Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

कक्षा 11वीं वार्षिक परीक्षा 2025 का रूटिन सिलेबस और वायरल प्रश्नपत्र देखें

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

कक्षा 11वीं वार्षिक परीक्षा 2025 का रूटिन

कक्षा 11वीं वार्षिक परीक्षा 2025 का रूटिन- बिहार बोर्ड ने 11वीं की वार्षिक परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी है। 11वीं की वार्षिक परीक्षा 17 मार्च से शुरू होगी। परीक्षा 25 तक चलेगी। 11वीं की प्रायोगिक परीक्षा 26 से 27 मार्च तक की अवधि में संबंधित शिक्षण संस्थान में आयोजित होगी।

बोर्ड ने कहा है कि 11वीं की वार्षिक परीक्षा के अंतर्गत सैद्धांतिक और प्रायोगिक परीक्षा के आयोजन के लिए गोपनीय एजेंसी की ओर से 10 से 13 मार्च तक प्रश्न पत्र संबंधित जिले के जिला शिक्षा कार्यालय में भेज दिया जाएगा। बोर्ड ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस संबंध में पत्र लिखकर सूचित किया है।

Examination Date1st Sitting (09:00 AM-12:45 PM)2nd Sitting (02:00PM – 05:15 PM)
17-03-2025117- Physics, 218- Entrepreneurship, 320- Philosophy, 402-Foundation Course118-Chemistry, 220-Accountancy, 322-Political ScienceElective Subject Trade Paper-1 (From Sub. Code 404 to 430)
18-03-2025327-121-Mathematics119-Biology, 217-Business Studies, 323- Geography
19-03-2025105-205-305 English106-206-306 Hindi
20-03-2025107-207-307 Urdu, 108-208-308 Maithili, 109-209-309 Sanskrit, 110-210-310 Prakrit, 111-211-311 Magahi, 112- 212-312 Bhojpuri, 113-213-313Arabic, 114-214-314 Persian, 115-215-315 Pali, 116-216-316BanglaOptional Subject
21-03-2025120-Agriculture
219-Economics
326-Economics
324- Psychology
24-03-2025325- Sociology318-Music
25-03-2025321-History319- Home Science

एतद् द्वारा राज्य के +2 स्तर के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के प्रधान, अध्ययनरत् विद्यार्थी, उनके अभिभावक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मा० शि०) तथा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि शिक्षा विभाग के पत्रांक 09/ विविध-34/2023-86. दिनांक 06.02.2025 द्वारा राज्य के माध्यमिक / उच्च विद्यालयों के 11वीं एवं 12वीं कक्षा में अध्ययनरत् विद्यार्थियों के लिए त्रैमासिक / अर्धवार्षिक / वार्षिक परीक्षा आयोजित किए जाने का निर्णय संसूचित है। त्रैमासिक /अर्थवार्षिक / वार्षिक परीक्षा +2 विद्यालय / महाविद्यालय के स्तर पर संचालित होगी। माह मार्च, 2025 के 11वीं की वार्षिक परीक्षा का कार्यक्रम निम्नवत है:-

नोटः- दोनों पालियों में 15 मिनट का आरम्भिक समय परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने व समझने के लिए दिया गया है। स्पॉस्टिक (Spastic), दृष्टिबाधित एवं वैसे दिव्यांग परीक्षार्थी जो स्वयं लिखने में असमर्थ हैं. को लेखक रखने की अनुमति दी जाएगी। ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए निर्धारित समय में 20 मिनट प्रति घंटा अतिरिक्त समय क्षतिपूर्ति के रूप में दिया जायेगा।

शिक्षण संस्थान के प्रधान का यह दायिता होगा कि कक्षा 11वीं की वार्षिक परीक्षा से संबंधित सूचना विद्यालय / महाविद्यालय के सूचनापट्ट एवं वर्ग शिक्षक के माध्यम से भी अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे। ।

सभी मान्यता प्रापा +2 विद्यालय/महाविद्यालय के प्रधान से अनुरोध है कि उपर्युक्त कार्यक्रम के अनुसार अपने शिक्षण संस्थान से वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा आयोजित कर परीक्षा परिणाम निम्नांकित प्रारूप में दिनांक 02.04.2025 तक अनिवार्य रूप से तैयार करना/कराना सुनिश्चित करेंगे।

सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी से अनुरोध है अपने जिला अवस्थित शिक्षण संस्थानों के प्रधान की बैठक आहूत कर उन्हें वार्षिक परीक्षा आयोजित करने तथा परीक्षा परिणाम दिनांक 02.04.2025 तक तैयार करने के संबंध में निदेशित करेंगे। वार्षिक परीक्षा के आयोजन के समय किसी शिक्षण संस्थान की मान्यता निलंबित / रद्द की गई हो तथा परीक्षा के परिप्रेक्ष्य में कोई मामला सामने आता हो,

तो जिला शिक्षा पदाधिकारी किसी निकट के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से निलम्बित/रह वाले महाविद्यालय/+2 विद्यालय के विद्यार्थियों को सम्बद्ध कर वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित कराने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए समिति को भी प्रतिवेदित करेंगे।

BSEB EXAM 202511TH ANNUAL EXAM
11TH ROUTINE 2025CLICK HERE
11TH QUESTION  PAPERCLICK HERE
REGISTRATION FORM 2025VIEW
TELEGRAMJOIN
YOU TUBE CHANNELSUBSCRIBE
Whtsapp ChannelJOIN

BSEB UPDATE

arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment