बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन मेरिट लिस्ट 2024 - इस दिन होगा जारी

बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन मेरिट लिस्ट 2024 – इस दिन होगा जारी

बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन मेरिट लिस्ट 2024 – इस दिन होगा जारी:-OFSS 11th Admission 2024- यदि आप भी बिहार बोर्ड से कक्षा 11वीं में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन किए हैं। तो इस पोस्ट में हम आपको जानकारी देंगे की- कक्षा 11th में नामांकन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति प्रथम मेरिट लिस्ट कब जारी करेगा ।उसके साथ साथ नामांकन के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे। और नामांकन की संपूर्ण प्रक्रिया-

सबसे पहले आपकी जानकारी के लिए बता दें OFSS 11th में नामांकन के लिए जितने भी आवेदन आए हैं। आवेदन के आधार पर और कॉलेज के सिट के आधार पर और विद्यार्थियों के प्राप्तांक और आरक्षण को ध्यान में रखते हुए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति प्रथम मेरिट लिस्ट फिर द्वितीय मेरिट लिस्ट फिर तृतीय मेरिट लिस्ट जारी करता है। और जितने भी छात्र छात्राओं का नाम इन मेरिट लिस्ट में नहीं आता उनको ऑन स्पॉट नामांकन का मौका दिया जाता है।

TYPEOFSS INTER ADMISSION
SESSION2024-26
ONLINE FEE₹350
Online Apply Started On11-04-2024
Last Date For Apply26-04-2024
Telegram ChannelJOIN
YouTube ChannelSUBSCRIBE

अगर आवेदक का नाम उसके द्वारा दिए गए प्राथमिकता वाले विद्यालय /महाविद्यालय में नामांकन के लिए चयन सूची में आ जाता है । तो वह संबंधित विद्यालय या महाविद्यालय में नामांकन ले सकता है। संबंधित विद्यालय महाविद्यालय में नामांकन के लिए उस निम्न बातों को ध्यान रखना है।-

  • आवेदक को सूचना पत्र(INTIMATION LETTER) में उल्लेख किए गए निर्धारित तिथि और समय पर जाकर संबंधित विद्यालय या महाविद्यालय में नामांकन कराना होगा।
  • आवेदक को संबंधित विद्यालय/ महाविद्यालय में जांच के लिए मूल अभिलेखों को लेकर जाना होगा। उन्हें संबंधित शिक्षण संस्थान में निर्धारित नामांकन शुल्क जमा करना होगा।
  • आवेदक को नामांकन के समय पासपोर्ट साइज के रंगीन फोटो और अन्य प्रमाण पत्र जमा करने होंगे।
  • आवेदक को यह सलाह दी जाती है कि वे नामांकन के संबंध में विद्यालय/ महाविद्यालय से भी जानकारी प्राप्त करें।
  • अगर आवेदक उच्च प्राथमिक विद्यालय /महाविद्यालय में नामांकन कराने के इच्छुक है द्वितीय एवं तृतीय चयन सूची के जारी होने का इंतजार कर सकते हैं।
  • परंतु उन्हें उच्च विद्यालय महाविद्यालय में नामांकन लेना ही होगा जिस विद्यालय /महाविद्यालय में नामांकन के लिए उनको चुना गया है।
  1. दसवीं अथवा समकक्ष परीक्षा का औबंधीक प्रमाण पत्र/ मूल प्रमाण पत्र
  2. दसवीं अथवा समकक्ष परीक्षा का अंकपत्र
  3. उच्च विद्यालय का परित्याग प्रमाण पत्र जहां से उसने 10वीं परीक्षा उत्तीर्ण की है
  4. उस संस्थान का चरित्र प्रमाण पत्र जहां से उसने 10वीं परीक्षा उत्तीर्ण की है
  5. माइग्रेशन प्रमाण पत्र अगर कोई है जहां से उसने 10वीं परीक्षा वितरण की है
  6. शिक्षण संस्थान का निर्धारित शुल्क
  7. पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटो
कक्षा-10वीं (मैट्रिक परीक्षा) का परीक्षाफल प्रकाशित करना –10 अप्रैल 2024 तक।
OFSS पोर्टल खोला जाना11 अप्रैल 2024 तक।
OFSS पोर्टल बन्द करना26 अप्रैल 2024 तक।
1st Round के लिए विद्यालय आवंटन08 मई 2024 तक।
1st Round में नामांकन प्रारंभ08 मई 2024 तक।
1st Round में नामांकन बन्द15 मई 2024 तक।
कक्षा-11वीं का वर्ग संचालन प्रारंभ16 मई 2024 तक।
2nd Round विद्यालय आवंटन एवं नामांकन प्रारंभ30 जून 2024 तक।
3rd Round विद्यालय आवंटन एवं नामांकन प्रारंभ15 जुलाई 2024 तक।
Spot Admission एवं नामांकन प्रक्रिया समाप्ति31 जुलाई 2024 तक।

बिहार बोर्ड से इंटर नामांकन के लिए प्रथम मेरिट लिस्ट -OFSS के द्वारा नामांकन के लिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया समाप्त होने के बाद जारी किया जाएगा। अभी बिहार बोर्ड की तरफ से कोई भी नामांकन लिस्ट को लेकर ऑफिशियल अपडेट जारी नहीं किया गया है। जैसे ही ऑफिशियल अपडेट जारी होगा उसकी जानकारी इसी वेबसाइट पर आपको दे दी जाएगी ।

OFSS 11 TH ADMISSIONIMPORTANT LINK
APPLY ONLINECLICK HERE
STUDENTS LOGIN CLICK HERE
TELEGRAM CHANNELJOIN
YOU TUBE CHANNELSUBSCRIBE

ADMISSION

BSEB UPDATE

2 thoughts on “बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन मेरिट लिस्ट 2024 – इस दिन होगा जारी”

  1. Hello sir, Sir mai jis school se 10th paas kiya hoon , waha par abhi tak +2 nahi hua hai to kaise apna class kare , Aur agar class nahi karenge to kya koi problem hoga ?

    Please reply me sir !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *