Bihar Topper 2022 – यदि आप भी जानना चाहते है की बिहार बोर्ड मैट्रिक और इन्टर की टॉपर का चुनाव कैसे करता है । और टॉपर का वेरीफिकेशन ( इंटरव्यू ) कैसे लिया जाता है । टॉपर से इंटरव्यू में कौन कौन से प्रश्न पूछे जाते है । तो इस पूरे पोस्ट को ध्यान से पढ़ें । इस पोस्ट में बिहार बोर्ड के मैट्रिक , इन्टर टॉपर के चुनाव से लेकर इंटरव्यू तक की पूरी प्रक्रिया समझाया गया है ।
BSEB Matric Inter Topper 2022 – टॉपर चुनाव का प्रथम चरण –
परीक्षा समाप्त होने के बाद बिहार बोर्ड सभी परीक्षार्थियों के उत्तर पुस्तिकाओं और OMR शीट का मूल्यांकन करता है । जब मूल्यांकन कार्य समाप्त हो जाता है । तब उन विधार्थीयों की कॉपी अलग कर लिया जाता है , जिनके सबसे ज्यादा नंबर आए रहते है । करीब 100 ऐसे परीक्षार्थियों की कॉपियाँ अलग कर लिया जाता है ।
टॉपर के कॉपी का होता है दुबारा मूल्यांकन
फिर जो 100 परीक्षार्थियों का कॉपी अलग किया जाता है । उन कॉपियों का दोबारा मूल्यांकन किया जाता है । उनके मूल्यांकन के लिए प्रत्येक विषय के विशेषज्ञों की एक कमेटी का गठन किया जाता है यहां से मामला क्लियर होने के बाद सबसे ज्यादा नंबर लाने वाले छात्रों यादों का फिजिकल वेरिफिकेशन या इंटरव्यू होता है। इंटरव्यू भी विशेषज्ञों की एक कमिटी लेती है इंटरव्यू के लिए छात्रों को पटना बुलाया जाता है।
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2022 का रिजल्ट कब आएगा – यंहा क्लिक कर पढ़ें ।
Bihar Topper 2022- टॉपर वेरिफिकेशन के दौरान क्या-क्या होता है
- वेरिफिकेशन के दौरान छात्रों की लिखावट से उनकी उत्तर पुस्तिका का मिलान कराया जाता है।
2. इनका इंटरव्यू लिया जाता है। एक छात्र से 13 से 14 परीक्षक बात करते हैं और प्रश्न प्रश्न पूछते हैं। एक परीक्षक दो से तीन प्रश्न पूछता है। इस हिसाब से हर छात्र से कम से कम 30 से 40 प्रश्न पूछे जाते है ।
सभी प्रश्न पाठ्यपुस्तक और सिलेबस से ही पूछे जाते हैं। इसके अलावा अंग्रेजी में परिचय और विषय के अलावा कुछ आधारभूत प्रश्न भी पूछ लिए जाते हैं। इन सब प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद बिहार बोर्ड के टॉपर चुने जाते हैं।
बिहार बोर्ड इन्टर परीक्षा 2022 का रिजल्ट कब आएगा – यंहा क्लिक कर पढ़ें ।
टेलीग्राम से जुड़े | JOIN |
YOU TUBE पर जुड़ें | SUBSCRIBE |
मैट्रिक रिजल्ट 2022 देखें | CLICK HERE |
इन्टर रिजल्ट 2022 देखें | CLICK HERE |
रिजल्ट की अपडेट | CLICK HERE |
Bihar Topper 2022 – बिहार बोर्ड के मैट्रिक और इन्टर के टॉपर्स को मिलने वाले प्राइज़ –
बिहार बोर्ड के मैट्रिक और इंटर बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स को प्रत्येक साल 3 दिसंबर को मेधा दिवस समारोह के आयोजन में पुरस्कृत किया जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रत्येक वर्ष 3 दिसंबर को डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती मेधा दिवस के रूप में मनाया जाता है। और इसी अवसर पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मैट्रिक और इंटर परीक्षा में रैंक एक से 10 तक आने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया जाता है।
बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट के टॉपर्स को निम्न पुरस्कार दिए जाते हैं-
RANK-1 – प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को ₹100000 और एक लैपटॉप एवं एक Kindle-E-Book Reader दिया जाता है।
RANK 2 – द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को ₹75000 एक लैपटॉप एवं एक Kindle-E-Book Reader दिया जाता है।
RANK 3 – तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को ₹50000 एक लैपटॉप एवं एक Kindle-E-Book Reader दिया जाता है ।
RANK 4-10 -इसके अतिरिक्त इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के वाणिज्य कला एवं विज्ञान संकाय में चतुर्थ एवं पंचम स्थान प्राप्त करने वाले को ₹15000 एवं 1 लैपटॉप प्रदान किया जाता है।
बिहार बोर्ड के मैट्रिक के टॉपर को निम्न पुरस्कार दिए जाते हैं-
RANK 1 – मैट्रिक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को ₹100000 एक लैपटॉप एवं एक Kindle-E-Book Reader दिया जाता है।
RANK 2 – द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को ₹75000 एक लैपटॉप एवं एवं एक Kindle-E-Book Reader दिया जाता है।
रैंक 3 – तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को ₹50000 एक लैपटॉप एवं एक Kindle-E-Book Reader की बुक रीडर दिया जाता है ।
रैंक 4-10 -इसके अतिरिक्त मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में चौथे से लेकर 10वीं तक का स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों को ₹10000 एवं एक लैपटॉप प्रदान किया जाता है।
इसके साथ साथ उन्हें एक बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तरफ से उत्कृष्टता प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाता है।
Bihar boar
Hii sir,
Sir mai bihar board class 10 ka student hu mera exam 2023 me hone wala hai sir mai aapse padhna chahta hu sir mai aapse kaise contact kar padhai kar sakta hu sir plz aap ye bata degea sir mera mata nhi hai aur papa hai so majdur hai mai bahot garib hu sir plz kuch karo sir mai aapse padhna chahta hu
Ok
Sir mujhe Aap sa malna Hai Aap ka Ghar khaa hai
admit card
Sir mujhe subjective question chahiye class 10th ka Mai class 10th ka student hu plz sir hmko help chahiye