Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

बिहार बोर्ड इंटर सेंट अप परीक्षा 2026 का रूटिन जारी

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

बिहार बोर्ड इंटर सेंट अप परीक्षा 2026 का रूटिन जारी

बिहार बोर्ड इंटर सेंट अप परीक्षा 2026 का रूटिन जारी:-इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2026 में सम्मिलित होने वाले नियमित, स्वतंत्र तथा क्वालिफाईंग कोटि के विद्यार्थियों की उत्प्रेषण (Sent-up) / जाँच परीक्षा (सैद्धान्तिक एवं प्रायोगिक) कार्यक्रम एवं परीक्षा के उपरांत परीक्षाफल जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में जमा कराने के संबंध में आवश्यक सूचना|

इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2026 में सम्मिलित होने वाले सूचीकृत नियमित, स्वतंत्र एवं क्वालिफाईंग कोटि के विद्यार्थियों के सैद्धान्तिक एवं प्रायोगिक विषयों की उत्प्रेषण (Sent-up) / जाँच परीक्षा +2 विद्यालय / महाविद्यालय के स्तर पर संचालित होगी।

जिसका कार्यक्रम कंडिका-5 में उल्लिखित है। उत्प्रेषण (Sent-up) / जाँच परीक्षा के प्रश्न पत्र दिनांक 10.11.2025 से 15.11.2025 तक की अवधि में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में भेजे जाएँगे, जिन्हें शिक्षण संस्थान के प्रधान दिनांक 18.11.2025 तक स्वयं अथवा विधिवत् प्राधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम से वहाँ से प्राप्त कर लेंगे।

उत्प्रेषण (Sent-up) / जाँच परीक्षा में वही विद्यार्थी सम्मिलित होंगे, जिनकी उपस्थिति उनके शिक्षण संस्थान में न्यूनतम 75 प्रतिशत हो। उक्त परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को ही इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2026 में सम्मिलित होने हेतु ऑनलाईन प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा।

उत्प्रेषण (Sent-up) / जाँच परीक्षा में सम्मिलित नहीं होते हैं अर्थात अनुपस्थित रहते हैं अथवा परीक्षा में अनुत्तीर्ण (Fail) रहते हैं, तो वैसे विद्यार्थी को इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2026 में सम्मिलित होने हेतु ऑनलाईन प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जाएगा तथा परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित कर दिया जाएगा। पूर्ववर्ती (Ex.) कम्पार्टमेन्टल (Compartmental) एवं समुन्नत (Improvement) कोटि के विद्यार्थी को उत्प्रेषण (Sent-up) / जाँच परीक्षा में सम्मिलित नहीं होना है।

गत वर्ष की भाँति उत्प्रेषण (Sent-up) / जाँच परीक्षा की व्यवस्था (प्रणाली) को पारदर्शी एवं उत्कृष्ट बनाने की आवश्यकता है. ताकि इन परीक्षाओं की गुणवत्ता उच्च कोटि की हो एवं इसमें उत्तीर्ण परीक्षार्थी वास्तविक रूप से समिति द्वारा आयोजित होने वाली इन्टरमीडिएट परीक्षा, 2026 में सम्मिलित होने के मापदण्ड पर अपनी अर्हता एवं योग्यता प्रमाणित कर सके।

  1. उत्प्रेषण (Sent-up) / जाँच परीक्षा के लिए प्रश्न पत्रों का विषयवार निर्धारण समिति स्तर पर किया गया है तथा इसकी आपूर्ति समिति द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के माध्यम से सभी मान्यता प्राप्त +2 विद्यालयों / महाविद्यालयों को निःशुल्क उपलब्ध होगा। इस पर होने वाला व्यय समिति द्वारा वहन किया जाएगा और इसके लिए विद्यार्थियों से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा।
  2. समिति द्वारा आपूरित प्रश्न पत्र का प्रारूप उच्च माध्यमिक परीक्षा के अनुरूप तैयार किया गया है, ताकि परीक्षार्थी पूर्व से ही समिति द्वारा आयोजित होने वाली वार्षिक परीक्षा के लिए अपने आप को तैयार कर सकें।
  3. उत्प्रेषण (Sent-up) / जाँच परीक्षा का आयोजन एवं मूल्यांकन पूर्व व्यवस्था के अनुसार सभी मान्यता प्राप्त +2 विद्यालय / महाविद्यालय के स्तर पर ही किया जाएगा।

