Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

9वीं 11वीं वार्षिक परीक्षा 2025 का प्रश्नपत्र वायरल | रूटिन प्रश्नपत्र देखें

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

9वीं 11वीं वार्षिक परीक्षा 2025 का प्रश्नपत्र वायरल | रूटिन प्रश्नपत्र देखें

9वीं 11वीं वार्षिक परीक्षा 2025 का प्रश्नपत्र वायरल | रूटिन प्रश्नपत्र देखें:-9वीं और 11वीं की परीक्षा की ऑनलाइन मॉनिटरिंग विभाग करेगा। कितने बच्चे परीक्षा दे रहे हैं, इसकी हर दिन नाम- पते के साथ रिपोर्ट अपलोड होगी।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने निर्देश दिया है कि वार्षिक परीक्षा में शामिल होने वाले बच्चे ही अगली कक्षा में जाएंगे। 17 मार्च से वार्षिक परीक्षा सरकारी स्कूलों में शुरू हो रही है। इसे लेकर गुरुवार को सभी हेडमास्टर के साथ तैयारी की समीक्षा की गई।

डीईओ ने कहा कि जितने बच्चे नामांकित हैं,उन सभी का परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है। अगर बच्चे परीक्षा में शामिल नहीं होते हैं तो न केवल उनका नाम काट दिया जाएगा बल्कि आगे 10वीं बोर्ड का फॉर्म भी नहीं भर पाएंगे। बच्चे परीक्षा में शामिल हों, इसपर अभिभावकों को भी रूचि लेन चाहिए।

डीईओ ने कहा कि सभी स्कूल परीक्षा होने के साथ ही हर दिन बच्चों की उपस्थिति की रिपोर्ट देंगे। कौन बच्चा अनुपस्थित रहा, उसके कारण के साथ रिपोर्ट करनी है। जिले में मॉनिटरिंग को लेकर परीक्षा ग्रुप बनाया गया है। इसमें ही सभी हेडमास्टर रिपोर्ट दर्ज करेंगे।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से कक्षा नौवीं व 11वीं वार्षिक परीक्षा होगी. परीक्षा सामग्री सभी जिलों को भेज दी गयी है. नौवीं की वार्षिक परीक्षा 20 से 25 मार्च तक दो पालियों में आयोजित होगी. दोनों पालियों में परीक्षार्थियों को प्रश्न पढ़ने और समझने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा. परीक्षा समिति ने कहा है कि दृष्टिबाधित व वैसे दिव्यांग विद्यार्थी जो स्वयं लिखने में असमर्थ हैं, उन्हें लेखन रखने की अनुमति दी जायेगी. ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए निर्धारित समय में 20 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा.

बोर्ड ने विद्यालय के प्रधान को दो अप्रैल तक परीक्षा परिणाम तैयार करने का निर्देश दिया है. वहीं, 11वीं की परीक्षा 17 से 25 मार्च 2025 के बीच आयोजित होगी. यह एग्जाम दो शिफ्ट में आयोजित होगा. पहली शिफ्ट में पेपर सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक होगा, जबकि दूसरी शिफ्ट में पेपर दोपहर दो बजे से शाम 5:25 तक आयोजित होगा.वहीं, कक्षा नौवीं की परीक्षाएं भी दो सत्रों में होंगी. पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 4:45 बजे तक.

पटना यूनिवर्सिटी के साथ राज्य के सभी यूनिवर्सिटियों, कॉलेजों व स्कूलों में होली की छुट्टी हो गयी है. होली की छुट्टी 13 से 15 मार्च तक है. 16 को रविवार होने के कारण शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. सोमवार यानी 17 मार्च को राज्य के सभी शिक्षण संस्थान खुल जायेंगे.

परीक्षा के प्रश्न पत्र नहीं पहुंचने के कारण 17 मार्च से होने वाली 11वीं की परीक्षा पर संकट की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. सभी स्कूलों में गुरुवार से होली की छुट्टी हो गयी. ऐसे में 17 मार्च को ही स्कूल खुलेंगे. परीक्षा को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ने प्लस टू स्कूल के प्रधानाध्यापक को डीएन स्कूल से परीक्षा सामग्री उठाने का आदेश दिया था, लेकिन बुधवार को प्रश्न पत्र सामग्री ही नहीं पहुंच सका.

डीएन स्कूल परिसर में बुधवार को पूरे दिन स्कूलों के प्रधानाध्यापक ट्रक के आने का इंतजार करते रहे. देर शाम तक ट्रक नहीं आने की स्थिति में घर लौट गये. बताया जा रहा कि गुरुवार की सुबह दो ट्रक परीक्षा सामग्री पहुंचा. अब सवाल यह कि परीक्षा सामग्री का वितरण कैसे हो सकेंगा.

स्कूलों में 14 और 15 को होली का अवकाश और 16 रविवार है. प्लस टू स्कूलों में 17 से परीक्षा होनी है. इसके साथ ही होली में बीपीएससी शिक्षक दूसरे प्रदेश के हैं. इस वजह से वे लोग अपने-अपने घर चले गये. वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारी रविवार को परीक्षा सामग्री के लिए बुलाने की तैयारी में है|

पहली पाली सुबह साढ़े नौ बजे से और दूसरी पाली दो बजे से है. पहली पाली में भौतिकी, दर्शनशास्त्र, इंटरप्रिनियोरशिप, और फाउंडेशन कोर्स, दूसरी पाली में राजनीति विज्ञान, एकाउंटेंसी, रसायनशास्त्र, इलेक्टिव सब्जेक्ट ट्रेड पेपर वन की परीक्षा है.

सक्षमता परीक्षा थर्ड के आनलाइन आवेदन पत्र अब 23 मार्च तक भरा जायेगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के परीक्षा नियंत्रक ने तिथि बढ़ाने का फैसला लिया है. स्थानीय निकाय के शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा थर्ड में सम्मिलित होने वाले शिक्षक 23 मार्च तक आनलाइन आवेदन कर सकते है. बता दें कि पूर्व में 12 मार्च तक फार्म भरने की तिथि तय की गई थी. लेकिन अब तिथि को बढ़ा दिया गया है.

9th Annual exam 2025 routineCLICK HERE
11th Annual exam 2025 routineCLICK HERE
Whtsapp ChannelJOIN
Telegram ChannelJOIN
You Tube ChannelSUBSCRIBE

BSEB Update

Scholarship

11वीं की 17 और नौवीं की वार्षिक परीक्षा 20 मार्च से 17 मार्च से सरकारी स्कूलों में शुरू होगी परीक्षा 23 तक भरा जायेगा फॉर्म 9वीं 11वीं वार्षिक परीक्षा 2025 का प्रश्नपत्र वायरल | रूटिन प्रश्नपत्र देखें 9वीं और 11वीं परीक्षा की ऑनलाइन निगरानी होगी A r caarier point a r carrier point इस परीक्षा के रिजल्ट पर ही बच्चे अगली कक्षा में जाएंगे एचएम को निर्देश कितने बच्चे दे रहे परीक्षा तय कार्यक्रम के तहत 17 मार्च को दोनों पाली में परीक्षा है. प्रश्न पत्र नहीं पहुंचने से 17 से होने वाली 11वीं की परीक्षा पर संकट प्रश्नपत्र वायरल बनाया गया परीक्षा ग्रुप एचएम इसी में करेंगे रिपोर्ट \ रिपोर्ट हर दिन होगी अपलोड रूटिन प्रश्नपत्र देखें वार्षिक परीक्षा स्कूल व कॉलेजों में 16 तक होली की छुट्टीः स्कूलों में भेजी गयी परीक्षा सामग्री
arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment