Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

कक्षा 9वीं वार्षिक परीक्षा 2025 | रूटिन सिलेबस प्रश्नपत्र – एक क्लिक में देखें

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

कक्षा 9वीं वार्षिक परीक्षा 2025 | रूटिन सिलेबस प्रश्नपत्र - एक क्लिक में देखें

कक्षा 9वीं वार्षिक परीक्षा 2025 | रूटिन सिलेबस प्रश्नपत्र -:-माह मार्च, 2025 में 09वीं कक्षा में अध्ययनरत् विद्यार्थियों के लिए वार्षिक परीक्षा आयोजित करने के संबंध में आवश्यक सूचना|

अध्ययनरत विद्यार्थी, उनके अभिभावक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मा० शि०) तथा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि शिक्षा विभाग के पत्रांक 09/विविध-34/2023-88, दिनांक 06.02.2025 द्वारा राज्य के माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों के 09वीं एवं 10वीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए त्रैमासिक /अर्थवार्षिक / वार्षिक परीक्षा आयोजित किए जाने का निर्णय संसूचित है। त्रैमासिक/अर्धवार्षिक/बार्षिक परीक्षा विद्यालय के स्तर पर संचालित होगी। माह मार्च, 2025 के 09चीं की वार्षिक परीक्षा का कार्यक्रम निम्नवत् हैः

CLASS-9THANNUAL EXAMROUTINE
तिथिप्रथम पालीदूसरी पाली
20 मार्च 2025मातृभाषासामाजिक  विज्ञान
21 मार्च 2025गणित व गृह विज्ञानअंगेजी सामान्य
24 मार्च 2025द्वितीय मातृभाषाविज्ञान व संगीत
25 मार्च 2025एच्छिक विषयएच्छिक विषय
26 मार्च 2025प्रयोगिक परीक्षाप्रयोगिक परीक्षा

दिनांक 26.03.2025 (बुधवार) को प्रथम पाली में ऐच्छिक विषय मथा-117-ललित कला, 118-गृह विज्ञान, 119-नृत्य एवं 120-संगीत (दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के द्वारा 126-संगीत विषय सहित) एवं द्वितीय पाली में व्यावसायिक ट्रेड 127-सुरक्षा (Secunty) 128-व्यूटिशियन (Beautician), 129-टूरिज्म (Tourism), 130-रिटेल मैनेजमेंट (Retail) Management), 131-3ऑटोमोबाईल (Automobile), 132-इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड हारवियर (Electronics & H/W), 133-ब्यूटी एष्पड बेलनेस (Beauty & Wellness), 134-टेलीकॉम (Telecom) तथा 135-आई०टी०आई०टीज (IT/Tes) की प्रायोगिक परीक्षा आयोजित होगी।

दोनों पालियों में 15 मिनट का आरम्भिक समय परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने व समझने के लिए दिया गया है। स्पॉस्टिक (Spastic), दृष्टिबाधित एवं वैसे दिव्यांग परीक्षार्थी जो स्वयं लिखने में असमर्थ हैं, को लेखक रखने की अनुमति दी जाएगी। ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए निर्धारित समय में 20 मिनट प्रति घंटा अतिरिक्त समय क्षतिपूर्ति के रूप में दिया जायेगा।

कशा ००वीं की वार्षिक परीक्षा से संबंधित सूचना विद्यालय के सूचनापट्ट एवं वर्ग शिक्षक के माध्यम से भी छात्र/छात्राओं को अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे।

निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार माह मार्च, 2025 की वार्षिक परीक्षा में निश्चित रूप से सम्मिलित होंगे।

उपर्युक्त कार्यक्रम के अनुसार अपने विद्यालय से वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा आयोजित कर परीक्षा परिणाम निम्नांकित प्रारूप में दिनांक 02.04.2025 तक अनिवार्य रूप से तैयार करना/कराना सुनिश्चित करेंगे।
कक्षा 09वीं वार्षिक परीक्षा, 2025 के प्राप्तांक प्रविष्टि हेतु प्रारूप –

अपने जिला अवस्थित विद्यालय के प्रधान की बैठक आहूत कर उन्हें वार्षिक परीक्षा आयोजित करने तथा परीक्षा परिणाम दिनांक 02.04.2025 तक तैयार करने के संबंध में निर्देशित करेंगे। वार्षिक परीक्षा के आयोजन के समय किसी विद्यालय की मान्यता निलंबित / रद की गई हो तथा परीक्षा के परिप्रेक्ष्य में कोई मामला सामने आता हो, तो जिला शिक्षा पदाधिकारी किसी निकट के मान्यता प्राप्त विद्यालय से निलम्बित / रद्द वाले विद्यालय के विद्यार्थियों को सम्बद्ध कर वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित कराने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए समिति को भी प्रतिवेदित करेंगे।

9th Annual exam 2025 routineएक क्लिक में देखें
TELEGRAMJOIN
YOU TUBE CHANNELSUBSCRIBE
Whtsapp ChannelJOIN

8 वार्षिक परीक्षा A r caarier point a r carrier point BSEB 9th Exam 2022 sumit sir एतद द्वारा राज्य के मान्यता प्राप्त विद्यालय के प्रधान कक्षा 9 की वार्षिक परीक्षा कब होगी 2025 कक्षा 9 वार्षिक परीक्षा 2025 कब होगी कक्षा 9वीं वार्षिक परीक्षा 2025 कक्षा 9वीं वार्षिक परीक्षा 2025 गणित कक्षा 9वीं वार्षिक परीक्षा 2025 विज्ञान कक्षा 9वीं वार्षिक परीक्षा 2025 विषय अंग्रेजी कक्षा 9वीं वार्षिक परीक्षा 2025 विषय गणित कक्षा 9वीं वार्षिक परीक्षा 2025 विषय विज्ञान कक्षा 9वीं वार्षिक परीक्षा 2025 विषय हिंदी कक्षा 9वीं वार्षिक परीक्षा 2025 संस्कृत कक्षा 9वीं वार्षिक परीक्षा 2025 सामाजिक विज्ञान कक्षा 9वीं वार्षिक परीक्षा 2025 सामाजिक विज्ञान का पेपर कक्षा 9वीं वार्षिक परीक्षा 2025 हिंदी कक्षा 9वीं वार्षिक परीक्षा 2025 हिंदी का पेपर कक्षा 9वीं वार्षिक परीक्षा टाइम टेबल 2025 कुछ महत्वपूर्ण लिंक – प्रायोगिक परीक्षा महत्वपूर्ण लिंक – वार्षिक परीक्षा 2020 वार्षिक परीक्षा कक्षा 9वी विद्यालय के प्रधान का यह दायित्व होगा कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कथा 00वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए निर्देश है कि सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी से अनुरोध है सभी मान्यता प्राप्त विद्यालय के प्रधान से अनुरोध है कि
arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment