69वीं बीपीएससी का रिजल्ट जारी- यहाँ से देखें टॉपर लिस्ट और टॉपर की स्ट्रेटजी:-एकीकृत 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का फाइनल रिजल्ट बीपीएससी ने मंगलवार को जारी कर दिया. इसमें 470 सफल हुए हैं जिसमें एकीकृत 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में 361, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी में 10, वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी एवं समकक्ष में 98 और पुलिस उपाधीक्षक परिचालन एवं उपाधीक्षक तकनीकी के पद पर एक अभ्यर्थी का चयन हुआ है.
बीपीएससी : सीतामढ़ी के उज्ज्वल बने टॉपर, 470 अभ्यर्थी सफल
सीतामढ़ी के उज्ज्वल कुमार उपकार टॉपर बने हैं. उज्ज्वल कुमार जुलाई 2024 से हाजीपुर में बीडब्ल्यूओ के पद पर तैनात हैं. क्रांति कुमारी महिला टॉपर बनी हैं जिन्हें ओवरऑल छठा स्थान मिला है. विदित हो कि बीते 31 अगस्त को चार श्रेणियों की सेवाओं के लिए ली गयी एकीकृत 69वीं बीपीएससी मुख्य परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित हुआ था जिसमें 1295 सफल हुए थे. इसमें 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में सफल घोषित किये गये थे जिन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था. इनमें से 972 साक्षात्कार में उपस्थित हुए थे. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के लिए 27 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया जिसमें से 26 साक्षात्कार में शामिल हुए.
सरकारी स्कूल से पढ़े उज्ज्वल, हिंदी माध्यम से दी परीक्षा
टॉपर उज्ज्वल कुमार उपकार सीतामढ़ी के रायपुर गांव के रहने वाले हैं. उनकी पूरी। शिक्षा सरकारी स्कूल व कॉलेज में हुई और माध्यम भी हिंदी रहा. गांव के ही स्कूल से 10वीं पास करने के बाद उन्होंने बरियारपुर के किसान कॉलेज से 12वीं पास की. पिता सुबोध कुमार गांव में ही खुद की कोचिंग चलाते हैं और मां आंगनबाड़ी सेविका हैं. एनआइटी, उत्तराखंड से मैकेनिकल इंजीनियर उज्जवल के जीवन में टर्निंग प्वाइंट कोरोना के समय आया. कोविड के दौरान जब वह घर आये तो प्राइवेट जॉब छोड़ प्रशासनिक सेवा की तैयारी में जुट गये. नौकरी छोड़ने के बाद लोग माता-पिता को ताना दिया करते थे कि यह लड़का इंजीनियर की नौकरी छोड़ कर कुछ नहीं कर पायेगा. 67वीं बीपीएससी में उन्हें 496 वां रैंक मिला.
69वीं परीक्षा का रिजल्ट. औरंगाबाद की क्रांति बनी महिला टॉपर
वैशाली जिले में गोरौल प्रखंड में कल्याण पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित उज्जवल दो भाई व एक बहन में सबसे बड़े हैं. छोटी बहन बीपीएससी से शिक्षिका है. जॉब के साथ-साथ अगली तैयारी पर वे कहते हैं कि रोज मेरी ड्यूटी सुबह 10 से शाम 5 बजे तक रहती थी. कई बार सात भी बज जाते थे. लेकिन, रूम पर जब पहुंचता तो, देर रात 2 बजे तक पढ़ाई करता. उज्ज्वल ने बताया कि बीपीएससी के 10 साल के इतिहास में पहली बार कोई हिंदी मीडियम से पढ़कर टॉपर बना है. उज्जवल ने बताया की जब मैं पटना में पढ़ता था तो आइपीएस शिवदीप लांडे सिटी एसपी थे. उस समय उन्हें उसे भी वर्दी पहनने का शौक चढ़ा था. तभी से वह अपने लक्ष्य के लिए जी तोड़ मेहनत करने लगा.
69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का कट ऑफ
श्रेणी | लिखित | फाइनल |
अनारक्षित | 466 | 552 |
अनारक्षित महिला | 463 | 548 |
इडब्ल्यूएस | 454 | 552 |
इडब्ल्यूएस महिला | 442 | 540 |
एससी | 423 | 522 |
एससी महिला | 402 | 504 |
एसटी | 423 | 539 |
एसटी महिला | 385 | 490 |
इबीसी | 447 | 545 |
इबीसी महिला | 434 | 535 |
बीसी | 457 | 552 |
बीसी महिला | 455 | 538 |
बीसीएल | 438 | 538 |
ये रहे टॉप 10
रैंक टॉपर | सेवा |
1 उज्ज्वल कुमार | बिपुसे |
2 सर्वेश कुमार | बिपुसे |
3 शिवम तिवारी | बिपुसे |
4 पवन कुमार | बिपुसे |
5 विनीत आनंद | एआरसीएस |
6 तक्रांति कुमारी | आरइवी |
7 संदीप कुमार सिंह | बिपुसे |
8 राजन भारती | बिपुसे |
9चंदन कुमार | आरइवी |
10 नीरज कुमार | इओ |
सपने भी सच हो जाते हैं, इन्होंने कर दिखाया
2 रैंक सर्वेश कुमार गया : पिता ने बहुत संघर्ष कर पढ़ाया
सेकेंड टॉपर सर्वेश कुमार रिजल्ट से बहुत खुश हैं. सर्वेश अपने पिता की मेहनत को याद करते हुए कहते हैं- पिता जी निजी स्कूल इल में में शिक्षक है. उन्होंने बहुत संघर्ष से हमें पढ़ाया है. उन्हीं के सपोर्ट से चौथी चार में मुझे यह सफलता मिली है. इसमें माल, पिता, पत्नी सहित सभी ने मदद की, मैं गया का रहने वाला हूं. वहीं से बिहार बोर्ड से पढ़ा. एनआइटी अगरतल्ला से बीटेक किया, चाणक्य आइएएस एकेडमी से तैयारी में काफी मदद मिली,
पढ़ाई में निरंतरता बनाएं
पढ़ाई में निरंतरता बनाये रखने से सफलता जरूर मिलेगी, पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों को अपना ग्रंथ बना ले. निगेटिविटी और डिस्ट्रैक्शन से दूर रहें, मुझे डीएसपी पद मिला है. में साथ पुलिस फ्रेिंडली रिलेशन और लॉ एंड आर्डर को ठीक रहने में पूरा योगदान देना चाहता हूँ.
3 रैंक शिवम तिवारी देवरिया : तीसरी बार में हुए सफल
थर्ड टॉपर शिवम तिवारी उत्तर प्रदेश के देवरिया के रहने वाले हैं. यह फिलहाल प्रयागराज के कौशांबी में समाज कल्याण विभाग में कोर्स को आर्डिनेटर के पद पर संविदा पर तैनात है, इससे पहले उन्होंने दो बार बीपीएससी दिया। या. यह उनका तीसरा अटेमट था, उनके पिता बुजेश तिवारी रिटायर्ड कर्मचारी है. उनकी माता अनिता कुमारी ग्रहणी है. उन्होंने सेल्फ स्टडी कर ही इस कामयाबी को हासिल किया है. शिवम दी भाई हैं.
पढ़ाई के लिए एकाग्रता जरूरी
पढ़ाई के लिए एकाग्रता जरूरी है. पिछले वर्षों के शन पत्रों का अध्ययन अच्छी तरह करें, सफलता के लिए कड़ी मेहनत जरूनी है. सुबह की पढ़ाई करकी महत्वपूर्ण होती है. इसलिए, सुबह 5 बजे उठकर पढ़ाई करता था. डेली सटीन को भी फॉलो करता था.
4 रैंक पवन कुमार बक्सर : लक्ष्य के लिए रहे प्रयासरत
बक्सर के पवन कुमार को चौया रैंक हासिल हुआ है. उन्होंने तीसरे अटेष्ट में यह सफलता हासिल की है. बीपीएससी द्वारा जारी रिजल्ट में मुझे डीएसपी का पद दिया गया है. मुझे इस बात वीि खुशी है कि मेरी मेहनत रंग लायी है. इस सफलता का श्रेय में अपने परिवार के सदस्यों और अपने ग्रुप में शामिल दोस्तों को देना चाहता हूं. तमन्ना है कि यूपीएससी कैक करू, मैं फिलहाल दिल्ली में ही रहकर ही यूपीएससी की तैयारी कर रहा हूं.
हर रोज छह से सात घंटे पढ़ें
परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को मैं यही कहना चाहता हूं कि अपने लक्ष्य को पाने के लिए हमेशा प्रथासरव रहे, मैंने परीक्षा की तैयारी के लिए प्रतिदिन छह से आठ घंटे पढ़ाई की थी. मेस परीक्षा के समय तो करीब करीब 10 से 11 घंटे प्रतिदिन पढ़ता था|
5 रैंक विनीत आनंद सारण : पिता नहीं रहे, बहनों ने पढ़ाया
सारण के मशरख प्रखंड के रामपुर पकड़ी निवासी विनीत आनंद को पांचवां स्थान मिला है. इनका जीवन संघों से भरा रहा. छोटी उम्र में ही पिता का साथ छूट गया. पिता अवधेश तिवारी आर्मी में थे, उनका देहात 2004 में ही हो गया था. 10-12 साल तक जिंदगी काफी संघर्ष गुजरी, प्रारंभिक पढ़ाई मांग में हुई. इसके बाद ग्रेजुएशन दिल्ली यूनिवर्सिटी से हिस्ट्री ऑनर्स में 2017 में पूरी हुई, फिर रेलवे में टेक्निशयन का जॉब लगा,
अभ्यर्थियों के लिए टिप्स
तैयारी के लिए औसतन छह से सात घंटा जरूर निकाले, लक्ष्य ता है, तो उसी के अनुसार पढ़ाई करें, मैने रेलवे की जॉब छोड़ कर यूपीएससी की तैयारी की. इंटरव्यू तक पहुंचा, बड़ी बहन ट्यूशन पढ़ा कर भाई के सपनों को सकार करती रहीं. उसी ने मुझे पढ़ाया
6 रैंक कांति कुमारी औरंगाबाद : क्रांति ने पहले प्रयास में ही क्रैक की बीपीएससी की परीक्षा
औरंगाबाद जिले की रहने वाली क्रांति कुमारी ने 69वी बीपीएससी में व्या स्थान हासिल किया है. इन्होंने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की है. क्रांति ने अपना पूरा बचपन झारखंड के धनचाद जिले में बिताया है, वहीं से कांति कुमारी पढ़ाई भी की है. यह एसएसएलएनटी महिला कॉलेज धनबाद से रसायन विज्ञान में स्नातक है. उन्होंने घर में रहकर ही बीपीएससी की तैयारी की.
7 रैंक संदीप गोपालगंज : दो साल दिल्ली में की तैयारी
बीपीएससी में टीप 7 रहना मेरी तीन वर्षों की मेहनत का नतीजा है. तीसरे अटेष्ट मैं मुझे यह सफलता हासिल हुई है. मुझे डीएसपी पद पर योगदान देने का अवसर मिला है, मैं अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देना चाहता हूं, मैंने पिछले दो सालों से दिल्ली में रहकर परीक्ष की तैयारी की श्री. कोशिश रहेगी जो भी जिम्मेदारी मुझे सौंपी गयी है, उस घर में खरा उतरू समाज के विकास में योगदान दे सकूं
8 रैंक राजन सीवान : दूसरे प्रयास में मिली सफलता
सीवान जिले के मदेशिलापुर पश्चिम टोला गांव के राजन भारती ने श्वां स्थान हासिल किया है. यह सफलता दूसरे प्रयास में मिली है, राजन ने गांव में रहकर ही 12वीं तक की पढ़ाई की. इसके बाद पटना आ गये, यहां बोरिंग रोड विश्वविद्यालय में पढ़ते थे. राजन ने कहा कि काफी संघर्ष से पढ़ाई की है. मां में रहकर तैयारी कर रहे थे. वे घटना रीता देवी आंगनबाड़ी सेविका है, जबकि पिता सरपंच है.
