- बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड जारी – लिंक एक्टीव
- Inter Admit Card 2024 Download link | Bseb 12th Admit card 2024
- बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड – करें डाउनलोड
- Matric Admit Card 2024 Download link | Bseb 10th Admit card 2024