Programme of Intermediate Sent-up Examination (Theory), 2025
(For Annual Exam. 2026)

A “Cool off” time of additional 15 minutes has been given above to the examinee. He/She has to use the “Cool off” time for reading and analyzing the questions and to plan the answers accordingly. He/She is not supposed to write answer of any question during the “Cool off” time.
Practical Examinations will be held at the +2 school/college level from 27-11-2025 to 29-11-2025

नियमानुसार श्रुतिलेखक (Scribe/Writer) रखने की अनुमति दी जाएगी। श्रुतिलेखक Scribe/Writer) की सुविधा लेने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा में 20 मिनट प्रति घंटा का क्षतिपूरक समय (Compensatory time) देय होगा।

2026 में सम्मिलित होने वाले सूचीकृत नियमित, स्वतंत्र एवं क्वालिफाईंग कोटि के विद्यार्थियों को निदेश दिया जाता है कि अपने-अपने शिक्षण संस्थान के प्रधान से सम्पर्क कर निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार उत्प्रेषण (Sent-up) / जाँच परीक्षा देने हेतु निर्धारित तिथि एवं समय पर अपने + 2 विद्यालय/ महाविद्यालय में उपस्थित्ति होना सुनिश्चित करेंगे।

संस्थान में अध्ययनरत विद्यार्थी, जिनकी उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम होगी, को उत्प्रेषण (Sent-up) / जाँच परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं दी जाए।

अपने संस्थान से इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2026 में सम्मिलित होने वाले नियमित, स्वतंत्र एवं क्वालिफाईंग कोटि के विद्यार्थियों की उत्प्रेषण (Sent-up) / जाँच परीक्षा आयोजित कर निम्नांकित पंजी में प्राप्तांक प्रविष्ट कर परीक्षाफल का विवरण (Excel Format English Font में) सॉफ्ट कॉपी की सी०डी० तथा हार्ड कॉपी में (हस्ताक्षर एवं मुहरयुक्त) जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में दिनांक 05.12.2025 तक अनिवार्य रूप से जमा करना सुनिश्चित करेंगे।

शिक्षण संस्थान के प्रधान अथवा उनके विधिवत प्राधिकृत प्रतिनिधि द्वारा दिनांक 05.12.2025 तक आपके कार्यालय में लाए गए उत्प्रेषण (Sent-up) / जाँच परीक्षा, 2025 का परीक्षाफल अपने कार्यालय में जमा कराना सुनिश्चित करेंगे एवं संस्थान को उक्त की प्राप्ति रसीद दे देंगे।

मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान में विद्यार्थियों का नामांकन OFSS के माध्यम से किया गया हो और किसी कारणवश शिक्षण संस्थान की मान्यता निलंबित / रद्द की गई हो तथा उत्प्रेषण (Sent-up) / जाँच परीक्षा, 2025 के परिप्रेक्ष्य में कोई मामला सामने आता हो, तो जिला शिक्षा पदाधिकारी किसी निकट के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से निलम्बित/रद्द वाले महाविद्यालय/+2 विद्यालय के विद्यार्थियों को सम्बद्ध कर उत्प्रेषण (Sent-up) / जाँच परीक्षा, 2025 में सम्मिलित कराने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए समिति को भी प्रतिवेदित करेंगे।

BSEB Update

Scholarship

Latest News

Model Paper

arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment

खाना खाने के बाद भूल से भी न करें ये काम ऐ सब्जीयां आपको रखेंगी जवान भारत में सबसे पहले किस गाँव में उगता है सूरज टॉपर बनना है तो ऐसे करें पढाई स्टुडेंट को देखनी चाहिए ये पांच मुवी
खाना खाने के बाद भूल से भी न करें ये काम ऐ सब्जीयां आपको रखेंगी जवान भारत में सबसे पहले किस गाँव में उगता है सूरज टॉपर बनना है तो ऐसे करें पढाई स्टुडेंट को देखनी चाहिए ये पांच मुवी