9 रैंक चंटन गया : पिछली बार दो नंबर से चूके थे
बया के कोइरीवाड़ी के रहने वाले वदन कुमार को प्रथा रैक मिला है, वे 12 साल से नौकरी कर रहे हैं, शरीर के दाहिने हाथ-पांव से विकलांग होने के बाद भी उन्होंने यह सफलता हासिल की. 2012 में वे गया के पोरस्टल डिपार्टमेंट में पहली बार चयनित हुए में. इन्होंने बौधीएससी की तैयारी करनी नहीं छोडी, यह सफलता उन्हें तीसरी बार में मिली है. इससे पहले साल 2022 में इंटरव्यू में दो नंबर से पीछे रह गये,
10 रैंक नीरज जमुई : नीरज ने की सेल्फ स्टडी
वां स्थान हासिल करने वाले नीरज कुमार जमुई जिले के सिगारपुर खैरा प्रखंड का रखने वाले हैं. यह उनका चौथा प्रयास था. इससे पहले पीटी उत्तीर्ण रैंक हुआ, लेकिन मेन्स किलयर नहीं कर सके. हार नहीं मानी और तैयारी और दोगुनी मेहनत के साथ जारी रखी. बिहार बोर्ड से पढ़ाई की. एानास कॉलेज बाढ़ से अर्थशास्त्र में स्नातवा किया. इसके बाद से ही लक्ष्य निर्धारित कर तैयारी प्रारंभ कर दी.
15 रैंक विक्रमजीत सारणः छठे प्रयास में हुए सफल
6वें प्रयास में बीपीएससी में सफलता हासिल की है. उन्होंने इस 15वां स्थान हासिल किया है. विक्रमजीत अभी बीडब्ल्यूओं के पद पर मकदूमपुर में सेवा दे रहे हैं. उन्होंने साल 2024 में ही ज्वाइन की थी, वे सोनपुर के रहने वाले है. उन्होंने वहीं से 12वीं तक की पढ़ाई की है, इसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की.
56 रैंक पुंकेश राज गयाः पुंकेश को मिला 56वां रैंक
गया के आजमगढ़ गांव के रहने वाले उपेंद्र प्रसाद के पुत्र पुंकेश राज ने भी इस परीक्षा में सफलता हासिल की है. पुकेश 56या बैंक लाकर रेवेन्यू ऑफिसर बने है. प्रारंभिक शिक्षा गांव में ही सरकारी स्कूल से हुई, गया के दांडीबाग स्थित बाल विद्या मंदिर से आगे की पढ़ाई जारी रखी. उनकी मां प्रभा कुमारी उन्ा माध्यमिक विद्यालय परसावां खुर्द में नियोजित शिक्षक के रूप में कार्यरत है.
हाजीपुर: 295वां रैंक लाने वाले राजीव के पिता ने मजदूरी कर पढ़ाया
वैशाली के चेहराकला स्थित खौरम्पुर निवासी राजीव कुमार को 295वां रैक मिला है. मंगलवार की देर शाम रिजल्ट आते ही परिवार में खुशी की लहर र दौड़ गयी, राजीव ने गांव में ही रहकर बीपीएससी की तैयारी की पिता बैजनाथ सहनी मजदूरी करते हैं, वे कहते हैं कि चार भाइयों में सबसे बड़े होने के कारण घर की जिम्मेदारी भी थी, फिर भी पिता ने मजदूरी कर मुझे पढ़ाया, सभी भाइयों का सहयोग रहा. मैं बुआ के पारा दिल्ली में रहता था. वहीं से स्कूली शिक्षा और इंटर भी की, 2019 में मा की तबीयत खराब ही गयी इसके बाद में वैशाली आ गया और परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी.
कोरोना काल में गाव में रहकर पढ़ाई की, जिसमें पूरे परिवार ने सहयोग किया, माता-पिता का सपना था कि मैं अधिकारी बनूं, उनके सपनों को पूरा करना मेरा जुनून बन गया. राजीव कहते हैं जिंदगी में कई परेशानियां आयी, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. वे अपने लक्ष्य के लिए पढ़ते रहे.
100 आकांक्षा 120 निधि दो बहनें आकांक्षा व निधि ने एक साथ पायी सफलता
126यां रैंक) दोनों बहनों ने दूसरे प्रवास में सफलता पायी है. देनों का चयन राजस्व पदाधिकारी के रूप में हुआ बेगी है. उनके मामा जदयू नेता व सामाजिक कार्यकर्ता डॉ जितेंद्र कुमार ने कहा कि दोनों पढ़ने में तेज हैं और दीनों ने नेट भी क्वालीफाई किया है. इनकी माता पुलिस पदाधिकारी रहते हुए बच्चों पर विशेष ध्यान देकर उनकी पढ़ाई करावी है.
552 रहा अनारक्षित श्रेणी का कटऑफ
सीडीपीओ का कट ऑफ मार्क्स
श्रेणी | लिखित परीक्षा का कट ऑफ | फाइनल कट ऑफ |
अनारक्षित | 477 | 574 |
अनारक्षित महिला | 454 | 565 |
इडब्ल्यूएस | 466 | 543 |
बीसी | 471 | 566 |
पुलिस उपाधीक्षक ( परिचालन/तकनीकी) कट ऑफ मावर्स
श्रेणी | लिखित परीक्षा का कट ऑफ | फाइनल कट ऑफ |
अनारक्षित | 549 | 589 |
कुछ महत्वपूर्ण लिंक
RESULT
- जीवन में सफलता का रहस्य समझे | जीससे आप बन सकते हैं करोड़पति
- जीवन में होना है सफल तो सुंदर पिचई के ये बातें गांठ बांध लें
- अर्द्धवार्षिक परीक्षा का रिजल्ट जारी – यहाँ से देखें अपना रिजल्ट
- कक्षा 1 से 8वीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षा का रिजल्ट जारी – यहाँ से देखें
- सफलता आपकी कदम चुमेगी | बस जीवन के इन रहस्य को समझ लें
- कड़ी मेहनत से ही मिलती है सफलता | विराट कोहली के सफलता के मंत्र जान कर चौंक जाएंगे आप
- गरीब से अमीर कैसे बने | अगर आप भी बनना चाहतें हैं अमीर तो जान लिजीए ये रहस्य
- कक्षा 11वीं में नामांकन के लिए बिहार बोर्ड ने जारी किया मैट्रिक का मार्कशीट- यहाँ से करें डाउनलोड
BSEB UPDATE
- इंटर बोर्ड परीक्षा 2025 का आयोजन 03 फरवरी से होगा – रूटिन देखें
- मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2025 का आयोजन 17 फरवरी से होगा – रूटिन देखें
- बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2025 का मॉडल पेपर जारी
- बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा के टॉपर को मिल रहा है 1 लाख रूपया और लैपटॉप
- बिहार बोर्ड का अब सभी कार्य होगा ऑनलाइन | प्रमाण पत्र में सुधार होगा अब घर बैठे
- मैट्रिक सेंटअप परीक्षा 2024- का प्रश्नपत्र आया – सभी विषयों का यहाँ से करें डाउनलोड
- मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2025 के रजिस्ट्रेशन और परीक्षा फॉर्म फिर से भराना शुरू- अंतिम मौका
- इंटर बोर्ड परीक्षा 2025 के रजिस्ट्रेशन और परीक्षा फॉर्म फिर से भराना शुरू
- कक्षा 11वीं का रजिस्ट्रेशन अब 22 तक होगा | इंटर सत्र 2024-26 का अंतिम मौका
- बिहार बोर्ड इंटर सेंट अप परीक्षा 2025 हुआ रद्द | नया रूटिन और प्रश्नपत्र से होगा परीक्षा
SCHOLARSHIP
- मैट्रिक इंटर पास प्रोत्साहन राशि 2024 – अगर पैसा नहीं आया तो जल्दी करें ये काम
- बिहार बोर्ड इंटर पास प्रोत्साहन राशि 2024 का बकाया पैसा आया
- स्नातक उतीर्ण छात्राओं को ₹50 हजार मिलना शुरू | आवेदन के लिए भी खुलेगा पोर्टल
- बिहार बोर्ड से मैट्रिक इंटर पास छात्र छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति का भरमार | जल्दी करें आवेदन
- Bihar board inter pass NSP Scholarship 2024-25 – Apply Now
- इंटर पास सभी छात्र छात्राओं को मिल रहा है ₹20 हजार की छात्रवृत्ति | BSEB NSP Scholarship 2024
- मैट्रिक इंटर पास प्रोत्साहन राशि 2024 | ₹10 हजार और ₹25 हजार मिलना शुरू
- Bihar board inter Pass Protsahan Rashi 2024- Apply Online
- Bihar board matric pass protsahan rashi 2024
- Bihar Board Inter Pass Protsahan Rashi सबका पैसा आया यंहा से करें चेक
ADMISSION
- नवोदय विधालय में कक्षा 9वीं 11वीं में नामांकन के लिए करें आवेदन
- बिहार बोर्ड इंटर स्पॉट नामांकन 2024 शुरू | इंटर सत्र 2024-26 में मिला नामांकन का अंतिम मौका
- बिहार बोर्ड कक्षा 11वीं में स्पॉट एडमिशन शुरू | डायरेक्ट स्कूल में हो रहा है एडमिशन | लिस्ट देखें
- बिहार बोर्ड कक्षा 11वीं में स्पॉट एडमिशन शुरू | डायरेक्ट एडमिशन लिस्ट जारी – देखें सिट
- BSEB OFSS 11th Spot Admission 2024 | बिहार बोर्ड कक्षा 11वीं स्पॉट एडमिशन 2024 शुरू
- Bihar Board Ofss Class 11th Admission Merit List 2024
- सिमुलतला आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 में नामांकन के लिए ऑनलाइन शुरू
- बिहार बोर्ड इंटर नामांकन के लिए तृतीय मेरिट लिस्ट 2024 जारी – यहाँ से देखें अपना नाम
- OFSS 11th Admission 3rd Merit list 2024 | Inter admission 2024-26
- इंटर नामांकन में स्कूल कॉलेज बदलने का मिला अंतिम मौका | इंटर सत्र 2024-26
ADMIT CARD
- मैट्रिक सेंट अप परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड जारी
- इंटर सेंट अप परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड जारी
- Bihar Board Class 12th Registration Card 2025 जारी- डाउनलोड लिंक
- Bihar Board Class 10th original Registration Card 2025
- Bihar Board Matric Dummy Registration Card 2025
- Bihar Board Inter Dummy Registration Card 2025
- बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा 2025 का ओरिजिनल रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी- यहाँ से देखें
- बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा 2025 का ओरिजिनल रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी
- मैट्रिक इंटर परीक्षा 2025 | डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में 09 सितम्बर तक मिला सुधार का मौका
- Bihar Board inter Second Dummy Registration Card 2025