9वीं और 11वीं की विशेष परीक्षा शुरू | मैट्रिक इंटर परीक्षा 2025 अपडेट

9वीं और 11वीं की विशेष परीक्षा शुरू | मैट्रिक इंटर परीक्षा 2025 अपडेट

9वीं और 11वीं की विशेष परीक्षा शुरू | मैट्रिक इंटर परीक्षा 2025 अपडेट:-नौवीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए विशेष वार्षिक परीक्षा का आयोजन 16 मई से किया जाएगा। इसका शेड्यूल बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से । जारी कर दिया गया है। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी।

पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 से पूर्वाह्न 11.00 बजे तक तथा दूसरी पाली की दोपहर दो बजे से शाम 4.45 बजे तक चलेगी। परीक्षा 22 मई तक चलेगी। दोनों पालियों में 15 मिनट आरंभिक समय परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र पढ़ने व समझने के लिए दिया गया है। स्पॉस्टिक, दृष्टिबाधित एवं वैसे दिव्यांग परीक्षार्थी जो स्वयं लिखने में असमर्थ हैं, उनको लेखक रखने की अनुमति दी जाएगी। ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए निर्धारित समय में 20 मिनट प्रति घंटा अतिरिक्त समय क्षतिपूर्ति के रूप में दिया जाएगा। इस परीक्षा में अनुत्तीर्ण या अनुपस्थित विद्यार्थियों को कक्षा दसवीं में नामांकन कराने की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा रिजल्ट हर हाल में प्राचार्यों को 3 जून तक बोर्ड को निर्धारित फॉर्मेट में भेज देना है।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षाएं अब डिग्री कॉलेजों व निजी स्कूलों में नहीं होगी। साथ ही परीक्षा अवधि में कक्षाएं भी स्थगित नहीं होंगी। इसके लिए सरकारी स्कूलों को सुदृढ़ कर उनकी सिटिंग क्षमता, संसाधन व सुविधाएं बढ़ाई जाएगी। मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षाओं के आयोजन के लिए जिला व अनुमंडल मुख्यालय सहित आस-पास के मध्य माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में आधारभूत संरचना विकसित किया जाएगा।

विभागीय स्तर पर इसकी कवायद शुरू कर दी गई है। सभी जिलों को परीक्षा केंद्र के लिए उपयुक्त स्कूलों का चयन कर वहां उपलब्ध आधारभूत संरचना व संसाधनों से संबंधित रिपोर्ट विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। जिससे कि चयनित स्कूलों में परीक्षा के आयोजन से संबंधित जरूरतें पूरी की जा सके। गौरतलब हो कि जिले में प्रतिवर्ष मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षार्थियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इसके लिए हर वर्ष परीक्षा केंद्रों के चयन के समय माथापच्ची करनी पड़ती है। विभाग अब इस समस्या का स्थाई निदान चाहता है। जिससे कि परीक्षाओं के सफल संचालन में आसानी होगी।

विभागीय निर्देश के आलोक में जिले के तीनों अनुमंडल मुख्यालय के 28 स्कूलों को चिन्हित किया गया। इन स्कूलों को विभिन्न परीक्षाओं के लिए तैयार किया जाएगा। इसको लेकर संबंधित स्कूलों से वहां उपलब्ध वर्ग कक्ष, शौचालय व अन्य संस्थानों के साथ विद्यालय में नामांकित छात्रों की रिपोर्ट मांगी गई है।

जिले में आयोजित होने वाली विभिन्न परीक्षाओं के लिए एक परीक्षा भवन की दरकार लंबे समय से महसूस की जा रही है। समय के साथ परीक्षा व परीक्षार्थियों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा के साथ साथ अब जिले में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं भी आयोजित की जा रही हैं। इसे देखते हुए शिक्षा विभाग को जिलास्तरीय परीक्षा भवन का प्रस्ताव भेजा गया है। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुमार बाग में जिलास्तरीय परीक्षा भवन निर्माण का प्रस्ताव विभाग को भेजा गया। जिलास्तरीय यह परीक्षा भवन 50 हजार सिटिंग क्षमता वाला एक बहुमंजिला भवन होगा। जिसमें छोटी से लेकर बड़ी परीक्षाएं सुगमतापूर्वक संचालित की जा सकेगी।

जिले में मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षार्थियों की संख्या एक लाख के करीब पहुंच चुकी है। 2024 की मैट्रिक परीक्षा में जहां 57 हजार परीक्षार्थी थे वहीं इंटरमीडिएट परीक्षार्थियों की संख्या भी 41 हजार से ऊपर थी। यह संख्या प्रति वर्ष बढ़ रही है। जिसके लिए अधिक से अधिक परीक्षा केंद्रों की आवश्यकता पड़ती है।जिन स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया जाता है वहां करीब एक माह पठन-पाठन ठप करना पड़ता है। लेकिन अब विभाग इन समस्याओं पर गंभीर हो चुका है और समाधान की दिशा में पहल शुरू कर दिया गया है।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से होने वाली मैट्रिक व इंटर की वार्षिक परीक्षा के दौरान 9वीं और 11वीं की पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी। इसको लेकर विभाग की ओर से तैयारी चल रही है। वार्षिक परीक्षा 2024 के रिकॉर्ड के आधार पर सभी जिलों को रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया है। सोमवार को शाम की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अपर मुख्य सचिव इसकी समीक्षा करेंगे। उप निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने सभी डीईओ को कहा है कि परीक्षा केंद्र बनने वाले विद्यालयों की आधारभूत संरचना से संबंधित रिपोर्ट तैयार रखें। मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के लिए अगले साल से डिग्री कॉलेजों को केंद्र नहीं बनाया जाएगा।

अब केवल माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूल को ही केंद्र बनाया जाएगा। इस साल बोर्ड परीक्षा के दौरान स्कूलों में केंद्र होने के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई। विभाग की ओर से तैयारी की जा रही है कि अगले साल से परीक्षा के कारण 9वीं और 11वीं के बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो। इसके लिए परीक्षा केंद्र के रूप में चिह्नित सभी स्कूलों की रिपोर्ट मांगी गई है। इसमें कुल नामांकित छात्र-छात्राओं की संख्या के साथ ही औसत उपस्थिति के बारे में जानकारी देनी है।

2024 की मैट्रिक व इंटर परीक्षा में शामिल बच्चों की संख्या भी अलग-अलग देनी है। आधारभूत संरचना में कुल कमरों की संख्या, बोर्ड परीक्षा के लिए उपयोग होने वाले कमरों की संख्या, परीक्षा के दौरान कक्षा संचालन के लिए उपलब्ध कमरों की संख्या, परीक्षा के दौरान 9वीं व 11वीं कक्षा के संचालन के लिए कमरों की आवश्यकता, शौचालय की संख्या और आवश्यकता निर्धारित फॉर्मेट में बतानी है।

TYPE9वीं और 11वीं की विशेष परीक्षा शुरू
 9वीं विशेष वार्षिक परीक्षा 2024 रूटिनयहां से चेक कर
 11वीं विशेष वार्षिक परीक्षा 2024  रूटिनयहां से चेक कर
Whatsapp Group JoinCLICK HERE
TELEGRAMjoin
YOUTUBESUBSCRIBE

SCHOLARSHIP

BSEB UPDATE

ADMISSION

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *