Class 9th Exam 2022

Bihar Board Class 9th Exam 2022

बिहार के शिक्षा विभाग ने बिहार बोर्ड को कक्षा 9 वीं की वार्षिक परीक्षा कराने की अनुमति दे दी है । बिहार विधालय परीक्षा समिति के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूल में कक्षा 9 वीं के वार्षिक परीक्षा का आयोजन होगा । इसके लिये बिहार बोर्ड ने परीक्षा का कार्यक्रम ( रूटीन ) , सीलबस , परीक्षा पैटर्न जारी कर दिया है । इस पोस्ट में आपको BSEB Class 9th Exam 2022 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिलेगा ।

कक्षा 9 वीं फाइनल परीक्षा 2022 एक परिचय –

बिहार बोर्ड पिछले साल ( 2021 ) की भांति इस साल भी 2022 में कक्षा 9 वीं की वार्षिक परीक्षा का आयोजन करेगा । इस परीक्षा में वो सभी परीक्षार्थी सम्मलीत होंगे जिन्हे मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2023 में देना है । यह परीक्षा बिल्कुल मैट्रिक परीक्षा के तर्ज पर आपके स्कूल में आयोजित की जाएगी ।

कक्षा 9 वीं फाइनल परीक्षा 2022 का उद्धेश्य –

इस परीक्षा का उदेश्य बिहार बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा के प्रश्नपत्र , और परीक्षा पैटर्न की जानकारी सभी विधार्थीयों को Class 9th में हीं देना है । ताकि उन्हे बिहार विधालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित कक्षा 10 वीं की परीक्षा देने में किसी भी तरह की कठिनाई की सामाना नहीं करना पड़े ।

बिहार बोर्ड खुद तैयार करेगा प्रश्नपत्र –

यंहा पे आपके जानकारी के लिये बता दे की कक्षा 9 वीं के वार्षिक परीक्षा का प्रश्न पत्र खुद बिहार विधालय परीक्षा समिति द्वारा तैयार करके आपके स्कूल में उपलब्ध कराया जाता है ।

BSEB class 9th exam center 2022 –

चुकीं कक्षा 9 वीं के फाइनल परीक्षा आपके स्कूल के स्तर पे आयोजित होता है । इसलिए इसका कोई Exam सेंटर नहीं बनाया गया है । अर्थात इस परीक्षा का आयोजन आपके स्कूल में हीं होगा ।

class 9th annual exam 2022 admit card –

कक्षा 9 वीं वार्षिक परीक्षा के लिये कोई भी ऐड्मिट कार्ड नहीं जारी किया जाता है । क्योंकि यह आपके स्कूल के स्तर की जांच परीक्षा है ।

कक्षा 9 वीं के साइकिल , पोशाक और छात्रवृति का पैसा चेक करने के लिये नीचे दिए गए लिंक पे क्लिक करें –

https://www.arcarrierpoint.in/2021/09/bihar-government-e-kalyan-scholarship.html

कक्षा 9 वीं वार्षिक परीक्षा के लिये शुल्क –

बिहार बोर्ड ने कक्षा 9 वीं के परीक्षा का कार्यक्रम जारी करते हुए स्पष्ट कहा है की – इस परीक्षा के लिये विधालय के द्वारा छात्रों से कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा । क्योंकि इस परीक्षा के लिये परीक्षा की सभी सामग्री जैसे की – प्रश्नपत्र , OMR Sheet , उत्तर पुस्तिका सभी बिहार बोर्ड उपलब्ध करता है ।

Bihar Board Class 9th Exam result 2022 –

यह परीक्षा आपके स्कूल में हीं आयोजित होगा । और इसका कॉपी का मूल्यांकन भी आपके स्कूल में हीं होगा । और इसका रिजल्ट आपके स्कूल स्तर पे हीं जारी किया जाएगा । अर्थात BSEB इस परीक्षा का रिजल्ट जारी नहीं करेगा ।

Class 9th Exam syllabus 2022 –

चुकीं यह वार्षिक परीक्षा है इसीलिए इसमें आपके सभी विषयों के सभी चैप्टर से प्रश्न रहेगा । परीक्षा सिलबस की सम्पूर्ण जानकारी के लिये । और कक्षा 9 वीं वार्षिक परीक्षा 2021 का प्रश्नपत्र उनके उत्तर के साथ देखने के लिये । “A r Carrier Point You Tube Channel पर जाएं ।

Class 9th Annual Exam 2021 Question paper with Answer- CLICK HERE

BSEB Class 9th Exam 2022 important Dates –

बिहार विधालय परीक्षा समिति द्वारा कक्षा 9 वीं वार्षिक परीक्षा 2022 का आयोजन 26 फरवरी से 4 मार्च तक होगा । इसमे सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा 26 फरवरी से 3 मार्च तक आयोजित होगा । तथा प्रयोगिग विषयों की परीक्षा 4 मार्च को होगा ।

BOARD NAMEBSEB PATNA
CLASS 9TH ANNUAL EXAM 2022
परीक्षा शुरू होने की तिथि 26 February
परीक्षा की अंतिम तिथि 3 MARCH
PRACTICAL EXAM DATE4 MARCH
बिहार बोर्ड कक्षा 9 वीं रुटिन 2022 –
Class 9th Exam 2022
Class 9th Exam 2022
Class-9th Annual ExamRoutine
तिथि प्रथम पालि दूसरी पालि
26 फरवरी 2022विज्ञान व संगीत गणित व गृह विज्ञान
28 फरवरी 2022सामाजिक विज्ञान अंग्रेजी सामान्य
02 मार्च 2022मातृभाषा द्वितीय भारतीय भाषा
03 मार्च 2022एच्छिक विषय **********
04 मार्च 2022प्रायोगिग परीक्षा प्रायोगिग परीक्षा
Join Telegram Click HereYouTube
BSEB CLASS 9THANNUAL EXAM 2022
CLASS 9TH EXAM ROUTINE CLICK HERE
TELEGRAM CHANNEL JOIN
YOUTUBE CHANNEL SUBSCRIBE
PREVIOUS YEAR QUESTION PAPER CLICK HERE
OFFICIAL NOTIFICATION CLICK HERE

4 thoughts on “Bihar Board Class 9th Exam 2022”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *