सभी जिला शिक्षा कार्यालय ने भेजा अक्टूबर का मासिक मूल्यांकन परीक्षा का रिजल्ट
परीक्षा का रिजल्ट जारी:-अक्टूबर मासिक परीक्षा में नौवीं के 80 फीसदी छात्रों को 75% अंक प्राप्त हुए। वहीं 11वीं के रिजल्ट में 80 फीसदी छात्रों को 70 से 73% तक अंक मिले।
मासिक परीक्षा का रिजल्ट इस बार भी बेहतर रहा है…….
नौवीं और 11वीं की मासिक परीक्षा का रिजल्ट इस बार भी बेहतर रहा है। हालांकि सितंबर की तुलना में थोड़ी गिरावट आई है, लेकिन 80 फीसदी छात्रों को प्रथम श्रेणी बेहतर अंक प्राप्त हुए हैं। राज्य के सभी जिला शिक्षा कार्यालय ने रिजल्ट बिहार बोर्ड को भेज दिया है।
मासिक परीक्षा में नौवीं के 80% छात्रों को मिले 75 फीसदी अंक
बता दें कि मासिक मूल्यांकन में एक माह में पढ़ाये गये चैप्टर से प्रश्न पूछे जाते हैं। यह परीक्षा बिहार बोर्ड के मैट्रिक और इंटर परीक्षा की तरह ली जाती है। बिहार बोर्ड ही प्रश्न पत्र और उत्तरपुस्तिका भेजता है। छात्रों को प्रश्न का उत्तर ओएमआर पर देना होता है। सबसे बेहतर गणित का परिणाम नौवीं में सबसे बेहतर गणित विषय का रिजल्ट रहा। इसमें 85% छात्रों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक मिले दूसरी तरफ सामाजिक विज्ञान में 92 प्रतिशत से अधिक अंक 85 प्रतिशत से अधिक छात्र-छात्राओं को मिले ग्यारहवीं में कला संकाय के विषयों का रिजल्ट बेहतर रहा है। विज्ञान का रिजल्ट कला संकाय की तुलना में कम रहा है।
9वीं त्रैमासिक परीक्षा नवम्बर 2023 routine | CLICKE HERE |
Matric Sent Up Exam 2024 Routine | CLICKE HERE |
11वीं त्रैमासिक परीक्षा नवम्बर 2023 routine | CLICKE HERE |
12th monthly exam November 2023 routine | CLICKE HERE |
- 01 माह में पढ़ाये गये अध्याय से परीक्षा में सवाल पूछे जाते हैं|
- 11 वीं में कला संकाय के विषयों का रिजल्ट बेहतर रहा है|
- मैट्रिक और इंटर परीक्षा की तरह ही मासिक परीक्षा का आयोजन किया जाता है ।
- गणित के बाद सामाजिक विज्ञान में छात्र-छात्राओं का बेहतर प्रदर्शन रहा…
12वीं सेंटअप में 75% उपस्थिति पूरी नहीं
12वी सेटअप में सूबे के 25 से 30% छात्रों की हाजिरी 75% पूरी नहीं है। सभी डीईओ ने बिहार बोर्ड भेजे रिजल्ट में इसकी जानकारी । बोर्ड के अनुसार उपस्थिति की जानकारी सभी स्कूलों से सेटअप परीक्षा के दौरान ली गयी थी। हर स्कूल को इसकी सूची देनी थी कि कितने छात्रों की उपस्थिति 75 फीसदी पूरी हो पाई है। ऐसे छात्रों को 75 फीसदी उपस्थिति फरवरी से पहले पूरी करनी होगी, तभी वो 12वीं बोर्ड परीक्षा दे पायेंगे। यह नियम मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में भी लागू होगा। मैट्रिक सेंटअप परीक्षा 22 से 27 नवंबर तक ली जायेगी।
QUESTION PAPER | CLICK HERE |
OFFICIAL UPDATE | CLICK HERE |
TELEGRAM | JOIN |
WHTSAPP CHANNEL | JOIN |
YOU TUBE | SUBSCRIBE |
Bahut log to teacher se ilegalaly attendance banwa le rahe hai to hum baache kiu class karne Jaye