पटना यूनिवर्सिटी स्नातक पार्ट-1 एडमिशन मेरिट लिस्ट 2024- पीयू में स्नातक नामांकन के लिए 12 हजार के करीब आवेदन आये हैं। पहली मेधा सूची सात से आठ जून को जारी कर दी जाएगी। 10 से 12 जून के बीच काउंसिलिंग शुरू होगी। विद्यार्थी वेबसाइट से अपना एलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करेंगे। इसके बाद वे ऑनलाइन पेमेंट करेंगे। दोनों के प्रिंट आउट के साथ ही पूर्व में ऑनलाइन आवेदन (एप्लीकेशन आईडी) का प्रिंट आउट लेकर आना है। 15 को दूसरी मेधा सूची जारी होगीः पीयू में 15 जून को दूसरी मेधा सूची जारी होगी। नामांकन 19 और 20 को संबंधित कॉलेजों में होगा। वहीं तीसरी मेधा सूची 22 जून को जारी होगी। 24 और 25 जून को काउंसिलिंग होगी। फिर भी सीटें खाली रहीं तो स्पॉट राउंड किया जायेगा।
स्नातक में एडमिशन के लिए 12 हजार ने किया आवेदन
पटना विश्वविद्यालय में स्नातक में नामांकन के लिए करीब 12 हजार आवेदन आए हैं। जनरल कोर्स की 3500 सीटों के लिए 10 हजार, जबकि वोकेशनल कोर्स की 1000 सीटों के लिए करीब दो हजार आवेदन आए हैं। 7-8 जून को पहली मेरिट लिस्ट जारी होगी। इसके अनुसार 10 से 12 जून के बीच काउंसिलिंग सह नामांकन प्रक्रिया चलेगी।
पीयूः स्नातक के लिए मेधा सूची सात से आठ जून को
मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद सबसे पहले विद्यार्थी वेबसाइट से अपना एलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करेंगे। इसके बाद वे ऑनलाइन पेमेंट करेंगे। दोनों के प्रिंट आउट के साथ ही ऑनलाइन आवेदन (एप्लीकेशन आईडी) का प्रिंटआउट लेकर आना है। इसके साथ सभी सर्टिफिकेट ऑरिजनल लेकर आना है। साथ ही सर्टिफिकेट की फोटोकॉपी भी लानी है। चार पासपोर्ट साइज फोटो भी लेकर आना है। उसे लेकर छात्र संबंधित कॉलेजों में सुबह 10 से शाम 4 बजे के बीच उपस्थित होकर अपनी काउंसलिंग कराएंगे। इसके बाद उनका वेलिडेशन होगा। वेलिडेशन के बाद छात्र का नामांकन संबंधित कॉलेज और सीट पर हो जाएगा।
15 जून को सेकेंड मेरिट लिस्ट जारी होगी:
15 जून को सेकेंड मेरिट लिस्ट जारी होगी। उसका नामांकन 19 और 20 जून को संबंधित कॉलेजों में होगा। वहीं थर्ड मेरिट लिस्ट 22 जून को जारी होगी। 24 और 25 जून को उनकी काउंसिलिंग होगी। फिर भी सीटें खाली रहीं तो स्पॉट राउंड होगा। जुलाई में सत्र प्रारंभ हो जाएगा।
एमबीए की 60 सीटों के लिए 103 आवेदन
पीयू में एमबीए में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। 60 सीटों के लिए 103 आवेदन आए हैं। इसी महीने साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा।
पीजी में नामांकन के लिए आवेदन जल्द
पटना विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स वेलफेयर डीन प्रो अनिल कुमार ने बताया कि पीजी के नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। स्नातक में साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट आ गया है। सिर्फ आर्ट्स का रिजल्ट बचा है। जैसे ही वह जारी होता है, नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पीजी की नामांकन प्रक्रिया ससमय कर ली जाएगी। सत्र किसी भी हालत में लेट नहीं होगा।
कुछ महत्वपूर्ण लिंक
Whtsapp Channel | JOIN |
Telegram Channel | JOIN |
You Tube Channel | SUBSCRIBE |
Official Notification | CLICK HERE |
Official website | CLICK HERE |
CLASS 11TH
- कक्षा 11वीं मई मासिक परीक्षा 2024 रूटिन | इंटर सत्र 2024-26
- OFSS 11th Admission 2024 | इंटर सत्र 2024-26 में नामांकन की प्रक्रिया बदला
- सिमुलतला आवासीय विद्यालय | कक्षा 11वीं नामांकन के लिए आवेदन शुरू
- कक्षा 11वीं विशेष वार्षिक परीक्षा 2024 – इंटर परीक्षा 2025 के लिए
- जीवन में सफल होकर करोड़ों कमाने का टिप्स जाने सुंदर पिचाई से
- 2025 की बोर्ड परीक्षा में आप भी बनना चाहते हैं टॉपर- ऐसे करें पढाई
- सोना चांदी का दाम छु रहा है आसमान | मंहगाई अपने चरम पर- देखें किमत
- अगर आप चाहते हैं की आपका दिमाग हो सबसे तेज- तो ये नियम अपनाएं
- इन बाइक पर मिल रहा है बम्पर छुट | माइलेज के साथ दमदार भी
- BSEB 11th History Annual Exam Question paper 2024