सिमुलतला आवासीय विद्यालय | कक्षा 11वीं नामांकन के लिए आवेदन शुरू

सिमुलतला आवासीय विद्यालय | कक्षा 11वीं नामांकन के लिए आवेदन शुरू

सिमुलतला आवासीय विद्यालय | कक्षा 11वीं नामांकन के लिए आवेदन शुरू:-सिमुलतला आवासीय विद्यालय, सिमुलतला, जमुई के कक्षा-11वीं (सत्र 2024-26) में नामांकन हेतु प्रवेश परीक्षा-2024 में सम्मिलित होने के इच्छुक अभ्यर्थियों / उनके अभिभावक के लिए आवश्यक सूचना|

प्राचार्य, सिमुलतला आवासीय विद्यालय, सिमुलतला, जमुई के पत्रांक-SAV/ April-2024/142, दिनांक 10.04.2024 एवं पत्रांक-SAV/May-2024/159, दिनांक 104.05.2024 के द्वारा सूचित किया गया है कि कक्षा-11वीं में 120 सीटों के विरुद्ध नामांकन हेतु विद्यालय में अद्यतन 108 सीट रिक्त है। निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, शिक्षा विभाग, पटना के पत्रांक-10/4-55/2005 (अंश-IV) 708 दिनांक 26.04.2024 के द्वारा संसूचित किया गया है कि विद्यालय के कक्षा 11वीं में रिक्त सीटों के विरुद्ध नामांकन हेतु प्रवेश परीक्षा आयोजित करने की सहमति दी गई है।

बिहार सरकार द्वारा संस्थापित सिमुलतला आवासीय विद्यालय, सिमुलतला, जमुई के कक्षा 11वीं (सत्र 2024-26) में नामांकन हेतु योग्य अभ्यर्थियों/ अभिभावकों, सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि उक्त प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र सिर्फ ऑनलाईन (online) माध्यम से आमंत्रित किए जाते हैं। प्राचार्य, सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई के पत्रांक SAV/May- 2024/159, दिनांक 04.05.2024 2024 के माध्यम से संसूचित संकायवार एवं आखण कोटिवार कुल रिक्तियों का विवरण निम्नवत् है-

कोटिछात्रछात्रछात्रछात्रछात्राछात्राछात्राछात्रा
विज्ञानकलावाणिज्यकुलविज्ञानकलावाणिज्यकुल
10203040506070809
अनारक्षित (UR)0707072102070716
अनुसूचित जाति (SC)0404041004020410
अनुसूचित जनजाति (ST) 0100000100010001
अत्यंत पिछडा वर्ग (EBC]0504051404050514
छड़ा वर्ग (BC)0304041103030410
कुल2017205713182051

सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार नसरकार, पटना के द्वारा समय-समय पर निर्गत निदेश के आलोक में दिव्यांग कोटि के अभ्यर्थियों को 5% क्षैतिज आरक्षण का लाभ देय है। चयनित छात्र/छात्राओं का विकलांगता का स्तर 40 प्रतिशत से कम नहीं होना चाहिए।

  • 3. आवेदक की आयु 1 मार्च, 2024 को न्यूनतम 14 वर्ष होनी चाहिए।
  • 4. आवेदक बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए। साथ ही, आवेदक को बिहार में अवस्थित सक्षम प्राधिकार से मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय से कक्षा 10 वी की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए ।
  • 5.परीक्षा आवेदन पत्र सिर्फ ऑनलाईन माध्यम से प्राप्त किये जाएँगे। किसी भी परिस्थिति में ऑनलाईन माध्यम को छोड़कर अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार्य नहीं किये जाएँगे।
  • 6.ऑनलाईन परीक्षा आवेदन पत्र एवं परीक्षा शुल्क दिनांक 14.05.2024 के अपराहन से दिनांक 26.05.2024 के अपराहन तक स्वीकार किये जाएँगे।
  • 7. परीक्षा शुल्क (1) अनारक्षित / अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग के लिए- 960/- (नी सौ साठ रू० मात्र) अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग के लिए 760/- (सात सौ साठ रु० मात्र)

छात्र/छात्रा/अविभावक समिति की वेबसाईट https://bsebsimultala.com के माध्यम से आवेदन भरेंगे। अभ्यर्थी
अथवा उनके अभिभावक अभ्यर्थी का विवरण (नाम, पिता नाम, जन्मतिथि, जाति कोटि इत्यादि) शुद्ध शुद्ध भरेंगे। किसी भी त्रुटिपूर्ण विवरण अपलोड करने के लिए अभ्यर्थी अथवा उनके अभिभावक स्वयं दोषी होंगे तथा उनका आवेदन-पत्र रद्द कर दिया जाएगा। भरे गये परीक्षा आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी अभ्यर्थी / उनके अभिभावक निकालकर उस पर अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य से अग्रसारित कराकर सुरक्षित रख ब्लेंगे। अभ्यर्थी नामांकन हेतु चयन होने पर अग्रसारित आवेदन पत्र को संबंधित जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी से अग्रसारित करा कर नामांकन के समय प्राचार्य, सिमुलतला आवासीय विद्यालय, सिमुलतला, जमुई को अनिवार्य रूप से समर्पित करेंगे। अन्यथा नामांकन बाधित हो सकता है।

Visit: https://bsebsimultala.com

  1. Visit: https://bsebsimultala.com
  2. Home Page,
  3. Register New Candidate
  4. Login
  5. Fill Application Form
  6. Upload Photo & Signature
  7. Save & Preview Application Form
  8. Edit or Make Payment and
  9. Print Application,

सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा, 2024 के आवेदन पत्र में रंगीन फोटो (अद्यतन) एवं हस्ताक्षर निम्नवत् रहना अनिवार्य है:-

  • Image Size: 35mm x 30mm का हो। (20-100 KB) के बीच jpg/jpeg फॉरमेट में हो।
  • Head Size/Face Size: 25 mm x 20 mm (approx 60% to 70%)
  • Background: Plain White or Light Green
  • a) मैट्रिक (10th) का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र (जन्म तिथि के लिए) ।
  • b) अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति के उम्मीदवारों के लिए जाति प्रमाण पत्र।
  • c) अत्यंत पिछड़ा वर्ग / पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए क्रीमिलेयर रहित अद्यतन प्रमाण पत्र (आरक्षण का दावा करने वाली विवाहित महिलाओं की जाति/अद्यतन क्रीमिलेयर रहित प्रमाण पत्र उनके पिता के नाम एवं पता से निर्गत होना चाहिए न कि उनके पति के नाम से)
  • d) दिव्यांगता का दावा करने की स्थिति में विहित प्रपत्र में सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत तत्संबंधी प्रमाण पत्र।

ऑनलाईन आवेदन-पत्र save करने के पश्चात Preview button क्लिक कर Form जाँच कर लेंगे। यदि किसी प्रकार की त्रुटि हो तो Edit detail पर क्लिक कर त्रुटि सुधार कर लेंगे। इसके पश्चात् save कर लेंगे। इसके बाद Payment button पर क्लिक कर Payment Gateway का चयन कर Debit Card/Credit Card/Net Banking/UPI के माध्यम से परीक्षा के लिए निर्धारित शुल्क की राशि भुगतान किया जाए। अभ्यर्थी / उनके अभिभावक भुगतान के पश्चात् 24 घंटे के अन्दर अपने बैंक खाता से राशि की निकासी हुई है या नहीं, इसकी जाँच कर स्वयं संतुष्ट हो लेंगे। खाता से राशि की निकासी के पश्चात् समिति के खाता में परीक्षा शुल्क जमा नहीं होने की स्थिति में संबंधित आवेदन अपूर्ण मानते हुए स्वीकार नहीं किया जाएगा।

ऑनलाईन परीक्षा आवेदन पत्र समिति की वेबसाईट पर भरने के पश्चात अभ्यर्थी के मोबाईल पर आवेदन संख्या भेजा जायेगा और अभ्यर्थी का मोबाईल नम्बर यूजर आई०डी० होगा। यूजर आई०डी० एवं पासवर्ड को अभ्यर्थी/अविभावक भविष्य के लिए सुरक्षित रख लेंगे एवं इसकी गोपनीयता बनाए रखें। इस यूजर आई०डी० एवं पासवर्ड को समिति कार्यालय में कदापि न भेजे।

पूर्णतः वस्तुनिष्ठ (Objective) प्रश्नों पर आधारित होगी। परीक्षा ऑनलाईन विधि से ली जायेगी, जिसके प्रश्नों की संख्या 120 होगी। प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक प्रदान किये जायेंगे। यह परीक्षा 2 घंटे 15 मिनट की होगी। इसमें 15 मिनट का समय “Cool off समय होगा तथा अभ्यर्थियों को प्रश्नोत्तर हेतु 2 घंटे का समय उपलब्ध होगा।

क्र.संविषयअंक
01गणित30
02विज्ञान30
03अंग्रेजी30
04बौद्धिक क्षमता30
कुल अंक120

प्रवेश परीक्षा के परिणाम के आधार पर तैयार कोटिवार मेधासूची से कोटिवार छात्र/छात्रा वार रिक्तियों की संख्या के 05 (पाँच) गुणकों में कोटिवार अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। उक्त के पश्चात् विद्यालय द्वारा काउंसेलिंग (Counselling) के माध्यम से मेधाक्रम, आरक्षण कोटि एवं रिक्ति के आधार पर नामांकन की कार्रवाई की जाएगी ।

अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने की स्थिति में प्रवेश परीक्षा एक से अधिक पालियों (Sittings) / तिथियों (Dated) में आयोजित की जा सकती है। वैसी स्थिति में अलग-अलग पालियों में अलग-अलग प्रश्न पत्रों के अलग-अलग कठिनाई स्तर होने के कारण परीक्षाफल तैयार करने के क्रम में Normalization की विधि का प्रयोग किया जा सकता है, ताकि किसी भी विशेष पाली के किसी भी अभ्यर्थी को कोई खास लाभ या हानि नहीं हो।

प्रवेश परीक्षा में समान अंक वाले अभ्यर्थियों में से अधिक उम्र वाले अभ्यर्थियों को अधिमान देते हुए मेधा सूची में शामिल किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा में समान प्राप्तांक एवं समान जन्मतिथि होने की स्थिति में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में अधिक प्राप्तांक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा, माध्यमिक परीक्षा के प्राप्तांक समान होने एवं जन्मतिथि समान होने की स्थिति में लॉटरी (Lottery) के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

प्रवेश परीक्षा के परीक्षा परिणाम के आधार पर तैयार कोटिवार मेधा सूची से मेधा क्रम में छात्र/छात्राओं को नामांकन के पूर्व स्वास्थ्य परीक्षण हेतु चिकित्सा बोर्ड के समक्ष उपस्थित होना पड़ेगा, जिसमें सफल होने के उपरांत ही उन्हें प्रवेश की स्वीकृति दी जाएगी।

प्रवेश परीक्षा में सफल सभी अभ्यर्थियों को नामांकन के समय जाति प्रमाण-पत्र (आरक्षित कोटि के दावा करने वाले अभ्यर्थियों के लिए) आवासीय प्रमाण-पत्र, जन्मतिथि प्रमाण-पत्र, निःशक्तता प्रमाण-पत्र (निःशक्तता कोटि का दावा करने वाले अभ्यर्थियों के लिए) विद्यालय परित्याग प्रमाण-पत्र, बैंक खाता की छायाप्रति, माता-पिता के आय प्रमाण पत्र की मूल प्रति तथा छायाप्रति के साथ उपस्थित होना अनिवार्य होगा, अन्यथा नामांकन का दावा निरस्त कर दिया जाएगा।

  • 17. उक्त परीक्षा से संबंधित किसी प्रकार के विवाद का मामला केवल उच्च न्यायालय, पटना के क्षेत्राधिकार में होगा।
  • 18. इस परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना, सूचना के अधिकार अधिनियम-2005 के अंतर्गत परीक्षाफल प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों तक ही प्राप्त किया जा सकेगा।
  • 19.उक्त परीक्षा से संबंधित पृच्छा के लिए हेल्पलाईन नम्बर 9546114508 पर सम्पर्क किया जा सकता है तथा किसी प्रकार की सूचना E-mail ID- bsebsimultala@gmail.com पर भेजा जा सकता है।
  • 20.अन्तिम रूप से आवेदन पत्र जमा करने के उपरान्त आवेदन से संबंधित किसी प्रकार की त्रुटि में सुधार हेतु दावा मान्य नहीं होगा।
यहां से भर फॉर्मapply now
Whtsapp ChannelJOIN
Telegram ChannelJOIN
You Tube ChannelSUBSCRIBE
Official NotificationCLICK HERE
Official websiteCLICK HERE

बिहार बोर्ड कक्षा 11वीं नामांकन के लिए फिर से आवेदन शुरू – यहाँ से भरें फॉर्म

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 का रिजल्ट – यंहा क्लिक कर देखें

BSEB UPDATE

ADMISSION

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *