बोर्ड परीक्षा में 90% अंक लाने का ट्रिक सिखें:- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) ने 2024 के लिए दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा कर दी है. जारी शेड्यूल के अनुसार परीक्षाएं 15 फरवरी से 10 अप्रैल, 2024 तक होंगी. बोर्ड 1 जनवरी, 2024 से प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित करेगा.
बोर्ड परीक्षा 2024 की डेटशीट जारी कर दी है
इसी के साथ बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसइबी) ने भी बोर्ड परीक्षा 2024 की डेटशीट जारी कर दी है. इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 का आयोजन 1 से 12 फरवरी और दसवीं की परीक्षा का 15 से 23 फरवरी तक किया जायेगा. इस वर्ष दसवीं एवं बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होनेवाले छात्रों ने सभी विषयों के पाठ्यक्रम को पूरा करते हुए फाइनल परीक्षा की तैयारी पर जोर देना शुरू कर दिया है. ऐसे में अपनी तैयारी की रणनीति में इन बातों पर ध्यान देकर आप सफलता को आसान बना सकते हैं…
सीखें उत्तर लिखने की कला
याद किये गये प्रश्नों को लिख कर रिवाइज करना तैयारी को मजबूत बनाने का सबसे प्रभावी तरीका है. प्रश्नों के उत्तर लिख-लिख कर तैयारी करने से आप में प्रश्नों को समझने व सटीक उत्तर देने की स्पीड विकसित होगी. बोर्ड परीक्षा देनेवाले लाखों छात्रों के बीच अधिकतम अंक वे ही छात्र पाते हैं, जो प्रश्न के अनुसार लेखन की सही शैली को अपनाना सीख जाते हैं. इसके लिए सबसे पहले किसी प्रश्न को ध्यान से पढ़ें और उसका सटीक उत्तर लिखने का अभ्यास करें.
कई छात्रों में यह धारणा होती है कि लंबे- लंबे उत्तर लिखने और ज्यादा कॉपी भरने से उन्हें ज्यादा अंक मिलेंगे. जबकि यह धारणा गलत है. एक प्रभावी उत्तर वही होता है, जिसमें कम से कम शब्दों का उपयोग कर प्रश्न का सटीक उत्तर दिया गया हो. लिखे गये उत्तर को एक बार पढ़ कर देखें कि उसमें कोई महत्वपूर्ण बिंदु छूट तो नहीं गया है. ओवर राइटिंग से बचें.
लंबे उत्तरों को करें समराइज
अक्सर देखा जाता है लंबे उत्तरों को याद करने में छात्र कठिनाई महसूस करते हैं. ऐसे उत्तरों को याद करने का सबसे आसान उपाय है कि आप उन्हें समराइज कर लें. यानी उत्तर में लिखी गयी बातों के प्वॉइंटर तैयार करें और गिन लें कि किसी लंबे उत्तर के आपने कितने प्वॉइंटर तैयार किये हैं. लिखते समय इन प्वॉइंटरों को भाषा का रूप दे दें.
पैटर्न के अनुसार तैयारी करें
बीते कुछ वर्षों मैं बोर्ड परीक्षा के पैटर्न में कई परिवर्तन किये गये. ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि आप इस वर्ष की बोर्ड परीक्षा के पैटर्न को अच्छे से समझ लें. किस विषय में कितने लांग, कितने शॉर्ट व कितने बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे, आपको इस बात की स्पष्ट जानकारी होनी चाहिए, किस पेपर में कितने खंड होंगे, यह भी आपको पता होना चाहिए,
हल करें टेस्टबुक व सैंपल पेपर
टेस्टबुक व सैंपल पेपर किसी भी परीक्षा के पैटर्न को समझने का सबसे उपयुक्त माध्यम हैं. ऐसे में ये न सोचें कि परीक्षा के लिए बचे आखिरी के दिनों में आप सैंपल पेपर हल करेंगे, तैयारी के साथ- साथ इन पेपरों को सॉल्व करने से आपको परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों की प्रवृत्ति को समझने में आसानी होगी. साथ ही प्रश्नों को हल करने की गति भी विकसित होगी. सैंपल पेपर हल करने से आप सेल्फ असेसमेंट कर सकेंगे, आपमें परीक्षा के दौरान टाइम मैनेजमेंट की खूबी विकसित होगी. परीक्षा को लेकर छात्रों के मन में जो डर व बेचैनी रहती है, आप उससे भी खुद को दूर रख सकेंगे.
खुद पर न बनने दें किसी तरह का दबाव
- ■ अपने ऊपर बोर्ड परीक्षा की तैयारी को लेकर किसी तरह का दबाव न बनने दें. आपके पास तैयारी के लिए अभी दो माह का समय है. ऐसे में पढ़ाई के प्रति गंभीरता व लगन से आप पूरे सिलेबस को आसानी से कवर कर सकते हैं.
- ■ लगातार पढ़ने की बजाय छोटे- छोटे ब्रेक लेकर पढ़ाई करें. इससे आपका मूड अच्छा रहेगा और उत्तरों को जल्दी तैयार कर सकेंगे.
- ■ अपनी दिनचर्या में व्यायाम, योग व खेल को भी जगह दें. ऐसा करने से आप शारीरिक व मानसिक दोनों तरह से स्वस्थ महसूस करेंगे.
- ■ पढ़ाई या तैयारी को लेकर आपको किसी तरह की समस्या होती है, तो अपने बड़ों व शिक्षकों की सहायता लेने में जरा-सी भी झिझक न महसूस करें.
टाइम टेबल से करें शुरुआत
बोर्ड परीक्षाओं में अब लगभग दो माह का समय रह गया है. ऐसे में सबसे पहले यह देखें कि आपका सिलेबस पूरा है या नहीं, यदि कोई टॉपिक पूरा नहीं हुआ है, तो उसे जल्द-से-जल्द पूरा करें. अपने लिए एक टाइम टेबल तैयार करें, इस टाइम टेबल में सभी विषयों एवं टॉपिक को शामिल करें. कठिन विषयों व टॉपिक्स को ज्यादा समय दें और इन्हें पहले तैयार करें.
टाइम टेबल में किसी विषय का समय विभाजन उसकी विशालता पर भी आधारित हो सकता है, यानी किसी विषय में ज्यादा चैप्टर हैं, तो आपको उसे ज्यादा वक्त देना होगा. नये टॉपिक्स पढ़ने के साथ पढ़े गये टॉपिक्स के रिवीजन को भी टाइम टेबल में समय दें. बेहतर होगा कि आप एक कठिन विषय की पढ़ाई के बाद आसान विषय को पढ़ें. ऐसा करने से पढ़ाई में समान प्रवाह बना रहेगा और आप बिना ऊबे ज्यादा देर तक पढ़ पायेंगे, ध्यान रहे कि आपके टाइम टेबल में सिलेबस का हर हिस्सा शामिल होना चाहिए.
बोर्ड परीक्षा में सफलता की करें तैयारी
सीबीएसइ एवं बिहार बोर्ड परीक्षाओं के लिए तकरीबन दो माह का समय शेष है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 15 फरवरी से बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो जायेंगी. आपने परीक्षा की तैयारी की गति भी बढ़ा दी होगी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि पूरी तैयारी, प्रत्येक बिंदु को याद रखने और अवधारणाओं की स्पष्ट समझ के बावजूद, यदि बोर्ड परीक्षा में आपके उत्तर अच्छी तरह से नहीं लिखे गये, तो आपके अंक कम हो सकते हैं? जानें, बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने के कुछ टिप्स…
MATRIC ROUTINE | CLICK HERE |
EXAM CALENDAR 2024 | CLICK HERE |
OFFICIAL UPDATE | CLICK HERE |
TELEGRAM CHANNEL | JOIN |
YOUTUBE CHANNEL | SUBSCRIBE |
बिहार बोर्ड कक्षा 1 से 12वीं तक का परीक्षा कैलेंडर जारी
Bihar Board Inter Exam Routine 2024
Bihar Board Matric Inter Exam 2025 Update
बिहार टॉपर्स ने बताया टॉपर बनने का मूल मंत्र- जल्दी देखें
बिहार टॉपर को मिलने वाला प्राइज- बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2024
मैट्रिक इंटर परीक्षा 2024- प्रश्नपत्र और परीक्षा सेंटर तैयार
स्कूल में रोज आठ घंटी होगी पढाई | शाम 5 बजे होगा छुट्टी | नया टाइम टेबल जारी
बिहार टॉपर को मिलने वाला प्राइज- बिहार बोर्ड ने जारी किया टॉपर लिस्ट
बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2024 – सेंटर पर ऐसे बैठाया जाएगा
BSEB मैट्रिक परीक्षा 2024 – द्वितीय डमि एडमिट कार्ड जारी
इंटर बोर्ड परीक्षा 2024- द्वितीय डमि एडमिट कार्ड जारी
Bseb Matric Dummy Admit Card 2024 download link
Bseb Inter Dummy Admit Card 2024 download link
Bihar Board Class 10th Registration Card 2024 जारी
Bihar Board Class 12th Registration Card 2024 जारी- डाउनलोड लिंक
BSEB 1Oth 2nd Dummy Registration Card 2024
Bihar Board Inter Second Dummy Registration Card 2024
Bihar Post Matric Scholarship 2023-24
22 लाख विधार्थीयों को नहीं मिलेगा साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति का पैसा – लिस्ट जारी
साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति प्रोत्साहन राशि का पैसा सबके खाते में आया- यहाँ से करें चेक
Bihar Board Matric Pass Protsahan Rashi सबका पैसा आया यंहा से करें चेक
Aadhar Bank Account Seeded Process(आधार कार्ड बैंक खाते से सीडेड करें )
- बिहार बोर्ड इंटर सत्र 2023-25 में नामांकन फिर से शुरू – यहां से करें आवेदन
- Free (JEE/NEET) Coaching For Bseb Students- रिजल्ट जारी
- Free (JEE/NEET) Coaching के लिए 75 अंक वाले का रिजल्ट जारी
- OFSS 11th Spot Admission 2023-25
- Bihar Board Ofss Inter Admission Merit List 2023
- OFSS 11th Admission 3rd Merit List 2023 जारी
- OFSS 11th Admission 2nd Merit List 2023 जारी
- OFSS Bihar Board Inter 2nd Merit List 2023
- सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई में कक्षा-छः (सत्र 2024-25) में नामांकन हेतु प्रवेश परीक्षा
- NVS Class 6 Admission Online Form 2024