दो वर्षिय बीएड के लिए आवेदन शुरू- अगर बनना है सरकारी टिचर तो करें आवेदन

दो वर्षिय बीएड के लिए आवेदन शुरू- अगर बनना है सरकारी टिचर तो करें आवेदन

दो वर्षिय बीएड के लिए आवेदन शुरू- अगर बनना है सरकारी टिचर तो करें आवेदन:-सीइटी बीएड का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. स्टेट नोडल यूनिवर्सिटी लनामिवि ने इसे वेबसाइट पर जारी किया है. इससे पहले कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने सीइटी बीएड के वे ऑनलाइन पोर्टल का उद्घाटन किया.

दो-वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए तीन से 26 मई तक ने आवेदन लिया जाएगा. विलंब शुल्क के न साथ 27 मई से दो जून तक आवेदन ने स्वीकार होगा. एक से चार जून तक आवेदन में त्रुटि सुधार के साथ आवेदन शुल्क स्वीकार किया जायेगा. 17 जून से प्रवेश पत्र जारी होगा. प्रवेश परीक्षा न 25 जून को होगी. मौके पर सीइटी बीएड के डिप्टी स्टेट नोडल ऑफिसर प्रो. विनोद कुमार ओझा, कॉलेज निरीक्षक विज्ञान प्रो. अरुण कुमार सिंह, आइक्यूएसी डायरेक्टर डॉ जिया हैदर, डॉ दिवाकर झा, वित्त पदाधिकारी आलोक रंजन सिंहा, बीएड नियमित विभाग के डॉ रुहुल्लाह बेग, मो. जमाल, कृष्ण मुरारी, रोहित कुमार सिंह, आस्थानंद यादव, महेश यादव, राहुल कुमार आदि मौजूद थे.

आवेदन के लिए सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को 1000 रुपये, इडब्ल्यूएस, महिला, बीसी, ईबीसी के लिए 750 रुपये और एससी, एसटी के लिए 500 रुपये आवेदन शुल्क लगेगा. ऑनलाइन आवेदन के प्रथम चरण में पंजीयन. दूसरे चरण में आवेदन प्रपत्र भरना, तीसरे चरण में ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा शुल्क जमा करना एवं आवेदन प्रपत्र का प्रिंट आउट प्राप्त करना है. ऑनलाइन आवेदन-पपत्र के प्रिंट आउट की मूल प्रति, छायाप्रति एवं पंजीयन संख्या आवेदक को सुरक्षित रखना है. वेबसाइट www.biharcetbed-Inmu.in. पर इस बाबत निर्देश उपलब्ध है.

किसी तरह की समस्या के निदान के लिए हेल्पलाइन नंबर 07314629842, 09431041694 पर अभ्यर्थी संपर्क कर सकते हैं. बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित 120 अंकों की परीक्षा होगी. इसके लिये दो घंटा समय निर्धारित रहेगा. परीक्षा ओएमआर सीट पर ली जायेगी. उत्तीर्णता के लिए अनारक्षित को 42 एवं आरक्षित कोटि के अभ्यर्थियों को 36 अंक लाना होगा. इसमें जेनरल इंग्लिश, संस्कृत कंप्रीहेंशन बीएड, शिक्षाशास्त्री प्रोग्राम से 15 अंक, जनरल हिंदी 15 अंक, लॉजिकल एंड एनालिटिकल रीजनिंग 25 अंक, जनरल अवेयरनेस 40 अंक, टीचिंग लर्निंग एनवायरनमेंट इन स्कूल प्रश्न से 25 अंक के प्रश्न होंगे.

राज्य के 13 विश्वविद्यालयों के 343 बीएड कॉलेजों में 37400 सीटों पर नामांकन के लिए सीइटी का आयोजन हो रहा है. इसमें पटना विश्वविद्यालय, बीएनएमयू मधेपुरा, एलएनएमयू दरभंगा, एमएमएच विवि पटना, मुंगेर विवि, पाटलिपुत्र विवि, पटना, पूर्णिया विवि, टीएमबी विवि भागलपुर, वीकेएसयू आरा, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर, आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय पटना, जेपी विश्वविद्यालय छपरा और मगध विश्वविद्यालय गया के कॉलेज शामिल हैं.

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ03 मई 2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि26 मई 2024
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि26 मई 2024
लेट फाइन के साथ आवेदन करें27 मई से 02 जून 2024
फॉर्म संपादित करें और भुगतान की अंतिम तिथि01-04 जून 2024
एडमिट कार्ड उपलब्ध17 जून 2024
परीक्षा तिथि25 जून 2024
उत्तर कुंजीबाद में सूचित करें
उत्तर कुंजी आपत्तिबाद में सूचित करें
परिणाम घोषितबाद में सूचित करें
सामान्य उम्मीदवाररु. 1000/-
ईडब्ल्यूएस/बीसी/ईबीसी/महिलारु. 750/-
एससी/एसटी उम्मीदवाररु.500/-
भुगतान मोड: क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग शुल्क मोड के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।
Subject NameNo. of QuestionsMarks
सामान्य हिन्दी1515
सामान्य अंग्रेजी समझ1515
तार्किक एवं विश्लेषणात्मक तर्क2525
स्कूलों में पर्यावरण2525
सामान्य जागरूकता4040
total120120

Ara, Bhagalpur, Chapra, Darbhanga, Gaya, Hajipur, Madhepura, Munger, Muzaffarpur, Patna & Purnea.आरा,भागलपुर,छपरा,दरभंगा,गया,हाजीपुर,मधेपुरा,मुंगेर,मुजफ्फरपुर,पटना और पूर्णिया

BOARD NAMEBIHAR BOARD
Whtsapp ChannelJOIN
Telegram ChannelJOIN
You Tube ChannelSUBSCRIBE
Official NotificationCLICK HERE
Official websiteCLICK HERE

BSEB UPDATE

RESULT

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *